RRB Group D 2025 Previous Year Question Paper से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस www.gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. ‘जीवन शक्ति का सिद्धान्त’ का प्रतिपादन किस रसायनज्ञ ने किया ? (a) बर्जीलियस (b) वोलर (c) कोल्बे (d) बर्थेलोट Ans. A 2. प्रयोगशाला में संश्लेषित किया गया पहला कार्बनिक यौगिक था- (a) लैक्टिक एसिड (b) ग्लूकोस (c) यूरिया (d) यूरिक एसिड Ans. C 3. कार्बनिक यौगिकों में कार्बन परमाणु की चारों संयोजकताएँ एक समचतुष्फलक के चारों किनारों की ओर दिष्ट होती है तथा कार्बन केन्द्र में होता है- यह विचार सबसे पहले किसने दिया था ? (a) जे. जे. थॉमसन (b) अल्बर्ट आइन्स्टीन (c) माइकल फैराडे (d) लीबेल तथा वॉण्ट हॉफ Ans. D 4. प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला कार्बनिक यौगिक है- (a) ग्लूकोज (b) फ्रक्टोज (c) सुक्रोज (d) सेलुलोज Ans. D 5. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व सभी कार्बनिक यौगिकों में मिलता है ? (a) कार्बन (b) कैल्सियम (c) नाइट्रोजन (d) ऑक्सीजन Ans. A 6. ‘कपूर’ (Camphor) को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है ? (a) उर्ध्वपातन (b) आसवन (c) वर्णलेखन (d) निर्वात् आसवन Ans. A 7. ऐनीलीन के शुद्धिकरण के लिये किस विधि का उपयोग होता है ? (a) भाप स्रवण (b) आंशिक स्रवण (c) निर्वात् स्रवण (d) उर्ध्वपातन Ans. A 8. कार्बनिक यौगिक CH3OH का IUPAC पद्धति में नाम है- (a) मेथेनॉल (b) मेथेनल (c) मेथिल ऐल्कोहॉल (d) हाइड्रॉक्सी मिथेन Ans. A 9. ‘इथिलीन’ का IUPAC नाम है- (a) इथीन (b) इथाइन (c) प्रोपीन (d) प्रोपाइन Ans. A 10. ‘ऐसीटिलीन’ का IUPAC नाम है- (a) इथीन (b) इथाइन (c) प्रोपाइन (d) ब्यूटाइन-2 Ans. B 11. IUPAC प्रणाली के अनुसार C₂H₂OH का नाम है – (a) इथेनल (b) इथेनॉल (c) प्रोपेनॉन (d) इथाइन Ans. B 12. ‘क्लोरोफॉर्म’ का IUPAC नाम है- (a) ट्राइक्लोरो मिथेन (b) टेट्राक्लोरो मिथेन (c) ट्राइक्लोरो इथेन (d) हेक्साक्लोरो इथेन Ans. A 13. क्लोरल’ (Chloral) का IUPAC नाम है- (a) इथेनॉल (b) मोनोक्लोरो इथेनॉल (c) डाइक्लोरो इथेनॉल (d) ट्राइक्लोरो इथेनल Ans. D 14. निम्नलिखित में से कौन कार्बनिक यौगिक है ? (a) जल (b) सोडियम क्लोराइड (c) क्लोरोफॉर्म (d) अमोनियम क्लोराइड Ans. C 15. फिनॉल’ (Phenol) एक. ……. यौगिक है। (a) ऐलीफैटिक (b) एरोमैटिक (c) ऐलीसाइक्लिक (d) विषम चक्रीय Ans. B 16. ‘ऐल्कोहॉल’ में पाया जाने वाला अभिक्रियाशील मूलक है- (a) -O- (b) C=0 (c) -CHO Ans. D(d) -OH 17. ‘ऐल्डिहाइड’ (Aldehyde) में पाया जाने वाला अभिक्रियाशील मूलक है- (a) -OH (b) -CHO (c) C=O (d)-COOH Ans. B 18. ‘कीटोन’ (Ketone) में कौन-सा अभिक्रियाशील मूलक उपस्थित रहता है ? (a) -CHO (b) -COOH (c) C = O (d) -OH Ans. C 19. ‘कार्बोक्सिलिक अम्ल’ में उपस्थित अभिक्रियाशील मूलक है- (a) -CHO (b) -COOH (c) C = O (d) -COOR Ans. B 20. कार्बनिक यौगिक को रासायनिक गुण प्रदान करने वाला समूह कहलाता है- (a) क्रियाशील समूह (b) क्रियात्मक समूह (c) उदासीन समूह (d) निष्क्रिय समूह Ans. A 21. सजातीय श्रेणी का कोई भी सदस्य अपने से अगले तथा पिछले सदस्य के अणुसूत्र से कितना का अन्तर दिखलाता है ? (a) CH2 (b) CH4 (c) C2H4 (d) C2H6 Ans. A 22. निम्नांकित में कौन ‘समजात’ (Homologous) है? (a) CH4 एवं C2H4 (b) C2H2 एवं C6H6 (c) C2H5OH CH3OCH3 (d) CH4 एवं C2H6 Ans. D 23. मिथाइल ऐल्कोहॉल का समजात है- (a) इथाइल ऐल्कोहॉल (b) नॉर्मल प्रोपाइल ऐल्कोहॉल (c) आइसो प्रोपाइल ऐल्कोहॉल (d) फॉर्मल्डिहाइड Ans. A 24. सजातीय श्रेणी’ के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही नहीं है ? (a) किसी सजातीय श्रेणी के सभी सदस्यों को एक ही सामान्य सूत्र द्वारा व्यक्त किया जा सकता है (b) सजातीय श्रेणी का कोई भी सदस्य अपने से अगले तथा पिछले सदस्य के अणु सूत्र से – CH2 का अन्तर दिखलाता है (c) किसी सजातीयश्रेणी के सभी सदस्य समान रासायनिक गुण प्रदर्शित करते हैं (d) एक सजातीय श्रेणी के सदस्यों के भौतिक गुणों में क्रमिक परिवर्तन नहीं होता है Ans. D 25. ‘ऐसीटिलीन’ (Acetylene) का मूलानुपाती सूत्र है- (a) CH (b) CH2 (c) CH4 (d) C2H2 Ans. A 26. निम्न में से किन दो कार्बनिक यौगिकों के मूलानुपाती सूत्र समान होते हैं ? (a) इथिलीन एवं ऐसीटिलीन (b) मिथेन एवं इथेन (c) प्रोपेन एवं ब्यूटेन (d) ऐसीटिलीन एवं बेन्जीन Ans. D 27. बेन्जीन एवं ऐसीटिलीन के- (a) अणु सूत्र एवं मूलानुपाती सूत्र एक होते हैं (b) अणु सूत्र भिन्न परन्तु मूलानुपाती सूत्र एक होते हैं (c) अणु सूत्र समान परन्तु मूलानुपाती सूत्र भिन्न होते हैं (d) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है Ans. B 28. किसी यौगिक का मूलानुपाती सूत्र CH2O एवं अणु भार 60 है। इस यौगिक का अणु सूत्र होगा- (a) C2H4O (b) C2H4O2 (c) CH2O (d) CH4O2 Ans. B 29. किसी ठोस पदार्थ के बिना द्रव में बदले सीधे वाष्प अवस्था में परिवर्तित होने को कहते हैं- (a) आसवन (b) क्वथन (c) उर्ध्वपातन (d) संघनन Ans. C 30. कार्बनिक यौगिकों के सूक्ष्म जीवों द्वारा धीरे-धीरे अपघटित होने वाली क्रिया को कहते हैं (a) क्लोरीनीकरण (b) बहुलीकरण (c) पाश्चुरीकरण (d) किण्वन Ans. D 31. कम वाष्पशील उच्च क्वथनांक वाले जटिल उच्च हाइड्रोकार्बनों का ताप द्वारा कम क्वथनांक वाले सरल हाइड्रोकार्बनों में बदलने की क्रिया कहलाती है- (a) बहुलीकरण (b) संघनन (c) भंजन (d) किण्वन Ans. C 32. ठोस कपूर (Camphor) से वाष्प बनने की क्रिया को कहते हैं- (a) वाष्पीकरण (b) हिमीकरण (c) पिघलना (d) उर्ध्वपातन Ans. D 33. दूध को दही के रूप में खट्टा करना इसका एक उदाहरण है- (a) साबुनीकरण (b) पूयन (c) किण्वन (d) एस्टरीकरण Ans. C 34. ‘किण्वन’ (Fermentation) का उदाहरण है- (a) दूध का खट्टा होना (b) गीले आटे का खट्टा होना (c) गन्ने के रस से शराब का बनना (d) उपर्युक्त सभी Ans. D 35. ‘बहुलीकरण’ (Polymerisation) के सन्दर्भ में असत्य कथन है- (a) यह एक उत्क्रमणीय अभिक्रिया है (b) इसमें भिन्न-भिन्न प्रकार के अणु परस्पर संयोग करते हैं (c) बहुलक यौगिक का अणुभार आरम्भिक यौगिक के अणुभार का पूर्ण गुणक होता है (d) इसमें कार्बन परमाणु नया बंधन नहीं बनाते हैं Ans. B 36. ‘बहुलीकरण’ (Polymerisation) का उदाहरण है- (a) ऐसीटिलीन का बेन्जीन में परिवर्तन (b) फॉर्मल्डिहाइड का ट्राइऑक्सेन में परिवर्तन (c) ऐसीटल्डिहाइड का पैरल्डिहाइड में परिवर्तन (d) उपर्युक्त सभी Ans. D 37. एथिलीन से पॉली-एथिलीन का बनना किस प्रकार की अभिक्रिया है ? (a) संघनन (b) बहुलीकरण (c) वाष्पन (d) अपस्फोटन Ans. B 38. लकड़ी के भंजक आसवन से प्राप्त होता है- (a) ऐसीटिक अम्ल (b) सल्फ्यूरिक अम्ल (c) पायरोलिग्नियस अम्ल (d) फॉर्मिक अम्ल Ans. C 39. ऐसे कार्बनिक यौगिक जिनके अणु सूत्र (Molecular Formula) समान होते हैं परन्तु संरचनात्मक सूत्र भिन्न-भिन्न होते हैं, कहलाते हैं— (a) समस्थानिक (b) समभारिक (c) समावयवी (d) अपरूप Ans. C 40. समावयवी यौगिक भिन्नता प्रदर्शित करते हैं- (a) अणु सूत्र में (b) संरचनात्मक सूत्र में (c) रासायनिक गुण में (d) उपर्युक्त सभी में Ans. B 41. समावयवी यौगिक भिन्नता प्रदर्शित करते हैं- (a) भौतिक गुणों में (b) रासायनिक गुणों में (c) अणु सूत्र में (d) उपर्युक्त सभी में Ans. A 42. निम्नलिखित में कौन समावयवता प्रदर्शित करता है ? (a) मिथेन (b) इथेन (c) प्रोपेन (d) ब्यूटेन Ans. D 43. नार्मल ब्यूटेन और आइसो ब्यूटेन हैं- (a) ऑप्टिकल आइसोमर (b) चेन आइसोमर (c) पोजीशन आइसोमर (d) फंक्शनल आइसोमर Ans. B 44. मिथाइल प्रोपेन निम्नलिखित में से किसका एक समावयव है- (a) n-ब्यूटेन (b) n-प्रोपेन (c) n-हेक्सेन (d) n-पेन्टेन Ans. A 45. पेट्रोलियम के विभिन्न अवयव किस विधि द्वारा अलग किये जाते हैं ? (a) भंजक आसवन विधि द्वारा (b) साधारण आसवन विधि द्वारा (c) प्रभाजी आसवन विधि द्वारा (d) निर्वात् आसवन विधि द्वारा Ans. C 46. जब पेट्रोलियम को गर्म किया जाता है तो वाष्प होती है-सर्वाधिक मात्रा में निकलने वाली (a) केरोसिन (b) साइमोजिन (c) पेट्रोलियम ईथर (d) वैसलिन Ans. C 47. ‘द्रव सोना’ (Liquid Gold) के नाम से जाना जाता है- (a) पेट्रोलियम (b) प्लेटिनम (c) एक्वारेजिया (d) पायरीन Ans. A 48. पेट्रो क्रॉप्स’ (Petro Crops) में मुख्य रूप से पाया जाता है- (a) लिपिड्स और प्रोटीन्स (b) हाइड्रोकार्बन और कार्बोहाइड्रेट (c) कार्बोहाइड्रेट्स और प्रोटीन्स (d) हाइड्रोकार्बन्स और लिपिड्स Ans. D 49. पेट्रोलियम उत्पाद कुछ पादपों के लेटेक्स में उपस्थित कम अणुभार के हाइड्रोकार्बनों के जलीय भंजन द्वारा प्राप्त किये जा सकते हैं। ऐसे पादप किस कूल से सम्बन्ध रखते हैं ? (a) लेग्यूमिनोसी (b) लीलिएसी (c) यूफोर्बियासी (d) सोलेनेसी Ans. C 50. मिट्टी के तेल (Kerosine Oil) का संघटन होता है- (a) C1 – C5 (b) C5 – C11 (c) C11 – C16 (d) C16 – C18 Ans. C |
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 01 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-gs-chemistry/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 02 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-questions-solved-problems/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/chemistry-questions-for-rrb-group-d-2025/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-important-questions-2025-subject-wise/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-question-paper-pdf-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-question-paper-pdf-in-hindi-2/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-previous-year-question-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 08 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/science-mcq-questions-for-rrb-group-d/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 09 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-questions-solved-problems-with-detailed-solutions/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 10 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-important-questions-2025/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 11 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-chemistry-questions/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 12 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-gs-chemistry-2/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 13 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-previous-year-question-paper/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 14 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-chemistry-questions-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 15 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/top-50-railway-chemistry-questions-for-preparation/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 16 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-chemistry-previous-year-question/
● UPPSC RO ARO Previous Year Question Paper 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/uppsc-ro-aro-previous-year-question-paper/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 17 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-gs-chemistry-topics-questions-with-answers/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 18 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-question-paper-for-cbt-1/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 19 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-exam-question-paper-with-answer-pdf-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 20 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-2025-subject-wise-cbt-topics/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 21 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-chemistry-question-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 22 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-important-questions-2025-subject-wise-2/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 23 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-previous-year-question-paper-2/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 24👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-recruitment-2025-question-paper-with-answers/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://t.me/Gyanseva1