UP Police SI 2025 Previous Year Papers in Hindi यूपी एसआई परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों की प्रवृत्ति, कठिनाई स्तर और महत्वपूर्ण विषयों को समझना आवश्यक होता है। पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अध्ययन करने से उम्मीदवारों को लाभ मिलता हैं
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB) उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, एक लिखित और एक शारीरिक परीक्षा।
UP Police SI 2025 Previous Year Papers in Hindi: 15 November 2021 Shift-1
1. आचार्य भरत ने रसों की संख्या कितनी मानी है?
(a) सात
(b) छह
(c) नौ
(d) आठ
Ans. (d) आठ
● आचार्य भरत ने रसों की संख्या आठ मानी है-श्रृंगार रस, हास्य रस, करुण रस, रौद्र रस, वीर रस, भयानक रस, विभत्स रस तथा अद्भुत रस। रसों की व्याख्या भरतमुनि ने अपनी रचना ‘नाटयशास्त्र’ में की थी। |
2. इनमें से ‘किताब’ शब्द क्या है?
(a) तत्सम
(b) विदेशज
(c) देशज
(d) तद्भव
Ans. (b) विदेशज● किताब अरबी भाषा का शब्द है। |
3. हिंदी में विदेशी भाषाओं से आए उपसर्ग क्या कहलाते हैं?
(a) प्रत्यय
(b) आगत उपसर्ग
(c) अव्यय
(d) निपात
Ans. (b) आगत उपसर्ग● हिंदी में विदेशी भाषाओं से आए उपसर्ग आगत उपसर्ग कहलाते हैं। |
4. ‘किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा’ के लिए उपयुक्त शब्द इनमें से कौन-सा होगा?
(a) अपेक्षा
(b) अभीप्सा
(c) अपेक्षित
(d) अरसिक
Ans. (b) अभीप्सा● किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा के लिए एक शब्द अभीप्सा है। |
5. इनमें से विस्मयादिबोधक चिह्न कौन-सा है?
(a) ?
(b) !
(c),
(d);
Ans. (b)!!-विस्मयादिबोधक चिह्न
? – प्रश्नवाचक चिह्न । – पूर्ण विराम चिह्न ;-अर्द्ध विराम |
6. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक विजय तेंदुलकर की रचना नहीं है?
(a) नेफा की एक शाम
(b) कमला
(c) खामोश ! अदालत जारी है
(d) घासीराम कोतवाल
Ans. (a) नेफ़ा की एक शाम● नेफ़ा की एक शाम ज्ञानदेव अग्निहोत्री की रचना है। |
7. ‘काठ होना’ मुहावरे का इनमें से क्या अर्थ है?
(a) सचेत होना
(b) लकड़ी होना
(c) मूर्ख होना
(d) स्तब्ध होना
Ans. (d) स्तब्ध होना |
8. इनमें से कौन-सा शब्द ‘संयोग’ का विपरीतार्थक है?
(a) प्रयोग
(b) द्वेष
(c) वियोग
(d) विरह
Ans. (c) वियोगशब्द विलोम
संयोग वियोग प्रयोग अप्रयोग विरह मिलन राग द्वेष |
9. इनमें से कौन-सी बोली सामान्यतः उत्तर प्रदेश में नहीं बोली जाती है?
(a) खड़ी बोली
(b) अवधी
(c) ब्रजभाषा
(d) मैथिली
Ans. (d) मैथिली● मैथिली बोली बिहार में बोली जाती है।
● उत्तर प्रदेश की प्रमुख बोलियाँ – खड़ी बोली, ब्रजभाषा, अवधी, कन्नौजी, बघेली, भोजपुरी तथा बुंदेली आदि। |
10. ‘जहाँ एक शब्द के साथ अनेक अर्थ चिपके रहते हैं’, वहाँ कौन-सा अलंकार होता है?
(a) अनुप्रास
(b) श्लेष
(c) वक्रोक्ति
(d) यमक
Ans. (b) श्लेष● जहाँ एक शब्द के साथ अनेक अर्थ चिपके रहते है, वहाँ श्लेष अलंकार होता है।
● जहाँ एक शब्द दो बार आये लेकिन दोनों का अर्थ अलग-अलग होता है, वहाँ यमक अलंकार होता है। |
11. ‘प्रतीप’ अलंकार इनमें से किससे संबंधित है?
(a) यमक
(b) रूपक
(c) उपमा
(d) श्लेष
Ans. (c) उपमा
● किसी वस्तु की तुलना अन्य वस्तु से की जाए वहाँ उपमा अलंकार होता है। ● उपमा अलंकार से संबंधित अलंकार प्रतीप है। |
12. विशेषण किसकी विशेषता बतलाता है?
(a) वाक्य की
(b) संज्ञा और सर्वनाम दोनों की
(c) संज्ञा की
(d) सर्वनाम की
Ans. (b) संज्ञा और सर्वनाम दोनों की |
13. इनमें से भाववाच्य का उदाहरण कौन-सा है?
(a) आम खाया जाता है।
(b) मैंने पुस्तक पढ़ी।
(c) पुस्तक पढ़ी जाती है।
(d) धूप में चला नहीं जाता।
Ans. (d) धूप में चला नहीं जाता
● भाववाच्य संज्ञा से किसी वस्तु के गुण-दोष, भाव या अवस्था का पता चलता है। |
14. ‘पृथ्वीराज रासो’ के रचयिता कौन हैं?
(a) दलपति विजय
(b) चंदबरदाई
(c) नरपति नाल्ह
(d) जगनिक
Ans. (b) चंदबरदाईपृथ्वीराज रासो चंदबरदाई
परमाल रासो जगनिक खुमाण रासो दलपति विजय बीसलदेव रासो नरपति नाल्ह |
15. ‘राम खाता होगा’। यह किस काल का उदाहरण है?
(a) संदिग्ध भूत
(b) संदिग्ध भविष्य
(c) संदिग्ध वर्तमान
(d) सामान्य भविष्य
Ans. (c) संदिग्ध वर्तमान● राम खाता होगा वाक्य में संदिग्ध वर्तमान काल का प्रयोग हुआ है। |
16. चित्रा मुद्गल को उनकी किस कृति के लिए ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ से पुरस्कृत किया गया?
(a) एक जमीन अपनी
(b) आवां
(c) पोस्ट बॉक्स नंबर 203 – नालासोपारा
(d) गिलगडु
Ans. (c) पोस्ट बॉक्स नंबर 203 नालासोपारा
● चित्रा मुदग्ल को उनकी पुस्तक ‘पोस्ट बॉक्स नंबर 203 – नालासोपारा’ के लिए वर्ष 2018 में साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला। |
17. ‘ब्रजभाषा’ इनमें से किस रूप में सर्वाधिक प्रसिद्ध है?
(a) काव्यभाषा
(b) तकनीकी भाषा
(c) राजभाषा
(d) राष्ट्रभाषा
Ans. (a) काव्यभाषा● ब्रजभाषा, काव्यभाषा के रूप में प्रसिद्ध है। आम बोलचाल की भाषा में निरन्तर बदलाव के कारण जब परिनिष्ठित और मानक रूप में आ जाती है तब वह काव्यभाषा बन जाती है। |
18. ‘चोर उठ भागा’- यह वाक्य किस क्रिया का उदाहरण है?
(a) संयुक्त क्रिया
(b) अकर्मक क्रिया
(c) पूर्वकालिक क्रिया
(d) प्रेरणार्थक क्रिया
Ans. (c) पूर्वकालिक क्रिया● ‘चोर उठ भागा’ इस वाक्य में पूर्वकालिक क्रिया का प्रयोग हुआ है। |
19. हम ताजमहल देखने जाएंगे। इसमें कौन-सा सर्वनाम है?
(a) निजवाचक सर्वनाम
(b) पुरुषवाचक सर्वनाम
(c) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(d) निश्चयवाचक सर्वनाम
Ans. (b) पुरूषवाचक सर्वनाम● ‘हम ताजमहल देखने जाएंगे।’ इस वाक्य में पुरूषवाचक सर्वनाम का प्रयोग हुआ है। |
20. ‘सुई और तागे के बीच में’ कविता किस रचनाकार की है?
(a) लीलाधर जगूड़ी
(b) केदारनाथ सिंह
(c) मंगलेश डबराल
(d) कुमार अम्बुज
Ans. (b) केदारनाथ सिंह● केदारनाथ सिंह की प्रमुख रचनाएँ- अभी बिलकुल अभी, जमीन पक रही है, अकाल में सारस, बाघ आदि। |
21. इनमें से किस शब्द का प्रयोग हमेशा बहुवचन में होता है?
(a) होठ
(b) सूरज
(c) पानी
(d) सोना
Ans. (a) होठ● होठ शब्द हमेशा बहुवचन में प्रयोग होता है। |
22. अरे! तुम आ गए? इसमें ‘अरे’ के बाद कौन-सा चिह्न प्रयोग किया गया है?
(a) विस्मयादिबोधक चिह्न
(b) योजक चिह्न
(c) प्रश्नवाचक चिह्न
(d) पूर्ण विराम
Ans. (a) विस्मयादिबोधक चिह्नयोजक चिह्न – (-)
पूर्ण विराम – (1) प्रश्नवाचक (?) |
23. इनमें से शुद्ध शब्द कौन-सा है?
(a) राश्ट्रीय
(b) राष्टीय
(c) राष्ट्रिय
(d) राष्ट्रीय
Ans. (d) राष्ट्रीय |
24. रस के कितने अवयव हैं?
(a) पांच
(b) छह
(c) तीन
(d) चार
Ans. (d) चाररस के चार अवयव है-
● स्थायी भाव ● विभाव ● अनुभाव ● संचारी भाव |
25. इनमें से कौन-सा शब्द ‘घर’ का पर्यायवाची नहीं है?
(a) निलय
(b) निवास
(c) प्रवास
(d) गृह
Ans. (c) प्रवास● निलय, निवास, गृह, बसेरा, मकान, निकेतन, आलय, आगार तथा सदन आदि। |
26. ‘हरि घास पर क्षण भर’ कविता संग्रह के रचनाकार निम्नलिखित में से कौन हैं?
(a) शमशेर बहादुर सिंह
(b) अज्ञेय
(c) केदारनाथ अग्रवाल
(d) रघुवीर सहाय
Ans. (b) अज्ञेय● ‘हरि घास पर क्षण भर’ कविता संग्रह के रचनाकार अज्ञेय जी है। अज्ञेय जी की अन्य प्रमुख रचनाएँ – शेखर-एक जीवनी, नदी के द्वीप, अपने-अपने अजनबी, अरे यायावर रहेगा याद, एक बूँद सहसा उछली तथा विपथगा आदि। |
27. इनमें से किस शब्द का एक अर्थ ‘एतराज़’ भी है?
(a) विपत्ति
(b) संकट
(c) आपत्ति
(d) आफत
Ans. (c) आपत्ति |
अनुच्छेद पढ़कर, दिए गए सवालों से सही जवाब चुनिए- (28 से 30)
अंत में मैने कहा-भाइयों! हम अपनी प्राथमिक पाठशाला में इससे भी अधिक काम कर सकते हैं। इतना काम कर सकते हैं कि वर्तमान में प्राथमिक शिक्षा का रूप ही बदल जाए, कायापलट ही हो जाए। लेकिन बात यह है कि इसके लिए काम करने वालों की जरूरत है। दुनिया की जो सूरत आज है, वह पहले नहीं थी-सूरत बदलने का यह काम मनुष्यों ने ही तो किया है न। आवश्यकता है लगन की, प्रखर आत्मविश्वास की अखंड एकनिष्ठा की। यह जरूरी नहीं है कि अंग्रेजी पढ़े-लिखे लोग ही अच्छे प्रयोग कर सकें। यह तो थोथी बात है, जब आदमी कुछ करना नहीं चाहता, तब ऐसे ही बहाने बनाता है। सच्ची चीज तो दिल की लगन है। वह लगन, जो किसी चीज के लिए तड़पने वाली हमारी आत्मा से हमें प्राप्त होती है। और चंपकलाल जी ! परिणाम की चिंता तो प्रयोग करने वाले को जितनी होती है, उतनी दूसरों को कभी हो ही नहीं सकती। आप वेतन-वृद्धि की इच्छा से अच्छे परिणाम की चेष्टा करते हैं और मैं प्रयोग के लिए प्रयोग करता हूँ जिससे मेरा उद्देश्य सिद्ध हो और कार्यक्षेत्र व्यापक बने। मुझे चिंता रहती है कि कहीं मेरी निष्फलता मेरे बाद के प्रयोग करने वालों के लिए बाधक न बन जाए।
28. उपर्युक्त गद्यांश में लेखक क्या कहना चाहता है?
(a) लोग प्रयोग करें
(b) बाधाओं को समाप्त करना
(c) स्थितियों में बदलाव लाना
(d) लोग काम करें
Ans. (d) लोग काम करें |
29. उपर्युक्त गद्यांश के अनुसार किसी भी स्थिति को बदलने के लिए लोगों की जरूरत होती है?
(a) जो अंग्रेजी भाषा जानते हैं
(b) जिनके दिल में लगन होती है
(c) जो परिश्रम करते हैं
(d) जो निष्ठापूर्वक हर काम करते हैं
Ans. (b) जिनके दिल में लगन होती है |
30. ‘अंग्रेजी पढ़े-लिखे ही अच्छे प्रयोग कर सकते हैं। इस वाक्य से क्या ध्वनित होता है?’
(a) अंग्रेजी की महत्ता को दर्शाता है।
(b) सही हो सकता है।
(c) भाषिक पूर्वाग्रहों से ग्रसित है।
(d) सही है।
Ans. (c) भाषिक पूर्वाग्रहों से ग्रसित है। |
31. ‘बतरस लालच लाल की, मुरली धरी लुकाई’। यह पंक्ति किसकी है?
(a) देव
(b) मतिराम
(c) घनानन्द
(d) बिहारी
Ans. (d) बिहारी‘बिहारी सतसई’ रचना कवि बिहारी लाल की है। |
32. ‘कृत्’ और ‘तद्धित’ इनमें से किसके भेद हैं?
(a) अव्यय
(b) उपसर्ग
(c) प्रत्यय
(d) सर्वनाम
Ans. (c) प्रत्ययप्रत्यय के भेद- 1. कृत प्रत्यय 2. तद्धित प्रत्यय |
33. घनाक्षरी कौन-सा छंद है?
(a) मात्रिक
(b) वर्णिक
(c) मिश्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b) वर्णिक● जिन छंदों में वर्णों की संख्या, गणविधान, क्रम तथा लघु-गुरू स्वर के आधार पर पद रचना होती है, उसे वर्णिक छंद कहते हैं। |
34. रोला और उल्लाला से मिलकर कौन-सा छंद बनता है?
(a) कुण्डलिया
(b) छप्पय
(c) भुजंगी
(d) कवित्त
Ans. (b) छप्पय● रोला और उल्लाला मिलकर छप्पय छंद बनाते है। |
35. ‘पवनाशन’ में कौन-सा समास है?
(a) कर्मधारय समास
(b) बहुव्रीहि समास
(c) द्वंद्व समास
(d) अव्ययीभाव समास
Ans. (b) बहुव्रीहि समास |
36. इनमें से किसे अपभ्रंश का वाल्मीकि कहा जाता है?
(a) अरिष्टनेमी
(b) सरहपा
(c) स्वयंभू
(d) शबरपा
Ans. (c) स्वयंभू |
37. इनमें से खड़ी बोली हिन्दी के पहले कवि कौन हैं?
(a) अमीर खुसरो
(b) सरहपा
(c) स्वयंभू
(d) भारतेन्दु
Ans. (a) अमीर खुसरो |
38. जिस स्वर के उच्चारण में दो मात्राएँ लगती हैं, उसे क्या कहते हैं?
(a) संयुक्त स्वर
(b) मूल स्वर
(c) गुरु स्वर
(d) लघु स्वर
Ans. (c) गुरु स्वर● गुरु स्वर – जिस स्वर के उच्चारण में दो मात्राएँ लगती हैं।
● लघु स्वर – जिस स्वर के उच्चारण में एक मात्रा लगती है। |
39. ‘जिसके पास कुछ भी न हो’ वाक्यांश के लिए इनमें से कौन-सा एक शब्द उपयुक्त है?
(a) आकुंचन
(b) किंचित्
(c) अलभ्य
(d) अकिंचन
Ans. (d) अकिंचन |
40. इनमें से खड़ीबोली का प्रथम महाकाव्य कौन-सा है?
(a) भक्ति सागर
(b) प्रियप्रवास
(c) प्रेमसागर
(d) सुखसागर
Ans. (b) प्रियप्रवास● खड़ी बोली का प्रथम महाकाव्य ‘प्रिय प्रवास’ है जिसके रचयिता अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ जी है। |

● UPSI दरोगा भर्ती 2025 Hindi PYQ 14 November 2021 Shift-3 click here

● UPSI दरोगा भर्ती 2025 मूलविधि- बाल संरक्षण अधिनियम Click here
● Teligram Channel Link Click here