Chemistry Questions for RRB Group-D 2025 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. आण्विक कक्षा का अभिन्यास किससे नियंत्रित होता है ? (a) दिगंशी क्वान्टम संख्या (b) प्रचक्रण क्वान्टम संख्या (c) चुम्बकीय क्वान्टम संख्या (d) मुख्य क्वान्टम संख्या Ans. C 2. जब दो इलेक्ट्रॉन एक ही कक्ष में होते हैं, तो उनमें क्या पाया जाता है ? (a) एक जैसा चक्रण (b) विपरीत चक्रण (c) एक जैसा अथवा विपरीत चक्रण (d) कोई चक्रण नहीं Ans. B 3. “इलेक्ट्रॉन तब तक युग्मित नहीं होते, जब तक कि उनके लिए प्राप्त रिक्त कक्षक समाप्त न हो जाय” यह सिद्धान्त कहलाता है- (a) हुण्ड का नियम (b) पाउली का नियम (c) ऑफबाऊ का सिद्धान्त (d) हाइजेन का सिद्धान्त Ans. A 4. अनिश्चितता के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया- (a) आइन्सटीन (b) हाइजेनबर्ग (c) रदरफोर्ड (d) पाउली Ans. B 5. “इलेक्ट्रॉन जैसे छोटे कणों की स्थिति तथा वेग का युगपत निर्धारण नहीं किया जा सकता” यह कथन है- (a) हाइजेनबर्ग के अनिश्चितता सिद्धान्त का (b) पाउली के अपवर्जन सिद्धान्त का (c) ऑफबाऊ सिद्धान्त का (d) इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की डी ब्राग्ली धारणा का Ans. A 6. किसी परमाणु का रासायनिक व्यवहार निर्भर करता है, उसके- (a) न्यूक्लियस में प्रोटॉनों की संख्या पर (b) न्यूक्लियस में न्यूट्रॉनों की संख्या पर (c) न्यूक्लियस के गिर्द घूम रहे इलेक्ट्रॉनों की संख्या पर (d) न्यूक्लियस में न्यूक्लियनों की संख्या पर Ans. C 7. जब कोई इलेक्ट्रॉन उच्च कक्षा से निम्न कक्षा में जाता है, तो – (a) ऊर्जा का उत्सर्जन होता है (b) ऊर्जा का अवशोषण होता है (c) परमाणु का आकार कम हो जाता है (d) इनमें से कोई नहीं Ans. A 8. निम्न युग्मों में से कौन-सा एक कण प्रतिकण युग्म है ? (a) इलेक्ट्रॉन पोजिट्रॉन (b) प्रोटॉन- न्यट्रॉन (c) फोटॉन इलेक्ट्रॉन (d) न्यूट्रॉन – न्यूट्रिनो Ans. A 9. किसी नाभिक का परमाणु क्रमांक Z है तथा इसकी द्रव्यमान संख्या M है। नाभिक में न्यूट्रॉन की संख्या कितनी होगी ? (a) M+Z (b) M-Z (c) Mx Z (d) M÷Z Ans. B 10. परमाण्विक संख्या Z एवं द्रव्यमान संख्या A के एक परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या है- (a) Z (b) A-Z (c) A (d) A-Z Ans. A 11. एक तत्व में इलेक्ट्रॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या क्रमशः 18 तथा 20 है। इस तत्व की द्रव्यमान संख्या है- (a) 22 (b) 2 (c) 38 (d) 20 Ans. C 12. एक परमाणु में 9 इलेक्ट्रॉन, 9 प्रोटॉन व 10 न्यूट्रॉन हैं। उसकी द्रव्यमान संख्या होगी- (a) 9 (b) 10 (c) 18 (d) 19 Ans. D 13. एक तत्व के परमाणु में 19 प्रोटॉन व 20 न्यूट्रॉन हैं। इसकी द्रव्यमान संख्या होगी- (a) 39 (b) 19 (c) 20 (d) 12 Ans. A 14. किसी तत्व के परमाणु में 2 प्रोटॉन, 2 न्यूट्रॉन और 2 इलेक्ट्रॉन हों; तो उस तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होगी ? (a) 2 (b) 4 (c) 6 (d)8 Ans. B 15. एक परमाणु की द्रव्यमान संख्या 23 और परमाणु क्रमांक 11 है। प्रोटॉनों की संख्या ज्ञात कीजिए । (a) 23 (b) 22 (c) 12 (d)11 Ans. D 16. ⁸⁸Ra²²⁶ के नाभिक में न्यूट्रॉन और प्रोटॉन की संख्या क्रमशः हैं- (a) 138 एवं 88 (b) 88 एवं138 (c) 226 एवं 88 (d) 88 एवं 226 Ans. A 17. कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है। इसके नाभिक में कितने प्रोटॉन होते हैं ? (a) 6 (b) 12 (c) 18 (d) 0 Ans. A 18. तत्व A की परमाणु संख्या 13 है। इसमें संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी- (a) 0 (b) 1 (c) 2 (d) 3 Ans. D 19. परमाणु संख्या 17 एवं द्रव्यमान संख्या 35 के एक क्लोरीन परमाणु के नाभिक में होते हैं (a) 18 प्रोटॉन (b) 18 न्यूट्रॉन (c) 35 प्रोटॉन (d) 35 न्यूट्रॉन Ans. B 20. एकधा आयनित कार्बन परमाणु के नाभिक में क्या होता है ? (a) 6 प्रोटॉनों और 6 न्यूट्रॉन (b) 5 प्रोटॉन और 6 न्यूट्रॉन (c) 6 प्रोटॉन, 6 न्यूट्रॉन और 6 इलेक्ट्रॉन (d) 12 प्रोटॉन, 6 न्यूट्रॉन और 6 इलेक्ट्रॉन Ans. A 21. सोडियम का परमाणु संख्या 11 तथा परमाणु द्रव्यमान 23 है। इसमें इलेक्ट्रॉन, न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन की संख्याएँ क्रमशः होंगी- (a) 11, 11, 12 (b) 12, 11, 12 (c) 12, 12, 11 (d) 11, 12, 11 Ans. D 22. किसी तत्व का द्रव्यमान संख्या 35 है तथा उसमें 18 इलेक्ट्रॉन हैं, तो उसमें प्रोटोनों की संख्या होगी- (a) 17 (b) 18 (c) 20 (d) 15 Ans. B 23. ¹⁹K⁴⁰ में इलेक्ट्रॉन की संख्या है- (a) 18 (b) 19 (c) 20 (d) 40 Ans. B 24. तत्व ⁹²U²³⁵ में प्रोटॉनों की संख्या है- (a) 92 (b) 146 (c) 235 (d) 135 Ans. A 25. ⁹²U²³⁸ में न्यूट्रॉनों की संख्या होगी- (a) 146 (b) 234 (c) 90 (d) 148 Ans. A 26. सोडियम परमाणु में कोर इलेक्ट्रॉन की संख्या है- (a) 1 (b) 2 (c) 8 (d) 10 Ans. D 27. किसी परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 2 है। इसमें संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या है- (a) 10 (b) 12 (c) 8 (d) 2 Ans. D 28. निम्नलिखित में से 20 न्यूट्रॉन व 18 इलेक्ट्रॉन वाला कण कौन-सा है ? (a) ¹⁷Cl³⁷ (b) ¹⁸Ar³⁸ (c) ¹⁹K³⁹ (d) ¹⁶S³⁶ Ans. B 29. तत्वों की प्रकृति को ज्ञात किया जा सकता है- (a) इलेक्ट्रॉनिक विन्यासीकरण के द्वारा (b) परमाणु क्रमांक के द्वारा (c) परमाणु द्रव्यमान के द्वारा (d) परमाणु भार द्वारा Ans. A 30. परमाणु क्रमांक 20 वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है- (a) 2, 8, 10 (b) 2, 6, 8, 4 (c) 2,8,8,2 (d) 2, 10, 8 Ans. C 31. निम्नलिखित में से कौन-सा एक क्लोरीन का सही इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है ? (a) 2,7,8 (b) 2,8,7 (c) 2,8,8 (d) 7,8,2 Ans. B 32. निम्नलिखित में से कौन इलेक्ट्रॉनिक विन्यास संभव नहीं है ? (a) 1s² (b) 1s² 2s²2p⁶2d¹⁰, 3s² (c) 1s²2s²2p⁵ (d) 1s²2s²2p⁶3s¹ Ans. B 33. 1s²2s²2p⁶ किसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है ? (a) Na और Ne (b) Ne और Na+ (c) Ne और F (d) Na+ और F Ans. B 34. निम्नलिखित में से कौन-सी इलेक्ट्रॉनिक संरूपण धातु तत्व के लिए है ? (a) 2,8 (b) 2,8,7 (c) 2,8,8 (d) 2, 8, 8, 2 Ans. D 35. निम्नलिखित में से कौन-सा इलेक्ट्रॉनिक संरूपण धातु तत्वों के लिए होता है ? (a) 2,8 (b) 2,8,7 (c) 2, 8, 18 (d) 2, 8, 18, 2 Ans. D 36. ¹³Al²⁷ की इलेक्ट्रॉनिक संरचना है- (a) 2, 8, 2, 1 (b) 2,8,3 (c) 2, 8, 1, 2 (d) 3,8,2 Ans. B 37. निम्नलिखित में से कौन-सी इलेक्ट्रॉनिक संरचना सोडियम आयन की है ? (a) 2,8,1 (b) 2,8 (c) 2,8,8 (d) 2,8,7 Ans. B 38. यदि कक्षा की संख्या को 1 से व्यक्त किया जाय, तो किसी कक्षा में अधिकतम इलेक्ट्रॉन की संख्या होगी- (a) n (b) n² (c) 2n² (d) 2n³ Ans. C 39. किसी परमाणु की बाह्यतम कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं ? (a) 2 (b) 8 (c) 18 (d) 16 Ans. B 40. यदि परमाणु की तीसरी कक्षा सबसे बाहरी कक्षा हो, तो इसमें इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ? (a) 8 (b) 16 (c) 18 (d) 36 Ans. C 41. किसी तत्व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या हो सकती है- (a) 8 (b) 32 (c) 18 (d) 2 Ans. A 42. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या है, जो M शेल में मौजूद रह सकती है ? (a) 2 (b) 8 (c) 18 (d) 32 Ans. C 43. N कोश (Shell) में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या कितनी होती है ? (a) 2 (b) 8 (c) 18 (d) 32 Ans. D 44. परमाणु विद्युततः होते हैं- (a) धनात्मक रूप से (b) ऋणात्मक रूप से (c) द्विधनात्मक रूप से (d) उदासीन रूप से Ans. D 45. फोटॉन की ऊर्जा (E), संवेग (p) तथा वेग (c) में सही सम्बन्ध है- (a) p = Ec² (b) p = Ec (c) p = c/E (d) p = E/c Ans. D 46. स्थायी नाभिक (हल्का A < 10 के साथ) में- (a) न्यूट्रॉनों और प्रोटॉनों की लगभग समान संख्या होती है (b) प्रोटॉनों की अपेक्षा अधिक न्यूट्रॉन होते हैं (c) कोई न्यूट्रॉन नहीं होते (d) कोई प्रोटॉन नहीं होते Ans. A 47. किसी तत्व की रासायनिक प्रकृति निर्भर करती है- (a) आवेश पर (b) इलेक्ट्रॉन पर (c) संयोजी इलेक्ट्रॉन पर (d) प्रोटॉन पर Ans. C 48. परमाणु की प्रभावी त्रिज्या होती है- (a) 10-⁶ m (b) 10-¹⁰ m (c) 10-¹⁴ m (d) 10-¹⁵ m Ans. B 49. किसी तत्व के ‘परमाणु भार’ से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक कथन सर्वाधिक उपयुक्त है ? (a) एक तत्व का परमाणु भार उस तत्व के परमाणु में उपस्थित प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों का योग है (b) द्रव्यमान संख्या के विपरीत एक तत्व का परमाणु भार भिन्न हो सकता है (c) एक तत्व का परमाणु भार एक पूर्णांक होता है (d) एक तत्व के सभी परमाणुओं के परमाणु भार समान होते हैं Ans. B 50. स्थायी नाभिक (हल्का A < 10 के साथ) में- (a) न्यूट्रॉनों और प्रोटॉनों की लगभग समान संख्या होती है (b) प्रोटॉनों की अपेक्षा अधिक न्यूट्रॉन होते हैं (c) कोई न्यूट्रॉन नहीं होते (d) कोई प्रोटॉन नहीं होते Ans. A |
● Railway Group D 2025 Science miscellaneous PYQ Question set 23👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-papers-and-question-pdf/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 01 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-gs-chemistry/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 01 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-questions-solved-problems/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://t.me/Gyanseva1