Railway Group D 2025 exam Question Paper with Answer PDF in Hindi से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस www.gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. ‘गैसोहोल’ जो मोटर गाड़ियों में ईंधन के रूप में प्रयुक्त होता है, मिश्रण है – (a) मिथेन व ऐल्कोहॉल का (b) पेट्रोल व ऐल्कोहॉल का (c) हाइड्रोजन व ऐल्कोहॉल का (d) प्राकृतिक गैस व ऐल्कोहॉल का Ans. B 2. भारी वाहनों में डीजल का उपयोग इसलिये किया जाता है- (a) अधिक माइलेज और इंजन की सुरक्षा (b) कम खर्च और ईंधन की बचत (c). उच्च क्षमता और आर्थिक बचत (d) पेट्रोल की अपेक्षा सस्ता होने के कारण Ans. C 3. पेट्रोल की गुणवत्ता किससे अभिव्यक्त की जाती है ? (a) सीटेन संख्या (b) योजित अनलेडेड यौगिक (c) ऑक्टेन संख्या (d) स्वर्णांक Ans. C 4. अच्छे अपस्फोटरोधी यौगिक के ऑक्टेन संख्या का मान होता है- (a) उच्च (b) निम्न (c) शून्य (d) अनंत Ans. A 5. पेट्रोल की स्फोटकरोधी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है- (a) टेट्रामेथिल सीसा (b) टेट्राएथिल सीसा (c) ट्राइमेथिल सीसा (d) ट्राइएथिल सीसा Ans. B 6. पेट्रोल में प्रयोग होने वाला सबसे अच्छा अपस्फोटनरोधी यौगिक हैं- (a)सोडियम इथॉक्साइड (b) जिंक इथाइल (c) इथाइल मैग्नीशियम ब्रोमाइड (d) लेड टेट्राइथाइल Ans. D 7. पेट्रोल स्टेशन पर बिकने वाला पेट्रोल मिश्रित गैसोलिन होता है। मिश्रित करने पर – (a) पेट्रोल का अपस्फोटरोधी गुण बढ़ जाता है (b) पेट्रोल सस्ता हो जाता है (c) गंध कम हो जाती है (d) पेट्रोल के दहन पर निकलने वाला धुआं कम हो जाता है Ans. A 8. गैसोलिन के नमूने की गुणवत्ता का पता कैसे लगता है ? (a) इसकी आयोडीन वैल्यू से (c) इसके ऑक्टेन संख्या से (b) इसके द्रव्यमान घनत्व से (d) इसके सीटेन नम्बर से Ans. C 9. विमानन गैसोलिन में ग्लाइकॉल मिलाया जाता है, क्योंकि यह- (a) पेट्रोल के वाष्पन को कम करता है (b) पेट्रोल की दक्षता को बढ़ाता है (c) पेट्रोल के हिमीभवन को रोकता है (d) पेट्रोल की खपत घटाता है Ans. C 10. पेट्रोलियम से प्राप्त होने वाला मोम (Wax) है- (a) कार्नोबा मोम (b) जोजोबा मोम (c) पैराफिन मोम (d) मधुमक्खी का मोम Ans. C 11. ‘स्पर्मेटी मोम’ कहां से प्राप्त होता है ? (a) ताड़ के पत्तों से (b) शहद के छत्तों से (c) पेट्रोलियम से (d) ह्वेल से Ans. D 12. व्यापारिक वैसलिन किससे निकाला जाता है ? (a) पादप गोन्द (b) कोलतार (c) अर्ण मोम (d) पेट्रोलियम Ans. D 13. ‘पैराफिन’ (Paraffin) किसका उपोत्पाद है ? (a) पेट्रोलियम परिशोधन का (b) कृषक अपशिष्टों के संसाधन का (c) मधुमक्खी पालन में लगे कुटीर उद्योगों का (d) चमड़ा उद्योग का Ans. A 14. पेट्रोल का मुख्य संघटक क्या है ? (a) पेन्टेन (b) ऑक्टेन (c) मिथेन (d) हेक्सेन Ans. B 15. पेट्रोलियम में समांगी मिश्रण रहता है- (a) कार्बोनेट्स का (b) कार्बोहाइड्रेट्स का (c) हाइड्रोकार्बन का (d) इनमें से कोई नहीं Ans. C 16. ‘संतृप्त हाइड्रोकार्बन’ का सामान्य सूत्र है- (a) Cn H2n + 1 (b) Cn H2n + 2 (c) Cn H2n – 1 (d) Cn H2n – 2 Ans. B 17. ‘ऐल्काइन’ (Alkyne) का सामान्य सूत्र होता है- (a) Cn H2n (b) Cn H2n – 2 (c) Cn H2n + 2 (d) Cn H2n – 1 Ans. B 18. ‘ऐल्कीन’ (Alkene) का सामान्य सूत्र है- (a) Cn H2n (b) CnH2n-1 (c) Cn H2n + 1 (d) Cn H2n + 2 Ans. A 19. ‘प्रोपेन’ का रासायनिक सूत्र कौन-सा है ? (a) C2H6 (b) CH4 (c) C4H10 (d) C3H8 Ans. D 20. प्रोपेन में क्रमशः कितने कार्बन और हाइड्रोजन परमाणु होते हैं ? (a) 2,6 (b) 2,4 (c) 4,7 (d) 3,8 Ans. D 21. ‘क्लोरोप्रोपेन’ अणु जिसका आण्विक सूत्र C3H7Cl है, में कितने सहसंयोजी आबन्ध होते हैं ? (a) 6 (b) 8 (c) 9 (d) 10 Ans. D 22. सभी एलीफैटिक यौगिकों का जन्मदाता माना जाता है- (a) मिथेन (b) इथेन (c) बेन्जीन (d) इथिलीन Ans. A 23. ‘मिथेन’ अणु की आकृति होती है- (a) कोणीय (b) समचतुष्फलकीय (c) रैखिक (d) समतलीय Ans. B 24. मिथेन अणु में कार्बन और हाइड्रोजन के बीच का बंधन कोण होता है- (a) 105⁰ (b) 120⁰ (c) 180⁰ (d) 109⁰ 28′ Ans. D 25. ‘मिथेन’ के विषय में सही कथन है- (a) दलदली स्थानों पर नीचे दबे हुए वनस्पति और जीव पदार्थों के जीवाणु विच्छेदन से इसकी उत्पत्ति होती है (b) यह संतृप्त हाइड्रोकार्बन श्रेणी का प्रथम सदस्य है (c) इसे मार्श गैस भी कहते हैं (d) उपर्युक्त सभी Ans. D 26. ‘मिथेन’ एक रंगहीन, गंधहीन, गैर विषहीन किंतु ज्वलनशील गैस है। इसका सामान्य नाम क्या है ? (a) नीला थोथा (b) लॉफिंग गैस (c) ताप गैस (d) मार्श गैस Ans. D 27. प्रयोगशाला में ‘मिथेन’ गैस बनायी जाती है- (a) सोडियम ऐसीटेट को सोडालाइम के साथ गर्म करके (b) सोडियम प्रोपियानेट को सोडालाइम के साथ गर्म करके (c) सोडियम बेंजोएट को सोडालाइम के साथ गर्म करके (d) इनमें से कोई नहीं Ans. A 28. निम्नलिखित में से किसे ‘मार्श गैस’ के नाम से जाना जाता है ? (a) एथीन (b) क्लोरीन (c) एथेन (d) मीथेन Ans. D 29. सैप्टिक टैंक से निकलने वाली गैसों के मिश्रण में मुख्यतः कौन-सी गैस होती है ? (a) मिथेन (b) अमोनिया (c) हाइड्रोजन (d) नाइट्रोजन Ans. A 30. ‘गोबर गैस’ का मुख्य अवयव क्या है ? (a) एथेन (b) मिथेन (c) प्रोपेन (d) एसीटिलीन Ans. B 31. ‘प्राकृतिक गैस’ का मुख्य अवयव है (a) मिथेन (b) इथेन (c) ब्यूटेन (d) हाइड्रोजन Ans. A 32. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘बायोगैस’ का सबसे बड़ा घटक है ? (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) मेथेन (c) हाइड्रोजन (d) हाइड्रोजन सल्फाइड Ans. B 33. निम्नलिखित में से कौन-सा एल.पी.जी का प्रमुख घटक है (a) मिथेन (b) एथेन (c) प्रोपेन (d) ब्यूटेन Ans. D 34. कच्छ स्थानों में वनस्पति के अपघटन के कारण उत्पन्न गैस है- (a) कार्बन मोनोऑक्साइड (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) सल्फर डाइऑक्साइड (d) मिथेन Ans. D 35. खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः है- (a) N₂ एवं O₂ का मिश्रण (b) कार्बन मोनो ऑक्साइड (c) मिथेन (d) कार्बन डाइऑक्साइड Ans. C 36. कोयले की खानों में निम्नलिखित में से कौन-सी गैस विस्फोट का कारण बनती है? (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) नाइट्रोजन (c) मिथेन (d) ब्यूटेन Ans. C 37. सिगरेट लाइटर में निम्नलिखित में से कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है ? (a) ब्यूटेन (b) मिथेन (c) प्रोपेन (d) रेडॉन Ans. A 38. सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाली LPG गैस सिलिंडर में क्या भरकर गैस को गन्ध युक्त बनाया जाता है, ताकि रिसाव की स्थिति में शीघ्र पता चल सके ? (a) ग्लाइकॉल (b) ग्लिसरॉल (c) मरकैप्टन (d) ऐल्कोहॉल Ans. C 39. प्रशीतक ‘फ्रिऑन’ (Freon) है- (a) कैल्सियम टेट्राक्लोराइड (b) डाइफ्लुओरो डाइक्लोरो मिथेन (c) फ्लुओस्पार और फेल्सपार (d) हाइड्रोफ्लुओसिलिक एसिड Ans. B 40. प्राकृतिक गैस और बायोगैस दोनों में कौन-सी गैस होती है ? (a) मिथेन (b) ब्यूटेन (c) हाइड्रोजन (d) कार्बन मोनोक्साइड Ans. A 41. गैस जो धान के खेत से उत्सर्जित होती है तथा भूमि के तापमान में वृद्धि करती है, वह है (a) नाइट्रोजन (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) कार्बन मोनोक्साइड (d) मिथेन Ans. D 42. इथिलीन अणु की आकृति होती है- (a) समतलीय (b) कोणीय (c) रैखिक (d) समचतुष्फलकीय Ans. A 43. इथिलीन के बहुलीकरण के फलस्वरूप जो प्लास्टिक प्राप्त होता है, वह है- (a) टेफ्लॉन (b) बैकेलाइट (c) नाइलॉन (d) पॉली इथिलीन Ans. D 44. इथिलीन सल्फर मोनोक्लोराइड के साथ प्रतिक्रिया कर कौन-सी विषैली गैस बनाता है ? (a) ल्यूसाइट (b) मस्टर्ड गैस (c) क्लोरोपिक्रिन (d) सेरीन Ans. B 45. प्रथम विश्वयुद्ध में निम्नलिखित में से किस एक का रासायनिक आयुध के रूप में उपयोग किया गया था ? (a) कार्बन मोनो ऑक्साइड (b) हाइड्रोजन सायनाइड (c) मस्टर्ड गैस (d) भाप अंगार गैस Ans. C 46. एथाइन’ (Ethyne) एक उदाहरण है- (a) त्रि-आबंध वाले यौगिक का (b) उप सहसंयोजकता यौगिक का (c) एकल आबंध वाले यौगिक का (d) द्विआबंध वाले यौगिक का Ans. A 47. कैल्सियम कार्बाइड पर जल की प्रतिक्रिया द्वारा कौन-सी गैस उत्पन्न होती है ? (a) मिथेन (b) इथेन (c) इथिलीन (d) ऐसीटिलीन Ans. D 48. निम्नलिखित ईंधनों में से कौन-सा एक गैस वेल्डिंग के प्रयोग में आता है ? (a) एल.पी.जी. (b) एथिलीन (c) मिथेन (d) एसीटिलीन Ans. D 49. फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए कौन-सी गैस प्रयुक्त की जाती है ? (a) एथेन (b) एसीटिलीन (c) प्रोपेन (d) मिथेन Ans. B 50. ‘नारसिलेन’ के नाम से किस कार्बनिक यौगिक का प्रयोग शल्य चिकित्सा में निश्चेतक के रूप में होता है ? (a) ईथर (b) क्लोरोफॉर्म (c) इथेन (d) ऐसीटिलीन Ans. D |
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 01 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-gs-chemistry/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 02 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-questions-solved-problems/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/chemistry-questions-for-rrb-group-d-2025/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-important-questions-2025-subject-wise/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-question-paper-pdf-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-question-paper-pdf-in-hindi-2/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-previous-year-question-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 08 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/science-mcq-questions-for-rrb-group-d/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 09 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-questions-solved-problems-with-detailed-solutions/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 10 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-important-questions-2025/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 11 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-chemistry-questions/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 12 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-gs-chemistry-2/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 13 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-previous-year-question-paper/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 14 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-chemistry-questions-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 15 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/top-50-railway-chemistry-questions-for-preparation/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 16 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-chemistry-previous-year-question/
● UPPSC RO ARO Previous Year Question Paper 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/uppsc-ro-aro-previous-year-question-paper/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 17 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-gs-chemistry-topics-questions-with-answers/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 18 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-question-paper-for-cbt-1/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 19 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-exam-question-paper-with-answer-pdf-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 20 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-2025-subject-wise-cbt-topics/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 21 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-chemistry-question-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 22 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-important-questions-2025-subject-wise-2/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 23 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-previous-year-question-paper-2/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 24👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-recruitment-2025-question-paper-with-answers/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 25👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-previous-year-question-paper-3/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://t.me/Gyanseva1