RRB Group D Previous Year Question Paper PDF in Hindi संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 30 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. दो परमाणुओं को समस्थानिक कहा जाता है, यदि – (a) उनमें न्यूट्रॉनों की संख्या समान हो, परन्तु द्रव्यमान संख्या भिन्न हो (b) उनका परमाणु क्रमांक समान हो, परन्तु उनकी द्रव्यमान संख्या भिन्न हो (c) उनमें प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या का योगफल समान हो, परन्तु प्रोटॉनों की संख्या भिन्न हो (d) उनमें न्यूट्रॉनों की संख्या समान हो, परन्तु रेडियोएक्टिव क्षण विधियाँ भिन्न हो Ans. B 2. किसी तत्व के समस्थानिकों के बीच अंतर किनकी भिन्न (अलग) संख्या की उपस्थिति के कारण होता है ? (a) प्रोटॉन (b) न्यूट्रॉन (c) इलेक्ट्रॉन (d) फोटॉन Ans. B 3. किसी परमाणु नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है जिसमें (a) न्यूट्रॉनों की संख्या वही होती है, परन्तु प्रोटॉनों की संख्या भिन्न होती है (b) प्रोटॉनों की संख्या वही होती है, परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है (c) प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों दोनों की संख्या वही होती है (d) प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों दोनों की संख्या भिन्न होती है Ans. B 4. किसी तत्व के दो समस्थानिक किन गुणों में भिन्न होते हैं ? (a) न्यूट्रॉन संख्या व द्रव्यमान संख्या (b) न्यूट्रॉन संख्या व परमाणु संख्या (c) प्रोटॉन संख्या व इलेक्ट्रॉन संख्या (d) परमाणु द्रव्यमान व परमाणु संख्या Ans. A 5. हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या कितनी है ? (a) 2 (b) 3 (c) 4 (d) 5 Ans. B 6. निम्नांकित में से कौन हाइड्रोजन का आइसोटोप नहीं है ? (a) प्रोटियम (b) डयूटीरियम (c) ट्रीटियम (d) ट्रेन्सियम Ans. D 7. हाइड्रोजन के रेडियोसक्रिय समस्थानिक को कहते हैं- (a) ड्यूटरियम (b) प्रोटियम (c) रेडियम (d) ट्राइटियम Ans. D 8. ⁸O¹⁶, ⁸O¹⁷ तथा ⁸O¹⁸ की क्या कहते हैं ? (a) समस्थानिक (b) समघटक (c) समदाबी (d) समन्यूट्रॉनिक Ans. A 9. ¹⁷Cl³⁵ तथा ¹⁷Cl³⁷ क्या हैं ? (a) समावयवी (b) समस्थानिक (c) समाकृतिक (d) समभारिक Ans. B 10. सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक किसके पाये जाते हैं? (a) यूरेनियम (b) हाइड्रोजन (c) सीजियम (d) लेड Ans. C 11. सीजियम के समस्थानिकों की संख्या है- (a) 15 (b) 17 (c) 23 (d) 36 Ans. D 12. चट्टानों की आयु ज्ञात करने के लिए रेडियोएक्टिव आयु अंकन में किस समस्थानिक का उपयोग किया जाता है ? (a) यूरेनियम (b) प्लूटोनियम (c) थोरियम (d) कार्बन Ans. A 13. परिसंचरण तंत्र (Circulatory system) में रक्त के थक्के की स्थिति का पता लगाने के लिए किस समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है ? (a) Na-24 (b) Co-60 (c) As-74 (d) I-131 Ans. A 14. कोबाल्ट -60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा यथा-कैंसर जैसे रोगों में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है (a) अल्फा किरणें (b) बीटा किरणें (c) गामा किरणें (d) इनमें से सभी Ans. C 15. रक्त कैंसर (ल्यूकेमिया) को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप कौन-सा है ? (a) फॉस्फोरस-32 (b) कोबाल्ट-60 (c) आयोडीन-131 (d) सोडियम-24 Ans. B 16. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिये- सूची-1 (रेडियो समस्थानिक) सूची-II (निदानात्मक उपयोग) A. आर्सेनिक-74 1. थायरॉयड ग्रंथि की सक्रियता B. कोबाल्ट-60 2. रक्त व्यातिक्रम C. आयोडीन-131 3. ट्यूमर D. सोडियम-24 4. कैंसर कूट :ABCD (a) 1234 (b) 4312 (c)3412 (d)4321 Ans. C 17. वैसे नाभिक जिनमें न्यूट्रॉनों की संख्या समान, परन्तु प्रोटॉनों की संख्या भिन्न हो, कहलाते हैं- (a) समइलेक्ट्रॉनिक (b) समभारिक (c) समस्थानिक (d) समन्यूट्रॉनिक Ans. D 18. ‘आइसोटोन’ (Isotones) होते हैं- (a) समान संख्या में प्रोटॉन (b) समान संख्या में न्यूट्रॉन (c) समान संख्या में न्यूक्लियान (d) इनमें से कोई नहीं Ans. B 19. ‘समन्यूट्रॉनिक’ (Isotones) होते हैं, जिनमें – (a) परमाणु क्रमांक समान तथा परमाणु भार भिन्न (b) परमाणु क्रमांक भिन्न तथा परमाणु भार समान (c) परमाणु क्रमांक एवं परमाणु भार दोनों भिन्न (d) परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार भिन्न किन्तु न्यूट्रॉन की संख्या समान Ans. D 20. ³⁶Kr⁸⁶ तथा ³⁷Rb⁸⁷ क्या कहलाते हैं ? (a) समइलेक्ट्रॉनिक (b) समभारिक (c) समन्यूट्रॉनिक (d) समस्थानिक Ans. C 21. निम्नलिखित में समन्यूट्रॉनिक समूह है- (a) ⁶C¹² ,⁷N¹⁴ ,⁸O¹⁶ (b) ⁶C¹² ,⁷N¹⁴ ⁸,O¹⁸ (c) ⁶C¹² ,⁷N¹⁵ ,⁸O¹⁶ (d) ⁶C¹⁴ , ⁷N¹⁵ ,⁸O¹⁶ Ans. D 22. ³Li⁷ तथा ⁴Be⁸ हैं (a) आइसोटोप (b) आइसोबार (c) आइसोटोन (d) आइसोमर Ans. C 23. ¹⁵P³¹ तथा ¹⁴Si³⁰ हैं— (a) समस्थानिक (b) समभारिक (c) समइलेक्ट्रॉनिक (d) समन्यूट्रॉनिक Ans. D 24. वे आयन जिनमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या समान होती है, कहलाते हैं- (a) समस्थानिक (b) समभारिक (c) समन्यूट्रॉनिक (d) समइलेक्ट्रॉनिक Ans. D 25. Al³+ किसके साथ समइलेक्ट्रॉनिक है ? (a) Cl – (b) Al (c) S– (d) F- Ans. D 26. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म समइलेक्ट्रॉनी आयन निरूपित करता है ? (a) Na+ , K+ (b) K+ , Mg²+ (c) Mg²+ , Ca²+ (d) Ca²+ , S²- Ans. D 27. ¹⁸Ar⁴⁰ , ¹⁹K⁴⁰ तथा ²⁰Ca⁴⁰ हैं- (a) समइलेक्ट्रॉनिक (b) समभारिक (c) समन्यूट्रॉनिक (d) समस्थानिक Ans. B 28. निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं ? (a) अल्फा किरण (b) बीटा किरण (c) गामा किरण (d) एक्स किरण Ans. B 29. समस्थानिकों में- 1. समान भौतिक गुण तथा भिन्न रासायनिक गुण होते हैं 2. भिन्न भौतिक गुण होते हैं 3. समान रासायनिक गुण होते हैं कूट : (a) केवल 1 और 2 (b) केवल 1 और 3 (c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2 तथा 3 सभी Ans. C 30. ट्राइटियम (T) में प्रोटॉन (p) और न्यूट्रॉन (n) की संख्या क्रमशः क्या है ? (a) 1p व 1n (b) 1p व 2n (c) 1p व 3n (d) 2p व 1n Ans. B |
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 01 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-gs-chemistry/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 02 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-questions-solved-problems/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/chemistry-questions-for-rrb-group-d-2025/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-important-questions-2025-subject-wise/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://t.me/Gyanseva1