RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Topics/Questions with Answers: Practice Solved General Science Paper to Score High Marks in RRC/RRB Group D CBT 2025
● इस Set में 45 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस www.gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. तत्वों का सबसे पहला वर्गीकरण किसने किया था ? (a) लोथर मेयर (b) न्यूलैंड्स (c) मेंडेलीव (d) डॉबराइनर Ans. D 2. तत्वों के वर्गीकरण से सम्बन्धित ‘त्रिक के नियम’ का प्रतिपादन किया- (a) लोथर मेयर (b) डोबरेनर (c) मेंडेलीव (d) न्यूलैंड्स Ans. B 3. निम्नलिखित में से किसने ‘लॉ ऑफ ऑक्टेव’ दिया ? (a) मेंडेलीव (b) न्यूलैंड्स (c) लैवोजियर (d) डॉबराइनर Ans. B 4. “यदि तत्वों को बढ़ते परमाणु भारों के क्रम में लिखा जाय, तो हर आठवाँ तत्व अपने से पहले तत्व के समान गुणों वाला होगा।” यह नियम है— (a) मेंडेलीव का आवर्त नियम (b) डॉबराइनर का त्रिक नियम (c) डूमा का प्रयास (d) न्यूलैंड्स का अष्टक नियम Ans. D 5. “तत्वों के भौतिक और रासायनिक गुण उनके परमाणु भारों के आवर्त फलन होते हैं।” यह नियम किसने प्रतिपादित किया ? (a) मेंडेलीव ने (b) मोसले ने (c) रदरफोर्ड ने (d) न्यूलैंड्स ने Ans. A 6. मेंडेलीव के अनुसार तत्वों के गुण आवर्ती फलन होते हैं- (a) परमाणु भार के (b) परमाणु आयतन के (c) परमाणु संख्या के (d) परमाणु घनत्व के Ans. A 7. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम ‘आवर्त सारणी’ का निर्माण किया ? (a) मोसले (b) मेंडेलीव (c) डाल्टन (d) रदरफोर्ड Ans. B 8. आधुनिक आवर्त नियम का प्रतिपादन किसने किया था ? (a) न्यूलैंड्स ने (b) डॉबराइनर ने (c) मेंडेलीव ने (d) मोसले ने Ans. D 9. किस वैज्ञानिक ने तत्वों की आवर्त सारणी को परमाणु द्रव्यमानों के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया था ? (a) रॉबर्ट बॉयल (c) हेनरी मोसले (b) विलियम रामसे (d) दिमित्री मेंडेलीव Ans. D 10. मेंडेलीफ की आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है- (a) परमाणु द्रव्यमान (b) परमाणु संख्या (c) परमाणु आयतन (d) परमाणु घनत्व Ans. A 11. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है- (a) परमाणु संख्या (b) परमाणु द्रव्यमान (c) परमाणु आयतन (d) परमाणु घनत्व Ans. A 12. आवर्त सारणी के उदग्र स्तम्भों को कहते हैं- (a) आवर्त (b) वर्ग (c) धातु (d) अधातु Ans. B 13. आवर्त सारणी के क्षैतिज स्तम्भों को कहते हैं- (a) आवर्त (b) वर्ग (c) धातु (d) अधातु Ans. A 14. आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों की कुल संख्या है- (a) 7 (b) 9 (c) 16 (d) 18 Ans. D 15. आधुनिक आवर्त सारणी में आवर्तों की कुल संख्या है- (a) 5 (b) 7 (c) 9 (d) 16 Ans. B 16. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को व्यवस्थित किया गया है— (a) घटते हुए परमाणु भार में (b) बढ़ते हुए परमाणु भार में (c) बढ़ते हुए परमाणु आयतन में (d) बढ़ते हुए परमाणु संख्या में Ans. D 17. आधुनिक आवर्त नियम के प्रवर्तक हैं— (a) मोसले (b) मेंडेलीव (c) एवोगाड्रो (d) डाल्टन Ans. A 18. तत्वों की आवर्त सारणी का जनक कौन है ? (a) वाण्डरवाल्स (b) जोहान बेयर (c) अल्फ्रेड नोबेल (d) मेंडेलीव Ans. D 19. आवर्त सारणी का लम्बा रूप निर्भर करता है- (a) परमाणु के आकार पर (b) परमाणु के द्रव्यमान पर (c) परमाणु संख्या पर (d) विद्युत् ऋणात्मकता पर Ans. C 20. निम्नलिखित में से किस एक पर आधुनिक आवर्त सारणी आधारित है ? (a) परमाणु आयतन (b) परमाणु संख्या (c) परमाणु भार (d) परमाणु आकार Ans. B 21. “तत्वों के भौतिक और रासायनिक गुण उनकी परमाणु संख्या के आवर्त फलन होते हैं।” यह नियम किसने प्रतिपादित किया है ? (a) मेंडेलीव (b) मोसले (c) न्यूलैंड्स (d) रदरफोर्ड Ans. B 22. निम्नलिखित कथन पर विचार कीजिए- “किसी तत्व की परमाणु संहति के बजाय उसका परमाणु क्रमांक एक अधिक मौलिक गुण है।” निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने उपर्युक्त कथन दिया था ? (a) मेंडेलीव (b) हेनरी मोसले (c) थॉमसन (d) रदरफोर्ड Ans. B 23. मेंडलीव अपनी आवर्त सारणी में को सही स्थिति प्रदान नहीं कर सका । (a) नाइट्रोजन (b) कार्बन (c) ऑक्सीजन (d) हाइड्रोजन Ans. D 24. वर्ष 1817 में……… ने समान गुणों वाले तत्वों को समूहों में क्रमबद्ध करने का प्रयास किया। (a) एम्मी नोयथर (b) हेनरी मोसले (c) डॉबर्नियर (d) मेंडलीव Ans. C 25. निम्नलिखित में से कौन तत्व का मौलिक गुण है ? (a) परमाणु भार (b) अणु भार (c) परमाणु संख्या (d) परमाणु घनत्व Ans. C 26. ‘सबसे भारी धातु’ है- (a) चाँदी (b) सोना (c) पारा (d) ओस्मियम Ans. D 27. ‘सबसे हल्की धातु’ है- (a) मैग्नीशियम (b) ऐलुमिनियम (c) प्लेटिनम (d) लिथियम Ans. D 28. ‘सबसे हल्का तत्व’ है- (a) हाइड्रोजन (b) हीलियम (c) लिथियम (d) सोडियम Ans. A29. निम्न में से कौन-सा तत्व सर्वाधिक विद्युत ऋणात्मक है ? (a) ऑक्सीजन (b) फ्लुओरीन (c) सोडियम (d) क्लोरीन Ans. B 30. पृथ्वी के पटल का 97.2% भाग कितने तत्वों से बना है ? (a) 5 (b) 8 (c) 11 (d) 19 Ans. B 31. पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्व है- (a) लोहा (b) ऐलुमिनियम (c) कैल्सियम (d) सोडियम Ans. B 32. पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है- (a) ऑक्सीजन (b) सिलिकन (c) ऐलुमिनियम (d) लोहा Ans. A 33. संक्रमण तत्व (Transition element) की विशेषता है- (a) अपूर्ण d-ऑर्बिटल (c) अपूर्ण p-ऑर्बिटल (b) अपूर्ण f-ऑर्बिटल (d) अपूर्ण s-ऑर्बिटल Ans. A 34. आवर्त सारणी के दूसरे आवर्त में तत्वों की संख्या कितनी होती है ? (a) 18 (b) 8 (c) 2 (d) 10 Ans. B 35. आधुनिक आवर्त सारणी के पांचवें आवर्त में कितने तत्व हैं ? (a) 2 (b) ৪ (c) 18 (d) 36 Ans. C 36. तत्व का प्रतीक किसके द्वारा दिया गया ? (a) जॉन डाल्टन (b) लेवोजियर (c) बर्जिलियस (d) रॉबर्ट बॉयल Ans. A 37. आवर्त सारणी में ऐसे कितने तत्व हैं, जिनमें प्रत्येक तत्व के नाम का प्रतीकात्मक निरूपण एकल वर्णमाला द्वारा किया जाता है ? (a) 10 (b) 17 (c) 7 (d) 14 Ans. D 38. इनमें से कौन-सा ‘टिन’ (Tin) का प्रतीक है ? (a) Ti (b) Sn (c) Si (d)Ta Ans. B 39. ‘आइस्टाइनियम’ तत्व का परमाणु क्रमांक क्या होता है ? (a) 98 (b) 100 (c) 99 (d) 101 Ans. C 40. आधुनिक आवर्त सारणी में कार्बन से पहले कौन-सा तत्व आता है ? (a) लिथियम (b) मैग्नीशियम (c) बोरोन (d) बेरीलियम Ans. C 41. आवर्त सारणी में दो तत्व का नाम फ्रांस के नाम पर है, उनमें से एक फ्रांसियम (Francium) है। दूसरा तत्व कौन-सा है ? (a) फ्लोरीन (b) क्रोमियम (c) फर्मियम (d) गैलियम Ans. C 42. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने पोलोनियम तत्व की खोज की ? (a) एफ. डब्ल्यू ऑस्टन (c) फ्रेडरिक जोलियट (b) मेरी क्यूरी (d) आइरीन क्यूरी Ans. B 43. तत्वों के निम्नलिखित युग्मों में से उस सही युग्म को चुनिए जो कि सामान्य तापमान और मानक दाब पर द्रव होते हैं ? (a) ब्रोमीन और फ्लोरीन (c) ब्रोमीन और थैलियम (b) मरकरी और रूबिडियम (d) ब्रोमीन और मरकरी Ans. D 44. निम्नलिखित में से तत्वों के कौन-से समुच्चय की संयोजकता एकसमान है ? (a) Na, Mg, Ca (c) Mg, Ca, K (b) Na, Mg, Al (d) Mg, Ca, Ba Ans. D 45. आधुनिक आवर्त सारणी में कार्बन से पहले कौन-सा तत्व आता है ? (a) लिथियम (b) मैग्नीशियम (c) बोरोन (d) बेरीलियम Ans. C |
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 01 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-gs-chemistry/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 02 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-questions-solved-problems/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/chemistry-questions-for-rrb-group-d-2025/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-important-questions-2025-subject-wise/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-question-paper-pdf-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-question-paper-pdf-in-hindi-2/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-previous-year-question-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 08 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/science-mcq-questions-for-rrb-group-d/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 09 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-questions-solved-problems-with-detailed-solutions/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 10 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-important-questions-2025/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 11 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-chemistry-questions/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://t.me/Gyanseva1