UP Police SI Previous Year Question Papers 15 Nov 2021

● UP Police SI Previous Year Question Papers 15 Nov 2021 UP SI पिछले वर्ष के पेपर की समीक्षा करके, उम्मीदवार प्रश्न के रुझान, कठिनाई के स्तर और समग्र परीक्षा पैटर्न का विश्लेषण कर सकते हैं. ये पेपर उन प्रमुख विषयों को जानने में भी मदद करते हैं जो परीक्षा में सबसे अधिक पूछे जाते हैं. इसलिए बिना देर किए आज ही डाउनलोड करें Teligram Channel से UP SI पिछले वर्ष के पेपर हिंदी में

● उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB) उत्तर प्रदेश पुलिस में  सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, एक लिखित और एक शारीरिक परीक्षा।

● इस Set में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि UP Police की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस www.gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे

 UP Police SI Previous Year Question Papers 15 November 2021 Shift-3 

1. निम्न में से कौन-सा तद्भव शब्द नहीं है?

(a) निष्ठुर

(b) नाई

(c) निडर

(d) नया

Ans. (a) निष्ठुर● निष्ठुर का तद्भव रूप निठुर है।

नव्य – नया

निर्दर – निडर

2. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘कानन’ का पर्यायवाची है?

(a) मधुकर

(b) पुष्प

(c) लता

(d) वन

Ans. (d) वन● कानन के पर्यायवाचीः- अरण्य, जंगल, विपिन, कान्तार, वन आदि।

3. निम्न में से कौन-सी रचना प्रेमचंद की नहीं है?

(a) गबन

(b) टेढ़े-मेढ़े रास्ते

(c) सेवासदन

(d) शतरंज के खिलाड़ी

Ans. (b) टेढ़े-मेढ़े रास्ते

● प्रेमचंद की प्रमुख रचनाएँ – गबन, गोदान, सेवासदन, कफन, ईदगाह आदि।

4. हिन्दी साहित्य के प्रथम कालखंड को ‘बीजवपन काल’ नाम किसने दिया?

(a) धीरेन्द्र वर्मा

(b) शिवसिंह सेंगर

(c) मिश्र बंधु

(d) महावीर प्रसाद द्विवेदी

Ans. (d) महावीर प्रसाद द्विवेदी● बीजवपन काल – महावीर प्रसाद द्विवेदी

● वीरगाथा काल – आचार्य रामचंद्र शुक्ल आदिकाल-आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी

● सिद्धसामंत युग-राहुत सांकृत्यायन

5. निम्न में से विराम चिह्न का प्रकार कौन-सा नहीं है?

(a) विवरण

(b) लाघव

(c) उपदेशक

(d) निर्देशक

Ans. (c) उपदेशक● उपदेशक विराम चिह्न का प्रकार नहीं है।

6. ‘राम आम खाता है।’ इस वाक्य में क्रिया का कौन-सा प्रकार है?

(a) सकर्मक क्रिया

(b) अनेकार्थक क्रिया

(c) अकर्मक क्रिया

(d) पूर्वकालिक क्रिया

Ans. (a) सकर्मक क्रिया ‘राम आम खाता है।’● यह वाक्य सकर्मक क्रिया का वाक्य है।

7. इनमें से ‘अँगरखा’ शब्द क्या है?

(a) तत्सम

(b) देशज

(c) विदेशज

(d) तद्भव

Ans. (d) तद्भव● अंगरक्षक शब्द का तद्भव रूप अंगरखा होता है।

8. निम्नलिखित में से किसे ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त नहीं है?

(a) नरेश मेहता

(b) महादेवी वर्मा

(c) नागार्जुन

(d) निर्मल वर्मा

Ans. (c) नागार्जुन● महादेवी वर्मा को वर्ष 1982 में ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था।

○ जी शंकर कुरूप – 1965

○ निर्मल वर्मा 1999

○ नरेश महत्ता – 1992

9. ‘एक तो करेला दूजा नीम चढ़ा’ इस लोकोक्ति का सही अर्थ है-

(a) एक बुरा तो दूसरा उससे भी बुरा

(b) एक गुण के साथ दूसरा गुण

(c) बुरे व्यक्ति की बुरी संतान

(d) एक बुराई पर दूसरी बुराई

Ans. (d) ‘एक बुराई पर दूसरी बुराई’

10. ‘सुनि केवट के बैन, प्रेम लपेटे अटपटे।’ “बिहसे करुनाऐन चितई जानकी लखन तन।।” में कौन-सा छन्द है?

(a) छप्पय

(b) सोरठा

(c) गीतिका

(d) उल्लाला

Ans. (b) सोरठा

● सोरठा छंद – यह दोहा का उल्टा होता है। इसके प्रथम और तीसरे चरण में 11-11 मात्राएँ तथा द्वितीय और चतुर्थ चरण में 13-13 मात्राएँ होती है।

11. कविता को भावयोग किसने कहा?

(a) रामचंद्र शुक्ल

(b) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(d) नामवर सिंह

Ans. (a) रामचंद्र शुक्ल

12. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘उत्कर्ष’ का विलोम है?

(a) अपकर्ष

(b) अंत

(c) पतन

(d) उपकर्ष

Ans. (a) अपकर्षउत्कर्ष – अपकर्ष

अंत – शुरू या आरम्भ

उत्थान – पतन

13. ‘मैं बाजार जाता हूँ।’ इस वाक्य में वाच्य का कौन-सा प्रकार है?

(a) कर्म वाच्य

(b) भाव वाच्य

(c) कर्तृ वाच्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c) कर्तृवाच्य● ‘मैं बाजार जाता हूँ।’ इस वाक्य में कर्तृवाच्य का प्रयोग हुआ है।

14. अपभ्रंश भाषा का काल कौन-सा है?

(a) 1500 ई. पू. से 500 ई.पू.

(b) 500 ई. से 1000 ई.

(c) 1000 ई. से 1500 ई.

(d) 500 ई. पू. से 1 ई. पू.

Ans. (b) 500 ई. से 1000 ई.

15. ‘सबमें व्याप्त रहने वाला’ के लिए एक शब्द इनमें से कौन-सा है?

(a) सर्वयापी

(b) सरव्यापी

(c) सर्वव्यापी

(d) सर्वाव्यापी

Ans. (c) सर्वव्यापी

16. इनमें से कौन-सा शब्द ‘शुक्ल’ का विलोम है?

(a) श्याम

(b) कृष्ण

(c) उष्ण

(d) श्वेत

Ans. (b) कृष्ण

शब्द         विलोम

शुक्ल         कृष्ण

श्वेत           श्याम

शीत          उष्ण

17. ‘राम’ संज्ञा का कौन-सा प्रकार है?

(a) जातिवाचक संज्ञा

(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा

(c) समूहवाचक संज्ञा

(d) भाववाचक संज्ञा

Ans. (b) व्यक्तिवाचक संज्ञा● व्यक्तिवाचक संज्ञा – जिस शब्द से किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं जैसे- राम, टेबल, दिल्ली आदि।

18. ‘इनमें से कौन’ ‘अंक’ का एक अर्थ नहीं है?

(a) चिह्न

(b) भाग्य

(c) गोद

(d) चन्द्रमा

Ans. (d) चन्द्रमा● अंक के अर्थ- गोद, चिह्न, संख्या आदि।

19. आदिकाल का संभावित समयारंभ कौन-सा माना गया है?

(a) 1375 वि.सं.

(b) 1900 वि. सं.

(c) 1700 वि. सं.

(d) 1050 वि. सं.

Ans. (d) 1050 वि.सं.● आदिकाल हिंदी साहित्य के इतिहास का प्रारम्भिक चरण है जिसका समय 1050 वि. सं. से 1375 विक्रम संवत् तक माना जाता है।

20. ‘अधिक’ का विलोम शब्द है-

(a) न्यून

(b) अनाहर

(c) अपकर्ष

(d) लघु

Ans. (a) न्यूनशब्द             विलोम

अधिक          न्यून

ज्येष्ठ            कनिष्ठ

उत्कर्ष          अपकर्ष

21. ‘आप भला तो जग भला’ इस वाक्य में रेखांकित शब्द कौन-सा सर्वनाम है?

(a) निश्चयवाचक

(b) निजवाचक

(c) पुरुषवाचक

(d) अनिश्चयवाचक

Ans. (b) निजवाचक

22. ‘उपसर्ग’ का प्रयोग कहाँ किया जाता है?

(a) शब्द के अंत में

(b) शब्द के मध्य में

(c) शब्द के आदि में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c) शब्द के आदि में

● उपसर्ग का प्रयोग शब्द के पहले किया जाता है। उपसर्ग किसी शब्द के आगे जुड़कर एक सार्थक अर्थ निकालते है।

23. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?

(a) नगर

(b) देश

(c) द्वीप

(d) झील

Ans. (d) झील

24. भारत का प्रथम समाचार पत्र कौन-सा था?

(a) उदंत मार्तण्ड

(b) ब्राह्मण

(c) बंगाल गजट

(d) समाचार दर्पण

Ans. (c) बंगाल गजट● भारत का प्रथम समाचार-पत्र बंगाल गजट वर्ष 1780 में जेम्स हिक्की ने कलकत्ता से प्रकाशित किया। यह अंग्रेजी भाषा का समाचार-पत्र था। हिंदी भाषा का पहला समाचार-पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ था।

25. निम्नलिखित में से परिवार की नहीं है? कौन-सी भाषा भारोपीय

(a) गुजराती

(b) हिन्दी

(c) मलयालम

(d) मराठी

Ans. (c) मलयालम

● मलयालम भाषा द्रविड़ भाषा परिवार से संबंधित है।

26. ‘जैसे वह आया वैसे ही चला गया।’ इस वाक्य में अधोरेखित शब्दों का सर्वनाम का प्रकार लिखिए।

(a) प्रश्नवाचक सर्वनाम

(b) संबंधवाचक सर्वनाम

(c) पुरुषवाचक सर्वनाम

(d) निश्चयवाचक सर्वनाम

Ans. (b) संबंधवाचक सर्वनाम● ‘जैसे’ और ‘वैसे’ शब्द संबंधवाचक सर्वनाम के प्रकार है।

27. बिहारी हिंदी की बोली का नाम है-

(a) बुन्देली

(b) मगही

(c) बघेली

(d) छत्तीसगढ़ी

Ans. (b) मगही

● बिहारी हिंदी को मगही कहा जाता है। मगही और मैथिली पूर्वी बिहारी की दो बोलियाँ हैं।

● भोजपुरी बोली पश्चिमी बिहारी के अंतर्गत आती है।

28. ‘खुमाण रासो’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?

(a) शारंगधर

(b) नरपति नाल्ह

(c) दलपति विजय

(d) जगनिक

Ans. (c) दलपति विजयकाव्य ग्रंथ               रचयिता

खुमाण रासो           दलपति विजय

परमाल रासो           जगनिक

पृथ्वीराज रासो        चंदबरदाई

विजयपाल रासो       नल्ह सिंह

बीसलदेव रासो         नरपति नाल्ह

29. “बीती विभावरी जाग री। अम्बर- पनघट में डुबो रही तारा-घट उषा – नागरि।” में कौन-सा अलंकार है?

(a) अनुप्रास

(b) श्लेष

(c) उपमा

(d) रूपक

Ans. (d) रूपक

● उपर्युक्त पंक्ति में रूपक अलंकार है। इस पंक्ति में ऊषा में नागरी का, अम्बर में पनघट का और तारा में घट का निषेध-रहित आरोप हुआ है।

30. निम्नलिखित में से किस वाक्य में ‘भाववाच्य’ का प्रयोग हुआ है?

(a) दादी से चला नहीं जाता।

(b) मोहन ने खाना नहीं खाया

(c) कुलियों ने सामान नहीं उठाया।

(d) मैंने दरवाजा नहीं खोला।

Ans. (a) दादी से चला नहीं जाता

31. “गोरी सोवै सेज पर मुख पर डारे केस” यह किसका प्रसिद्ध कथन है?

(a) विद्यापति

(b) अमीर खुसरो

(c) जगनिक

(d) चंदबरदाईं

Ans. (b) अमीर खुसरो

● यह प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो का कथन है। अमीर खुसरो की प्रमुख रचनाएं-  खजाइन-उल-फुतुह, आशिका आदि।

32. इनमें से कौन-सा शब्द तत्सम है?

(a) रुक्ष

(b) सूरज

(c) सावन

(d) बिच्छु

Ans. (a) रूक्षतत्सम्          तद्भव

रूक्ष            रूखा

वृश्चिक         बिच्छू

सूर्य              सूरज

33. ‘यथाशक्ति’ में कौन-सा समास है?

(a) द्विगु समास

(b) बहुव्रीहि समास

(c) तत्पुरुष समास

(d) अव्ययीभाव समास

Ans. (d) अव्ययीभाव समास

● यथाशक्ति, आजन्म, प्रतिदिन, भरपेट तथा यथामति आदि शब्द अव्ययीभाव समास के उदाहरण हैं।

अनुच्छेद पढ़कर, दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए- (34 से 36)

आदिकाल से ही मनुष्य के लिए सबसे समीप मनुष्य है। हम जिसके सुख-दुख, हँसने रोने का मर्म समझ सकते हैं उसी से हमारी आत्मा का अधिक मेल होता है। विद्यार्थी को विद्यार्थी-जीवन से, कृषक को कृषक-जीवन से जितनी रुचि है, उतनी अन्य जातियों से नहीं, लेकिन साहित्य जगत में प्रवेश पाते ही यह भेद, यह पार्थक्य मिट जाता है। हमारी मानवता जैसे विशाल और विराट होकर समस्त मानव जाति पर अधिकार पा जाती है। मानव जाति ही नहीं चर और अचर, जड और चेतन सभी उसके अधिकार में आ जाते हैं। उसे मानों विश्व की आत्मा पर साम्राज्य प्राप्त हो जाता है। साहित्य वह जादू की लकड़ी है, जो पशुओं में, ईट पत्थरों में, पेड़ पौधों में विश्व की आत्मा का दर्शन करा देती है। मानव हृदय का जगत प्रत्यक्ष जगत जैसा नहीं है। हम मनुष्य होने के कारण मानव जगत के प्राणियों में, अपने को अधिक पाते हैं उनके सुख-दुख, हर्ष-विषाद से ज्यादा विचलित होते हैं। साहित्यकार का संवेदना जगत अपेक्षाकृत विस्तार लिए होता है। सच्चे साहित्यकार का यही लक्षण है कि उसके भावों में व्यापकता हो, उसका विश्व की आत्मा के साथ ऐसा सामंजस्य स्थापित हो गया हो कि उसके भाव प्रत्येक प्राणी को अपने ही भाव प्रतीत हो।

34. मानव भावनात्मक दृष्टि से सर्वाधिक निकट है-

(a) मानव के

(b) विश्वात्मा के

(c) प्रकृति सौंदर्य के

(d) चराचर जगत के

Ans. (a) मानव के

35. मनुष्य, मनुष्य के सर्वाधिक निकट इसलिए है, क्योंकि एक मनुष्य दूसरे मनुष्य के-

(a) हर्ष – विषाद के रहस्य का उद्घाटन कर सकता है।

(b) हर्ष – विषाद को साहित्यिक अभिव्यक्ति दे सकता है।

(c) हर्ष – विषाद को समन्वित कर सकता है।

(d) हर्ष – विषाद का रहस्य समझ सकता है।

Ans. (d) हर्ष-विषाद का रहस्य समझ सकता है।

36. वास्तविक साहित्यकार वह है-

(a) जिसकी भावाभिव्यक्ति से पाठक का तादात्म्य हो सके

(b) जो विश्वात्मा का ही स्वरूप हो

(c) जिसका अनुभव क्षेत्र विशद व्यापक हो

(d) जो सबके सुख-दुख को अभिव्यक्ति दे सके

Ans. (b) जो विश्वात्मा का ही स्वरूप हो

37. ‘हर काम को देर से करने वाला’ इस वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द लिखिए।

(a) दीर्घसूत्री

(b) दीर्घदर्शी

(c) अदूरदर्शी

(d) विलम्बी

Ans. (a) दीर्घसूत्री

38. किस शब्द में ‘अन्’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?

(a) अनुपम

(b) अनुचित

(c) अनिच्छा

(d) अनुगमन

Ans. (d) अनुगमन

● अनुगमन शब्द में ‘अन्’ उपसर्ग का उपयोग नहीं हुआ है।

39. विभाव के दो प्रकार कौन से हैं?

(a) आलंबन, उद्दीपन

(b) स्थायी, संचारी

(c) अनुभाव स्थायी

(d) आलंबन, संचारी

Ans. (a) आलंबन, उद्दीपन

● आलंबन और उद्दीपन विभाव के प्रकार है। आलंबन जिसके कारण स्थायीभाव की उत्पत्ति होती है जैसे- रौद्र में शत्रु

● उद्दीपन – स्थायीभावों को तीव्र करने वाली परिस्थिति को, जैसे- हास्य रस में हास्योत्पादक व्यक्ति की चेष्टाएँ कहते है।

40. निम्नलिखित में से एकवचन शब्द कौन-सा है?

(a) दर्शन

(b) घरों

(c) नदी

(d) लताओं

Ans. (c) नदी नदी का बहुवचन रूप नदियाँ है।

 

 

 

● UPSI दरोगा भर्ती 2025 मूलविधि- दहेज प्रतिषेध अधिनिय1961

UPSI Mool Vidhi Chapterwise Solved Papers: दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961

 

● Teligram Channel Link Click here  https://t.me/Gyanseva1

 

 

 

 

पिछले 2 व अधिक सालों से जीवित, सजीव, बेबाक और ठोस लेखनी की छाप छोड़ते आये इंजीनियर उमेश यादव, जिला फिरोज़ाबाद, उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। आगरा विश्वविघालय से B.A और UPBTE से पॉलीटेक्निक डिप्लोमा (ME) और UPBTE से B.Tech (ME)करने के बाद आजकल फिरोज़ाबाद, उत्तर प्रदेश मे रहते हुए स्वतंत्र लेखन कार्य के प्रति प्रतिबद्ध व समर्पित है। सरकारी नौकरी, प्राईवेट नौकरी, के सभी विषय बार + Chepter Wise Study material सहित अन्य सभी विषयों पर गंभीर, जुझारू और आलोचनात्मक / समीक्षात्मक लेखनी के लिए इंजीनियर उमेश यादव कई बार विवादों का शिकार होते हुए निडरतापूर्वक लेखन करने के लिए जाने जाते है।

Leave a Comment