RRB Group D Important Questions 2025: Subject-Wise से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस www.gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. फॉस्फोरस की संयोजकता है— (a) 2,3 (b) 3,4 (c) 4,5 (d) 3,5 Ans. D 2. फॉस्फोरस का सबसे स्थायी अपरूप है— (a) पीला फॉस्फोरस (b) लाल फॉस्फोरस (c) बैंगनी फॉस्फोरस (d) काला फॉस्फोरस Ans. B 3. फॉस्फोरस का सबसे अधिक अभिक्रियाशील रूप है- (a) लाल फॉस्फोरस (b) पीला या श्वेत फॉस्फोरस (c) काला फॉस्फोरस (d) बैंगनी फॉस्फोरस Ans. B 4. पीले फॉस्फोरस को सुरक्षित रखा जाता है- (a) कैरोसिन तेल में (b) जल में (c) पेट्रोल में (d) हवा में Ans. B 5. दियासलाइयों के निर्माण में प्रयुक्त होता है- (a) सफेद फॉस्फोरस (b) लाल फॉस्फोरस (c) सिलिकॉन (d) सेलिनियम Ans. B 6. हड्डियों एवं दाँतों में लगभग 50% होता है- (a) कैल्सियम फॉस्फेट (b) कैल्सियम सिलिकेट (c) कैल्सियम कार्बोनेट (d) कैल्सियम फॉस्फोराइट Ans. A 7. फॉस्फोरस के अपरूपों में कौन स्फुरदीप्ति का गुण प्रदर्शित करता है ? (a) श्वेत फॉस्फोरस (b) काला फॉस्फोरस (c) लाल फॉस्फोरस (d) सिन्दूरी फॉस्फोरस Ans. A 8. श्वेत फॉस्फोरस कास्टिक सोडा (NaOH) के गर्म तथा सान्द्र विलयन से अभिक्रिया करके बनाता है- (a) फॉस्जीन (b) फॉस्फीन (c) फॉस्फोरिक अम्ल (d) फॉस्फोरस पेन्टॉक्साइड Ans. B 9. मानव अस्थि का मुख्य तत्व है- (a) Ca (b) P (c) Fe (d) Zn Ans. B 10. पक्षियों की हड्डियों का पाउडर उर्वरक के रूप में काम में लाया जाता है, क्योंकि यह भरपूर होता है- (a) नाइट्रोजन से (b) फॉस्फोरस से (c) सोडियम से (d) पोटैशियम से Ans. B 11. माचिस की तीली के सिरे पर निम्नलिखित में से क्या लगा होता है ? 1. सरेस व काँच का पाउडर 2. एण्टिमनी ट्राइसल्फाइड 3. सफेद फॉस्फोरस 4. पोटैशियम क्लोरेट नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिए- (a) 1,3 एवं 4 (b) 2, 3 एवं 4 (c) 1,2 एवं 3 (d) 1, 2, 3 एवं 4 Ans. A 12. युद्ध में धुएँ का पर्दा बनाने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है ? (a) PH3 (b) PH4 (c) PCl3 (d) PCl5 Ans. A 13. वायु में ऑक्सीजन का प्रतिशत लगभग कितना होता है ? (a) 21% (b) 100% (c) 1% (d) 78% Ans. A 14. ‘ऑक्सीजन’ की खोज किसने की ? (a) रदरफोर्ड (b) कैवेन्डिश (c) डेवी (d) प्रीस्टले Ans. D 15. उस तत्व की पहचान कीजिए जो पृथ्वी की बाहरी परत में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है ? (a) ऑक्सीजन (b) सिलिकॉन (c) हाइड्रोजन (d) आयरन Ans. A 16. निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी एक ग्रीन हाउस गैस नहीं है ? (a) CO₂ (b) CH (c) NO2 (d) O₂ Ans. D 17. मानव को जीवन देने वाली ऑक्सीजन गैस कहाँ से आती है ? (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) जल (c) धातुओं के ऑक्साइड (d) भूमि से अवशोषित कार्बोनेट्स Ans. B 18. गोताखोर सांस लेने के लिए किन गैसों के मिश्रणों का प्रयोग करते हैं ? (a) ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन (b) ऑक्सीजन तथा हाइड्रोजन (c) ऑक्सीजन तथा हीलियम (d) ऑक्सीजन तथा आर्गन Ans. C 19. निम्नलिखित में से क्या जलने में सहायक होता है? (a) ऑक्सीजन (b) कार्बन मोनोऑक्साइड (c) नाइट्रोजन (d) कार्बन डाइऑक्साइड Ans. A 20. अस्पतालों में कृत्रिम सांस के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन निम्न गैसों का मिश्रण होता है- (a) ऑक्सीजन एवं हीलियम (b) नाइट्रोजन एवं आर्गन (c) ऑक्सीजन एवं आर्गन (d) ऑक्सीजन एवं CO₂ Ans. A 21. ऑक्सीजन गैस में जलती हुई संठी ले जाने पर वह- (a) वह बुझ जाती है (b) वह बुझ जाती है और गैस जलने लगती है (c) वह तेजी से प्रज्ज्वलित हो जाती है (d) वह और गैस दोनों जलते हैं Ans. C 22. मानव शरीर में किस तत्व का प्रतिशत सबसे अधिक होता है ? (a) हाइड्रोजन (b) नाइट्रोजन (c) कार्बन (d) ऑक्सीजन Ans. D 23. ‘ऑक्सीजन’ और ‘ओजोन’ हैं- (a) ऐलोट्रोप्स (b) आइसोटोप्स (c) आइसोमर्स (d) आइसोबार्स Ans. A 24. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस पायरोगैलोल के क्षारीय विलयन में से गुजरने पर बादामी घोल बनाती है ? (a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन (c) हाइड्रोजन (d) कार्बन डाइऑक्साइड Ans. A 25. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस चाँदी की सतह को काला कर देती है ? (a) ओजोन (b) हाइड्रोजन (c) ऑक्सीजन (d) कार्बन डाइऑक्साइड Ans. A 26. निम्नलिखित में से किसके इस्तेमाल के फलस्वरूप वातावरण की ओजोन परत का क्षरण होता है? (a) ग्रीन हाऊस गैस (b) हाइड्रो फ्लोरो कार्बन (c) क्लोरोफ्लोरो कार्बन (d) द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस Ans. C 27. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ओजोन परत के ह्रास के लिए उत्तरदायी है ? (a) नाइट्रस ऑक्साइड (b) क्लोराफ्लुओरोकार्बन (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) कार्बन मोनॉक्साइड Ans. B 28. सुपरसोनिक वायुयान समतापमण्डल में निम्नलिखित पदार्थ विसर्जित करते हैं? (a) NOx (b) SOx (c) CO2 (d) H₂ Ans. A 29. वायुमंडल में कौन-सी गैस पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है ? (a) ओजोन (b) मिथेन (c) नाइट्रोजन (d) हीलियम Ans. A 30. ओजोन बायोस्फीयर को बचाती है- (a) इन्फ्रारेड किरणों से (b) अल्ट्रावायलेट किरणों से (c) X-किरणों से (d) gaama-किरणों से Ans. B 31. ओजोन गैस में किस तरह की गंध होती है ? (a) सड़े अंडे की तरह (b) सड़े माँस की तरह (c) सड़ी मछली की तरह (d) सरसों तेल की तरह Ans. C 32. ‘गंधक’ (सल्फर) का अणुसूत्र है- (a) S (b) S2 (c) S4 (d) S8 Ans. D 33. गंधक के कितने परमाणु आपस में जुड़कर गंधक की वलय जैसी संरचना बनाते हैं ? (a) 4 (b) 6 (c) 8 (d) 5 Ans. C 34. ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्व है- (a) गंधक (b) कार्बन (c) हाइड्रोजन (d) नाइट्रोजन Ans. A 35. रबड़ को सल्फर के साथ गर्म करके उसकी गुणवत्ता को बढ़ाने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ? (a) वल्कनीकरण (b) त्वरण (c) सल्फोनेशन (d) गैल्वोनाइजेशन Ans. A 36. रबड़ को वल्कनीकृत करने के लिए प्रयुक्त तत्व है- (a) सल्फर (b) ब्रोमीन (c) सिलिकॉन (d) फॉस्फोरस Ans. A 37. प्राकृतिक रबड़ को अधिक मजबूत तथा प्रत्यास्थ बनाने के लिए उसमें निम्नलिखित में से क्या मिलाया जाता है ? (a) सल्फर (b) क्लोरीन (c) फ्लोरीन (d) ब्रोमीन Ans. A 38. उबलती हुई गन्धक को ठंडे जल में डालने पर प्राप्त होता है- (a) प्रिज्मीय गन्धक (b) दूधिया गन्धक (c) एकनताक्ष गन्धक (d) प्लास्टिक गन्धक Ans. D 39. वह कौन-सी गैस है जो स्वयं जलती है लेकिन जलाने में सहायक नहीं होती है तथा जो सड़े अण्डे जैसी गंध देती है ? (a) नाइट्रोजन (b) ऑक्सीजन (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) हाइड्रोजन सल्फाइड Ans. D 40. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण पीतल का रंग हवा में फीका पड़ जाता है ? (a) ऑक्सीजन (b) हाइड्रोजन सल्फाइड (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) नाइट्रोजन Ans. B 41. पोटैशियम डाइक्रोमेट के अम्लीय घोल में हाइड्रोजन सल्फाइड गैस को प्रवाहित करने पर घोल का रंग हो जाता है- (a) गुलाबी (b) हरा (c) नीला (d) नारंगी Ans. B 42. निम्नलिखित में से कौन-सा/से अम्लवर्षा के लिए उत्तरदायी है/हैं ? (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) कार्बन मोनोक्साइड (c) प्रोपेन (d) N2O एवं SO2 Ans. D 43. निम्नलिखित में से किसके द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में अम्ल वर्षा होती है ? (a) CO2 (b) CO (c) CH4 (d) SO2 Ans. D 44. वायु में किसकी अधिकता होने पर पेड़ों की पत्तियाँ काली होकर गिर जाती है ? (a) CO2 (b) SO2 (c) CO (d) NH3 Ans. B 45. ज्वालामुखी विस्फोट में निम्नलिखित में से कौन-सी गैस लगातार सर्वाधिक मात्रा में दिखाई देती है ? (a) जलवाष्प (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) सल्फर डाइऑक्साइड (d) हाइड्रोजन सल्फाइड Ans. A 46. अम्लीय पोटैशियम डाइक्रोमेट के विलयन में सल्फर डाइऑक्साइड गैस प्रवाहित करने पर विलयन का रंग हो जाता है- (a) पीला (b) हरा (c) बैंगनी (d) गुलाबी Ans. B 47. सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल कहलाता है- (a) म्यूरेटिक अम्ल (b) कैरो अम्ल (c) ऑयल ऑफ विट्रिऑल (d) ओलियम Ans. C 48. एक शुष्क सेल में निम्नलिखित में से किसका इलेक्ट्रोलाइट्स की तरह इस्तेमाल होता है ? (a) अमोनियम क्लोराइड एवं जिंक क्लोराइड (b) अमोनियम क्लोराइड एवं कैल्सियम क्लोराइड (c) मैग्नीशियम क्लोराइड एवं जिंक क्लोराइड (d) सोडियम क्लोराइड एवं जिंक क्लोराइड Ans. C 49. ‘रसायनों का सम्राट्’ (King of Chemicals) कहलाता है- (a) सल्फ्यूरस अम्ल (b) सल्फ्यूरिक अम्ल (c) नाइट्रिक अम्ल (d) नाइट्रस अम्ल Ans. B 50. ‘ऑइल ऑफ विट्रिओल’ (Oil of Vitriol) का रासायनिक नाम क्या है ? (a) सल्फ्यूरिक एसिड (b) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड (c) सोडियम क्लोराइड (d) मिथाइल एल्कोहॉल Ans. A |
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 01 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-gs-chemistry/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 02 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-questions-solved-problems/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/chemistry-questions-for-rrb-group-d-2025/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-important-questions-2025-subject-wise/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-question-paper-pdf-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-question-paper-pdf-in-hindi-2/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-previous-year-question-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 08 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/science-mcq-questions-for-rrb-group-d/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 09 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-questions-solved-problems-with-detailed-solutions/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 10 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-important-questions-2025/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 11 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-chemistry-questions/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 12 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-gs-chemistry-2/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 13 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-previous-year-question-paper/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 14 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-chemistry-questions-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 15 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/top-50-railway-chemistry-questions-for-preparation/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 16 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-chemistry-previous-year-question/
● UPPSC RO ARO Previous Year Question Paper 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/uppsc-ro-aro-previous-year-question-paper/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 17 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-gs-chemistry-topics-questions-with-answers/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 18 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-question-paper-for-cbt-1/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 19 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-exam-question-paper-with-answer-pdf-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 20 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-2025-subject-wise-cbt-topics/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 21 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-chemistry-question-in-hindi/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://t.me/Gyanseva1