UPPSC RO ARO Previous Year Question Paper उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 जो की 11 फरवरी 2024 को संपन्न हुई थी वह किसी कारणवश निरस्त कर दी गई है उन सभी 140 सामान्य अध्ययन प्रश्नों का प्रश्न और उत्तर और उनसे संबंधित और भी अन्य जानकारी आपको नीचे प्रश्नों में दी गई है
RO ARO Previous Year Paper with Answer से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 140 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस www.gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया हैः अभिकथन (A): जैसे-जैसे ऊँचाई बढ़ती है, पानी का क्वथनांक घटता है। कारण (R): ऊँचाई के साथ वायुमंडल दाब बढ़ता है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तरका चयन कीजिए : कूट :(a) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है। (b) असत्य है किन्तु (R) सत्य है। (c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है। (d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। Ans. A 2. निम्नलिखित में से कौन-सा/से शहर वर्तमान अफगानिस्तान में स्थित नहीं है/हैं? 1. गज़नी 2. फ़रगना 3. कांधार 4. समरकंद नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए Code/कूट : (a) 2 और 4 (b) केवल 1 (c) 2 और 3 (d) केवल 4 Ans. A 3. सैय्यद वंश के सुल्तानों का सही कालानुक्रम क्या है? 1. खिज्र खान 2. मुहम्मद शाह 3. मुबारक शाह 4. अलाउद्दीन आलम शाह नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट : (a) 1, 3, 4, 2 (b) 1, 4, 2, 3 (c) 1,3, 2, 4 (d) 1,2,3,4 Ans. C 4. भूरे, हरे और काले रंग के पहले, दूसरे और तीसरे छल्ले के साथ रंग कोडित कार्बन प्रतिरोधी पर 15 वोल्ट का वोल्टेज लगाया जाता है। प्रतिरोधक के माध्यम से प्रवाहित होने वाली धारा क्या है? (a) 3 एम्पीयर (b) 2 एम्पीयर (c) 1 एम्पीयर (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. C 5. निम्नलिखित प्रकार के क्षरण पर विचार करें तथा इस प्रकार के क्षरण के कारण खेत से मिट्टी के नुकसान के बढ़ते क्रम के सन्दर्भ में सही क्रम में व्यवस्थित करें- I. अवनालिका क्षरण (अपरदन) II. बौछारी क्षरण III. नलिका क्षरण IV. परत क्षरण नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट : (a) IV, I, III, II (b) II, IV, III, I (c) III, II, I, IV (d) II, III, IV, I Ans. B 6. भारत के महान्यायवादी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए – 1. वे प्रधानमंत्री की मर्जी तक पद पर बने रहते हैं। 2. वे संसद सदस्य के विशेषाधिकार के हकदार नहीं हैं। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए : कूट : (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) न तो 1 ना ही 2 (d) 1 और 2 दोनों Ans. C 7. स्विमिंग पूल के वास्तविक गहराई से कम गहरा प्रतीत होने का कारण है- (a) परावर्तन (b) प्रकाश प्रकीर्णन (c) अपवर्तन (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. C 8. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है- अभिकथन (A) : “फाइव आइज़” संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड सहित 5 देशों का एक खुफिया गठबंधन है। कारण (R): वे “स्टोन घोस्ट” नामक एक सामूहिक गुप्त डेटाबेस के माध्यम से अपने देशों के हितों के लिए खतरों के बारे में खुफिया जानकारी साझा करते हैं। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए : कूट : (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है। (b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। (c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है। (d) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है। Ans. C 9. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है- अभिकथन (A) : अनाज वाली फसलों के साथ अंतरासस्यन के रूप में शामिल होने पर दलहनें पूरक फसलों के रूप में कार्य करती हैं। कारण (R): मूसला जड़ प्रमाणी वाली दलहनें रेशेदार जड़ प्रणाली वाले अनाजों की फसलों के साथ पोषक तत्वों और नमी के लिए प्रतिस्पर्द्धा नहीं करती हैं। नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट (a) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है। (b)(A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। (c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है। (d)(A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है। Ans. B 10. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा इन्हें सही कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए, सबसे पहले से प्रारम्भ करते हुए आखिरी गतिविधि तक : l. पाई मेसन की खोज II. न्यूट्रॉन की खोज III. इलेक्ट्रॉन की खोज IV. प्रोटान की खोज नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट : (a) I, III, IV, II (c) III, IV, II, 1 (b) III, II, I, IV (d) III, IV, I, II Ans. C 11. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया हैः अभिकथन (A): दक्षिण अफ्रीका के संघर्षो ने गाँधी जी को राष्ट्रीय आन्दोलन के नेतृत्व के लिए तैयार किया। कारण (R): दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के जुझारूपन को देखकर गाँधी जी को यह विश्वास हो गया था कि भारतीय जनता किसी उद्देश्य के लिए जुझारू संघर्ष और बलिदान के लिए तैयार हो जायेगी। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट : (a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है। (b) (A) सही है किन्तु (R) गलत है। (c) (A) तथा (R) दोनों सही हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। (d) (A) गलत है किन्तु (R) सही है। Ans. A 12. एक धनराशि 7% सालाना ब्याज की दर पर 5 वर्ष में ₹ 540 हो जाती है। यही धनराशि 9% सालाना साधारण ब्याज की दर से 3 वर्ष में हो जायेगी- (a) ₹450 (b) ₹520 (c) ₹420 (d) ₹508 Ans. D 13. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- सूची-1. सूची-II A. जया वर्मा सिन्हा 1. “टेल्स फ्रॉम बनाना रिपब्लिक” के लेखक B. मनोज नाथ 2. थाईलैंड के पी.एम. C. श्रेथा थाविसिन 3. रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष D. डॉ. मोहम्मद मुइज़्जू 4. मालदीव के राष्ट्रपति कूट :ABCD (a) 4 1 2 3 (b) 2 1 3 4 (c) 3 1 2 4 (d) 3 2 1 4 Ans. C 14. नीचे दिए गए चार युग्मों में से, कितने युग्म सही सुमेलित हैं? सूची-1 (अनुसंधान संस्थान) सूची-II (शहर) A. शुष्क वन अनुसंधान संस्थान – जोधपुर B. हिमालय वन अनुसंधान संस्थान – देहरादून C. वर्षा वन अनुसंधान संस्थान – जोरहाट D. उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान – जबलपुर (a) 4 (b) 2 (c) 1 (d) 3 Ans. D 15. परासरण के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए – 1. यदि एक अर्धपारगम्य झिल्ली विलायक और विलयन के मध्य रख दी जाए तो विलायक के अणु इस झिल्ली में से निकल कर शुद्ध विलायक से विलयन की ओर प्रवाहित हो जाएंगे। 2. विलायक के प्रवाह की यह प्रक्रिया प्रतिलोम परासरण कहलाती है नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तरका चयन कीजिए – (a) 1 और 2 दोनों (b) केवल 1 (c) न तो 1 ना ही 2 (d) केवल 2 Ans. B 16. उत्तर प्रदेश बजट, 2023-24 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. बजट का आकार 7,60,000 करोड़ ₹ है। 2. राजकोषीय घाटा 84,883.16 करोड़ ₹ रहने का अनुमान है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तरका चयन कीजिए – कूट: (a) 1 और 2 दोनों (b) केवल 2 (c) न तो 1 न ही 2 (d) केवल 1 Ans. B 17. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा उनको कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए – I. प्रख्यात सांख्यिकीविद, सी.आर. राव का निधन II. रुद्र वीणा वादक, उस्ताद अली ज़की हैदर का निधन III. भारत में सार्वजनिक शौचालयों के जनक, बिंदेश्वर पाठक का निधन IV. भारत की हरित क्रांति के जनक, एम.एस. स्वामीनाथन का निधन नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – कूट : (a) III, I, II, IV (b) IV, II, III, 1 (c) IV, I, II, III (d) II, III, I, IV Ans. A 18. बीज गुणन चरणों की निम्नलिखित घटनाओं पर विचार करें और उन्हें प्रारम्भिक चरण से अंतिम चरण तक सही कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित करें- l. प्रजनक बीज II. आधारीय बीज III. प्रमाणित बीज IV. केन्द्रक बीज नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चुनावकीजिए – कूट : (a) IV, I, II, III (b) II, III, I, IV (c) III, I, IV, II (d) II, IV, III, l Ans. A 19. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है – अभिकथन (A): भारत विश्व में जूट का सबसे बड़ा उत्पादक है। कारण (R): भारत का जूट उत्पादन पीली क्रांति के कारण बढ़ा है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट : (a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। (b) (A) सत्त्य है किन्तु (R) असत्य है। (c) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है। (d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है। Ans. B 20. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है- अभिकथन (A): रोस्कोमोस के चन्द्रमा पर लूना 25 मिशन का उद्देश्य चन्द्रमा तक पहुँच की गारंटी सुनिश्चित करना था। कारण (R): रूस और चीन मिलकर अमेरिका के नेतृत्व वाले आर्टेमिस समझौते के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय चन्द्र अनुसंधान स्टेशन (ILRS) का नेतृत्व कर रहे हैं। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – कूट : (a) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है। (b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। (c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है। (d) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है। Ans. D 21. y का x% किसके y% के बराबर है? (a) x/x के (b) 100x/100x के (c) X/100/ X/100 के (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. A 22. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है- अभिकथन (A): सर्दी के मौसम में, भारत का अधिकांश भाग शुष्क रहता है। कारण (R): शीत ऋतु के दौरान देश के अधिकांश भाग उत्तर-पूर्वी व्यापारिक हवाओं के प्रभाव में रहते हैं। नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट : (a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है। (b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। (c) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है। (d) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है। Ans. D 23. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए – सूची-1 (नृत्य) सूची-II(राज्य) A. भरत नाट्यम 1. तमिलनाडु B. कुचिपुड़ी 2. उत्तर प्रदेश C. सत्रीया 3. आन्ध्र प्रदेश D. कथक 4. असम कूट : ABCD (a) 1 3 4 2 (b) 3 4 1 2 (c) 1 4 3 2 (d) 1 2 4 3 Ans. A 24. उत्तर प्रदेश के चरकुला नृत्य के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए – 1. यह उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में किया जाने वाला नृत्य है। 2. इस नृत्य में, पर्दा ढके महिलायें अपने सिर पर बड़े बहुस्तरीय गोलाकार लकड़ी के पिरामिडों को संतुलित करती हैं और कृष्णा के गीतों पर नृत्य करती हैं। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट : (a) न तो 1 न ही 2 (b) 1 एवं 2 दोनों (c) केवल 1 (d) केवल 2 Ans. D 25. यदि किसी वर्ष में 25 अक्टूबर को गुरुवार है, तो उस महीने में सोमवारों की संख्या कितनी होगी? (a) 3 (b) 4 (c) 5 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. C 26. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है – अभिकथन (A): हिमालय के उत्तरी ढलानों पर दक्षिणी ढलानों की तुलना में अधिक घना वनस्पति आवरण है। कारण (R) हिमालय के दक्षिणी ढलानों पर उत्तरी ढलानों की तुलना में अधिक वर्षा होती है। नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट : (a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है। (b) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है। (c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है। (d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। Ans. B 27. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया अभिकथन (A) “संवाद कौमुदी”, एक बंगाली साप्ताहिक के सम्पादक राजा राम मोहन राय थे। कारण (R): विधवा जलाने की प्रथा की निंदा करते हुए उनके लेख इसमें प्रकाशित हुए थे। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए – कूट: (a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है। (b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। (c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है। (d) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है। Ans. A 28. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए- सूची-1 सूची-II A. फुतूह-उस-सलातिन 1. फिरोज शाह तुगलक B. फुतुहात-ए-फिरोजशाही 2.अब्दुल मलिक इसामी C. तारिख-ए-फिरोजशाही 3. अमीर खुसरो D. खजैन-उल-फुतूह 4. ज़ियाउद्दीन बरनी कूट: ABCD (a) 3 2 1 4 (b) 1 3 4 2 (c) 2 1 4 3 (d) 2 4 3 1 Ans. C 29. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है – अभिकथन (A): बन्द शीशे की खिड़कियों एवं दरवाजों वाली कार में यात्रा करते समय व्यक्ति आकाशीय बिजली के आघात से सुरक्षित रहते हैं। कारण (R): एक बन्द कार अन्दर से खाली चालक की तरह व्यवहार करती है, अतः आवेश कार के अन्दर प्रवेश नहीं कर पाते हैं। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट : (a) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है। (b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। (c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है। (d) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है। Ans. C 30. ‘यूरोप में राइन नदी’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? 1. राइन नदी उत्तरी जर्मनी की औद्योगिक गतिविधियों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है। 2. रॉटरडैम का बंदरगाह राइन नदी के मुहाने पर स्थित है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट : (a) न तो 1 ना ही 2 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) केवल 1 Ans. C 31. रुद्रमा के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं उसके बारे में सही कथन चुनिए – 1. रुद्रमा वारंगल के काकतीय वंश की चौथी स्वतंत्र शासक थीं। 2. उसने दक्षिण तमिलनाडु के पाण्ड्य, उड़ीसा के पूर्वी गंग शासकों, देवगिरी के सेउना शासकों को पराजित किया। (a) केवल 1 (b) न तो 1 न ही 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) केवल 2 Ans. C 32. निम्नलिखित कथन/कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? I. पहला कृषि विश्वविद्यालय, पंतनगर, उत्तराखण्ड (पूर्व में उत्तर प्रदेश का हिस्सा) में, 1960 में, स्थापित किया गया था। II.1901-1905 के दौरान, कानपुर, पुणे, सबौर, नागपुर, लायलपुर और कोयंबटूर में छह कृषि महाविद्यालय स्थापित किए गए। कूट : (a) न तो I न ही II (b) केवल II (c) केवल 1 (d) I और II दोनों Ans. C 33. भारतीय संविधान की छठी अनुसूची किन राज्यों के जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन से सम्बन्धित है? (a) असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा व मिजोरम (b) असम, त्रिपुरा, नागालैण्ड व मिजोरम (c) असम, नागालैण्ड, मेघालय व मिजोरम (d) असम, मेघालय, त्रिपुरा व मिजोरम Ans. D 34. सूची-1 तथा सूची-II मिलाइए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए – सूची-1 (देश) सूची-II(हंगहाऊ एशियाई खेल-2023 में प्राप्त पदकों की संख्या) A. चीन 1. 190 B. जापान 2. 107 C. कोरिया गणराज्य 3. 383 D. भारत 4. 188 C कूट : ABCD (a) 3 2 4 1 (b) 2 1 3 4 (c) 1 2 4 3 (d) 3 4 1 2 Ans. D 35. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए – सूची-1 सूची-II A. विटामिन-C 1. रतौंधी B. फॉलिक अम्ल 2. बेरी-बेरी C. विटामिन-A 3. रक्ताल्पता D. विटामिन-B1 4. स्कर्वी कूट : ABCD (a) 1 2 4 3 (b) 4 3 1 2 (c) 4 3 2 1 (d) 2 3 14 Ans. B 36. उत्तर प्रदेश के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथन/कथनों में क्या सही है/हैं? A. पूर्व प्राथमिक शिक्षा की आयु 3 से 5 वर्ष निर्धारित है। B. प्राथमिक शिक्षा की आयु 6 से 11 वर्ष निर्धारित है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – कूट : (a) केवल B (b) केवल A (c) न तो A ना ही B (d) A और B दोनों Ans. A 37. भारत में कोयला खनन की महत्वपूर्ण घटनाओं पर विचार कीजिए तथा इन्हें सही कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए, सबसे पहले से लेकर आखिरी गतिविधि तक I. रानीगंज में कोयले का प्रथम उत्पादन II. कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की स्थापना III. कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण IV. राष्ट्रीय कोयला विकास निगम (NCDC) की स्थापना नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट : (a) III, I, II, IV (b) I, III, II, IV (c) I, II, III, IV (d) I, IV, III, II Ans. D 38. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है- अभिकथन (A): विषुवतीय बायोम सबसे घना एवं सर्वाधिक जैवभार वाला वन बायोम है। कारण (R): विषुवतीय वन क्षेत्र में वर्ष भर उच्च वर्षा एवं उच्च तापमान होता है। नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट : (a) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है। (b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है। (c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है। (d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। Ans. B 39. बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए – 1. वह कलकत्ता विश्वविद्यालय के प्रथम स्नातक थे। 2. ‘सीताराम’ उनका अन्तिम उपन्यास था। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट : (a) 1 और 2 दोनों (b) न तो 1 ना ही 2 (c) केवल 1 (d) केवल 2 Ans. A 40. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा उनको नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए: l. बैंकों के राष्ट्रीयकरण का प्रथम चरण II. बैंकों के राष्ट्रीयकरण का दूसरा चरण III. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना IV. नाबार्ड की स्थापना कूट : (a) IV, II, III, I (b) III, II, I, IV (c) I, III, II, IV (d) I, II, IV, III Ans. C 41. बैंक के लेन-देन में पिन (PIN) का अभिप्राय है – (a) पोस्टल इंडेक्स नम्बर (b) परमानेन्ट आइडेंटिफिकेशन नम्बर (c) पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नम्बर (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. C 42. निम्नलिखित में से किस संगठन ने वर्ष 2023 में, वाराणसी को अपनी पहली पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी घोषित किया? (a) शंघाई सहयोग संगठन (एस.सी.ओ.) (b) जी-20 (c) आसियान (d) यूनेस्को Ans. A 43. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है- अभिकथन (A): भारत में लवणीय मिट्टी फसलों की खेती के लिए उपयुक्त नहीं है। कारण (R) लवणीय मिट्टी में नमक की मात्रा अधिक होती है, जिसका मुख्य कारण शुष्क जलवायु और खराब जल निकासी है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट : (a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। (b) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है। (c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है। (d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है। Ans. D 44. बुरहान-उल-मुल्क सआदत खान के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथन/कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 1. अवध के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक सआदत खान था। 2. उसने सैय्यद बन्धुओं के विरुद्ध षडयंत्र में भाग लिया था। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट : (a) केवल 2 (b) 1 और 2 दोनों (c) केवल 1 (d) न तो । ना ही 2 Ans. B 45. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है- अभिकथन (A): भारत में रबी फसलों की खेती मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा जैसे उत्तर-पश्चिमी राज्यों में की जाती है। कारण (R): इन राज्यों में रबी फसलों की सफलता सर्दियों के दौरान पश्चिमी उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के कारण होने वाली बारिश पर निर्भर करती है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- कूट : (a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। (b) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है। (c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है। (d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है। Ans. C 46. “रूस में कुज़बास क्षेत्र” के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? 1. यह क्षेत्र कोयला और लौह अयस्क में समृद्ध है। 2. नोवोसिबिस्र्क इस क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक केन्द्र है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट : (a) 1 और 2 दोनों (b) केवल 2 (c) केवल । (d) न तो 1 ना तो 2 Ans. A 47. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है – अभिकथन (A) अक्टूबर 1940 में, गाँधीजी ने कुछ चुने हुए लोगों द्वारा सीमित सत्याग्रह का आह्वान किया। कारण (R): यह सत्याग्रह इसलिए सीमित रखा गया ताकि ब्रिटेन के युद्ध प्रयासों को ठेस पहुँचे। नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट : (a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है। (b) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है। (c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। (d) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है। Ans. B 48. बिपिन चन्द्र पाल के संदर्भ में कौन-सा कथन सत्य है? 1. वह ब्रह्मसमाजी नेता तथा समाज सुधारक थे। 2. न्यू इंडिया नाम की साप्ताहिक पत्रिका प्रकाशित किया। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए – कूट : (a) न तो 1 ना ही 2 (b) 1 और 2 दोनों (c) केवल 2 (d) केवल 1 Ans. B 49. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – सूची-1(तेल शोधनशाला) सूची-II (राज्य) A. बरौनी 1. असम B. बोंगाईगाँव 2. बिहार C. बीना 3. गुजरात D. कोयली 4. मध्य प्रदेश कूट : ABCD (a) 2 4 31 (b) 3 1 4 2 (c) 1 2 3 4 (d) 2 1 4 3 Ans. D 50. यदि तो a/h + y/b = 1और b/y + z/c = 1 है तो h/a + c/z बराबर होगा – (a) 0 (b) 1 (c) b/y (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. B 51. “नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना” के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए – 1. इस योजना में केवल साहीवाल, गिर, थारपारकर एवं गंगातीरी प्रजाति की दुधारू गायें ही सम्मिलित की गई हैं। 2. लाभार्थी के पास गोपालन का कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – कूट : (a) न तो 1 ना ही 2 (b) केवल 2 (c) केवल 1 (d) 1 और 2 दोनों Ans. C 52. एक सिल्कयारा सुरंग में 200 वॉट क्षमता के 15 बल्ब लगातार 24 घंटे तक रोशन किये जाते हैं। बिजली की खपत कितनी होगी? (a) 71 यूनिट (b) 72 यूनिट (c) 73 यूनिट (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. B 53. निम्नलिखित मुगल शासकों पर विचार कीजिए तथा उनको कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए: l. फर्रुखसियर II. जहाँदार शाह III. बहादुर शाह IV. मुहम्मद शाह कूट : (a) III, II, I, IV (b) I, IV, II, III (c) IV, II, I, III (d) 1, III, IV, II Ans. A 54. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- सूची-1 सूची-II A. स्कन्ध आवर्त 1. चालू सम्पत्ति/चालू दायित्व B. चालू अनुपात 2. तरल सम्पत्ति/चालू दायित्व C. अम्ल परख अनुपात 3. ब्याज एवं कर से पूर्व लाभ/कुल सम्पत्ति कूट :D. सकल विनियोजित पूँजी 4. बेची गई वस्तु की लागतऔसत स्कन्ध ABCD (a) 4 1 2 3 (b) 2 1 3 4 (c) 3 2 14 (d) 4 3 1 2 Ans. A 55. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित सही क्रम कौन-सा है? (a) समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, लोकतंत्रात्मक (b) सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक (c) पंथ-निरपेक्ष, समाजवादी, सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, लोकतंत्रात्मक (d) सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, पंथ-निरपेक्ष, समाजवादी, लोकतंत्रात्मक Ans. B 56. पंचायती राज के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है? (a) पंचायत समिति और जिला परिषद प्रत्यक्ष निर्वाचित सदस्यों से गठित होते हैं। (b) पंचायत स्तर चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। (c) पंचायती राज संस्थाओं का चुनाव राज्य चुनाव आयोग के पर्यवेक्षण में होता है। (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. C 1. “एगमार्क” कृषि उत्पादों की गुणवत्ता का सूचक है। 2. “एगमार्क” का प्रमाण-पत्र भारतीय खाद्य निगम द्वारा जारी किया जाता है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – कूट : (a) 1 और 2 दोनों (b) केवल 2 (c) केवल 1 (d) न तो। ना ही 2 Ans. C 58. उत्तर प्रदेश के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 1. उत्तर प्रदेश 9 आर्थिक क्षेत्रों में बंटा है। 2. उत्तर प्रदेश में 11 कृषि जलवायु क्षेत्र हैं। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट : (a) 1 और 2 दोनों (b) न तो । ना ही 2 (c) केवल 2 (d) केवल 1 Ans. B 59. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें – 1. मुरादाबाद ताँबे के काम के लिए प्रसिद्ध है और उसने दुनिया भर में हस्तशिल्प उद्योग में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 2. मुरादाबाद विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) उत्तर भारत में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकसित पहला SEZ है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए – कूट : (a) केवल 1 (b) 1 और 2 दोनों (c) न तो 1 ना ही 2 (d) केवल 2 Ans. D 60. नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है – अभिकथन (A): जौनपुर को सिराज-ए-हिन्द के नाम से जानते हैं। कारण (R): जौनपुर शर्की काल में शिक्षा के महान केन्द्र के रूप में था। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – कूट : (a) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है। (b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है। (c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। (d) (A) असत्य है किन्त (B) सत्य है। Ans. B 61. निम्नलिखित में से रॉकेट किस सिद्धान्त पर कार्य करता है? (a) ऊर्जा संरक्षण (b) बर्नोली प्रमेय (c) गति का संरक्षण (d) आवोगाद्रो की अवधारणा Ans. C 62. पंजाब के विलय के सम्बन्ध में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है? (a) मार्च, 1849 को गवर्नर जनरल की ओर से घोषणा हुई कि पंजाब राज्य समाप्त हो गया है। (b) महाराजा दलीप सिंह के सभी प्रदेश भारतीय ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा बन गए हैं। (c) दलीप सिंह को 2,50,000₹ वार्षिक पेंशन दे दी गई। (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. C 63. एक बोर्ड पर 5 समांतरली उर्ध्वाधर रेखाएं खींची गई हैं। बोर्ड पर 5 उर्ध्वाधर रेखाओं को काटती हुई 5 समांतरली क्षैतिज रेखायें भी खींची गई हैं। किन्हीं दो निरंतर क्षैतिज रेखाओं के बीच की दूरी के समान है। इस तरह से बनने वाले वर्गों की अधिकतम संख्या कितनी है? (a) 16 (b) 26 (c) 30 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. C 64. “69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021” के संदर्भ में, निम्नलिखित कथन/कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 1. “आर.आर.आर.” और “गंगूबाई काठियावाड़ी” को क्रमशः 5 और 6 राष्ट्रीय पुरस्कार मिले। 2. ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट” ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट : (a) न तो 1 ना ही 2 (b) 1 और 2 दोनों (c) केवल 2 (d) केवल 1 Ans. C 65. इसरो द्वारा लॉन्च किए गए मंगलयान के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए – I. इसे मार्स ऑर्बिटर मिशन भी कहा जाता है। II . इसे नवंबर 2013 में लॉन्च किया गया था। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट : (a) न तो 1 ना ही II (b) I और II दोनों (c) केवल I (d) केवल II Ans. B 66. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 1. आई.टी.सी. का मतलब किसी पंजीकृत व्यक्ति द्वारा प्राप्त वस्तुओं और सेवाओं या दोनों की आपूर्ति पर इनपुट टैक्स क्रेडिट है। 2. आई.टी.सी. की पात्रता जो इस प्रकार हो सकती है कर योग्य आपूर्ति, गैर-कर योग्य आपूर्ति, शून्य रेटेड आपूर्ति। कूट : (a) 1 और 2 दोनों (b) केवल 2 (c) न तो 1 ना ही 2 (d) केवल 1 Ans. D 67. निम्नलिखित कथन/कथनों में से कौन-सा/से कथन गलत है/हैं? A. मौलिक अधिकार पर संविधान का भाग-III यू.एस.ए. के बिल ऑफ राइट्स पर आधारित है। B. संविधान के अनुच्छेद 21 के अन्तर्गत “मृत्यु का अधिकार” मूलभूत अधिकार है। C. भारतीय संविधान एक पूर्ण संघीय संविधान है। D. भारतीय संविधान के अनुसार मूलभूत अधिकारों को हटाया जा सकता है। कूट : (a) केवल B और C (b) केवल C और D (c) केवल B (d) केवल B, C और D Ans. D 68. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए सूची-l(अकादमी का नाम) सूची-II (स्थापना वर्ष) A. राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ 1. 1986 B. उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ 2. 1975 C. भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ 3. 1963 D. अयोध्या शोध संस्थान, अयोध्या 4. 1962 कूट : ABCD (a) 4 3 2 1 (c) 4 3 1 2 (b) 3 4 1 2 (d) 3 2 4 1 Ans. A 69. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है- अभिकथन (A) संविधान, संघ की कार्यपालिका शक्ति भारत के राष्ट्रपति में निहित करता है। कारण (R): भारत का राष्ट्रपति राज्य का संवैधानिक प्रमुख होता है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट : (a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है। (b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। (c) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है। (d) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है। Ans. D 70. ‘अफ्रीका में विक्टोरिया जल प्रपात’ के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? 1. यह ज़ाम्बिया और मोज़ाम्बिक की सीमा पर अवस्थित है। 2. यह ज़ाम्बेज़ी नदी पर स्थित है। नीचे दिए गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट : (a) केवल 1 (b) 1 और 2 दोनों (c) केवल 2 (d) न तो 1 ना ही 2 Ans. C 71. लोकेश अपने घर से, 15 किमी. उत्तर की ओर चला गया। फिर वह पश्चिम की ओर मुड़ा और 10 किमी. चला। फिर वह दक्षिण की ओर मुड़ा और 5 किमी. की दूरी तय की। वह अंत में पूर्व दिशा की ओर मुड़ा और 10 किमी. की दूरी तय की, अब वह अपने घर से किस दिशा में है? (a) East/पूर्व (b) West/पश्चिम (c) North/उत्तर (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. C 72. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है – अभिकथन (A): बढ़ती आबादी का पेट भरने के लिए भारतीय कृषि में महत्वपूर्ण तकनीकी और संस्थागत सुधारों की आवश्यकता है। कारण (R): भारत के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में किसान अभी भी कृषि के लिए मानसूनी वर्षा और मिट्टी की प्राकृतिक उर्वरता पर निर्भर हैं। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट : (a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है। (b) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है। (c) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है। (d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। Ans. D 73. भारत का कौन-सा राज्य चूना पत्थर, जिप्सम, नमक और जस्ता के भंडारण के लिए प्रसिद्ध है? (a) हरियाणा (b) राजस्थान (c) गुजरात (d) पंजाब Ans. B 74. 14 से बड़े तथा 50 से छोटे विषम संख्याओं के योग का एक-चौथाई वर्ग है- (a) 2 (b) 24 (c) 4 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. D 75. गाजा पट्टी के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथन/कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 1. इसकी सीमा मिस्त्र से लगती है। 2. इसकी सीमा इज़राइल से लगती है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट : (a) केवल 1 (b) न तो 1 ना ही 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) केवल 2 Ans. C 76. उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2023 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. शिखर सम्मेलन लखनऊ में आयोजित किया गया था। 2. शिखर सम्मेलन का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति द्वारा किया गया था। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए – कूट : (a) केवल 1 (b) न तो 1 ना ही 2 (c) केवल 2 (d) 1 और 2 दोनो Ans. A 77. निम्नलिखित युग्मों (दर्शनीय स्थल उ.प्र. के जिले) में से कौन-सा एक सही सुमेलित है? (a) देवी पाटन मंदिर श्रावस्ती (b) चीनी मंदिर महोबा (c) बावनी इमली, शहीद स्मारक फतेहपुर (d) समसपुर पक्षी विहार अमेठी Ans. C 78. निम्नलिखित में से कौन-सा एक (भारत में बोर्ड-मुख्यालय) सुमेलित नहीं है? (a) कॉफी बोर्ड – हैदराबाद (b) चाय बोर्ड कोलकाता (c) मसाला बोर्ड – कोच्चि (d) रबर बोर्ड – कोट्टायम Ans. A 79. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – सूची-1 (राजधानी शहर) सूची-II (देश) A. कंपाला 1. रवांडा B. किगाली 2. युगांडा C. किंशासा 3. सूडान D. खार्तुम 4. कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य कूट :ABCD (a) 1 2 4 3 (b) 1 2 3 4 (c) 2 1 4 3 (d) 2 1 3 4 Ans. C 80. पश्चिमी घाट में विभिन्न दरें, जिन्हें घाट कहा जाता है, का उत्तर से दक्षिण का सही क्रम है- (a) थाल घाट, पाल घाट, भोर घाट (b) थाल घाट, भोर घाट, पाल घाट (c) थाल घाट, थाल घाट पाल घाट (d) भोर घाट, पाल घाट , थाल घाट Ans. B 81. सूची-1 और सूची-II को सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से उत्तर चुनिए- सूची-1 (स्वर्ण पदक विजेता) सूची-II (खेल) A. अन्नू रानी 1. 5000 मीटर दौड़ B. पारुल चौधरी 2. भाला फेंक C. तजिन्दरपाल सिंह तूर 3.10 मी. एयर पिस्टल D. पलक गुलिया 4. गोला फेंक कूट : ABCD (a)2143 (b) 1243 (c) 2431 (d)1234 Ans. A 82. 25 लोगों के एक समूह में, 12 लोग फ्रेंच पढ़ते हैं, 15 लोग अंग्रेजी पढ़ते हैं, जबकि उनमें से 6 लोग इन दोनों को नहीं पढ़ते हैं। उनमें से कितने लोग फ्रेंच तथा अंग्रेजी दोनों पढ़ते हैं? (a) 0 (b) 8 (c) 4 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. B 83. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए – सूची-1 (उत्पाद) सूची-II (जिला) A. काला नमक चावल 1. प्रतापगढ़ B. देशी घी 2. कुशीनगर C. आंवला 3. सिद्धार्थ नगर D. केला फाइबर 4. औरैया कूट : ABCD (a) 2 3 4 1 (b) 3 2 14 (c) 3 4 1 2 (d) 4 3 2 1 Ans. C 84. तुलसीदास के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 1. तुलसीदास का जन्म बाँदा जनपद के राजापुर नामक ग्राम में हुआ था। 2. उनकी पत्नी का नाम गीतावली था। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – कोड: (a) केवल 2 (b) 1 और 2 दोनों (c) केवल 1 (d) न तो 1 ना ही 2 Ans. C 85. एक घड़ी प्रत्येक घंटे में 4 मिनट आगे बढ़ जाती है, तो एक मिनट में सेकंड की सुई द्वारा तय किया गया कोण होगा- (a) 360° (b) 360.5° (c) 384° (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. C 86. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- सूची-1 सूची-II A. अनुच्छेद-26 1. संघ शासित क्षेत्रों का प्रशासन B. अनुच्छेद-40 2. संसद का सचिवालय C. अनुच्छेद-98 3. धार्मिक कार्यों के प्रबन्ध की स्वतंत्रता D. अनुच्छेद-239 4. ग्राम पंचायतों का गठन कूट : ABCD (a) 3 4 2 1 (b) 3 4 1 2 (c) 3 1 2 4 (d) 4 3 2 1 Ans. A 87. भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत था- (a) 30.7% (b) 31.2% (c) 31.8% (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. B 88. सूची-1 तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – सूची-1 (पर्वत) सूची-II (महाद्वीप) A. एन्डीज 1. यूरोप B. अल्ताई 2. उत्तरी अमेरिका C. आल्प्स 3. एशिया D. अपलेशियन 4. दक्षिणी अमेरिका कूट : ABCD (a)1 3 4 2 (b) 4 3 2 1 (c) 4 3 1 2 (d) 3 4 1 2 Ans. C 89. एक निश्चित कोड में, CORPORATIONS को PROCTAROSNOI के रूप में लिखा गया है, तो उसी कोड में JUDICIAL कैसे लिखा जाएगा? (a) IDUJLAIC (b) UJIDLAIC (c) UJIDICLA (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. A 90. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है – अभिकथन (A): बंगाल ब्रिटिश इंडियन सोसाइटी की स्थापना 1843 ई. में जॉर्ज थॉम्पसन के प्रयासों का परिणाम था। कारण (R) जॉर्ज थॉम्पसन को द्वारकानाथ टैगोर इंग्लैंड से भारत राजनीतिक आंदोलन संगठित करने के लिए लाए थे। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनाव कीजिए – कूट: (a) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है। (b) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है। (c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है। (d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। Ans. C 91. निम्नलिखित चित्र में अज्ञात संख्या ज्ञात कीजिए- 3,5,8,13,20 (a) 1 (b) 26 (c) 31 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. C 92. राष्ट्रीय पुस्तक मेला के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए – 1. यह 22 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2023 तक लखनऊ में आयोजित किया गया था। 2. इसका आयोजन भारत सरकार द्वारा किया गया था। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – कूट : (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) न तो । ना ही 2 Ans. A 93. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) है – अभिकथन (A): नरगेस मोहम्मदी को 2023 के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कारण (R): वह प्रेस की स्वतंत्रता के पक्ष में लड़ती हैं। नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए- कूट : (a) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है। (b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। (c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है। (d) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है। Ans. D 94. उत्तर प्रदेश के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : 1. आयुर्वेद महोत्सव 2023 झाँसी में आयोजित किया गया था। 2. ताज महोत्सव 2023 प्रदेश की राजधानी लखनऊ, में आयोजित किया गया था। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट – (a) केवल 1 (b) न तो 1 ना ही 2 (c) केवल 2 (d) 1 और 2 दोनों Ans. B 95. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए- सूची-1 (चित्रकारी) सूची-II (राज्य) A. मधुबनी 1. उड़ीसा B. लेपाक्षी 2. महाराष्ट्र C. पट्टचित्र 3. आन्ध्र प्रदेश D. वारली 4. बिहार कूट : ABCD (a) 4 1 2 3 (b) 4 3 2 1 (c) 4 2 3 1 (d) 4 3 1 2 Ans. D 96. विचार कीजिए तथा इन्हें आवृत्ति के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए : l. एक्स-रे II. दृश्य किरणें III. अवरक्त किरणें IV. रेडियो तरंगें नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए- कूट : (a) II, III, IV, I (b) IV, III, II, I (c) I, II, III, IV (d) III, II, I, IV Ans. C 97. उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. इसकी स्थापना वर्ष 1965 में हुई थी। 2. यह वाराणसी में स्थित है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए – कूट : (a) केवल 1 (b) न तो 1 ना ही 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) केवल 2 Ans. B 98. निम्नलिखित कथन/कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 1. चीनी उद्योग प्रारम्भ में उत्तर प्रदेश में स्थित था। 2. गन्ने की कम उपज, कम पेराई सत्र, उद्योगों की असंतोषजनक अवस्थापना ने चीनी उत्पादन में समस्यायें जनित की। कूट : (a) केवल I (b) न तो I ना ही II (c) I और II दोनों (d) केवल II Ans. C 99. ‘मेगापोलिस’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ? (a) जीन गॉटमैन (b) टेलर (c) डेविस (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. A 100. निम्न में से कौन गुप्त कालीन प्रशासनिक विभाजन का सही अनुक्रम है? (a) भुक्ति, विषय, वीथि, ग्राम (b) विषय, भुक्ति, वीथि, ग्राम (c) वीथि ,भुक्ति, विषय ,ग्राम (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. A 101. अनुसूचित क्षेत्र के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. भारत का राष्ट्रपति अनुसूचित क्षेत्रों को अधिसूचित करता है। 2. अनुसूचित क्षेत्रों वाले राज्यों को जनजातीय सलाहकार परिषद का गठन करना होता है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – कूट : (a) न तो 1 ना ही 2 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) केवल 1 Ans. C 102. राज्य के नीति निदेशक तत्व के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. वे न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय नहीं है। 2. कानून निर्माण में इन सिद्धान्तों को लागू करना राज्य का कर्त्तव्य होगा। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- कूट : (a) केवल 1 (b) 1 और 2 दोनों (c) केवल 2 (d) न तो 1 ना ही 2 Ans. B 103. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – सूची-1(कोयला आधारित बिजली संयंत्र) सूची-II (राज्य में अवस्थित) A. कहलगाँव 1. मध्य प्रदेश B. खरगोन 2. बिहार C. कोरबा 3. कर्नाटक D. कुडगी 4. छत्तीसगढ़ कूट :ABCD (a) 2 1 3 4 (b) 1 2 4 3 (c) 1 2 3 4 (d) 2 1 4 3 Ans. D 104. कोयला के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए – 1. भारत, दुनिया में कोयले के अग्रणी उत्पादकों में से एक है। 2. भारत के झारखण्ड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में कोयले के विशाल भंडार हैं। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – कूट : (a) 1 एवं 2 दोनों (b) केवल 1 (c) न तो । ना ही 2 (d) केवल 2 Ans. A 105. सूची-1 को सूची-I से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – सूची-1( महत्वपूर्ण दिवस) सूची-II (दिनांक) A. विश्व जनसंख्या दिवस 1. मार्च 03 B. विश्व वन्यजीव दिवस 2. जुलाई 11 C. विश्व ओज़ोन दिवस 3. अप्रैल 07 D. विश्व स्वास्थ्य दिवस 4. सितंबर 16 कूट: ABCD (a) 2 1 3 4 (b) 1 2 3 4 (c) 2 1 4 3 (d) 1 3 4 2 Ans. C 106. “ग्रेट बैरियर रीफ” के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/ 1. यह ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्वी तट पर स्थित है। 2. इसकी लम्बाई 2500 किलोमीटर से अधिक है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट : (a) न तो 1 ना ही 2 (b) 1 और 2 दोनों (c) केवल 2 (d) केवल 1 Ans. D 107. यदि गत दिवस के एक दिन पूर्व रविवार था, तो कल के एक दिन पश्चात के तीन दिन पश्चात् कौन-सा दिन होगा? (a) रविवार (b) सोमवार (c) बुधवार (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. A 108. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है- अभिकथन (A) एक शर्त अनुबंध के मुख्य उद्देश्य के लिए आवश्यक एक शर्त है। कारण (R): शर्त एक उल्लंघन क्षतिपूर्ति का दावा करने का अधिकार देता है, न कि अनुबंध को अस्वीकार करने का अधिकार। नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए- कूट : (a) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है। (b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। (c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है। (d) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है। Ans. A 109. “मिनामाटा” रोग का कारण है – (a) कैडमियम प्रदूषित जल (b) लेड प्रदूषित जल (c) मरकरी प्रदूषित जल (d) क्रोमियम प्रदूषित जल Ans. C 110. ठोसों के यांत्रिक गुणों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 1. रबर का यंग गुणांक स्टील की तुलना में अधिक होता है। 2. किसी कुंडली का खिंचाव उसके अपरूपण गुणांक द्वारा निर्धारित होता है। (a) केवल 2 (b) केवल 1 (c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 ना ही 2 Ans. A 111. भारत में ब्रिटिश काल में निम्नलिखित में से किसके कार्यकाल में पहली बार जनगणना हुई थी? (a) लॉर्ड डफरिन (b) लॉर्ड लिटन (c) लॉर्ड मेयो (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. C 112. जी-20 शिखर सम्मेलन-2023 के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा (प्रतिभागी देश-प्रतिभागी मुखिया) सही सुमेलित नहीं है? (a) अर्जेटीना-अल्बर्टो फर्नान्डीज (b) कनाडा जस्टिन ट्रूडो (c) ऑस्ट्रेलिया एन्थोनी अल्बानीज (d) ब्राज़ील जोको विडोडो Ans. D 113. भारत में वन्यजीवों के संरक्षण के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? 1. वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 केवल जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए कानूनी ढाँचा प्रदान करता है। 2. प्रोजेक्ट एलिफेंट का लक्ष्य केवल जंगली एशियाई हाथियों का संरक्षण करना है। (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 ना ही 2 Ans. D 114. रमेश की ऊँचाई 5 फीट है। रमेश की ऊँचाई नैनोमीटर में कितनी होगी? (a) 152.5 × 10⁷ नैनोमीटर (b) 152.5 × 10⁸ नैनोमीटर (c) 152.5 × 10⁹ नैनोमीटर (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. D 115. 2011 की भारत की जनगणना के अनुसार घटते जनसंख्या घनत्व वाले राज्यों का निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही क्रम है? (a) पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, केरल (b) बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, केरल (c) पश्चिम बंगाल, बिहार, केरल, उत्तर प्रदेश (d) बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, उत्तर प्रदेश Ans. C 116. इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव, 2023 के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 1. इसकी मेज़बानी इंदौर शहर ने की थी। 2. इसका आयोजन सितंबर माह में हुआ था। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट : (a) 1 और 2 दोनों (b) केवल 1 (c) केवल 2 (d) न तो 1 ना ही 2 Ans. A 117. निम्नलिखित अधिनियमों को उनके कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें एवं नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन करें : l. लेक्स – लोकी अधिनियम II. बंगाल टेनेन्सी अधिनियम III. आयु की सहमति अधिनियम IV. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम कूट : (a) I, IV, II और III (b) IV, I, II और III (c) I, III, II और IV (d) I, II, III और IV Ans. D 118. निम्नलिखित जोड़ों में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है? (a) एडम स्मिथ वेल्थ ऑफ नेशन्स (b) जे.एम. कीन्स जनरल थ्योरी ऑफ इम्पलोयमेन्ट, इन्टरेस्ट एण्ड मनी (c) गुन्नार मिर्डल एशियन ड्रामा (d) कार्ल मार्क्स प्रिंसिपल्स ऑफ पॉलिटिकल इकोनॉमी एंड टैक्सेशन Ans. D 119. ‘मिरात-ए-सिकन्दरी’ पुस्तक के सन्दर्भ में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं? 1. इसमें गुजरात के सुल्तान महमूद वेगड़ा के राज्य की सुख-समृद्धि का वर्णन है। 2. इसमें व्यापारिक मार्गों की सुरक्षा का उचित प्रबंधन का वर्णन है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए- कूट : (a) केवल 1 (b) न तो 1 ना ही 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) केवल 2 Ans. C 120. निम्न में से कौन-सा मैंगनीज उत्पादक क्षेत्र कर्नाटक में स्थित नहीं है? (a) बेल्लारी (b) चिकमगलूर (c) शिमोगा (d) श्रीकाकुलम Ans. D 121. निम्नलिखित में से कौन-सा/से देश अरब प्रायद्वीप का हिस्सा नहीं है/हैं? 1. ओमान 2. इराक 3. कुवैत 4. सीरिया नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए- कूट : (a) 2 और 4 दोनों (b) 2 और 3 दोनों (c) केवल 4 (d) केवल 1 Ans. C 122. चन्द्रयान-3 मिशन में चन्द्र लैंडिंग स्थल के आस-पास चन्द्र भूमि और चट्टानों के तात्विक संयोजन (Mg, Al, Si, K, Ca, Ti, Fe) को ज्ञात करने के लिए निम्न में से कौन-सा पेलोड प्रयोग किया गया था? (a) ILSA (b) LRA (c) APXS (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. C 123. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- सूची-1 (बैंक) सूची-II (स्थापना वर्ष) A. इलाहाबाद बैंक 1.1874 B. पंजाब नेशनल बैंक 2.1881 C. अवध कामर्शियल बैंक 3.1865 D. द अलायन्स बैंक ऑफ शिमला 4.1894 कूट : ABCD (a) 1 2 3 4 (b) 3 4 2 1 (c) 2 1 3 4 (d) 4 3 2 1 Ans. B 124. समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (MPEDA) के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 1. MPEDA की स्थापना 1972 में हुई थी। 2. इसका मुख्यालय कोलकाता में है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – कूट : (a) न तो 1 ना ही 2 (b) केवल 2 (c) केवल । (d) 1 और 2 दोनों Ans. C 125. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – सूची-1 (योजनाएँ) सूची-II (प्रारम्भ वर्ष) A. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज 2014 B. मुस्कान स्कीम 2020 C. मिशन इन्द्रधनुष 2018 D. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 2021 कूट : ABCD (a) 2 4 1 3 Ans. A(b) 3 1 4 2 (c) 4 3 2 1 (d) 1 2 3 4 126. नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है – अभिकथन (A): लेखांकन व्यवसाय की भाषा है। कारण (R) लेखांकन व्यवसायी द्वारा आवश्यक सभी सूचना प्रदान करता है। नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट : (a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। (b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है। (c) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है। (d) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है। Ans. B 127. गुर्दे की पथरी किसके कारण बनती है? (a) वसा का जमाव (b) ऑक्सालेट का क्रिस्टलीकरण (c) प्रोटीन का अवक्षेपण (d) रेत के कणों का जमाव Ans. B 128. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया अभिकथन (A): लाल मिट्टी का रंग लोहे के उच्च अनुपात के बजाय उसके व्यापक प्रसार के कारण होता है। कारण (R): उनमें आमतौर पर नत्रजन, फॉस्फोरस और ह्यूमस की कमी होती है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- कूट: (a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है। (b) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है। (c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है। (d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। Ans. D 129. प्रथम मानव निर्मित रूबी लेज़र के संदर्भ में, निम्न में से कौन-सा/से कथन सही है/ 1. रूबी लेज़र ने नीले प्रकाश पुंज को उत्पन्न किया था। 2. रूबी लेज़र ने लाल प्रकाश पुंज को उत्पन्न किया था। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए- कूट : (a) न तो 1 ना ही 2 (b) 1 और 2 दोनों (c) केवल 2 (d) केवल 1 Ans. C 130. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- सूची-1 (उत्सव) सूची-II(राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश) A. हॉर्नबिल पर्व 1. आन्ध्र प्रदेश B. संगाई पर्व 2. मणिपुर C. राजहंस पर्व 3. लद्दाख D. हेमिस पर्व 4. नागालैंड कूट :ABCD (a) 1 3 4 2 (b) 2 1 3 4 (c) 4 2 1 3 (d) 4 3 1 2 Ans. C 131. निम्नलिखित में से कौन-सा/से यूरोप के किसी देश की राजधानी नहीं है/ 1. रीगा 2. रॉटरडैम 3. जाग्रेब 4. ज्यूरिख नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए- कूट : (a) केवल 1 (b) 1 और 3 (c) केवल 4 (d) 2 और 4 Ans. D 132. आदिम निर्वाहक कृषि पद्धति के सन्दर्भ में से कौन-सा/से जोड़ा/जोड़े सही है/हैं? कृषि पद्धति क्षेत्र 1. झूमिंग : दक्षिण-पूर्व एशिया 2. मिल्पा : मेक्सिको 3. लदांग : श्रीलंका कूट : (a) 1, 2 और 3 (b) केवल 1 और 2 (c) केवल 2 (d) केवल 1 Ans. B 133. ऑपरेशन अजय’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए – 1. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू करने की घोषणा की। 2. यह युद्ध-ग्रस्त इज़राइल में फँसे भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रारम्भ किया गया था। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- कूट : (a) 1 और 2 दोनों (b) केवल 2 (c) न तो 1 ना ही 2 (d) केवल 1 Ans. A 134. निम्न युग्मों में से कौन-सा युग्म (अनुच्छेद-प्रावधान) सही सुमेलित नहीं है? (a) अनुच्छेद 124 उच्चतम न्यायालय का अभिलेख (b) अनुच्छेद 132 उच्चतम न्यायालय की अपीलीय अधिकारिता (c) अनुच्छेद 143 – उच्चतम न्यायालय की परामर्श शक्ति (d) अनुच्छेद 136 – उच्चतम न्यायालय के द्वारा अपील के लिए विशेष इजाजत Ans. A 135. पिछवाई चित्रकला किस देवता से सम्बन्धित है? (a) देवी काली (b) भगवान शिव (c) श्रीनाथ जी/कृष्ण (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. C 136. साइमन कमीशन के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए – 1. इसने दो बार भारत का दौरा किया। 2. इसका दूसरा दौरा 11 अक्टूबर, 1929 से 13 अप्रैल, 1930 तक का था। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए – कूट : (a) न तो 1 ना ही 2 (b) केवल 1 (c) केवल 2 (d) 1 और 2 दोनों Ans. B 137. 3, 8, 13, 24, 41, 70, …. में लुप्त संख्या है। (a) 80 (b) 75 (c) 117 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. C 138. अनुक्रम में अगला भिन्न कौन-सा आएगा? 1/2, 3/4, 5/8, 7/16 (a) 9/23 (b) 12/35 (c) 9/32 (d) 10/17 Ans. C 139. निम्नलिखित युग्मों (संस्थान-स्थान) में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? (a) भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान – झाँसी (b) भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान – वाराणसी (c) राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्मजीव ब्यूरो – मऊ (d) केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान – मखदूम Ans. B 140. लॉर्ड कर्जन के सन्दर्भ में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं? 1. अंग्रेजी साम्राज्य को ग्रेनाइट की चट्टान पर स्थापित करना। 2. कलकत्ता निगम अधिनियम की घोषणा। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए- कूट : (a) 1 और 2 दोनों (b) न तो 1 ना ही 2 (c) केवल 2 (d) केवल 1 Ans. A |
● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 01 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-gs-chemistry/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.
