Science mcq questions for rrb group d से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 40 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस www.gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. ‘अम्ल’ (Acid) वह पदार्थ है जो – (a) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है (b) इलेक्ट्रॉन प्रदान करता है (c) प्रोटॉन देता है (d) OH-आयन देता है Ans. C 2. ‘भस्म’ (Base) वह पदार्थ है जो – (a) प्रोटॉन देता है (b) प्रोटॉन ग्रहण करता है (c) इलेक्ट्रॉन देता है (d) इलेक्ट्रॉन युग्म ग्रहण करता है Ans. B 3. अम्ल व भस्मों की अभिक्रिया के फलस्वरूप बने पदार्थ को कहते हैं- (a) अम्ल (b) लवण (c) ईस्टर (d) एल्कोहॉल Ans. B 4. उदासीनीकरण क्रिया में बनता है— (a) अम्ल (b) भस्म (c) लवण (d) लवण व जल Ans. D 5. अम्ल एवं भस्म के परीक्षण के लिए किसका उपयोग किया जाता है ? (a) लिटमस पत्र (b) कोबाल्ट पत्र (c) अमोनिया पत्र (d) इनमें कोई नहीं Ans. A 6. नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है— (a) अम्ल (b) भस्म (c) क्षार (d) लवण Ans. A 7. लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है- (a) अम्ल (b) भस्म (c) लवण (d) इनमें कोई नहीं Ans. B 8. जल में घुलनशील भस्म (Base) को कहते हैं- (a) अम्ल (b) क्षार (c) लवण (d) इनमें कोई नहीं Ans. B 9. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ? (a) क्षार में साबुन जैसी चिकनाहट होती है (b) क्षार लाल लिटमस को नीला कर देता है (c) सभी क्षार भस्म होते हैं किन्तु सभी भस्म क्षार नहीं होते (d) उपर्युक्त सभी Ans. D 10. सभी अम्ल जल में घुलकर प्रदान करते हैं- (a) OH- आयन (b) H + आयन (c) इलेक्ट्रॉन (d) न्यूट्रॉन Ans. B 11. भस्मों का स्वाद होता है- (a) खारा (b) खट्टा (c) मीठा (d) स्वादहीन Ans. A 12. भस्मों के जलीय घोल में कौन-सा आयन होता है ? (a) H + (b) H (c) OH (d) OH + Ans. C 13. सभी लवण होते हैं- (a) वैद्युत् अनपघट्य (c) स्थायी अपघट्य (b) वैद्युत् अपघट्य (d) उदासीन Ans. B 14. पी. एच. (pH) मान का निर्धारण किसने किया ? (a) लेवोजियर (b) प्रिस्टले (c) कैवेन्डिश (d) सॉरन्सन Ans. D 15. शुद्ध जल में हाइड्रोजन आयन सांद्रण का मान होता है- (a) 10-⁷ (b) 10-⁵ (c) 10-¹⁰ (d) 10-¹⁴ Ans. A 16. अम्लीय घोल का pH मान होता है- (a) 7 (b) 7 से कम (c) 7 से अधिक (d) 14 Ans. B 17. क्षारीय घोल का pH मान होता है— (a) 7 से कम (b) 7 से अधिक (c) शून्य (d) 7 Ans. B 18. उदासीन घोल का pH मान होता है— (a) 7 से कम (b) 7 से अधिक (c) 7 (d) 14 Ans. C 19. सभी अम्ल धातुओं से प्रतिक्रिया कर कौन-सी गैस निकालते हैं ? (a) हाइड्रोजन (b) नाइट्रोजन (c) ऑक्सीजन (d) क्लोरीन Ans. A 20. रक्त का pH मान है- (a) 5.0 (b) 6.4 (c) 7.4 (d) 8.0 Ans. C 21. दूध का pH मान होता है- (a) 6.1 (b) 6.6 (c) 7.4 (d) 8.0 Ans. B 22. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल ऐसीटिक अम्ल से अधिक शक्तिशाली है, क्योंकि – (a) इसमें हाइड्रोजन अणु की संख्या कम होती है (b) यह H+ आयन उत्पन्न करने हेतु सम्पूर्ण आयनित हो जाता है (c) इसमें क्लोरीन होता है (d) इसमें ऑक्सीजन नहीं होता है Ans. B 23. जो लवण अम्लीय हाइड्रोजन परमाणु या हाइड्रॉक्सिल आयन से मुक्त रहते हैं, कहलाते हैं- (a) सामान्य लवण (c) भास्मिक लवण (b) अम्ल लवण (d) मिश्रित लवण Ans. A 24. निम्नलिखित में से कौन ‘सामान्य लवण’ (Normal Salts) नहीं है ? (a) Na₂SO₄ (b) NaHSO4 (c) Na₃PO₄ (d) CaSO4 Ans. B 25. ‘जटिल लवण’ (Complex Salt) का उदाहरण है- (a) K₄ [Fe (CN)6] (b) K₂ [HgI₄] (c) [Ag(NH₃)₂]Cl (d) इनमें से सभी Ans. D 26. मोह्र लवण’ (Mohr Salt) है- (a) सरल लवण (b) संकर लवण (c) द्विक लवण (d) जटिल लवण Ans. C 27. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए- सूची-1 सूची-II A. सामान्य लवण. 1. फिटकिरी (ऐलम) B. अम्लीय लवण. 2. बेरियम क्लोराइड C. क्षारीय लवण. 3. सोडियम बाइकार्बोनेट D. द्विक लवण. 4. फेरिक हाइड्रॉक्साइड कूट :ABCD (a)3241 (b)2341 (c)2134 (d)1234 Ans. B 28. निम्नलिखित में से कौन ‘अम्लीय लवण’ है ? (a) HCIO (b) AgBr (c) HFN (d) H₂CO₃ Ans. D 29. निम्न में किस लवण का जलीय विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है ? (a) Na₂CO₃ (b) NaHCO3 (c) Na₂CO₃.10H₂O (d) उपर्युक्त सभी Ans. A 30. निम्नलिखित में से किस अभिक्रिया से अघुलनशील लवण बनते हैं ? (a) उदासीनीकरण अभिक्रिया (b) ऑक्सीकरण (c) अवक्षेपण अभिक्रिया (d) अपचयन Ans. C 31. अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन होता है- (a) अम्लीय (b) क्षारीय (c) उदासीन (d) रंगीन Ans. B 32. लवण जो जल का अवशोषण करता है, कहलाता है- (a) हाइग्रोस्कोपिक लवण (b) एनहाइड्स लवण (c) हाइड्रोफिलिक लवण (d) हाइड्रोफोबिक लवण Ans. A 33. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ? 1. अम्ल स्वाद में खट्टे होते हैं तथा H+ आयन देते हैं। 2. अम्ल स्वाद में खट्टे होते है तथा OH- आयन देते हैं। 3. क्षार स्वाद में कड़वे होते हैं तथा OH- आयन देते हैं। कूट : (a) केवल 1 और 3 (b) केवल 1 और 2 (c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3 सभी Ans. A 34. ‘हाइड्रोजन सभी अम्लों का एक आवश्यक अवयव है’ यह सर्वप्रथम किसने कहा ? (a) आर्हेनियस (b) ब्रॉन्सटेड (c) डेवी (d) लॉरी Ans. C 35. pH मूल्यांक दर्शाता है- (a) निगेटिव से फोटो बनाने में काम में लाए जाने वाले रसायन की गुणवत्ता (b) किसी घोल के अम्लीय या क्षारीय होने का मूल्यांक (c) भूकम्प की तीव्रता का मूल्यांक (d) दूध की शुद्धता का मूल्यांक Ans. B 36. जलीय विलयन की अम्लता के परीक्षण के लिए कौन-सा उपकरण प्रयुक्त किया जाता है- (a) हाइग्रोमीटर (b) ऐसिडमीटर (c) pH मीटर (d) ऐमीटर Ans. C 37. मनुष्य के खून का पी.एच. होता है। (a) कम अम्लीय (b) अधिक अम्लीय (c) कम क्षारीय (d) अधिक क्षारीय Ans. C 38. शुद्ध जल का pH है- (a) 0 (b) 1 (c) 7 (d) 14 Ans. C 39. किसी द्रव का pH मान 7 पाया गया सम्भवतः यह कौन-सा द्रव है ? (a) जल (b) अम्ल (c) क्षार (d) सेलाइन Ans. A 40. शून्य के बराबर pH वाला विलयन होता है- (a) अत्यधिक क्षारीय विलयन (b) अत्यधिक अम्लीय विलयन (c) दुर्बल अम्लीय विलयन (d) उदासीन विलयन Ans. B |
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 01 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-gs-chemistry/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 02 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-questions-solved-problems/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/chemistry-questions-for-rrb-group-d-2025/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-important-questions-2025-subject-wise/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-question-paper-pdf-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-question-paper-pdf-in-hindi-2/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-previous-year-question-in-hindi/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://t.me/Gyanseva1