UP Police SI Previous Year Papers in Hindi आज हम जानेंगे कि UP Police SI Previous Year Paper In Hindi Pdf Download, UPP SI Question Paper In Hindi PDF आपको नीचे प्रदान कराने वाले हैं
यदि आप UP POLICE sub inspector परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे है तो फिर आपको हम यंहा पर UP POLICE SI Previous question paper pdf हिदी में नीचे Teligram पर उपलब्ध कराने गये है
UP Police SI Previous Year Papers in Hindi: 15 November 2021 Shift-2
1. इनमें से ‘घुमक्कड़ शास्त्र’ के लेखक कौन हैं?
(a) निर्मल वर्मा
(b) राहुल सांकृत्यायन
(c) अमृतलाल बेगड़
(d) रामवृक्ष बेनीपुरी
Ans. (b) राहुल सांकृत्यायन
● राहुल सांकृत्यायन की रचनाएँ- दर्शन-दिग्दर्शन, बाइसवीं सदी, वोल्गा से गंगा, दिमागी गुलामी, घुमक्कड़ शास्त्र आदि। |
2. ‘हिना’ फिल्म किस कहानी पर आधारित है?
(a) मलबे का मालिक
(b) दुविधा
(c) लौटा मुसाफिर
(d) मुसाफिर
Ans. (a) मलबे का मालिक
● हिना फिल्म की कहानी मोहन राकेश की पुस्तक ‘मलबे का मालिक’ पर आधारित है। |
3. ‘जान पर खेलना’ मुहावरे का क्या अर्थ है?
(a) बहुत बड़ा जोखिम लेना।
(b) सारी ताकत लगाकर खेल दिखाना।
(c) जीत के लिए कुछ भी करना।
(d) बहुत परेशान होना।
Ans. (a) बहुत बड़ा जोखिम लेना |
4. अकर्मक क्रिया में इनमें से किस पर प्रभाव पड़ता है?
(a) धातु पर
(b) कर्ता पर
(c) कर्म पर
(d) क्रिया पर
Ans. (b) कर्ता पर
● अकर्मक क्रिया में कर्म न होने से क्रिया का प्रभाव कर्ता पर पड़ता है। |
5. इनमें से समूहवाचक संज्ञा कौन-सी है?
(a) राम
(b) हिमालय
(c) अनाज
(d) सेना
Ans. (d) सेना
● समूहवाचक संज्ञा के उदाहरण- सेना, दल,परिवार, कक्षा, टुकड़ी, भीड़, मेला तथा गिरोह आदि। |
6. ‘बिहारी’ का नामकरण किस विद्वान ने किया है?
(a) कोलब्रुक
(b) बाँकीदास
(c) ग्रियर्सन
(d) रेमण्ड
Ans. (c) ग्रियर्सन |
7. इनमें से कौन-सा शब्द ‘क्षुद्र’ का विपरीतार्थक है?
(a) भव्य
(b) महान
(c) खोटा
(d) लघु
Ans. (b) महान
शब्द विलोम क्षुद्र महान खोटा खरा लघु दीर्घ भव्य साधारण |
8. ‘मेरे समय के शब्द’ किस विधा की रचना है?
(a) आलोचना
(b) निबंध
(c) चम्पू काव्य
(d) काव्य
Ans. (a) आलोचना
● ‘मेरे समय के शब्द’ एक आलोचनात्मक विद्या है। यह रचना केदारनाथ सिंह की है। |
9. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘गो’ का अर्थ नहीं है?
(a) गज
(b) गाय
(c) नदी
(d) इन्द्रिय
Ans. (a) गज
● गाय, नदी तथा इन्द्रिय तीनों शब्द ‘गो’ के अर्थ में प्रयुक्त होते हैं। |
10. ‘यह काम उसने ही किया होगा’ इस वाक्य में ‘ही’ क्या है?
(a) कालवाचक क्रियाविशेषण
(b) निपात
(c) क्रियाविशेषण
(d) विस्मय
Ans. (b) निपात
● निपात – जो अव्यय किसी शब्द या पद के बाद लगकर उसके अर्थ में विशेष भाव उत्पन्न करने में सहायता करते हैं, उन्हें निपात कहते हैं। जैसे- ही, तो, भी, केवल, भर, करीब आदि। |
11. इनमें से कौन-सा तद्भव नहीं है?
(a) धैर्य
(b) धोती
(c) दाहिना
(d) धान
Ans. (a) धैर्य
● धैर्य का तद्भव रूप धीरज है। |
12. ‘भावना’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) इक
(b) अक
(c) अना
(d) वना
Ans. (c) अना |
13. तीसरा विश्व हिन्दी सम्मेलन इनमें से किस स्थान पर हुआ था?
(a) दिल्ली
(b) नागपुर
(c) लखनऊ
(d) कलकत्ता
Ans. (a) दिल्ली
● तीसरा विश्व हिंदी सम्मेलन अक्टूबर 1983 में दिल्ली में संपन्न हुआ था। |
14. ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए कुल कितनी भाषाओं के साहित्य को स्वीकार किया जाता है?
(a) 22
(b) 18
(c) 25
(d) 16
Ans. (a) 22
● ज्ञानपीठ पुरस्कार भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल 22 भाषाओं के साहित्य के लिए दिया जाता है। |
15. ‘गायक गीत गा रहा है’- यह किस काल का उदाहरण है?
(a) संदिग्ध वर्तमान
(b) सामान्य वर्तमान
(c) तात्कालिक वर्तमान
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c) तात्कालिक वर्तमान
● ‘गायक गीत गा रहा है’ यह वाक्य तात्कालिक वर्तमान का वाक्य है। ● वह खाता होगा। यह वाक्य संदिग्ध वर्तमान काल का है। ● सीता स्कूल गई। यह वाक्य आसन्न भूतकाल में है। |
16. ‘ज्ञ’ वर्ण किन वर्णों के संयोग से बना है?
(a) ज् + ञ
(b) ज + न्य
(c) ज + ञ
(d) ज + ध
Ans. (a) ज् + ञ
ज्ञ = ज् + ञ त्र = त् + र श्र = श् + र क्ष = क् + ष |
17. इनमें से कौन-सा नाटक उपनिषद् काल पर आधारित है?
(a) जनमेजय का नागयज्ञ
(b) पाप और प्रकाश
(c) करुणालय
(d) सज्जन
Ans. (a) जनमेजय का नागयज्ञ
● जयशंकर प्रसाद का प्रसिद्ध नाटक ‘जनमेजय का नागयज्ञ’ उपनिषद् काल पर आधारित है। |
18. ‘शिखा’ के लिए इनमें से कौन-सा शब्द उपयुक्त है?
(a) आकाश
(b) सूर्य
(c) चोटी
(d) बादल
Ans. (c) चोटीशिखा का अर्थ चोटी होता है।
शब्द अर्थ बादल जलद सूर्य दिनकर |
19. इनमें से निश्चयवाचक सर्वनाम का उदाहरण कौन-सा है?
(a) कोई
(b) यह
(c) जो
(d) कुछ
Ans. (b) यह
● निश्चयवाचक सर्वनाम जिन सर्वनाम शब्दों से किसी वस्तु, व्यक्ति या स्थान की निश्चितता का बोध हो वे शब्द निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। |
20. इनमें से कौन-सा शब्द हिंदी के उपसर्ग से नहीं बना है?
(a) अनजान
(b) बिनचखा
(c) बिनजाना
(d) लापता
Ans. (d) लापता
● लापता शब्द हिंदी के उपसर्ग से नहीं बना है। ला + पता में ला अरबी भाषा का उपसर्ग है। |
21. ‘दोपहर के बाद का समय’ के लिए उपयुक्त शब्द इनमें से कौन-सा है?
(a) पूर्वाह्न
(b) सुबह
(c) दोपहर
(d) अपराह्न
Ans. (d) अपराह्न
● दोपहर के बाद का समय-अपराह्न दोपहर से पहले का समय-पूर्वाह्न |
22. “संभवतः वह लिखता हो।” इस वाक्य में कौन-सा काल है?
(a) पूर्ण वर्तमान
(b) सामान्य वर्तमान
(c) अपूर्ण वर्तमान
(d) संभाव्य वर्तमान
Ans. (d) संभाव्य वर्तमान |
23. आल्हा छंद में कितनी मात्राएं होती हैं?
(a) 29
(b) 30
(c) 31
(d) 27
Ans. (c) 31
● आल्हा छंद को वीर छंद भी कहते हैं। यह एक सममात्रिक छंद है। इसके विषम चरणों में 16 मात्राएँ तथा सम चरणों में 15 मात्राएँ होती हैं। |
24. इनमें से आवृत्तिवाचक विशेषण का उदाहरण कौन-सा है?
(a) चार
(b) दो – दो
(c) पाँच
(d) चौगुना
Ans. (d) चौगुना
● चौगुना आवृत्तिवाचक विशेषण का उदाहरण है। |
25. कालिदास त्रिवेदी किसके दरबारी कवि थे?
(a) औरंगजेब
(b) शाहजहाँ
(c) मोहम्मद शाह रंगीले
(d) बहादुरशाह ज़फ़र
Ans. (a) औरंगजेब |
26. इनमें से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
(a) गया था मैं कानपुर।
(b) में कानपुर गया।
(c) में कानपुर गया हूँ।
(d) मैं कानपुर गया था।
Ans. (d) मैं कानपुर गया था। |
27. ‘अद्भुत रस’ के देवता इनमें से किसे माना जाता है?
(a) गंधर्व
(b) शिव
(c) विष्णु
(d) काम
Ans. (a) गंधर्व
● अद्भुत रस के देवता गंधर्व को माना जाता है। शांत रस के देवता नारायण तथा रौद्र रस के देवता रुद्र है। |
28. ‘अठकोना’ में कौन-सा समास है?
(a) द्विगु समास
(b) बहुव्रीहि समास
(c) द्वंद्व समास
(d) तत्पुरुष समास
Ans. (a) द्विगु समास
● द्विगु समास के अन्य उदाहरण- अठकोना, त्रिधारा, चारपाई, चौमुखा औदि। |
29. भाववाच्य में किस प्रकार की क्रिया का प्रयोग किया जाता है?
(a) संयुक्त क्रिया
(b) सकर्मक
(c) द्विकर्मक क्रिया
(d) अकर्मक
Ans. (d) अकर्मक क्रिया
● भाववाच्य में अकर्मक क्रिया का प्रयोग किया जाता है। |
30. ‘वीप्सा’ कौन-सा अलंकार है?
(a) शब्दालंकार
(b) अर्थालंकार
(c) उभयालंकार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a) शब्दालंकार
● जहाँ काव्य में शब्दों के कारण चमत्कार आ जाता है वहाँ ‘शब्दालंकार’ होता है। ● अर्थालंकार में अर्थ के कारण चमत्कार होता है। |
31. समास के सन्दर्भ में इनमें से कौन-सा कथन सही है?
(a) द्वंद्व समास में सभी पद प्रधान होते हैं।
(b) जिस कर्मधारय का पूर्वपद संख्या बोधक हो, वह द्विगु कर्मधारय समास कहलाता है।
(c) तत्पुरुष समास में साधारणतः प्रथम पद विशेषण और द्वितीय पद विशेष्य होता है।
(d) सभी सही हैं।
Ans. (d) सभी सही हैं। |
32. निम्नलिखित में ‘योजक चिह्न’ कौन सा है?
(a) …
(b);
(c) ?
(d) –
Ans. (d) – |
33. ‘भक्षण’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) क्षण
(b) आन
(c) अन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c) अन
● भक्षण में अन प्रत्यय लगा है। |
34. हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 14 दिसंबर को
(b) 14 नवंबर को
(c) 26 जनवरी को
(d) 14 सितंबर को
Ans. (d) 14 सितंबर को
● 14 सितंबर, 1949 को देश की संविधान सभा ने सर्वसम्मति से हिंदी को राजभाषा के रूप में अपनाया था। |
अनुच्छेद पढ़कर दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए:- (35 से 37)
‘जिंदगी के असली मजे उनके लिये नहीं हैं जो फूलों की छाँह के नीचे खेलते और सोते हैं, बल्कि फूलों की छाँह के नीचे अगर जीवन का कोई स्वाद छिपा हैं, तो वह भी उन्हीं के लिये है जो दूर रेगिस्तान से आ रहे हैं। जिनका कंठ सूखा हुआ है, ओठ फटे हुए और सारा बदन पसीने से तर हैं। पानी मे जो अमृतवाला तत्त्व है, उसे वह जानता है, जो धूप में खूब सूख चुका है। वह नहीं जो रेगिस्तान में कभी पड़ा ही नहीं हैं।’
35. उपर्युक्त गद्यांश में ‘अमृतवाला तत्व’ का क्या तात्पर्य है?
(a) जीवन का रहस्य
(b) अमृत
(c) समुद्र से निकला हुआ अमृत
(d) जीवन का सार
Ans. (d) जीवन का सार |
36. उपर्युक्त गद्यांश में किस बात के महत्त्व को बताया गया है?
(a) भाग्य
(b) जीवन
(c) श्रम
(d) प्रकृति
Ans. (c) श्रम |
37. उपर्युक्त गद्यांश के अनुसार ‘जो धूप में खूब सूख चुका है’ वाक्य से क्या अभिप्राय है?
(a) बीमार होना
(b) रेगिस्तान में रहना
(c) धूप सेंकना
(d) कड़ा परिश्रम करना
Ans. (d) कड़ा परिश्रम करना |
38. ‘नेता’ का स्त्रीलिंग रूप क्या है?
(a) नेत्री
(b) नेतीन
(c) नेतृ
(d) नेताइन
Ans. (a) नेत्री |
39. इनमें से कौन-सी बोली ‘ट’ वर्ग बहुला है?
(a) मालवी
(b) मगही
(c) मैथिली
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a) मालवी |
40. चींटी का पर्यायवाची शब्द इनमें से कौन-सा है?
(a) सीमिका
(b) चित्ती
(c) चुहंटी
(d) संदेशिका
Ans. (a) सीमिका
● चींटी के पर्यायवाची शब्द पिपीलिका, सीमिका, पिपली आदि। |

● UPSI दरोगा भर्ती 2025 मूलविधि- भूमि सुधार एवं भू-राजस्व संबंधी कानूनी प्रावधान

● UPSI दरोगा भर्ती 2025 Hindi PYQ 15 November 2021 Shift-1
● Teligram Channel Link Click here