RRB Group D Science Questions Solved Problems with Detailed Solutions से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 30 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस www.gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. कौन-सा नियम (सिद्धांत) प्रतिपादित करता है कि ‘नियत दाब पर एक आदर्श गैस का आयतन प्रत्यक्ष रूप से निरपेक्ष तापमान का समानुपाती होता है’ ? (a)जूल का नियम (b) चार्ल्स का नियम (c)आवोगाड्रो का नियम (d)बॉयल का नियम Ans. B 2. “दिए हुए ताप पर गैस की एक निश्चित मात्रा के लिए दाब / घनत्व का मान नियत रहता है।” यह निष्कर्ष किस नियम से निकलता है ? (a)चार्ल्स के नियम से (b) बॉयल के नियम से (c)पास्कल के नियम से(d) एवोगाड्रो की अभिकल्पना से Ans. B3. स्थिर ताप पर किसी गैस का आयतन कम करने पर उसका दाब – (a) कम जाता है (c) पहले घटता है फिर बढ़ता है (b) बढ़ जाता है (d) अपरिवर्तित रहता है Ans. B 4. स्थिर दाब पर गैस का आयतन परमताप के समानुपाती होता है। यह कहलाता है- (a) चार्ल्स का नियम (b) बॉयल का नियम (c) गेल्यूसेक का नियम (d) ग्राम का नियम Ans. A 5. भौतिकी में वह कौन-सा नियम है, जो यह कहता है कि ‘समान ताप और दाब की स्थिति में सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है’ ? (a) ओम का नियम (b) एवोगाड्रो का नियम (c) बॉयल का नियम (d) चार्ल्स का नियम Ans. B 6. स्थिर ताप पर किसी गैस का दाब तिगुना कर देने पर उसका आयतन हो जाएगा- (a) तिहाई (b) तिगुना (c) आधा (d) चौथाई Ans. A 7. NTP पर 22 ग्राम CO₂ का आयतन होगा – (a) 22.4 लीटर (c) 44.8 लीटर (b) 11.2 लीटर (d) 2.24 लीटर Ans. A 8. ‘गैसों के विसरण का नियम’ किसने प्रतिपादित किया ? (a) बॉयल (b) चार्ल्स (c) एवोगाड्रो (d) ग्राह्म Ans. D 9. एक गैस के विसरण की दर- (a) घनत्व के अनुक्रमानुपाती होती है (b) अणुभार के अनुक्रमानुपाती होती है (c) अणुभार के वर्गमूल के अनुक्रमानुपाती होती है (d) अणुभार के वर्गमूल के व्युत्क्रमानुपाती होती है Ans. D 10. “निश्चित ताप और दाब पर विभिन्न गैसों के विसरण के आपेक्षिक वेग उनके घनत्व के वर्गमूल के विपरीत अनुपात में होते हैं।” यह नियम है- (a) बॉयल का नियम (b) चार्ल्स का नियम (c) ग्राम का नियम (d) डाल्टन का नियम Ans. C 11. “निश्चित ताप और दाब पर विभिन्न गैसों के विसरण के आपेक्षिक वेग उनके घनत्व के वर्गमूल के विपरीत अनुपात में होते हैं।” यह नियम है- (a) बॉयल का नियम (b) चार्ल्स का नियम (c) ग्राम का नियम (d) डाल्टन का नियम Ans. C 12. वायु से हल्की गैस है- (a) ऑक्सीजन (b) अमोनिया (c) क्लोरीन (d) प्रोपेन Ans. B 13. वास्तविक गैस किन परिस्थितियों में आदर्श गैस सा व्यवहार करती है ? (a) उच्च दाब एवं निम्न ताप (b) निम्न दाब एवं उच्च ताप (c) उच्च दाब एवं उच्च ताप (d) निम्न दाब एवं निम्न ताप Ans. B 14. किसी कमरे के एक कोने में इत्र की खुली शीशी रख देने से उसकी खुशबू कमरे में सभी भाग में फैल जाती है। ऐसा किस कारण से होता है ? (a) वाष्पन (b) वाष्पीकरण (c) विसरण (d) ऊर्ध्वपातन Ans. C 15. घनत्वों में अन्तर रहते हुए भी गैसों के पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल के विरुद्ध परस्पर घुल-मिल जाने की स्वाभाविक प्रक्रिया को कहते हैं- (a) गैसों का वाष्पण (c) गैसों का विसरण (b) गैसों का द्रवीकरण (d) गैसों का वाष्पीकरण Ans. C 16. एक गैस का वाष्प घनत्व 14 है उसका अणु भार होगा- (a) 14 (b) 21 (c) 28 (d) 42 Ans. C 17. किसी गैस का अणुभार उसके वाष्प घनत्व का कितना होता है ? (a) दुगुना (b) तिगुना (c) चार गुना (d) आधा Ans. A 18. गैसों के विसरण नियम का उपयोग होता है- (a) समस्थानिकों को अलग करने में (b) गैसों के वाष्प घनत्व के निर्धारण में (c) गैसों के मिश्रण को अलग-अलग करने में (d) इनमें से सभी में Ans. D 19. CO₂ के विसरण की गति हवा की अपेक्षा कम होती है, क्योंकि यह हवा से- (a) हल्की होती है (c) काफी हल्की होती है (b) भारी होती है (d) काफी भारी होती है Ans. B 20. गैसों के विसरण हेतु आवश्यक शर्त है कि उनके बीच रासायनिक प्रतिक्रिया- (a) संभव हो (b) संभव न हो (c) धीमी हो (d) तेज हो Ans. B 21. ऑक्सीजन और हाइड्रोजन गैस के विसरण की दर का अनुपात है- (a) 1:4 (b) 1:1 (c) 1:2 (d) 2:1 Ans. A 22. ताप एवं दबाव की समान अवस्थाओं में विभिन्न गैसों के समान आयतन में किसकी संख्या समान होती है ? (a) परमाणु की (b) अणु की (c) मूलक की (d) इलेक्ट्रॉन की Ans. B 23. गैसीय समीकरण pV = nRT में R सूचित करता है- (a) गैस के किसी भी परमाणु को (b) एक ग्राम गैस को (c) एक मोल गैस को (d) एक लिटर गैस को Ans. C 24. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम गैसों से सम्बन्धित नहीं है ? (a) बॉयल का नियम (b) चार्ल्स का नियम (c) गे-लुसाक का नियम (d) फैराडे का नियम Ans. D 25. किसी गैस को दबाने (संपीडित करने) पर- (a) केवल दाब बढ़ता है (b) केवल तापमान बढ़ता है (c) दाब तथा तापमान दोनों बढ़ते हैं (d)दाब बढ़ता है और तापमान घटता है Ans. C 26. आदर्श गैस की ऊर्जा निर्भर करती है- (a) दाब पर (b) आयतन पर (c) तापमान पर (d) मोल की संख्या पर Ans. D 27. सभी गैसें शून्य आयतन प्राप्त करते हैं जब तापक्रम है- (a) 273 ⁰C (b) 27.3 ⁰C (c) – 273 ⁰C (d) 0 ⁰C Ans. C 28. परम ताप का मान होता है- (a) 0 ⁰C (b) – 273 ⁰C (c) 100 ⁰C (d) 180 ⁰K Ans. B 29. ‘परम शून्य ताप’ (Absolute zero temperature) है- (a) किसी भी तापमान पैमाने का आरम्भिक बिन्दु (b) सैद्धान्तिक रूप से न्यूनतम सम्भव तापमान (c) वह तापमान जिसपर सभी द्रव पदार्थों के वाष्प जम जाते हैं (d) वह तापमान जिसपर सभी पदार्थ वाष्पीय प्रावस्था में होते हैं Ans. B 30. आदर्श गैस की ऊर्जा निर्भर करती है- (a) दाब पर (b) आयतन पर (c) तापमान पर (d) मोल की संख्या पर Ans. D |
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 01 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-gs-chemistry/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 02 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-questions-solved-problems/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/chemistry-questions-for-rrb-group-d-2025/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-important-questions-2025-subject-wise/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-question-paper-pdf-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-question-paper-pdf-in-hindi-2/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-previous-year-question-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 08 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/science-mcq-questions-for-rrb-group-d/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://t.me/Gyanseva1