Top 50 Railway Chemistry Questions for preparation से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस www.gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. किस पदार्थ के लगाने से कटे स्थान से रक्त का बहना रूक जाता है ? (a) सोडियम क्लोराइड (b) पोटैशियम क्लोराइड (c) अमोनियम क्लोराइड (d) फेरिक क्लोराइड Ans. D 2. ‘हरा थोथा’ या ‘हरा कसीस’ किस रासायनिक पदार्थ का प्रचलित नाम है ? (a) कॉपर सल्फेट (b) जिंक सल्फेट (c) मैग्नीशियम सल्फेट (d) फेरस सल्फेट Ans. D 3. रक्त तप्त लौह पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर प्राप्त होता है- (a) CO+H₂ (b) H₂O₂ (c) H₂ (d) N₂ Ans. C 4. सर्वप्रथम मानव ने निम्न धातु का उपयोग किया- (a) सोना (b) चाँदी (c) ताँबा (d) लोहा Ans. C 5. उस एकमात्र धातु का नाम बताए, जो जीवाणुरोधी होती है— (a) सोडियम (b) ऐलुमिनियम (c) लौह (d) ताम्र Ans. D 6. वे कौन-सी दो धातुएँ हैं जो सिल्वर रंग की नहीं होतीं ? (a) सोडियम और मैग्नीशियम (b) ताँबा और सोना (c) पैलेडिनम और प्लैटिनम (d) निकल और जिंक Ans. B 7. वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु परत जम जाती है। वह धातु है-के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की (a) ताँबा (b) चाँदी (c) निकेल (d) जस्ता Ans. A 8. निम्नलिखित में से कौन धातु पीतल, कांस्य तथा जर्मन सिल्वर इन सभी में उभय घटक के रूप में विद्यमान है ? (a) एण्टीमनी (b) ताँबा (c) टिन (d) जस्ता Ans. B 9. कैलोरीमीटर बनाया जाता है- (a) लोहा (b) चाँदी (c) ताँबा (d) ऐलुमिनियम Ans. C 10. ‘तड़ित चालक’ (Lightning Conductor) निर्मित होते हैं- (a) लोहा (b) ताँबा (c) ऐलुमिनियम (d) इस्पात Ans. B 11. ‘काँसा’ मिश्रित धातु (Alloy) है- (a) ताँबा एवं टिन का (b) ताँबा एवं चाँदी का (c) ताँबा एवं जस्ता का (d) ताँबा एवं सीसा का Ans. A 12. निम्न में विद्युत् का सबसे अच्छा चालक है- (a) लोहा (b) सिलिकन (c) कॉपर (d) सिरामिक Ans. C 13. सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी धातु मिलायी जाती है (a) ताँबा (b) पारा (c) प्लेटिनम (d) ऐलुमिनियम Ans. A 14. मानव शरीर में ताँबा धातु की मात्रा की वृद्धि होने से कौन-सी बीमारी होती है ? (a) सिडरोसिस (b) रक्ताल्पता (c) घेघा (d) विल्सन बीमारी Ans. D 15. ‘नीला थोथा’ (Blue Vitriol) का रासायनिक सूत्र है- (a) Na2S2O3-5H₂O (b) Na2CO3.10H2O (c) Na₂SO₄10H₂O (d) CuSO₄.5H₂O Ans. D 16. ‘तूतिया’ का रासायनिक सूत्र है- (a) CuS (b) Cu(OH)₂ (c) CuCl₂·2H₂O (d) CuSO₄.5H₂O Ans. D 17. ताँबा का शत्रु तत्व है- (a) गंधक (b) कार्बन (c) नाइट्रोजन (d) हाइड्रोजन Ans. A 18. ‘नीला कसीस’ (Blue Vitriol) का रासायनिक नाम है- (a) फेरस सल्फेट हेप्टाहाइड्रेट (b) जिंक सल्फेट हेप्टाहाइड्रेट (c) कॉपर सल्फेट पेन्टाहाइड्रेट (d) सोडियम सल्फेट डेकाहाइड्रेट Ans. C 19. ‘नीला थोथा’ है- (a) कॉपर सल्फेट (b) कैल्सियम सल्फेट (c) आयरन सल्फेट (d) सोडियम सल्फेट Ans. A 20. वाटर टैंकों में शैवाल को नष्ट करने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ? (a) कॉपर सल्फेट (b) मैग्नीशियम सल्फेट (c) जिंक सल्फेट (d) नाइट्रिक अम्ल Ans. A 21. ताम्र के विद्युत् अपघटनी परिष्करण में, विद्युत् अपघट्य निम्नलिखित में से किसका विलयन है ? (a) अम्लीकृत कॉपर क्लोराइड (b) अम्लीकृत कॉपर सल्फेट (c) पोटैशियम क्लोराइड (d) सोडियम सल्फेट Ans. B 22. कॉपर सल्फेट, सोडियम कार्बोनेट और जिप्सम में, क्रिस्टलन जल के अणुओं की संख्या है- (a) क्रमशः 5, 10 और 2 (c) क्रमशः 5, 2 और 10 (b) क्रमशः 10, 2 और 5 (d) क्रमशः 2, 5 और 10 Ans. A 23. जस्ता धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है? (a) जिंक ब्लैंड (b) कैलेमाइन (c) जिंकाइट (d) विलेमाइट Ans. A 24. राजस्थान स्थित जावर की खानें किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ? (a) ताँबा (b) लोहा (c) अभ्रक (d) जस्ता Ans. D 25. निम्न धातुओं में से लोहे पर किसकी परत चढ़ाना ‘गैल्वनाइजिंग’ कहलाती है? (a) जस्ता (b) ताँबा (c) कैडमियम (d) टिन Ans. A 26. लोहे को जंग से बचाने के लिए इस पर जस्ते की सुरक्षात्मक परत चढ़ाई जाती है, इस प्रक्रिया को किस नाम से जाना जाता है ? (a) गैल्वेनीकरण (b) प्रगलन (c) एनीलिंग (d) वैल्डिंग Ans. A 27. धान का ‘खैरा रोग’ किस तत्व की कमी के कारण होता है ? (a) नाइट्रोजन (b) जस्ता (c) कैल्सियम (d) मैग्नीशियम Ans. B 28. निम्नलिखित में से कौन-सा एक धातु है ? (a) क्लोरीन (b) जिंक (c) निऑन Ans. B(d) आयोडीन 29. निम्नलिखित ऑक्साइडों में से कौन-सा अम्लीय तथा क्षारीय, दोनों गुण दर्शाता है ? (a) जिंक ऑक्साइड (b) कॉपर ऑक्साइड (c) मैग्नीशियम ऑक्साइड (d) कैल्शियम ऑक्साइड Ans. A 30. ‘फिलॉस्फर वुल’ क्या है ? (a) ZnO (b) ZnCO3 (c) ZnS (d) ZnSO4 Ans. A 31. ‘सफेद कसीस’ (White Vitriol) है- (a) CuSO4.5H2O (b) ZnSO4.7H2O (c) FeSO4.7H2O (d) MgSO4.7H2O Ans. B 32. ‘लिथोपोन’ (Lithopone) है- (a) BaSO4 + ZnS (b) BaS + ZnSO4 (c) BaSO3 + ZnSO4 (d) ZnSO3 + BaSO4 Ans. A 33. लकड़ी की वस्तुओं को कीड़ों से बचाने के लिए उसपर लेपन किया जाता है- (a) जिंक क्लोराइड का (b) सोडियम क्लोराइड का (c) अमोनियम क्लोराइड का(d) सिल्वर ब्रोमाइड का Ans. A34. ‘कृंतकनाशी’ के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ? (a) जिंक कार्बोनेट (b) जिंक क्लोराइड (c) जिंक सल्फाइड (d) जिंक फॉस्फाइड Ans. D 35. रंगने में काम आने वाला तीखा पदार्थ है- (a) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड (b) ऐलुमिनियम सल्फेट (c) कैल्सियम कार्बोनेट (d) जिंक फॉस्फेट Ans. D 36. धातु जो गर्म सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस देती है, है- (a) Cu (b) Fe (c) Ag (d) Zn Ans. D 37. चाँदी का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है? (a) अर्जेण्टाइट (b) नेटिव सिल्वर (c) केरार्जीराइट (d) कैलामिन Ans. A 38. किसके निष्कर्षण के लिए ‘सायनाइड विधि’ प्रयुक्त की जाती है ? (a) चाँदी (b) सोना (c) ताँबा (d) जस्ता Ans. A 39. निम्नलिखित में से कौन विद्युत् का सर्वोत्तम चालक है ? (a) माइका (b) ताँबा (c) स्वर्ण (d) चाँदी Ans. D 40. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है ? (a) सिल्वर आयोडाइड – हॉर्न सिल्वर (b) सिल्वर क्लोराइड – कृत्रिम वर्षा (c) जिंक फॉस्फाइड – चूहा विष (d) जिंक सल्फाइड – फिलॉस्फर वुल Ans. C 40. चाँदी के बर्तन कुछ अवधि के बाद काले क्यों पड़ जाते हैं ? (a) चाँदी पर नाइट्रेट का लेप बन जाने के कारण (b) चाँदी पर सल्फाइड का लेप बन जाने के कारण (c) चाँदी पर क्लोराइड का लेप बन जाने के कारण (d) चाँदी पर ऑक्साइड का लेप बन जाने के कारण Ans. C 41. . निम्नलिखित में से किसके निर्माण के कारण चाँदी की वस्तुएँ लम्बे समय तक खुले में रखने पर काली पड़ जाती है ? (a) H₂S (b) AgS (c) AgSO4 (d) Ag₂S Ans. B 43. ‘हॉर्न सिल्वर’ है- (a) AgCl (b) AgBr (c) AgNO3 (d) Agl Ans. A 44. सिल्वर नाइट्रेट को प्रायः रंगीन बोतलों में क्यों रखते हैं ? (a) यह वायु में ऑक्सीकृत हो जाता है (b) यह सफेद बोतलों में वाष्पीकृत हो जाता है (c) यह सूर्य के प्रकाश में विस्फोट करता है (d) यह सूर्य के प्रकाश में अपघटित हो जाता है Ans. D 45. ‘लूनर कास्टिक’ का रासायनिक नाम है— (a) सोडियम सल्फेट (b) सिल्वर नाइट्रेट (c) कैल्सियम कार्बोनेट (d) मरक्यूरिक क्लोराइड Ans. B 46. फोटोग्राफी की प्लेट पर निम्नलिखित में से किसकी परत चढ़ाई जाती है ? (a) सिल्वर ऑक्साइड (b) सिल्वर ब्रोमाइड (c) सिल्वर क्लोराइड (d) सिल्वर आयोडाइड Ans. B 47. कृत्रिम वर्षा कराने में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ? (a) सोडियम आयोडाइड (b) सिल्वर ब्रोमाइड (c) इथाइल ब्रोमाइड (d) सिल्वर आयोडाइड Ans. D 48. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु स्वतंत्र अवस्था में पायी जाती है ? (a) ऐलुमिनियम (b) सोना (c) लोहा (d) सीसा Ans. B 49. सबसे अधिक लचीली और पीटकर पत्तर बनाये जाने योग्य धातु है- (a) सोना (b) सीसा (c) ऐलुमिनियम (d) चाँदी Ans. A 50. ‘धातुओं का राजा’ क्या है ? (a) सोना (b) चाँदी (c) लोहा (d) ऐलुमिनियम Ans. A |
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 01 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-gs-chemistry/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 02 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-questions-solved-problems/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/chemistry-questions-for-rrb-group-d-2025/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-important-questions-2025-subject-wise/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-question-paper-pdf-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-question-paper-pdf-in-hindi-2/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-previous-year-question-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 08 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/science-mcq-questions-for-rrb-group-d/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 09 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-questions-solved-problems-with-detailed-solutions/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 10 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-important-questions-2025/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 11 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-chemistry-questions/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 12 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-gs-chemistry-2/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 13 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-previous-year-question-paper/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 14 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-chemistry-questions-in-hindi/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://t.me/Gyanseva1