RRB Group D Chemistry Previous Year Question से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस www.gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. सोने का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ? (a) सिल्वेनाइट (b) केलावेराइट (c) उपर्युक्त दोनों से (d) इनमें से कोई नहीं Ans. C 2. सोना निम्नलिखित में से किस अम्ल में घुल जाता है ? (a) सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल (b) सान्द्र नाइट्रिक अम्ल (c) ग्लेशियल ऐसीटिक अम्ल (d) अम्लराज Ans. D 3. सोना को कठोर बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है ? (a) लोहा (b) निकेल (c) ताँबा (d) सीसा Ans. C 4. ‘हॉलमार्क’ का चिह्न किन उत्पादों पर लगाया जाता है ? (a) खाद्य पदार्थ (b) स्वर्णाभूषण (c) पेट्रोलियम उत्पाद (d) पर्यावरण मित्र उत्पाद Ans. B 5. ‘बेवकूफों का सोना’ (Fool’s Gold) के नाम से जाना जाता है- (a) पायराइट्स को (b) गैलना को (c) फ्लूराइट्स को (d) पायरोलुसाइट्स को Ans. A 6. ‘शुद्ध सोना’ (Pure Gold) होता है- (a) 18 कैरेट (b) 20 कैरेट (c) 22 कैरेट (d) 24 कैरेट Ans. D 7.18 कैरेट के मिश्रित सोने में शुद्ध सोने का प्रतिशत कितना होता है (a) 7.5% (b) 75% (c) 50% (d) 100% Ans. B8. ‘सिनबार’ (HgS) किस धातु का अयस्क है ? (a) चाँदी (b) पारा (c) एल्युमिनियम (d) सोना Ans. B 9. पारा का निष्कर्षण किससे किया जाता है ? (a) गैलना (b) बॉक्साइट (c) सिनेबार (d) पाइरोलुसाइट Ans. C 10. ‘मीनामाता रोग’ किस कारण से होता है ? (a) पारा (b) सीसा (c) कैडमियम (d) जस्ता Ans. A 11. ‘क्विक सिल्वर’ (Quick Silver) के नाम से जाना जाता है- (a) ऐलुमिनियम (b) मरकरी (c) प्लेटिनम (d) पैलेडियम Ans. B12. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु एक द्रव है ? (a) Ca (b) Hg (c) Na (d) Mn Ans. B 13. ………….युक्त मिश्रधातु को ‘सलय’ (Amalgam) कहा जाता है। (a) पारा (b) निकेल (c) चाँदी (d) कोबाल्ट Ans. A 14. निम्नलिखित मिश्रधातुओं में से किसे अमलगम कहते हैं ? (a) जस्ता-तांबा (b) तांबा-टिन (c) पारा-जस्ता (d) सीसा-जस्ता Ans. C 15. किसी अमलगम का एक घटक सदा होता है- (a) आयरन (b) कॉपर (c) जिंक (d) मरकरी Ans. D 16. पारे का साधारणतया तापमापी यन्त्रों में उपयोग किया जाता है, क्योंकि इसकी विशेषता है- (a) उच्च घनत्व (b) कम द्रवता (c) उच्च संचालन शक्ति (d) उच्च विशिष्ट ऊष्मा Ans. C 17. सामान्य ट्यूबलाइट (प्रतिदीप्ति बल्ब) में कौन-सी गैस भरी रहती है ? (a) ऑर्गन के साथ सोडियम वेपर (b) नियॉन के साथ सोडियम वेपर (c) ऑर्गन के साथ मरकरी वेपर (d) नियॉन के साथ मरकरी वेपर Ans. C 18. फ्लूरोसेन्ट ट्यूब में सर्वाधिक सामान्य रूप से प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है- (a) सोडियम ऑक्साइड व ऑर्गन (b) सोडियम वेपर व नियॉन (c) मरकरी वेपर व ऑर्गन (d) मरकरी ऑक्साइड व ऑर्गन Ans. C 19. ‘सिन्दूर’ (Vermillion) का रासायनिक सूत्र है- (a) HgS (b) HgO (c) Hg2Cl₂ (d) HgCl₂ Ans. A 20. ‘सिनेबार’ का रासायनिक सूत्र है- (a) HgS (b) PbS (c) CuO Ans. A(d) MgSO4 21. ‘कैलोमल’ (Calomel) का रासायनिक सूत्र है- (a) HgCl₂ (b) Hg2Cl2 (c) HgS (d) HgSO4 Ans. B 22. ‘कोरोसिव सब्लीमेट’ (Corrosive Sublimate) का रासायनिक सूत्र है- (a) HgCl₂ (b) Hg₂Cl₂ (c) HgS (d) HgO Ans. A 23. औषधियों में ‘मकर ध्वज’ के रूप में प्रयुक्त होने वाले रसायन का रासायनिक सूत्र है- (a) HgCl₂ (b) Hg2Cl2 (c) HgS (d) HgSO4 Ans. C 24. रासायनिक दृष्टिकोण से ‘सिंदूर’ है- (a) कैल्सियम कार्बोनेट (b) पोटेशियम नाइट्रेट (c) पोटेशियम सल्फाइड (d) मरकरी II सल्फाइड Ans. D 25. मरकरी (पारा) को किस धातु के पात्र में रखा जाता है ? (a) सिल्वर (b) लेड (c) लोहा (d) जस्ता Ans. C 26. हवा में गर्म किए जाने पर सिन्दूर …के ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाता है। (a) मरकरी (b) एंटीमनी (c) कॉपर (d) कैडमियम Ans. A 27. ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करने पर निम्नलिखित में से कौन-सा ऑक्साइड नहीं बनाता ? (a) मैग्नीशियम (b) लेड (c) टिन (d) सिल्वर Ans. C 28. सोल्डर’ निम्नलिखित में से किसका मिश्रधातु है ? (a) Cu और Sn (b) Fe और Zn (c) Pb और Sn (d) Ag और Zn Ans. C 29. सीसा (Lead) का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ? (a) गैलना (b) सीरूसाइट (c) सिनेबार (d) हेमेटाइट Ans. A 30. वाहनों में पेट्रॉल के जलने से निम्न धातु वायु को प्रदूषित करती है- (a) मरकरी (c) लेड (b) केडमियम (d) कार्बन डाइऑक्साइड Ans. C 31. निम्नलिखित में कौन सर्वाधिक स्थायी तत्व है ? (a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन (c) रेडियम (d) सीसा Ans. D 32. संचायक बैटरियों में निम्नलिखित में से कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है? (a) ताँबा (b) सीसा (c) ऐलुमिनियम (d) जस्ता Ans. B 33. ‘रेड लेड’ (Red Lead) है- (a) PbSO4 (b) PbO2 (c) Pb304 (d) PbCO3 Ans. C 34. लेड पाइप पीने के जल को ले जाने के लिए उचित नहीं होते, क्योंकि – (a) ये वायु मिश्रित पानी के साथ घुलकर विषैले लेड हाइड्रॉक्साइड को उत्पन्न करते हैं (b) इस पर लेड कार्बोनेट की मोटी परत जमने लगती है (c) ये वायु द्वारा संक्षारित होने लगते हैं (d) ये जल के साथ क्रिया करके लैड ऑक्साइड बनाते हैं Ans. A 35. ‘गैलना’ का रासायनिक नाम है- (a) लैड सल्फेट (c) लैड सल्फाइड (b) लैड ऑक्साइड (d) कैल्सियम सल्फेट Ans. C 36. ‘लेड ऑक्साइड’ (PbO) का व्यापारिक नाम हैं- (a) लिथार्ज (b) गैलना (c) सिनेबार (d) रूटाइल Ans. A 37. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु इस्पात के बराबर मजबूत, किन्तु भार में उसकी आधी होती है ? (a) प्लेटिनम (b) टाइटेनियम (c) ताँबा (d) जस्ता Ans. B 38. निम्नलिखित में से किसे ‘भविष्य का धातु’ कहते हैं ? (a) स्टील (b) ताँबा (c) लोहा (d) टाइटेनियम Ans. D 39. कैडमियम प्रदूषण किससे संबद्ध है ? (a) मीनामाता रोग (b) ब्लैक फुट रोग (c) डिस्लेक्सिया (d) इटाई-इटाई Ans. D 40. वायुयान निर्माण में निम्न में से कौन-सी धातु प्रयुक्त होती है ? (a) क्रोमियम (b) टाइटेनियम (c) पैलेडियम (d) सीसा Ans. C 41. निम्न में से कौन-सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में होती है ? (a) सोडियम (b) रेडियम (c) गेलियम (d) सिलिकॉन Ans. C 42. ‘सफेद स्वर्ण’ (White Gold) के नाम से जाना जाता है- (a) पेट्रोलियम (b) प्लेटिनम (c) चाँदी (d) शुद्ध स्वर्ण Ans. B 43. एडम उठप्रेरक’ के नाम से जाना जाता है- (a) प्लेटिनम (b) निकेल (c) पेलेडियम (d) एलुमिना Ans. A 44. निम्नांकित में कौन कठोरतम धातु है ? (a) सोना (b) लोहा (c) प्लेटिनम (d) टंगस्टन Ans. C 45. एक तापदीप्त वैद्युत बल्ब में, बल्ब का तन्तु किस धातु का बना होता है ? (a) ऐलुमिनियम (b) ताँबा (c) टंगस्टन (d) चाँदी Ans. C 46. निम्न में कौन-सी धातु रोशनी के बल्बों के फिलामेन्ट के रूप में प्रयुक्त होती है? (a) लोहा (b) मॉलिब्डेनम (c) चाँदी (d) टंगस्टन Ans. D 47. किस धातु को पहले ‘वुल्फरॉम’ कहा जाता था ? (a) टंगस्टन (b) मोलिब्डेनम (c) जिंक (d) रेडियम Ans. A 48. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ बहुत कठोर और बहुत तन्य है ? (a) कार्बोरेण्डम (b) टंगस्टन (c) कास्ट आयरन (d) नाइक्रोम Ans. B 49. निम्नलिखित में कौन-सा तापक तत्व विद्युत् प्रेस में प्रयुक्त होता है ? (a) ताँबा का तार (b) नाइक्रोम का तार (c) सीसा का तार (d) लोहे का तार Ans. B 50. राजस्थान स्थित ‘डेगाना’ किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ? (a) चूना पत्थर (b) संगमरमर (c) प्लेटिनम (d) टंगस्टन Ans. D |
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 01 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-gs-chemistry/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 02 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-questions-solved-problems/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/chemistry-questions-for-rrb-group-d-2025/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-important-questions-2025-subject-wise/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-question-paper-pdf-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-question-paper-pdf-in-hindi-2/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-previous-year-question-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 08 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/science-mcq-questions-for-rrb-group-d/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 09 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-questions-solved-problems-with-detailed-solutions/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 10 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-important-questions-2025/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 11 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-chemistry-questions/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 12 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-gs-chemistry-2/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 13 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-previous-year-question-paper/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 14 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-chemistry-questions-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 15 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/top-50-railway-chemistry-questions-for-preparation/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://t.me/Gyanseva1