RRB Group D Science Questions Solved Problems से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. परमाणु अभाज्य है, यह निम्नलिखित में से किसने प्रस्तावित किया था ? (a) डाल्टन (b) बर्जीलियस (c) रदरफोर्ड (d) आवोगाड्रो Ans. A 2. पदार्थ का ‘परमाण्विक सिद्धांत’ सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किया ? (a) रदरफोर्ड (b) डाल्टन (c) थॉमसन (d) नील्स बोर Ans. B 3. ‘परमाणु संरचना’ का मॉडल किसने विकसित किया ? (a) एल्फ्रेड नोबेल (b) फैराडे (c) बोह्र तथा रदरफोर्ड (d) वोल्टा Ans. C 4. परमाणवीय नाभिक किसने खोजा था ? (a) रदरफोर्ड (b) डॉल्टन (c) आइन्सटीन (d) थॉमसन Ans. A 5. परमाणु के नाभिक का आकार होता है— (a) 10-⁵ m (b) 10-⁹ m (c) 10-¹⁰ m (d) 10-¹⁵ m Ans. D 6. किन किरणों के प्रकीर्णन से नाभिक के आकार का आकलन किया जा सकता है ? (a) alfa-कण (b) ẞ-कण (c) gama-किरण (d) X- किरण Ans. A 7. स्वर्ण-पत्र से किसके प्रकीर्णन का अध्ययन करके रदरफोर्ड ने नाभिक की खोज की ? (a) α(c) y (b) β (c) gama (d) X-किरण Ans. A 8. रदरफोर्ड के व-कणों के प्रयोग ने सर्वप्रथम दिखाया कि परमाणु में होता है- (a) इलेक्ट्रॉन (b) प्रोटॉन (c) नाभिक (d) न्यूट्रॉन Ans. C 9. रदरफोर्ड का पतले स्वर्ण पर्ण पर अल्फा कण प्रकीर्णन प्रयोग निम्नलिखित में से किसकी खोज के लिए उत्तरदायी है ? (a) इलेक्ट्रॉन (b) प्रोट्रॉन (c) परमाणु नाभिक (d) न्यूट्रॉन Ans. C 10. रदरफोर्ड के प्रकीर्णन परीक्षण ने किसकी मौजूदगी को सिद्ध किया ? (a) सभी पदार्थ में परमाणु (b) परमाणुओं में इलेक्ट्रॉन (c) परमाणुओं में न्यूक्लियस (d) परमाणुओं में न्यूट्रॉन Ans. C 11. किसी पतली स्वर्ण पर्णिका (पन्नी) से alfa-कणों का प्रकीर्णन किसकी उपस्थितिका संकेत करता है? (a) किसी परमाणु के अंदर इलेक्ट्रॉन (b) किसी परमाणु के अंदर प्रोटॉन (c) किसी परमाणु के केन्द्र में धनावेशित नाभिक (d) स्वर्ण के समस्थानिक Ans. C 12. रदरफोर्ड के -कण प्रकीर्णन प्रयोग से निम्नलिखित में से कौन-सा निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता था ? (a) परमाणु में अधिकांश स्थान रिक्त है (b) परमाणु की त्रिज्या, नाभिक की त्रिज्या का लगभग 105 गुना है (c) इलेक्ट्रॉन स्थिर ऊर्जा के वृत्तीय पथ पर गति करते हैं, जिसे कक्षा कहते हैं (d) परमाणु का लगभग सम्पूर्ण द्रव्यमान नाभिक में होता है Ans. C 13. नाभिक की खोज के लिए रदरफोर्ड ने जब धातु के पतले पत्र पर एल्फा (a) कणों की बौछार की, तो- (a) अधिकांश एल्फा कण धातु की पन्नी को बिना विक्षेपण के पार करके चले गए (b) सभी एल्फा कण धातु की पन्नी को पार कर गए (c) अधिकांश एल्फा कण छोटे कोण बनाकर विचलित हो गए (d) अधिकांश एल्फा कण वापस विचलित हो गए Ans. A 14. नाभिक के धनावेशित होने की खोज की थी- (a) थॉमसन (b) रदरफोर्ड (c) बोह्र (d) जेम्स चैडविक Ans. B 15. एक परमाणु के तीन आधारभूत अवयव कौन-से हैं ? (a) प्रोटॉन, न्यूट्रिनोस व आयन (b) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन व इलेक्ट्रॉन (c) प्रोटियम, ड्यूटिरियम व ट्राइटियम (d) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन व आयन Ans. B 16. परमाणु के नाभिक में निम्न कण होते हैं- (a) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन (b) इलेक्ट्रॉन एवं a-कण (c) प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन (d) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन Ans. A 17. परमाणु में कौन से मूल कण समान संख्या में स्थित होते हैं ? (a) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन (b) इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन (c) न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन (d) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन व न्यूट्रॉन Ans. B 18. निम्नलिखित में से कौन एक ‘अस्थायी कण’ है ? (a) इलेक्ट्रॉन (b) प्रोटॉन (c) न्यूट्रॉन (d) इनमें सभी Ans. C 19. निम्नलिखित में से कौन एक ‘आवेश रहित कण’ है ? (a) इलेक्ट्रॉन (b) प्रोटॉन (c) न्यूट्रॉन (d) पॉजिट्रॉन Ans. C 20. निम्नलिखित में से कौन-सा एक किसी तत्व के परमाणु क्रमांक को सबसे सही निर्धारित करता है ? (a) प्रोटॉनों की संख्या (b) प्रोटॉनों और इलेक्ट्रॉनों की संख्या (c) न्यूक्लिऑनों की संख्या (d) आयनों की संख्या Ans. A 21. वर्ष 1897 में ‘इलेक्ट्रॉन’ की खोज किसने की थी ? (a) जे. जे. थॉमसन (b) टी. ए. एडिसन (c) निकोलस टेस्ला (d) आइजक न्यूटन Ans. A 22. सबसे पहले इलेक्ट्रॉन के आवेश का सफलतापूर्वक निर्धारण किसने किया ? (a) थॉमसन (b) मिलीकन (c) रदरफोर्ड (d) कूलॉम Ans. B 23. निम्नलिखित में से वह कण कौन-सा है जो ऋणात्मक रूप से आवेशित होता है ? (a) प्रोटॉन (b) न्यूट्रॉन (c) पोजिट्रॉन (d) इलेक्ट्रॉन Ans. D 24. इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ? (a) थॉमसन (b) डी ब्रोग्ली (c) रदरफोर्ड (d) बोह Ans. B 25. एक इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है ? (a) -1.6×10-¹⁹C (b) +1.6×10-¹⁹C (c) -1.6×10¹⁹C (d) + 1.6×10¹⁹C Ans. A 26. निम्नलिखित किन कणों में कणीय तरंग की द्विप्रकृति पायी जाती है ? (a) मेसॉन (b) प्रोटॉन (c) इलेक्ट्रॉन (d) न्यूट्रॉन Ans. C 27. किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे किसी इलेक्ट्रॉन की कुल ऊर्जा- (a) ऋणात्मक नहीं हो सकती (b) का शून्य से अधिक कोई भी मूल्य हो सकता है (c) कभी धनात्मक नहीं हो सकती (d) सदा धनात्मक होती है Ans. D 28. ‘प्रोटॉन’ की खोज किसने की ? (a) गोल्डस्टीन (b) चैडविक (c) थॉमसन (d) फैराडे Ans. A 29. प्रोटॉन पर आवेश पर आवेश के बराबर है। (a) इलेक्ट्रॉन (b) एल्फा कण (c) न्यूट्रॉन (d) पॉजीट्रॉन Ans. B 30. ऋणावेशित परमाणु (ऋणायन) में प्रोटॉनों की संख्या क्या है ? (a) तत्व के परमाणु क्रमांक से अधिक (b) तत्व के परमाणु क्रमांक से कम (c) परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या से अधिक (d) परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या से कम Ans. D 31. ‘न्यूट्रॉन’ की खोज किसने की थी ? (a) जैम्स चैडविक (b) अर्नेस्ट रदरफोर्ड (c) जे.जे. थॉमसन (d) जॉन डाल्टन Ans. A 32. न्यूट्रॉनों के गुणधर्मों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ? (a) न्यूट्रॉन का द्रव्यमान, प्रोटॉन के द्रव्यमान के लगभग समान होता है (b) न्यूट्रॉन का आवेश शून्य होता है (c) न्यूट्रॉन, परमाण्विक नाभिक के अंदर अवस्थित होता है (d) न्यूट्रॉन, परमाण्विक नाभिक के चारों ओर चक्कर लगाते हैं Ans. D 33. निम्नलिखित में से किस परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं होता है ? (a) लीथियम (b) हाइड्रोजन (c) ट्राइटियम (d) हीलियम Ans. B 34. ‘पोजिट्रॉन’ के खोजकर्ता हैं- (a) चैडविक (b) युकावा (c) एण्डरसन (d) रदरफोर्ड Ans. C 35. ‘पोजिट्रॉन’ किसका प्रतिकण (Anti particle) है? (a) इलेक्ट्रॉन (b) प्रोटॉन (c) न्यूट्रॉन (d) मेसॉन Ans. A 36. एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्ट मूल कण के साथ जुड़ा है- (a) रमन (b) बोस (c) चन्द्रशेखर (d) साहा Ans. B 37. किस न्यूक्लियर कण में कोई द्रव्यमान और कोई आवेश नहीं होता, किन्तु प्रचक्रण होता है ? (a) इलेक्ट्रॉन (b) प्रोटॉन (c) न्यूट्रीनो (d) मेसॉन Ans. C 38. वह कण जो न्यूक्लिऑन को बाँधे रखने का कार्य करता है— (a) इलेक्ट्रॉन (b) पॉजिट्रॉन (c) न्यूट्रॉन (d) मेसॉन Ans. D 39. ‘न्यूट्रिनो’ के खोजकर्ता हैं- (a) एण्डरसन (b) पाउली (c) युकावा (d) गोल्डस्टीन Ans. B 40. ‘मेसॉन’ के खोजकर्ता हैं- (a) पाउली (b) चैडविक (c) युकावा (d) थॉमसन Ans. C 41. निम्नलिखित में से कौन-सा एक परमाणु का भाग नहीं है? (a) इलेक्ट्रॉन (b) प्रोटॉन (c) न्यूट्रॉन (d) फोटॉन Ans. D 42. किसी तत्व की परमाणु संहति, निम्नलिखित में से किसकी संख्या के योग के बराबर होती है ? (a) केवल इलेक्ट्रॉनों और प्रोटॉनों की संख्या के (b) केवल प्रोटॉनों और न्यूटॉनों की संख्या के (c) केवल इलेक्ट्रॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या के (d) इलेक्ट्रॉनों, प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या के Ans. B 43. न्यूक्लियस की ‘द्रव्यमान संख्या’ – (a) सदा उसके परमाणु क्रमांक से कम होता है (b) सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक होता है (c) सदा उसके परमाणु क्रमांक के बराबर होता है (d) कभी उसके परमाणु क्रमांक से अधिक और कभी उसके बराबर होता है Ans. B 44. किसी परमाणु के परमाणु द्रव्यमान और द्रव्यमान संख्या के अंतर को कहते हैं- (a) परमाणु क्रमांक (b) परमाणु संख्या (c) द्रव्यमान क्षति (d) इलेक्ट्रॉन की संख्या Ans. C 45. किसी तत्व का सर्वाधिक मौलिक अभिलक्षण निम्नलिखित में से कौन-सा है ? (a) गलनांक (b) परमाणु क्रमांक (c) रंग (d) परमाणु भार Ans. B 46. परमाणु भार का अन्तर्राष्ट्रीय मानक है- (a) 0-16 (b) N-14 (c) C-12 (d) H-1 Ans. C 47. किसी तत्व के रासायनिक गुण निर्भर करते हैं- (a) परमाणु द्रव्यमान पर (b) परमाणु संख्या पर (c) द्रव्यमान संख्या पर (d) परमाणु भार पर Ans. B 48. एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वान्टम संख्याएँ आपस में समान नहीं हो सकती है। यह नियम निम्न में से किस वैज्ञानिक से सम्बन्धित है ? (a) हुण्ड (b) पाऊली (c) फैराडे (d) आरहेनियस Ans. B 49. रासायनिक तत्व के अणु के सन्दर्भ में चुम्बकीय क्वान्टम संख्या का सम्बन्ध है- (a) अभिविन्यास से (b) आवृति से (c) आमाप से (d) चक्रण से Ans. A 50. क्वान्टम संख्या जो किसी कक्षा में अन्तरिक्ष में अभिविन्यास की दिशा विनिर्दिष्ट करता है, है- (a) मुख्य क्वान्टम संख्या (b) कक्षीय क्वान्टम संख्या (c) चुम्बकीय क्वान्टम संख्या (d) प्रचक्रण क्वान्टम संख्या Ans. C |
● Railway Group D 2025 Science practice set 36 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-railway-group-d-2025-science-mock-practice-set-36
● Railway Group D 2025 Science miscellaneous PYQ Question set 23👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-papers-and-question-pdf/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 01 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-gs-chemistry/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://t.me/Gyanseva1