Railway Chemistry Questions in Hindi से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस www.gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. ऐलुमिना के विद्युत् अपघटन में क्रायोलाइट इसलिए मिलाया जाता है- (a) वैद्युत् चालकता बढ़ाने के लिए (b) ऐलुमिना का गलनांक घटाने के लिए (c) एनोड प्रभाव कम करने के लिए (d) ऐलुमिना की अशुद्धियाँ पृथक करने के लिए Ans. B 2. निम्न में से कौन-सा लवण मानव हड्डियों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है? (a) मैग्नीशियम क्लोराइड (b) कैल्शियम कार्बोनेट (c) कैल्शियम फॉस्फेट (d) सोडियम क्लोराइड Ans. C 3. कैल्शियम धातु के निष्कर्षण में कैल्शियम क्लोराइड में कैल्शियम फ्लोराइड मिलाया जाता है, क्योंकि – (a) वह द्रवणांक घटाता है (b) वह जलशोषक का काम करता है (c) वह ऑक्सीकारक का काम करता है (d) कैल्शियम क्लोराइड को विद्युत् अपघट्य बनाता है Ans. A 4. ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ (Plaster of Paris) का रासायनिक सूत्र है- (a) CaSO4.5H2O (b) 2CaSO4 H2O (c) (CaSO4)₂2H₂O (d) CaSO4 MgO Ans. B 5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जिप्सम का रासायनिक सूत्र है, जो सीमेंट का एक संघटक हैं ? (a) Ca₂SiO4 (b) CaSO4.2H₂O (c) CaO (d) CaSO4.3H2O Ans. B 6. ‘खड़िया’ (Chalk) और ‘संगमरमर’, निम्न में से किसके विभिन्न रूप हैं ? (a) कैल्शियम हाइड्रोजन कार्बोनेट (b) कैल्शियम कार्बोनेट (c) कैल्शियम एसीटेट (d) सोडियम कार्बोनेट Ans. B 7. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘मोती’ का प्राथमिक संघटक है ? (a) कैल्शियम सल्फेट (b) कैल्शियम कार्बोनेट (c) पोटेशियम सल्फेट (d) कैल्शियम परॉक्साइड Ans. B 8. ‘क्विक लाइम’ (Quick lime) का रासायनिक सूत्र है- (a) CaO (b) Ca(OH)2 (c) CaCO3 (d) CaCl₂ Ans. A 9. निम्नलिखित में ‘संगमरमर’ है- (a) CaCO3 (b) CaSO4 (c) MgCO3 (d) CaHCO3 Ans. A 10. ‘विरंजक चूर्ण’ है- (a) CaOCl (b) CaOCl₂ (c) CaOCl3 (d) CaOCl4 Ans. B 11. ‘डोलोमाइट’ निम्नलिखित धातुओं में किस धातु का अयस्क है ? (a) स्ट्रॉन्शियम (b) पोटैशियम (c) ऐलुमिनियम (d) कैल्शियम Ans. D 12. ‘बिना बुझा चूना’ का रासायनिक नाम क्या है ? (a) कैल्शियम क्लोराइड (b) कैल्शियम ऑक्साइड (c) कैल्शियम हाइड्रोक्साइड (d) कैल्शियम कार्बोनेट Ans. B 13. ‘बुझा चूना’ (Ca(OH)₂) बनाने के लिए बिना बुझा चूने (CaO) की जल के साथ अभिक्रिया किसका उदाहरण है ? (a) विस्थापन अभिक्रिया (b) ऊष्माशोषी अभिक्रिया (c) अपघटन अभिक्रिया (d) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया Ans. D 14. शल्य क्रिया में पट्टियों के रूप में प्रयोग किया जाता है ? (a) कैल्सियम सल्फेट (b) कैल्शियम क्लोराइड (c) ऐलुमिनियम सल्फेट (d) कैल्शियम फॉस्फेट Ans. A 15. ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ का रासायनिक नाम है- (a) कैल्शियम क्लोराइड (b) कैल्शियम नाइट्रेट (c) कैल्शियम सल्फेट हाइड्रेट (d) इनमें से कोई नहीं Ans. C 16. प्लास्टर ऑफ पेरिस बना होता है- (a) मार्बल (b) सीमेंट (c) जिप्सम (d) चूना-पत्थर Ans. C 17. ब्लीचिंग पाउडर’ का रासायनिक नाम है- (a) कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड (b) सोडियम बाइकार्बोनेट (c) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड (d) कैल्शियम कार्बोनेट Ans. A 18. डॉक्टर, चित्रकार, शिल्पकार आदि के द्वारा उपयोग किये जाने वाले कैल्शियम सल्फेट का लोकप्रिय नाम है- (a) लाइम ऑफ सोडा (b) पोटैशियम परमैंगनेट (c) जिप्सम (d) प्लास्टर ऑफ पेरिस Ans. D 19. ‘एस्बेस्टॉस’ किससे बनती है ? (a) कैल्शियम और मैग्नीशियम (b) तांबा, जिंक और मैंगनीज (c) सीसा और लोहा (d) कैल्शियम और जिंक Ans. A 20. ‘ब्लीचिंग पाउडर’ निम्नलिखित में से किसे गुजारकर तैयार किया जाता है ? (a) बुझे चूने पर से क्लोरीन (b) बुझे चूने पर से ऑक्सीजन (c) बुझे चूने पर से CO₂ (d) बिना बुझे चूने पर से क्लोरीन Ans. A 21. ‘हेन्जक्लेवर विधि’ किसके उत्पादन की व्यापारिक विधि है ? (a) कॉस्टिक सोडा (b) नाइट्रिक अम्ल (c) सल्फ्यूरिक अम्ल (d) ब्लीचिंग पाउडर Ans. D 22. ‘विरंजक चूर्ण’ के लिए कौन-सा कथन असत्य है ? (a) यह जल में अधिक विलेय होता है (b) यह हल्के पीले रंग का चूर्ण है (c) यह एक ऑक्सीकारक है (d) तनु अम्ल की प्रतिक्रिया से यह क्लोरीन निष्कासित करता है Ans. A 23. ब्लीचिंग फाउडर को अधिक दिनों तक खुला छोड़ देने से इसकी सक्रियता घट जाती है। ऐसा किस कारण से होता है ? (a) CO2 से प्रतिक्रिया करके Cl2 मुक्त करने के कारण (b) CO2 से प्रतिक्रिया करके O2मुक्त करने के कारण (c) CO2 से प्रतिक्रिया करके CH4 मुक्त करने के कारण (d) इनमें से कोई नहीं Ans. A 24. विरंजक चूर्ण और DDT के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ? (a) दोनों अकार्बनिक यौगिक हैं (b) दोनों कार्बनिक यौगिक हैं (c) दोनों में क्लोरीन यौगिक हैं (d) दोनों में कैल्शियम यौगिक हैं Ans. C 25. निम्नलिखित में से कौन लोहे का अयस्क नहीं है ? (a) क्यूप्राइट (b) हेमेटाइट (c) मैग्नेटाइट (d) सिडेराइट Ans. A 26. निम्नलिखित में से कौन लौहे का एक अयस्क है ? (a) हेमाटाइट (b) बॉक्साइट (c) सिनेबार (d) लाइमस्टोन Ans. A 27. निम्नलिखित में से किस खनिज द्वारा लोहा प्राप्त किया जाता है ? (a) चूने का पत्थर (b) पिच ब्लैंड (c) मोनाजाइट (d) हेमेटाइट Ans. D 28. निम्नलिखित में से किस प्राकृतिक पदार्थ में ‘लौह’ (Fe) विद्यमान होता है ? (a) क्लोरोफिल (b) कोलैजन (c) केरोटिन (d) मायोग्लोबिन Ans. D 29. ‘हीमोग्लोबीन’ में उपस्थित होता है- (a) लोहा (b) कॉपर (c) निकेल (d) कोबाल्ट Ans. A 30. निम्नलिखित में से किससे टेप रिकॉर्डर की टेप लेपित रहती है ? (a) नीला थोथा (b) फेरोमेगनेटिक चूर्ण (c) जिंक ऑक्साइड (d) पारा Ans. B 31. निम्नलिखित में कौन-सा धातु अमलगम नहीं बनाता है ? (a) सोडियम (b) पोटैशियम (c) ताँबा (d) लोहा Ans. D 32. ‘एनेमिया’ किस तत्व की कमी से पैदा होता है ? (a) ताँबा (b) लोहा (c) कैल्सियम (d) मैग्नीशियम Ans. B 33. निम्नांकित में किस धातु की अधिक मात्रा की उपस्थिति के कारण मनुष्य को सिडरोसिस नामक बीमारी हो जाती है ? (a) लोहा (b) ताँबा (c) सोडियम (d) पोटैशियम Ans. A 34. पृथ्वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन-सा है ? (a) लौह (b) ऐलुमिनियम (c) तांबा (d) जस्ता Ans. A 35. लोहे में जंग लगने में बना पदार्थ है- (a) फेरिक ऑक्साइड (c) सोडियम क्लोराइड (b) कैल्सियम क्लोराइड (d) फेरिक एवं फेरस ऑक्साइड Ans. D 36. निम्नलिखित में से कौन-सा लौह धातु के क्षयकरण में आवश्यक है ? (a) केवल ऑक्सीजन (b) ऑक्सीजन व नमी (c) केवल हाइड्रोजन (d) हाइड्रोजन व नमी Ans. B 37. जंग लगने के लिए तीन घटक होने आवश्यक होते हैं, जो हैं— (a) हीलियम, हाइड्रोजन व नाइट्रोजन (b) लोहा, नाइट्रोजन व आर्द्रता (c) स्टील, लोहा व ऑक्सीजन (d) लोहा, ऑक्सीजन व आर्द्रता Ans. D 38. ‘जंग’ (Rust) का रासायनिक संघटन है— (a) FeO (b) Fe2O3 (c) Fe2O3xH2 (d) Fe3O4 xH₂O Ans. C 39. जंग लगने पर लोहे का भार – (a) बढ़ता है (b) घटता है (c) कोई परिवर्तन नहीं होता है (d) परिवर्तित होता है Ans. A 40. लोहे की सतह पर लगाया जाने वाला पेन्ट लोहे को जंग लगने से बचाता है, क्योंकि वह- (a) लोहे से रासायनिक क्रिया करता है (b) कार्बन डाइऑक्साइड को लोहे के सम्पर्क में आने से रोकता है (c) लोहे की रासायनिक अभिक्रिया की गति में परिवर्तन ला देता है (d) ऑक्सीजन और नमी को लोहे के सम्पर्क में आने से रोकता है Ans. D 41. जंगरहित लोहा बनाने में प्रयुक्त महत्वपूर्ण धातु है- (a) ऐलुमिनियम (b) कार्बन (c) क्रोमियम (d) टिन Ans. C 42. लोहा का शुद्ध रूप क्या है ? (a) कच्चा लोहा (b) पिटवां लोहा (c) ढलवां लोहा (d) स्टील Ans. B 43. लोहे को इस्पात में बदलने के लिए कौन-सी धातु मिलायी जाती है ? (a) रांगा (b) मैंगनीज (c) कैडमियम (d) निकेल Ans. D 44. स्टेनलेस स्टील तैयार करने के लिए लौह के साथ कौन-सी महत्वपूर्ण धातु उपयोग में लायी जाती है ? (a) ऐलुमिनियम (b) क्रोमियम (c) टिन (d) कार्बन Ans. B 45. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए मिलायी जाती है- (a) कार्बन की मात्रा (b) मैंगनीज की मात्रा (c) सिलिकॉन की मात्रा (d) क्रोमियम की मात्रा Ans. A 46. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ सर्वाधिक प्रत्यास्थ है ? (a) रबड़ (b) इस्पात (c) काँच (d) प्लास्टिक Ans. B 47. बिजली से धातु चढ़ाना (गैल्वनीकरण) की प्रक्रिया में लोहे पर क्या जम जाता है? (a) तांबा (d) टिन (b) एल्युमिनियम (c) जस्ता Ans. C 48. ‘हरा कसीस’ (Green Vitriol) का रासायनिक सूत्र है- (a) CaSO4.2H₂O (b) CuSO4.5H2O (c) FeSO4.7H2O (d) ZnSO4.7H2O Ans. C 49. अयस्क को जंग लगने से रोकने के लिए कौन-सी प्रक्रिया लाभकारी नहीं है ? (a) अनीलन (b) ग्रीज लगाना (c) जस्ता चढ़ाना (d) पेंट करना Ans. A 50. ‘मोह्र लवण’ (Mohr’s Salt) का रासायनिक सूत्र है- (a) K₂SO₄ Al2(SO4)3.24H₂O₄ (b) FeSO4 (NH4)2SO4·24H2O (c) NaNH₄ HPO4.H2O (d) Na2B4O7.10H2O Ans. B |
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 01 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-gs-chemistry/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 02 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-questions-solved-problems/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/chemistry-questions-for-rrb-group-d-2025/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-important-questions-2025-subject-wise/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-question-paper-pdf-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-question-paper-pdf-in-hindi-2/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-previous-year-question-in-hindi/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 08 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/science-mcq-questions-for-rrb-group-d/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 09 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-questions-solved-problems-with-detailed-solutions/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 10 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-important-questions-2025/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 11 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-chemistry-questions/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 12 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-gs-chemistry-2/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 13 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-previous-year-question-paper/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://t.me/Gyanseva1