आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को RRB Group D Previous Year Question Paper के बारे में बताएंगे। यदि आप भी रेल्वे ग्रुप-डी परीक्षा में शामिल होने वाले है तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही खास है। इसलिए आप इसे अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें। RRB Group D Previous Year Question Paper PDF In Hindi से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 25 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. धनायन तब बनता है, जब- (a) परमाणु इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है (b) परमाणु इलेक्ट्रॉन खोता है (c) परमाणु पर बाहर से धनावेश आता है (d) परमाणु से प्रोटॉन बाहर निकल जाता है Ans. B 2. ऋणायन तब बनता है, जब- (a) परमाणु इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है (b) परमाणु इलेक्ट्रॉन खोता है (c) परमाणु पर बाहर से धनावेश आता है (d) परमाणु से पोटॉन बाहर निकल जाता है Ans. A 3. आयनों से बने हुए यौगिक का सामान्य नाम है – (a) वैद्युत् संयोजक (b) सह संयोजक (c) उप सहसंयोजक (d) इनमें से कोई नहीं Ans. A 4. एक आयनिक बंधन बनता है, जब- (a) संयोग करने वाले परमाणु इलेक्ट्रॉन प्राप्त करते हैं (b) संयोग करने वाले परमाणु इलेक्ट्रॉन का त्याग करते हैं (c) एक धातु तत्व का संयोग अधातु तत्व से होता है (d) दो धातु तत्व परस्पर अभिक्रिया करते हैं Ans. C 5. विद्युत् संयोजक बन्ध बनता है- (a) धनाविष्ट आयनों के बीच (b) ऋणाविष्ट आयनों के बीच (c) विपरीत आविष्ट आयनों के बीच (d) इनमें से कोई नहीं Ans. C 6. निम्नलिखित यौगिकों में से किसमें आयनिक बंध नहीं है ? (a) पोटैशियम नाइट्रेट (b) सोडियम क्लोराइड (c) कैल्सियम क्लोराइड (d) मिथेन Ans. D 7. निम्नलिखित में किस अणु मे वैद्युत संयोजक बंधन है ? (a) CCl4 (b) N₂ (c) CH4 (d) CaCl₂ Ans. D 8. निम्नलिखित में से किसमें वैद्युत् संयोजक बंधन है ? (a) O₂ (b) CH4 (c) CHCl₃ (d) NaBr Ans. D 9. सहसंयोजी आबंध किसके कारण बनता है ? (a) इलेक्ट्रॉनों के पूर्ण अंतरण (b) इलेक्ट्रॉनों के आंशिक अंतरण (c) इलेक्ट्रॉनों के अंश भाजन (d) इलेक्ट्रॉनों के दान Ans. C 10. जब एक ही तत्व के दो परमाणु परस्पर संयोग करते हैं, तो उनके बीच बंधन की प्रकृति होगी- (a) आयनिक (b) सहसंयोजक (c) ध्रुवीय सहसंयोजक (d) अध्रुवीय सहसंयोजक Ans. D 11. मिथेन अणु में है- (a) द्वि-संयोजक बन्धन (b) त्रिसंयोजक बन्धन (c) एकल सहसंयोजक बन्धन (d) इनमें से कोई नहीं Ans. C 12. इथिलीन अणु की आकृति होती है- (a) एकरैखिक (b) चतुष्फलकीय (c) समतल त्रिकोणीय (d) अष्टफलकीय Ans. C 13. निम्नलिखित में से किस यौगिक की आकृति चतुष्फलकीय होती है ? (a) अमोनिया (b) कार्बन टेट्राक्लोराइड (c) जल (d) ऐसीटिलीन Ans. B 14. सहसंयोजक यौगिकों के द्रवणांक तथा क्वथनांक निम्न होते हैं, क्योंकि- (a) ये कम क्रियाशील होते हैं (b) जल में इनका आयनन नहीं होता है (c) ये प्रायः जल में अविलेय होते हैं (d) इनमें अन्तराण्विक बल कमजोर होता है Ans. D 15. सोडियम क्लोराइड में होता है- (a) सह-संयोजक बंधन (b) उप-सहसंयोजक बंधन (c) वैद्युत् संयोजक बंधन (d) इनमें से कोई नहीं Ans. C 16. जब एक रासायनिक बन्ध बनता है, तब क्या होता है ? (a) ऊर्जा हमेशा अवशोषित होती है (b) ऊर्जा हमेशा निर्मुक्त होती है (c) ऊर्जा जितनी अवशोषित होती है, उससे अधिक निर्मुक्त होती है (d) ऊर्जा न तो अवशोषित होती है और न ही निर्मुक्त होती है Ans. B 17. कार्बन टेट्राक्लोराइड अणु की आकृति है- (a) पिरामिडीय (b) वर्गाकार समतलीय (c) चतुष्फलकीय (d) विकृत चतुष्फलकीय Ans. C 18. निम्न में से किस यौगिक में हाइड्रोजन आबन्ध नहीं है ? (a) CH4 (b) H₂O (c) NH₃ (d) CH₃COOH Ans. A 19. निम्न में से किस यौगिक में हाइड्रोजन आबन्ध विद्यमान है ? (a) HF (b) HCI (c) HBr (d) HI Ans. A 20. रैखिक संरचना वाला अणु है- (a) CO₂ (b) NO₂ (c) SO₂ (d) SiO₂ Ans. A 21. हाइड्रोजन क्लोराइड एक गैस है, परन्तु हाइड्रोजन फ्लुओराइड एक निम्न क्वथनांक वाला द्रव है, क्योंकि- (a) H-F बन्ध प्रबल है (b) H-F बन्ध दुर्बल है (c) हाइड्रोजन आबन्ध के कारण अणु संगुणित हो जाते हैं (d) हाइड्रोजन फ्लुओराइड एक दुर्बल अम्ल है Ans. C 22. उस यौगिक को चिह्नित कीजिए जिसमें आयनी, सहसंयोजी तथा उपसहसंयोजक आबंध है- (a) H₂O (b) NH4Cl (c) SO₃ (d) SO₂ Ans. B 23. जल के अधिक क्वथनांक का कारण है- (a) इसकी अधिक विशिष्ट ऊष्मा (b) इसका अधिक डाइइलेक्ट्रिक स्थिरांक (c) जल के अणुओं का कम वियोजन (d) जल के अणुओं में हाइड्रोजन आबन्धन Ans. D 24. द्रवित सोडियम क्लोराइड विद्युत् धारा का प्रवाह कर सकता है, क्योंकि इसमें उपस्थित होता है— (a) मुक्त इलेक्ट्रॉन (b) मुक्त आयन (c) मुक्त अणु (d) सोडियम तथा क्लोरीन के परमाणु Ans. B 25. सहसंयोजी यौगिक का उदाहरण है- (a) KCl (b) BaO (c) CHCl₃ (d) CaH₂ Ans. C |
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 01 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-exam-important-gs-chemistry/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 02 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-science-questions-solved-problems/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/chemistry-questions-for-rrb-group-d-2025/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-important-questions-2025-subject-wise/
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Chemistry Set 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-question-paper-pdf-in-hindi/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://t.me/Gyanseva1