RRB Group D Previous Year Question Paper: आरआरबी ग्रुप डी पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र परीक्षा पैटर्न, अंक वितरण, परीक्षा की अवधि आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। प्रमुख विषयों समझने के लिए प्रश्न पत्र PDF लिंक से डाउनलोड करें। परीक्षा पैटर्न, हल करने के लाभ और अन्य विवरण यहां देखें
● इस Set में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. ‘हेलीकॉप्टर’ का आविष्कार किसने किया ? (a) कॉकरेल (b) ब्रीकवेट (c) ओटिस (d) फ्रेंक व्हिटले Ans. B 2. ‘रडार’ के आविष्कारक थे- (a) जे.एच. वान टैसेल (b) बिल्हेल्म के. रॉन्टजन (c) पी.टी. फार्सवर्थ (d) टेलर एवं यंग Ans. D 3. नोबेल पुरस्कार एल्फ्रेड नोबेल के नाम पर शुरू हुआ जिन्होंने खोज की थी- (a) हवाई जहाज की (b) टेलीफोन की (c) सेफ्टी लैम्प की (d) डायनामाइट की Ans. D 4. ‘तड़ित चालक’ के आविष्कारक हैं- (a) ग्राहम बेल (b) लॉर्ड लिस्टर (c) बेंजामिन फ्रेंकलिन (d) आइन्स्टीन Ans. C 5. ‘टेलीविजन’ (TV) का आविष्कार किसने किया था ? (a) लॉरेंस (b) जे.एल. बेयर्ड (c) आर.ए. मिलिकन (d) लुई ब्रेल Ans. B 6. ‘एक्स-रे’ का आविष्कार किसने किया था ? (a) हॉपकिन्स (b) रॉन्टजन (c) मार्कोनी (d) मोर्स Ans. B 7. ‘टेलिस्कोप’ की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ? (a) न्यूटन (b) जेम्स वाट (c) रदरफोर्ड (d) गैलीलियो Ans. D 8. ‘हवाई जहाज’ का आविष्कार किसने किया था ? (a) हॉफमैन (b) राइट ब्रदर्स (c) एडिसन (d) स्टीवेंसन Ans. B 9. ‘गैस इंजन’ की खोज किसने की ? (a) डीजल (b) डेवी (c) डैमलर (d) चार्ल्स Ans. C 10. ‘परमाणु बम’ का विकास किसने किया ? (a) वर्नर वॉन ब्रॉन (b) जे. रॉबर्ट ऑपेनहीमर (c) एडवर्ड टेलर (d) सैमुएल कोहेन Ans. B 11. ‘प्रक्षेपास्त्र’ का विकास किसने किया ? (a) वर्न वॉन ब्रॉन (b) जे. रॉबर्ट ऑपेनहीमर (c) एडवर्ड टेलर (d) सैमुएल कोहेन Ans. A 12. ‘हाइड्रोजन बम’ किसने विकसित किया ? (a) वर्नर वॉन ब्रॉन (b) जे. रॉबर्ट ओपेनहीमर (c) एडवर्ड टेलर (d) सैमुएल कोहेन Ans. C 13. ‘लेसर’ का आविष्कार किसने किया था ? (a) सर फ्रेंक ह्विटल (b) फ्रेड मोरिसन (c) टी. एच. मेमन (d) सेमूर क्रे Ans. C 14. ‘इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी’ का आविष्कार किसने किया था ? (a) नोल और रूस्का (b) रॉबर्ट कोच (c) ल्यूवेनहॉक (d) सी. पी. स्वानसन Ans. A 15. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ? (a) जेम्स वाट वाष्प इंजन (b) ए.जी. बेल टेलीफोन (c) जे.एल. बेयर्ड – टेलीविजन (d) जे. पारकिन्स – पेनिसिलिन Ans. D 16. कम्प्यूटर का जनक समझे जाने वाले व्यक्ति हैं- (a) बैबेज (b) हॉलरिथ (c) लेवनिज (d) पास्कल Ans. A 17. जेट इंजन का आविष्कार किसने किया ? (a) कॉर्ल बेन्ज (b) फ्रेंक व्हिटले (c) थॉमस सेबरी (d) माइकल फैराडे Ans. B 18.’माइक्रोफोन’ का आविष्कारक किसे माना जाता है ? (a) डॉ. केविन कार्मोन (b) डॉ. जोइल एन्जेल (c) ग्राहम बेल (d) स्टीफन हाकिंग Ans. C 19. ‘स्कूटर’ के आविष्कारक हैं- (a) ब्रॉड शॉ (b) डैमलर (c) आइन्स्टीन (d) फारमिच Ans. A 20. ‘नाभिकीय रिएक्टर’ के खोजकर्ता हैं- (a) विलियम हार्वे (b) एडवर्ड जेनर (c) माइकल फैराडे (d) एनरिको फर्मी Ans. D 21. ‘वायरलेस’ का आविष्कार किसने किया ? (a) मार्कोनी (b) चार्ल्स कैटरिंग (c) जॉर्ज कैले (d) जेनाब ग्रामे Ans. A 22. ‘फाउण्टेन पेन’ के आविष्कारक कौन थे ? (a) वाटरमैन (b) पारकर (c) चैलपार्क (d) शैफर Ans. A 23.निम्नलिखित में से एलेक्जेंडर ग्राहम बेल द्वारा किसका आविष्कार किया गया था ? (a) टेलीफोन (b) बल्ब (c) रडार (d) रेल इंजन Ans. A 24. ‘टाइपराइटर’ के आविष्कारक हैं- (a) डेवी (b) शोल्स (c) रोएंटजेन (d) मार्कोनी Ans. B 25. ‘सैफ्टी लैम्प’ के आविष्कारक हैं- (a) मार्कोनी (b) डेवी (c) शोल्स (d) रोएंटजेन Ans. B 26. ‘विद्युत बल्ब’ के आविष्कारक हैं- (a) जे.एल. बेयर्ड (b) जे.बी. रेज (c) थॉमस अल्वा एडीसन (d) मार्कोनी Ans. C 27. ‘बैरोमीटर’ का आविष्कार किसने किया था ? (a) एवांगेलिस्ता टोरीसेली (b) चार्ल्स जेवियर थॉमस (c) एडवर्ड टेलर (d) गुस्ताव ताउशेक Ans. A 28. ‘इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर’ का आविष्कार किसने किया ? (a) एकर्ट एवं मॉश्ली (b) कार्ल बेन्ज (c) थॉमस अल्वा एडीसन (d) एडवर्ड टेलर Ans. A 29. ‘एलईडी’ का आविष्कार किसने किया ? (a) निक होलो न्याक (b) एलयास होवे (c) चक हल (d) क्रिस्टियान हुईजेंस Ans. A 30. ‘मशीनगन’ का आविष्कार किया गया था- (a) जे.एल. बेयर्ड द्वारा (b) जी. ब्राउसा द्वारा (c) कार्ल बेंज द्वारा (d) जेम्स पकल द्वारा Ans. D 31. ‘सेफ्टी रेजर’ का आविष्कार किसने किया ? (a) स्टीव चेर (b) लार स्ट्रॉस (c) जिलेट (d) स्टीव जॉब Ans. C 32. ‘पारद थर्मामीटर’ का आविष्कार किसने किया था ? (a) न्यूटन (b) फॉरेनहाइट (c) प्रीस्टले (d) गैलीलियो Ans. B 33. ‘मोबाइल फोन’ का आविष्कार किसने किया था ? (a) रेमण्ड सैमुअल टॉमलिंसन (b) मार्टिन कूपर (c) चक हल (d) टिम बर्नर्स ली Ans. B 34. ‘बैटरी’ का आविष्कार किसने किया ? (a) वोल्टा (b) रोएंटजेन (c) फैराडे (d) मैक्सवेल Ans. A 35. निम्नलिखित में से गलत ‘युग्म’ को चिह्नित करें- (a) मैडम क्यूरी डायनामाइट (b) ए.जी. बेल टेलीफोन (c) जे.एल. बेयर्ड – टेलीविजन (d) जेम्स वाट स्टीम इंजन Ans. A 36. ‘डीजल इंजन’ का आविष्कार किसने किया ? (a) रूडोल्फ (b) जॉन नेपियर (c) मैकमिलन (d) जॉन मैकाडम Ans. A 37. अल्फ्रेड नोबेल ने किसका आविष्कार किया ? (a) माइक्रोफोन (b) टाइपराइटर (c) डायनामाइट (d) ग्रामोफोन Ans. C 38. वर्षा की अम्लता इसके द्वारा मापी जाती है- (a) बैरोमीटर (b) हाइग्रोमीटर (c) ऐमीटर (d) पी. एच. मीटर Ans. D 39. ‘पायरोमीटर’ निम्नांकित के नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है- (a) वायुदाब (b) भूकम्प की तीव्रता (c) उच्च तापमान (d) आर्द्रता Ans. C 40. महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए निम्न में से किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ? (a) ऑडियोमीटर (b) गल्वेनोमीटर (c) सेक्सटैन्ट (d) सोनार Ans. D 41. निम्नांकित में से कौन सुमेलित नहीं है ? (a) मैनोमीटर – दाब (b) कार्बुरेटर – आंतरिक दहन इंजन (c) कार्डियोग्राफ – हृदय गति (d) सीस्मोमीटर – पृष्ठ तल की वक्रता Ans. D 42. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है ? (a) एनीमोमीटर – वायु की चाल (b) अमीटर विद्युत् धारा (c) टैकियोमीटर – दाबान्तर (d) पायरोमीटर उच्च ताप Ans. C 43. ‘सापेक्ष आर्द्रता’ (Relative Humidity) नापी जाती है- (a) हाइड्रोमीटर से (b) हाइग्रोमीटर से (c) लैक्टोमीटर से (d) पोटैन्शियोमीटर से Ans. B 44. रेफ्रीजरेटर में ‘थर्मोस्टेट’ का कार्य है- (a) तापमान को कम करना (b) हिमायन ताप को बढ़ाना (c) समान तापमान बनाये रखना (d) गलनांक को घटाना Ans. C 45. ‘मैनोमीटर’ के द्वारा किसकी माप की जाती है ? (a) वायुदाब (b) गैसों का दाब (c) सतह पर तेल का दबाव (d) द्रवों का घनत्व Ans. B 46. वायु की आर्द्रता मापने के लिए कौन-सा यंत्र प्रयुक्त किया जाता है ? (a) हाइग्रोमीटर (b) हाइड्रोमीटर (c) मैनोमीटर (d) ऑडोमीटर Ans. A 47. दूध के घनत्व को किसके द्वारा मापा जाता है ? (a) लैक्टोमीटर (b) हाइड्रोमीटर (c) बैरोमीटर (d) हाइग्रोमीटर Ans. A 48. निम्न में से किसका उपयोग ऊंचाई नापने के लिये होता है ? (a) बैरोमीटर (b) प्लानी मीटर (c) अल्टीमीटर (d)हाइड्रोमीटर Ans. C 49. भूकम्प की तीव्रता किससे मापी जाती है ? (a) बैरोमीटर (b) हाइड्रोमीटर (c) पोलीग्राफ (d) सिस्मोग्राफ Ans. D 50. ‘कार्बुरेटर’ का उपयोग होता है- (a) इंजन को पेट्रोल की आपूर्ति करना (b)पेट्रोल के साथ हवा को मिश्रित करना (c) पेट्रोल को शुद्ध करना (d) हवा को शुद्ध करना Ans. B |
● Railway Group D 2025 Science practice set 37 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-science-practice-set-37-cbt-1/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 01 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-01/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 02 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-02/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-03/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 04👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-04/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 05👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-mechanics-pyq-question-set-05/
● Railway Group D 2025 Science Heat PYQ Question set 06👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-heat-pyq-question-in-hindi-set-06/
● Railway Group D 2025 Science Heat PYQ Question set 06👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-heat-pyq-question-set-07/
● Railway Group D 2025 Science Heat PYQ Question set 08👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-heat-pyq-question-set-08/
● Railway Group D 2025 Science Heat PYQ Question set 09👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-heat-pyq-question-in-hindi/
● Railway Group D 2025 Science Sound PYQ Question set 10👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-sound-pyq-question-set-10
● Railway Group D 2025 Science Sound PYQ Question set 11👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-sound-pyq-question-set-11/
● Railway Group D 2025 Science Light PYQ Question set 12👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-light-pyq-question-set-12/
● Railway Group D 2025 Science Light PYQ Question set 13👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-sound-pyq-question-set-13/
● Railway Group D 2025 Science Light PYQ Question set 14👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-light-pyq-question-set-14/
● Railway Group D 2025 Science Light PYQ Question set 15👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-light-pyq-question-in-hindi/
● Railway Group D 2025 Science electricity PYQ Question set 16👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-electricity-pyq-question/
● Railway Group D 2025 Science electricity PYQ Question set 17👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-railway-group-d-science-electricity-pyq-question/
● Railway Group D 2025 Science Magnetism PYQ Question set 18👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-magnetism-pyq-question-in-hindi/
● Railway Group D 2025 Science modern physics PYQ Question set 19👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-science-magnetism-pyq-question-in-hindi/
● Railway Group D 2025 Science modern physics PYQ Question set 20👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-previous-year-question-paper-in-hindi/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇