Railway Group D 2025 Science Heat PYQ Question set 08 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. निम्नतापी परीक्षण किस ताप पर किया जाता है ? (a) -20°C (b) -40°C (c) -100°C (d) -196°C Ans. D 2. न्यून तापमानों (Cryogenics) का अनुप्रयोग होता है- (a) अन्तरिक्ष यात्रा, शल्य कर्म, एवं चुम्बकीय प्रोत्यापन में (b) शल्य कर्म, चुम्बकीय प्रोत्यापन एवं दूरमिति में (c) अन्तरिक्ष यात्रा, शल्य कर्म एवं दूरमिति में (d) अन्तरिक्ष यात्रा, चुम्बकीय प्रोत्यापन एवं दूरमिति में Ans. A 3. किसी ठोस पदार्थ के बिना द्रव में बदले सीधे वाष्प अवस्था में परिवर्तित होने को कहते हैं- (a) क्वथन (b) आसवन (c) ऊर्ध्वपातन (d) बहुलीकरण Ans. C 4. ऊर्ध्वपातज (Sublimate) पदार्थ हैं- (a) कपूर (b) नेप्थलीन (c) अमोनियम क्लोराइड (d) उपर्युक्त सभी Ans. D 5. जिस ताप पर कोई ठोस पदार्थ ऊष्मा पाकर द्रव में परिणत होता है, कहलाता है- (a) क्वथनांक (b) गलनांक (c) वाष्पन (d) इनमें कोई नहीं Ans. B 6. जिस ताप पर कोई द्रव ऊष्मा पाकर वाष्प में बदलता है, कहलाता है- (a) गलनांक (b) द्रवणांक (c) क्वथनांक (d) इनमें कोई नहीं Ans. C 7. शुद्ध पदार्थ में कोई अन्य पदार्थ मिला देने पर उसके गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है ? (a) बढ़ जाता है (b) घट जाता है (c) अपरिवर्तित रहता है (d) पहले बढ़ता फिर घटता है Ans. B 8. मिश्रधातुओं के गलनांक उनके अवयवी धातुओं की अपेक्षा- (a) निम्न होते हैं (b) उच्च होते हैं (c) बराबर होते हैं (d) इनमें कोई नहीं Ans. A 9. द्रव से वाष्प में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं- (a) गलन (b) वाष्पन (c) क्वथन (d) इनमें कोई नहीं Ans. B 10. ठोस से द्रव में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं- (a) गलन (b) वाष्पन (c) क्वथन (d) इनमें कोई नहीं Ans. A 11. दाब बढ़ने से किसी द्रव का क्वथनांक- (a) घटेगा (b) बढ़ेगा (c) अपरिवर्तित रहेगा (d) कभी घटेगा कभी बढ़ेगा Ans. B 12. अपद्रव्यों को मिलाने से गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है ? (a) बढ़ता है (b) घटता है (c) अपरिवर्तित रहता है (d) इनमें से कोई नहीं Ans. B 13. पानी कब उबलता है ? (a) जब इसका वाष्प दाब एक ग्राम प्रति वर्ग सेमी होता है (b) जब इसका वाष्प दाब पारे के 76 सेमी के बराबर होता है (c) जल का स्थितीय वाष्प दाब वातावरणीय दाब के बराबर होता है (d) जब पानी का तापमान 100°C तक पहुंच जाता है Ans. C 14. पानी का त्रिगुणात्मक बिन्दु (Triple Point) होता है- (a) 273.16°C (b) 273.16°F (c) 273.16 K (d) 373.16 K Ans. C 15. किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान – (a) बढ़ेगा (b) घटेगा (c) तेजी से बढ़ेगा (d) अपरिवर्तित रहेगा Ans. B 16. वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है- (a) हिमांक (b) क्वथनांक (c) क्रांतिक ताप (d) त्रिक बिन्दु Ans. D 17. वाष्पीकरण की दर निर्भर नहीं करती है- (a) द्रव के ताप पर (b) द्रव के पृष्ठ क्षेत्रफल पर (c) द्रव की सम्पूर्ण मात्रा पर (d) वायुदाब पर Ans. C 18. चावल को पकाने में कहां अधिक समय लगेगा ? (a) समुद्र तट पर (b) समुद्र की गहराई पर (c) शिमला में (d) माउण्ट एवरेस्ट पर Ans. D 19. किसी निश्चित द्रव के लिए वाष्पन की दर निर्भर करती है- (a) द्रव के ताप पर (b) वायु के ताप पर (c) द्रव की खुली सतह के क्षेत्रफल पर (d) उपर्युक्त सभी कारकों पर Ans. D 20. जल का क्वथनांक (Boiling Point) (a) सदैव 100°C होता है (b) पात्र के पदार्थ पर निर्भर करता है (c) आपेक्षिक आर्द्रता पर निर्भर करता है (d) जल की खुली सतह के ऊपर के दाब पर निर्भर करता है Ans. D 21. ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात क्यों होता है ? (a) ऊंची पहाड़ियों पर कुछ गैस जलवाष्प को जमा कर देती है (b) बादल पहाड़ियों पर धरती के निकट होते हैं अतः जलवाष्प जमकर बर्फ बन जाती है (c) ऊँची पहाड़ियों पर तापमान हिमांक से कम होता है, अतः जलवाष्प जमकर बर्फ बन जाती है (d) उपर्युक्त में कोई नहीं Ans. C 22. पर्वतों पर आच्छादित हिम सूर्य की गर्मी द्वारा एक साथ न पिघलने का कारण है (a) यह अति कठोर हो जाती है (b) यह सूर्य से प्राप्त अधिकांश ऊष्मा को परावर्तित कर देती है (c) इसकी विशिष्ट ऊष्मा क्षमता कम होती है (d) इसमें संगलन की गुप्त ऊष्मा उच्च होती है Ans. B 23. पहाड़ की चोटियों पर आलुओं को पकाने में अधिक समय लगता है, क्योंकि- (a) पहाड़ की चोटी पर का ताप समुद्रतल के ताप से कम होता है (b) पहाड़ की चोटी पर ताप उच्चतर होता है (c) वायुमंडलीय दाब उच्च (अधिक) होता है (d) वायुमंडलीय दाब कम होता है Ans. D 24. तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती है, क्योंकि- (a) वाष्पीकरण की दर तेज होती है (b) हवा में नमी कम होती है (c) तापमान ऊंचा रहता है (d) आकाश साफ नहीं होता है Ans. A 25. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं- (a) वाष्पीकरण (b) हिमीकरण (c) पिघलना (d) ऊर्ध्वपातन Ans. D 26. गर्मी के दिनों के दौरान मिट्टी के बर्तन में रखा पानी ठंडा हो जाता है, निम्नलिखित संवृत्ति के कारण- (a) विसरण (b) वाष्पोत्सर्जन (c) ऑस्मोसिस (d) वाष्पीकरण Ans. D 27. बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्योंकि- (a) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है (b) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है (c) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक पहले घटता है फिर बढ़ता है (d) दाब व गलनांक में कोई सम्बन्ध नहीं है Ans. A 28. बर्फ में स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक- (a) बढ़ जाता है (b) अपरिवर्तित रहता है (c) घट जाता है (d) पहले घटता है फिर बढ़ता है Ans. C 29. पानी से भरे गिलास में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है। टुकड़े के पूरा पिघल जाने पर गिलास में पानी का तल- (a) बढ़ जाता है (b) घट जाता है (c) अपरिवर्तित रहता है (d) इनमें से कोई नहीं Ans. C 30. प्रेशर कुकर में भोजन कम समय में तैयार हो जाता है, क्योंकि- (a) जल का क्वथनांक बढ़ जाता है (b) जल का क्वथनांक घट जाता है (c) भोजन कम ऊष्मा लेता है (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. A 31. मनुष्य आर्द्रता से परेशानी महसूस करता है। इसका निम्न में से उपयुक्त कारण क्या है ? (a) अधिक पसीना आना (b) कम पसीना आना (c) पसीना का आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होना (d) उपर्युक्त में कोई नहीं Ans. C 32. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ? (a) वाष्पीकरण (b) संघनन (c) हिमीकरण (d) इनमें से कोई नहीं Ans. A 33. पहाड़ों पर पानी निम्नलिखित तापमान पर उबलने लगता है- (a) 100°C से कम (b) 100°C से अधिक (c) 100°C (d) इनमें से कोई नहीं Ans. A 34. वह उत्सर्जित या अवशोषित ऊष्मा जो पदार्थ का अवस्था परिवर्तन तो करती है, परन्तु ताप में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं करती, कहलाती है- (a) विशिष्ट ऊष्मा (b) अवशोषित ऊष्मा (c) उत्सर्जित ऊष्मा (d) गुप्त ऊष्मा Ans. D 35. किसी ठोस पदार्थ के एकांक द्रव्यमान को उसके गलनांक पर ठोस से द्रव में बदलने के लिये आवश्यक ऊष्मा को कहते हैं- (a) ठोस का गलनांक (b) ठोस का क्वथनांक (c) ठोस के गलन की गुप्त ऊष्मा (d) वाष्पण Ans. C 36. बर्फ के गलन की गुप्त ऊष्मा का मान होता है- (a) 0.8 Cal/g (b) 8 Cal/g (c) 80 Cal/g (d) 536 Cal/g Ans. C 37. वाष्प की गुप्त ऊष्मा होती है- (a) 536 Cal/g (b) 336 Cal/g (c) 542 Cal/g (d) 340 Cal/g Ans. A 38. भाप से हाथ अधिक जलता है, अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि (a) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है (b) भाप शरीर के भीतर घुस जाती है (c) भाप में अधिक मारक क्षमता होती है (d) भाप हल्की होती है Ans. A 39. ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है- (a) संवेग (b) ऊर्जा (c) संवेग और ऊर्जा दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans. B 40. आन्तरिक ऊर्जा की संकल्पना ऊष्मागतिकी के किस नियम से मिलती है? (a) शून्यांक नियम (b) प्रथम नियम (c) द्वितीय नियम (d) तृतीय नियम Ans. B 41. रुद्धोष्म परिवर्तन (Adiabatic Change) में- (a) ऊष्मा अपरिवर्तित रहती है (b) ताप अपरिवर्तित रहती है (c) ऊष्मा व ताप दोनों बदलते हैं (d) इनमें से कोई नहीं Ans. A 42. समतापीय परिवर्तन (Isothermal Change) में- (a) ऊष्मा अपरिवर्तित रहती है (b) ताप अपरिवर्तित रहती है (c) ऊष्मा व ताप दोनों बदलते हैं (d) इनमें से कोई नहीं Ans. B 43. रेफ्रीजरेटर में थर्मोस्टेट (Thermostat) का कार्य है- (a) तापमान को कम करना (b) हिमायन ताप को बढ़ाना (c) एकसमान तापमान बनाये रखना (d) गलनांक को घटाना Ans. C 44. तापगतिकी का प्रथम नियम सामान्यतया किससे सम्बद्ध मामला है ? (a) चार्ल्स नियम (b) ऊर्जा के संरक्षण के नियम (c) ऊष्मा विनिमय के नियम (d) न्यूटन के शीतलन नियम Ans. B 45. सूर्य की सतह का ताप होता है- (a) 600K (b) 2000K (c) 6000K (d) 7000K Ans. C 46. जब पानी में नमक मिलाया जाता है. तो निम्नलिखित में से कौन-सा परिवर्तन होता है ? (a) क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिन्दु घटता है (b) क्वथनांक घटता है और जमाव बिन्दु बढ़ता है (c) क्वथनांक और जमाव बिन्दु दोनों घटते हैं (d) क्वथनांक और जमाव बिन्दु दोनों बढ़ते हैं Ans. A 47. गर्म मौसम में पंखा चलाने से आराम महसूस होता है, क्योंकि- (a) पंखा ठंडी हवा देता है (b) हमारा पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है (c) हमारे शरीर से अधिक ऊष्मा विकरित होती है (d) हवा की संवाहकता बढ़ जाती है Ans. B 48. कमरे को ठंडा किया जा सकता है- (a) पानी के बहने से (b) सम्पीडित गैस को छोड़ने से (c) रसोई गैस से (d) ठोस को पिघलाने से Ans. B 49. कोई पिण्ड ऊष्मा का सबसे अधिक अवशोषण करता है, जब वह हो – (a) काला और खुरदरा (b) काला और मसृण (c) सफेद और खुरदरा (d) सफेद और मसृण Ans. A 50. किस बिन्दु पर फॉरनहाइट तापक्रम सेन्टीग्रेड तापक्रम का दोगुना होता है ? (a) -6.7°F (b) -12.3°F (c) 135°F (d) 160°F Ans. D |
● Railway Group D 2025 Science practice set 37 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-science-practice-set-37-cbt-1/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 01 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-01/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 02 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-02/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-03/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 04👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-04/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 05👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-mechanics-pyq-question-set-05/
● Railway Group D 2025 Science Heat PYQ Question set 06👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-heat-pyq-question-in-hindi-set-06/
● Railway Group D 2025 Science Heat PYQ Question set 06👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-heat-pyq-question-set-07/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇