Railway Group D 2025 Heat PYQ Question set 07 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. लोलक घड़ियां गर्मियों में सुस्त क्यों हो जाती हैं ? (a) गर्मियों के दिन लम्बे होने के कारण (b) कुण्डली में घर्षण के कारण (c) लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है (d) गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाता है Ans. C 52. एक धातु की ठोस गेंद के अंदर कोटर है। जब इस धातु की गेंद को गर्म किया जाएगा तो कोटर का आयतन – (a) बढ़ेगा (b) घटेगा (c) नहीं बदलेगा (d) दो गुना हो जाएगा Ans. A 3. जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है, क्योंकि- (a) पानी जमने पर फैलता है (b) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है (c) बोतल के बाहर का तापक्रम अंदर से ज्यादा होता है (d) पानी गर्म करने पर फैलता है Ans. A 4. अत्यधिक शीत ऋतु में पहाड़ों पर पानी की पाइपलाइनें फट जाती हैं। इसका कारण है- (a) पाइप ठण्डक से सिकुड़ जाता है (b) पाइप में पानी जमने पर सिकुड़ जाता है (c) पाइप में पानी जमने पर फैल जाता है (d) पाइप ठंडक पाकर बढ़ जाते हैं Ans. C 5. दो रेल पटरियों के मध्य जोड़ पर एक छोटा सा स्थान क्यों छोड़ा जाता है ? (a) क्योंकि ऐसे स्थान छोड़ने से कुछ लागत बचेगी (b) क्योंकि धातु गर्म करने पर फैलती है तथा ठंडी होने पर संकुचित होती है (c) आवश्यक गुरुत्व बल उत्पन्न करने के लिए (d) इनमें से कोई नहीं Ans. B 6. किसी झील की सतह का पानी बस जमने ही वाला है। झील के अधः स्तल में जल का क्या तापमान होगा ? (a) 0°C (b) 1°C (c) 2°C (d) 4°C Ans. D 7. शीतकाल में जब ठंड से जल जम जाता है, तब मछलियां और अन्य जलीय जीव- (a) जीवित रह सकते हैं, क्योंकि जल का केवल ऊपरी परत ही जमता है (b) अन्य गर्म स्थानों पर चले जाते हैं (c) सुरक्षित जीवित रह सकते है, क्योंकि उनमें ठंड बर्दाश्त करने की अंतर्निमित प्रणाली होती है (d) मर जाते हैं Ans. A 8. ऊष्मा के संचरण (Transmission of heat) की विधि है- (a) चालन (Conduction) (b) संवहन (Convection) (c) विकिरण (Radiation) (d) उपर्युक्त सभी Ans. D 9. ऊष्मा के संचरण की किस विधि में पदार्थ के अणु एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्वयं नहीं जाते ? (a) चालन (b) संवहन (c) विकिरण (d) तीनों Ans. A 10. द्रवों तथा गैसों में ऊष्मा का स्थानान्तरण निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा होता है ? (a) चालन (b) संवहन (c) विकिरण (d) इनमें से सभी Ans. B 11. विद्युत् केतली में पानी गर्म होता है- (a) चालन के कारण (b) संवहन के कारण (c) विकिरण के कारण (d) इनमें से सभी Ans. B 12. सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर निम्नलिखित में से किस प्रकार के संचार माध्यम से आती है ? (a) संवहन (b) विकिरण (c) सन्नयन (d) ताप विनिमय Ans. B 13. ऊष्मा के स्थानान्तरण की किस विधि में माध्यम आवश्यक नहीं है ? (a) चालन (b) संवहन (c) विकिरण (d) इनमें से सभी Ans. C 14. ऊष्मा संचरण की वह विधि जिसमें माध्यम के कण गति नहीं करते हैं, कौन-सी है ? (a) चालन (b) संवहन (c) विकिरण (d) इनमें कोई नहीं Ans. C 15. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है ? (a) जल (b) पारा (c) लकड़ी (d) चमड़ा Ans. B 16. चांदी की ऊष्मीय चालकता तांबे की ऊष्मीय चालकता की अपेक्षा – (a) कम होती है (b) अधिक होती है (c) बराबर होती है (d) इनमें से कोई नहीं Ans. B 17. बोलोमीटर मापन की एक युक्ति है- (a) दाब के (b) पौधों में वृद्धि के (c) ऊष्मीय विकिरण के (d) वायु की गति के Ans. C 18. ठंड के दिनों में लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातःकाल में छुएँ तो लोहे का गुटका ज्यादा ठंडा लगता है, क्योंकि- (a) लोहे के गुटके का ताप लकड़ी के गुटके से कम होता है (b) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है (c) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का खराब चालक है (d) लोहे का गुटका लकड़ी से भारी होता है Ans. B 19. कड़े जाड़े में झील की सतह हिमशीतित हो जाती है, किन्तु उसके तल में जल द्रव अवस्था में बना रहता है। यह किस कारण से होता है ? (a) बर्फ ऊष्मा की कुचालक है (b) झील की सतह और वायु का तापमान एक जैसा होने के कारण ऊष्मा की कोई हानि नहीं होती है (c) जल की सघनता 4°C पर अधिकतम होती है (d) इस सन्दर्भ में उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है Ans. C 20. एक टेबुल पंखे को बन्द कमरे में चलाने पर कमरे की हवा- (a) गरम होगी (b) ठंडी होगी (c) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा (d) उपर्युक्त में कोई नहीं Ans. A 21. कमरे में रखे हुए रेफ्रिजरेटर के दरवाजे खुले छोड़ दिये जाएं तो – (a) कमरा रेफ्रिजरेटर के भीतर के ताप तक ठंडा हो जाएगा (b) कमरा रेफ्रिजरेटर के अन्दर से भी अधिक ताप तक ठंडा हो जाएगा (c) कमरा धीरे-धीरे गर्म हो जाएगा (d) कमरे में वायु का ताप अपरिवर्तित रहेगा Ans. C 22. यदि किसी धातु को खाना पकाने के बर्तन बनाने में प्रयुक्त किया जाता है तो ताप चालकता- (a) कम होनी चाहिए (b) अधिक होनी चाहिए (c) विद्युत् चालकता कम होनी चाहिए (d) घनत्व अधिक होना चाहिए Ans. A 23. निम्नलिखित में कौन ऊष्मा का सबसे अच्छा सुचालक है ? (a) ठंडा पानी (b) गर्म पानी (c) समुद्र का पानी (d) आस्वित पानी Ans. C 24. आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है ? (a) चालन (b) संवहन (c) विकिरण (d) प्रकीर्णन Ans. B 25. निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है ? (a) पारा (b) पानी (c) ईथर (d) बेंजीन Ans. A 26. सूर्य विकिरण का कौन-सा भाग सोलर कुकर को गर्म कर देता है ? (a) पराबैंगनी किरण (b) अवरक्त किरण (c) कॉस्मिक किरण (d) प्रकाशीय किरण Ans. B 27. शीतकाल में कपड़े हमें गर्म रखते हैं, क्योंकि – (a) ऊष्मा प्रदान करते हैं (b) ऊष्मा का विकिरण नहीं करते हैं (c) वायु को शरीर के सम्पर्क में आने से रोकते हैं (d) शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते हैं Ans. D 28. धूप से बचने के लिये छाते में रंग संयोजन निम्न में से कौन-सा सबसे उचित है? (a) ऊपर काला नीचे सफेद (b) ऊपर सफेद नीचे काला (c) ऊपर व नीचे दोनों काला (d) ऊपर व नीचे दोनों सफेद Ans. B 29. अफ्रीका के काली त्वचा वाले व्यक्ति तुलना में-ब्रिटेन के सफेद त्वचा वाले व्यक्तियों की (a) अधिक गर्मी महसूस करते हैं (b) कम गर्मी महसूस करते हैं (c) समान गर्मी महसूस करते हैं (d) गर्मी महसूस नहीं करते हैं Ans. A 30. सुबह का सूरज इतना गरम नहीं होता है जितना दोपहर का, क्योंकि (a) सूरज की किरणें सुबह के समय धीरे चलती है (b) सुबह के समय सूरज ठंडा होता है (c) सुबह के समय पृथ्वी सूरज से अधिक दूर होती है (d) सुबह के समय सूरज की किरणों को अन्तरिक्ष में अधिक दूरी तय करनी पड़ती है Ans. D 31. काले वस्त्रों के मुकाबले श्वेत वस्त्र शीतल क्यों होते हैं ? (a) अपने पास पहुँचने वाले सभी प्रकाश को अवशोषित करते हैं (b) उनके पास जो भी प्रकाश पहुँचता है उसे वे परावर्तित करते हैं (c) प्रकाश भेदक नहीं होने देते हैं (d) सूर्य के प्रकाश को पूर्णतया शीतल कर देते हैं Ans. B 32. ऊनी कपड़े सूती वस्त्रों की अपेक्षा गर्म होते हैं, क्योंकि वे – (a) ताप के अच्छे शोषक होते हैं (b) ताप के अच्छे वितरक होते हैं (c) सूती वस्त्रों से भारी होते हैं (d) ताप के अच्छे रोधक होते हैं Ans. D 33. उबलते जल द्वारा जलने की तुलना में भाप द्वारा जलना अधिक कष्टदायक (गम्भीर) होता है- (a) भाप में गुप्त ताप होता है (b) भाप एक प्रकार से गैस है तथा यह काय को शीघ्रतापूर्वक निमग्न करती है (c) शरीर के काय में उपस्थित छिद्रों द्वारा भाप आसानी से प्रवेश कर जाती है (d) भाप का ताप बहुत अधिक होता है Ans. A 34. वायुमण्डल में आर्द्रता की उपस्थिति एक ऐसे स्टील के गिलास की बाह्य सतह पर जल की बूंदें देखकर सुनिश्चित की जाती है, जो भरा हो- (a) गर्म दूध से (b) गर्म जल से (c) ठंडे जल से (d) सामान्य जल से Ans. C 35. “अच्छे उत्सर्जक अच्छे अवशोषक होते हैं।” यह नियम है- (a) किर्कहॉफ का नियम (b) स्टीफन का नियम (c) न्यूटन का शीतलन नियम (d) ऊष्मागतिकी का नियम Ans. A 36. “किसी कृष्णिका के एकांक पृष्ठीय क्षेत्रफल से प्रति सेकण्ड उत्सर्जित विकिरण ऊर्जा उसके परम ताप के चतुर्थ घात के अनुक्रमानुपाती होती है”। यह नियम है- (a) न्यूटन का शीतलन नियम (b) किरर्कहॉफ का नियम (c) स्टीफन का नियम (d) ऊष्मागतिकी का नियम Ans. C 37. स्टीफन का विकिरण नियम है- (a) Eα /1/T ⁴ (α- Alfa) (b) Eα T² (c) Eα T⁴ (d) Eα1/T² Ans. C 38. “किसी वस्तु के ठण्डे होने की दर वस्तु तथा उसके चारों ओर के माध्यम के तापान्तर के अनुक्रमानुपाती होती है।” यह नियम है- (a) न्यूटन का शीतलन नियम (b) स्टीफन का विकिरण नियम (c) किर्कहॉफ का नियम (d) ऊष्मागतिकी का शून्यांक नियम Ans. A 39. न्यूटन का शीतलन नियम लागू तभी होता है, जब- (a) ताप में अन्तर बहुत ज्यादा न हो (b) ताप में अन्तर बहुत ज्यादा हो (c) ताप के अन्तर पर निर्भर नहीं करता है (d) इनमें से कोई नहीं Ans. A 40. गर्म जल 90 ⁰C से 80 ⁰C तक ठंडा होने में 10 मिनट लेता है, तो 80 ⁰C से 70 ⁰C तक ठंडा होने में लेगा- (a) 10 मिनट (b) 10 मिनट से कम (c) 10 मिनट से अधिक (d) निश्चित नहीं Ans. C 41. थर्मस फ्लास्क (Thermos Flask) के आविष्कारक हैं- (a) डिवार (b) स्टीफन (c) किर्कहॉफ (d) न्यूटन Ans. A 42. थर्मस फ्लास्क में लम्बे समय तक तरल गर्म या ठंडा रहता है, क्योंकि ऊष्मा की कोई हानि अथवा प्राप्ति नहीं होती है- (a) संचालन (b) संवहन व विकिरण (c) a और b दोनों (d) इनमें कोई नहीं Ans. C 43. धर्मस फ्लास्क की आन्तरिक दीवारें चमकीली होती है- (a) संवहन द्वारा होने वाली ऊष्मा हानि को रोकने के लिए (b) विकिरण द्वारा होने वाली ऊष्मा हानि को रोकने के लिए (c) चालन द्वारा होने वाली ऊष्मा हानि को रोकने के लिए (d) इनमें से कोई नहीं Ans. B 44. थर्मस फ्लास्क तरल पदार्थों को लम्बे समय तक गरम रखता है, क्योंकि- (a) उसमें गैस भरी रहती है, जो ऊष्मा उत्सर्जित करती है (b) उसमें आन्तरिक तापन होता है (c) चमकदार आन्तरिक दीवार तथा बाह्य आवरण की दोहरी दीवारें ऊष्मा को निकलने से या प्रविष्ट होने से रोकती है (d) उपर्युक्त में कोई नहीं Ans. C 45. किस विधि से ऊष्मा स्थानान्तरण को न्यूनतम करने के लिए थर्मस फ्लास्क की दीवारों पर कलई की जाती है ? (a) चालन (b) संवहन (c) विकिरण (d) इनमें से सभी Ans. C 46. किसी पदार्थ के एकांक द्रव्यमान का ताप एक डिग्री सेल्सियस बढ़ाने में लगी ऊष्मा है- (a) विशिष्ट ऊष्मा (b) ऊष्मा धारिता (c) जल तुल्यांक (d) गुप्त ऊष्मा Ans. A 47. ‘निम्नलिखित में से किसमें सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है ? (a) कांच (b) तांबा (c) सीसा (d) जल Ans. D 48. दिन के समय पृथ्वी समुद्र के जल की अपेक्षा बहुत जल्दी गर्म हो जाती है, क्योंकि- (a) पृथ्वी का घनत्व जल की अपेक्षा अधिक होता है (b) समुद्र में रहने वाले जलीय जन्तुओं के कारण (c) जल की विशिष्ट ऊष्मा धारिता काफी अधिक होती है (d) जल हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन से बना होता है Ans. C 49. मोटरगाड़ी के रेडिएटर को ठंडा करने के लिए पानी का व्यवहार किया जाता है क्योंकि- (a) पानी की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है (b) पानी का घनत्व कम होता है (c) पानी सस्ता होता है (d) पानी कम ताप पर मिलता है Ans. A 50. निम्नतापी इंजनों (Cryogenic engine) का अनुप्रयोग होता है- (a) पनडुब्बी नोदन में (b) तुषारमुक्त प्रशीतित्रों में (c) रॉकेट प्रौद्योगिकी में (d) अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में Ans. C |
● Railway Group D 2025 Science practice set 37 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-science-practice-set-37-cbt-1/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 01 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-01/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 02 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-02/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-03/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 04👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-04/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 05👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-mechanics-pyq-question-set-05/
● Railway Group D 2025 Science Heat PYQ Question set 06👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-heat-pyq-question-in-hindi-set-06/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
● हिमानी या हिमनद या ग्लेशियर(Glacier) click here 👇👇👇👇