RRB Railway Group D Science electricity PYQ Question से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. बिजली के बल्ब से हवा पूरी तरह से क्यों निकाल दी जाती है ? (a) टंगस्टन तन्तु के उपचयन को रोकने के लिए (b) बल्ब के फूट जाने को रोकने के लिए (c) अवशोषण के कारण प्रकाश की हानि को रोकने के लिए (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं Ans. A 2. बिजली के बल्ब के मुकाबले फ्लूरोसेन्ट ट्यूब अधिक पसन्द की जाती है, क्योंकि – (a) उसकी रोशनी देने वाली सतह बड़ी होती है (b) वोल्टता की घट-बढ़ का उस पर असर नहीं पड़ता (c) ट्यूब में विद्युत् ऊर्जा लगभग पूरी तरह से प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है (d) उसकी रोशनी आंखों के लिए हानिकारक नहीं होती Ans. C 3. विद्युत बल्ब के तन्तु के निर्माण में टंगस्टन का प्रयोग होता है, क्योंकि इसका (a) उच्च विशिष्ट प्रतिरोध होता है (b) निम्न विशिष्ट प्रतिरोध होता है (c) उच्च प्रकाश उत्सर्जन क्षमता होती है (d) उच्च गलनांक होता है Ans. D 4. नाइक्रोम के तार हीटिंग एलीमेन्ट (Heating Element) के रूप में प्रयुक्त किये जाते हैं, क्योंकि- (a) इसके तार खींचे जा सकते हैं (b) इसका विशिष्ट प्रतिरोध उच्च है (c) लाल तप्त होने पर ऑक्साइड नहीं बनाता है (d) उपर्युक्त b और c दोनों के कारण Ans. D 5. ट्यूब लाइट (Tube Light) में व्यय ऊर्जा का लगभग कितना भाग प्रकाश में परिवर्तित होता है ? (a) 30-40% (b) 40-50% (c) 50-60% (d) 60-70% Ans. D 6. विद्युत् धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर आधारित घरेलू उपकरण है- (a) विद्युत् हीटर (b) विद्युत् बल्ब (c) ट्यूब लाइट (d) उपर्युक्त सभी Ans. D 7. 100 वाट वाले एक विद्युत लैम्प का एक दिन में 10 घंटे प्रयोग होता है। एक दिन में लैम्प द्वारा कितनी यूनिट ऊर्जा उपयुक्त होती है? (a) 1 यूनिट (b) 0.1 यूनिट (c) 10 यूनिट (d) 100 यूनिट Ans. A 8. एक 100 वाट का बिजली का बल्ब 10 घंटे जलता है, तो ₹ 5 प्रति यूनिंट की दर से विद्युत खर्च होगा- (a) ₹5 (b) ₹10 (c) ₹25 (d) ₹50 Ans. A 9. ‘किलोवाट-घंटा’ किसकी इकाई है ? (a) विभवान्तर (b) विद्युत शक्ति (c) विद्युत ऊर्जा (d) विद्युत विभव Ans. C 10. बिजली के खपत का बिल किसके मापन पर आधारित होता है ? 1. वाटेज 2. वॉल्टेज 3. ओम 4. एम्पियर निम्नांकित कूटों में से सही उत्तर चुनिए- (a) केवल 1 (b) 1 एवं 2 (c) 2 एवं 3 (d) 1 एवं 4 Ans. A 11. एक विद्युत बल्ब जो 100 W का है, एक दिन में 10 घंटे उपयोग में लाया जाता है। 30 दिन में कितने यूनिट ऊर्जा व्यय होगी ? (a) 1 (b) 10 (c) 30 (d) 300 Ans. C 12. ‘तड़ित चालक’ का आविष्कार किसने किया ? (a) ग्राहम बेल (b) लॉर्ड लिस्टर (c) बेंजामिन फ्रेंकलिन (d) आइन्स्टीन Ans. C 13. तड़ित चालक बनाये जाते हैं- (a) लोहे के (b) ऐल्युमिनियम के (c) तांबे के (d) इस्पात के Ans. C 14. नीचे कथन ‘A’ तथा कारण ‘R’ दिये गये हैं। अध्ययन करके सही उत्तर नीचे दिये कूटों से चुनिए- कथन (A) : तड़ित चालक इमारतों को नष्ट होने से बचाते हैं। कारण (R) : ये आवेश को पृथ्वी तक भेज देते हैं। कूट : (a) A तथा R दोनों सही हैं और R, A का सही कारण है (b) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही कारण नहीं है (c) A सही है, किन्तु R गलत है (d) A गलत है, किन्तु R सही है Ans. A 15. विद्युत् बल्ब का तन्तु धारा प्रवाहित करने से चमकने लगता है, परन्तु तन्तु में धारा ले जाने वाले तार नहीं चमकते। इसका कारण है- (a) तन्तु में तारों की अपेक्षा अधिक धारा बहती है (b) तन्तु का प्रतिरोध तारों की अपेक्षा कम होता है (c) तन्तु का प्रतिरोध तारों की अपेक्षा अधिक होता है (d) धारा प्रवाहित करने से केवल टंगस्टन धातु ही चमकती है Ans. C 16. निम्नलिखित अधातुओं में कौन-सा एक विद्युत् का मन्द चालक नहीं है ? (a) सल्फर (b) सिलीनियम (c) ब्रोमीन (d) फॉस्फोरस Ans. B 17. शुष्क सेल (बैटरी) में निम्नलिखित में से किनका विद्युत् अपघट्यों के रूप में प्रयोग होता है ? (a) अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड (b) सोडियम क्लोराइड और कैल्सियम क्लोराइड (c) मैग्नीशियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड (d) अमोनियम क्लोराइड और कैल्सियम क्लोराइड Ans. A 18. सामान्यतः प्रयोग में लायी जाने वाली प्रतिदीप्ति ट्यूबलाइट पर निम्नलिखित में से कौन-सा अंकित होता है ? (a) 220 K (b) 273 K (c) 6500 K (d) 9000 K Ans. C 19. जब दो या दो से अधिक प्रतिरोधों को एक-दूसरे के साथ क्रमवार जोड़ा जाता है, तो वे जुड़े होते हैं। (a) श्रेणी क्रम में (b) समानान्तर क्रम में (c) सीधे (d) लाइन में Ans. A 20. विद्युत् उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है ? (a) यूरेनियम (b) ऐल्युमीनियम (c) ताँबा (d) लोहा Ans. A 21. ‘माइका’ (Mica) है- (a) ऊष्मा और विद्युत् दोनों का कुचालक (b) ऊष्मा और विद्युत् दोनों का चालक (c) ऊष्मा का कुचालक तथा विद्युत् का चालक (d) ऊष्मा का चालक तथा विद्युत् का कुचालक Ans. A 22. भौतिकी का कौन-सा नियम यह बताता है कि जब दो विद्युत आवेशों के बीच दूरी दोगुनी हो जाती है, तो उनके बीच बल उनके पूर्व मान से एक-चौथाई तक कम हो जाता है ? (a) कूलॉम का नियम (b) पास्कल का नियम (c) स्टीफन का नियम (d) हुक का नियम Ans. A 23. ‘ऐम्पियर’ क्या मापने की इकाई है ? (a) वोल्टेज (b) विद्युत् धारा (c) प्रतिरोध (d) पावर Ans. B 24. एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या है ? (a) थर्मोपाइल (b) सौर सेल (c) लघु नाभिकीय रिएक्टर (d) डायनेमो Ans. B 25. विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने की युक्ति है- (a) डायनेमो (b) ट्रान्सफॉर्मर (c) विद्युत् मोटर (d) इन्डक्टर Ans. C 26. रासायनिक ऊर्जा का विद्युत् ऊर्जा में रूपान्तरण निम्नवत होता है- (a) इलेक्ट्रोलाइसिस द्वारा (b) प्रकाश संश्लेषण द्वारा (c) श्वसन द्वारा (d) उत्स्वेदन द्वारा Ans. A 27. एक बैटरी ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है। (a) ताप (b) यांत्रिक (c) रासायनिक (d) प्रकाश Ans. C 28. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं- (a) इनवर्टर (b) रेक्टीफायर (c) ट्रान्सफॉर्मर (d) ट्रान्समीटर Ans. B 29. ट्रान्सफॉर्मर प्रयुक्त होते हैं- (a) AC को DC में बदलने के लिए (b) DC को AC में बदलने के लिए (c) DC वोल्टेज का उपचयन करने के लिए (d) AC वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए Ans. D 30. प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयोग होने वाली वस्तु है- (a) सोडियम ऑक्साइड तथा आर्गन (b) सोडियम वाष्प तथा नियॉन (c) पारा वाष्प तथा ऑर्गन (d) मरक्यूरिक ऑक्साइड तथा नियॉन Ans. C 31. तीन-पिन बिजली के प्लग में सबसे लंबी पिन को जोड़ना चाहिए- (a) आधार सिरे से (b) सजीव सिरे से (c) उदासीन सिर से (d) किसी भी सिरे से Ans. A 32. एक किलोवाट घण्टा (kWh) का मान होता है- (a) 3.6 x 10⁶ J (b) 3.6 × 10³ J (c) 100 J (d) 10 J Ans. A 33. एक मकान में दो बल्ब लगे हैं, उनमें से एक दूसरे से अधिक प्रकाश देता है।निम्न में से कौन-सा कथन सही है ? (a) प्रकाश की दीप्ति रेजिस्टेन्स पर निर्भर नहीं है (b) दोनों बल्ब में रेजिस्टेन्स समान है (c) अधिक प्रकाश वाले बल्ब में रेजिस्टेन्स अधिक है (d) कम प्रकाश वाले बल्ब में रेजिस्टेन्स अधिक है Ans. C 34. फ्लूरोसेंट लैम्प में चौक (Choke) का प्रयोजन क्या है ? (a) करंट के प्रवाह को कम करना (b) करंट के प्रवाह को बढ़ाना (c) प्रतिरोधिता को कम करना (d) वोल्टेज को क्षणिक कम करना Ans. C 35. चालक का विद्युत प्रतिरोध किससे स्वतंत्र होता है ? (a) तापमान (b) दाब (c) अनुप्रस्थ परिच्छेदी क्षेत्र (d) दैर्ध्य Ans. B 36. यदि किसी प्रारूपी पदार्थ का वैद्युत प्रतिरोध गिरकर शून्य हो जाता है, तो उस पदार्थ को क्या कहते हैं ? (a) अतिचालक (b) अर्द्धचालक (c) चालक (d) रोधी Ans. A 37. यदि किसी प्रतिरोधक तार को लम्बा किया जाए तो उसका प्रतिरोध – (a) बढ़ता है (b) घटता है (c) स्थिर रहता है (d) इनमें सभी Ans. A 38. विद्युत् मरकरी लैम्प में रहता है- (a) कम दाब पर पारा (b) अधिक दाब पर पारा (c) नियॉन और पारा (d) इनमें से कोई नहीं Ans. A 39. बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है – (a) एम्प्लीफायर (b) रेगुलेटर (c) स्विच (d) रेक्टिफायर Ans. B 40. MCB जो लघु पथन के मामले में विद्युत की पूर्ति को काट देता है, काम करता है (a) धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर (b) धारा के विद्युत लेपन प्रभाव पर (c) धारा के रासायिनक प्रभाव पर (d) धारा के तापन प्रभाव पर Ans. D 41. 1 वोल्ट कितने के बराबर होता है ? (a) 1 जूल (b) 1 जूल/कूलॉम (c) 1 न्यूटन/कूलॉम (d) 1 जूल/न्यूटन Ans. B 42. जब साबुन का बुलबुला आवेशित किया जाता है, तब – (a) यह सिकुड़ता है, (b) यह फैलता है (c) इसके आकार में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं होता है (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं Ans. B 43. डायनेमो एक मशीन है, जिसका काम है- (a) उच्च वोल्टेज को निम्न में परिवर्तित करना (b) निम्न वोल्टेज को उच्च मे परिवर्तित करना (c) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करना (d) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना Ans. D 44. एक धारावाही चालक संबंधित है (a) चुम्बकीय क्षेत्र से (b) विद्युत क्षेत्र से (c) विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र से (d) स्थिर वैद्युत क्षेत्र से Ans. C 45. कौन-सा उपकरण विद्युत प्रतिरोध को मापता है ? (a) एमीटर (b) पोटेंशियोमीटर (c) वोल्टामीटर (d) ओह्म मीटर Ans. D 46. किसी परिपथ में विद्युत् धारा की उपस्थिति का पता लगाने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला उपकरण है- (a) अपवर्तनांकमापी (b) गैल्वनोमीटर (c) श्यानतामापी (d) विवर्तनमापी Ans. B 47. एक औद्योगिक प्रशीतित्र जो 10 घंटे प्रतिदिन 30 दिनों के लिए कार्य करने पर 5kW पावर का उपयोग करता है, को परिचालित करने के लिए ऊर्जा का मूल्य होगा-[दिया गया है कि प्रति kWh ऊर्जा का प्रभार = ₹ 4] (a) ₹600 (b) ₹ 6,000 (c) ₹1,200 (d) ₹1,500 Ans. B 48. जब लघु पथ की दशा घटित होती है, परिपथ में धारा- (a) शून्य हो जाती है (b) स्थिर बनी रहती है (c) पर्याप्त रूप से बढ़ती है (d) यादृच्छिक रूप से परिवर्तित होती है Ans. C 49. एक धात्विक तार जिसका प्रतिरोध 202 है, को लंबाई में दो बराबर हिस्सों में काटा गया है तत्पश्चात् इन हिस्सों को समान्तर में जोड़ा गया है, इस समान्तर संयोजन का प्रतिरोध किसके बराबर है ? (a) 1Ω (b) 10Ω (c) 5Ω (d) 15Ω Ans. C 50. फैराडे स्थिरांक- (a) इलेक्ट्रोलाइट की मात्रा पर निर्भर करता है (b) इलेक्ट्रोलाइट में पारित विद्युत-धारा पर निर्भर करता है (c) विलायक के आयतन पर निर्भर करता है, जिसमें इलेक्ट्रोलाइट घोला गया है (d) सार्वभौमिक स्थिरांक है (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक Ans. D |
● Railway Group D 2025 Science practice set 37 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-science-practice-set-37-cbt-1/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 01 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-01/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 02 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-02/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-03/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 04👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-04/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 05👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-mechanics-pyq-question-set-05/
● Railway Group D 2025 Science Heat PYQ Question set 06👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-heat-pyq-question-in-hindi-set-06/
● Railway Group D 2025 Science Heat PYQ Question set 06👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-heat-pyq-question-set-07/
● Railway Group D 2025 Science Heat PYQ Question set 08👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-heat-pyq-question-set-08/
● Railway Group D 2025 Science Heat PYQ Question set 09👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-heat-pyq-question-in-hindi/
● Railway Group D 2025 Science Sound PYQ Question set 10👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-sound-pyq-question-set-10
● Railway Group D 2025 Science Sound PYQ Question set 11👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-sound-pyq-question-set-11/
● Railway Group D 2025 Science Light PYQ Question set 12👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-light-pyq-question-set-12/
● Railway Group D 2025 Science Light PYQ Question set 13👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-sound-pyq-question-set-13/
● Railway Group D 2025 Science Light PYQ Question set 14👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-light-pyq-question-set-14/
● Railway Group D 2025 Science Light PYQ Question set 15👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-light-pyq-question-in-hindi/
● Railway Group D 2025 Science electricity PYQ Question set 16👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-electricity-pyq-question/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇