Railway Group D 2025 Science Sound PYQ Question set 13 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. वातावरण में प्रकाश का विसरण निम्नलिखित की वजह से होता है- (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) धूलकण (c) हीलियम (d) इनमें से कोई नहीं Ans. B 2. चन्द्र सतह पर एक प्रेक्षक को, दिन के समय आकाश दिखायी देगा- (a) हल्का पीला (b) नीला (c) नारंगी (d) काला Ans. D 3. एक गोलाकार वायु का बुलबुला किसी कांच के टुकड़े में अन्तःस्थापित है। उस बुलबुले से गुजरती हुई प्रकाश की किरण के लिए वह बुलबुला किसकी तरह व्यवहार करता है ? (a) समतल अपसारी लेंस (b) अपसारी लेंस (c) समतल अभिसारी लेंस (d) अभिसारी लेंस Ans. B 4. यातायात सिग्नलों में लाल प्रकाश प्रयुक्त किया जाता है, क्योंकि- (a) खून का रंग लाल है (b) प्राणी लाल रंग पहचान सकते हैं (c) लाल रंग सबसे कम परिक्षेपित होता है (d) लाल खतरे का प्रतीक है Ans. C 5. समुद्र नीला प्रतीत होता है- (a) अधिक गहराई के कारण (b) आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण (c) जल के नीले रंग के कारण (d) जल की ऊपरी सतह के कारण Ans. B 6. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय वायुमण्डल में लालिमा किस कारण छा जाती है ? (a) प्रकाश के अपवर्तन (b) प्रकाश के परावर्तन (c) प्रकाश के परिक्षेपण (d) प्रकाश के प्रकीर्णन Ans. D 7. इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है ? (a) बैंगनी (b) पीला (c) लाल (d) नीला Ans. A 8. तारे आकाश में वास्तव में जितनी ऊँचाई पर होते हैं, वे उससे अधिक ऊँचाई पर प्रतीत होते हैं। इसकी व्याख्या किसके द्वारा की जा सकती है ? (a) वायुमण्डलीय अपवर्तन (b) प्रकाश का विक्षेपण (c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन (d) प्रकाश का विवर्तन Ans. A 9. सूखा बालू चमकीला क्यों दिखाई देता है, जबकि गीला बालू द्युतिहीन होता है ? (a) यह एक प्रकाशीय भ्रम है (b) इसका कारण परावर्तन है (c) इसका कारण अपवर्तन है (d) इसका कारण प्रकीर्णन है Ans. B 10. पेरिस्कोप बनाने में निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रयुक्त होता है ? (a) अवतल लेंस (b) अवतल दर्पण (c) समतल दर्पण (d) इनमें से कोई नहीं Ans. C 11. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है ? (a) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण (b) बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण (c) अपवर्तन और परिक्षेपण (d) ध्रुवण और व्यतिकरण Ans. A 12. वाहन पीछे से आने वाली वस्तुओं को देखने के लिए किसका प्रयोग करते हैं ? (a) उत्तल लेंस (b) अवतल लेंस (c) उत्तल दर्पण (d) अवतल दर्पण Ans. C 13. निम्न में से क्या वायुमण्डलीय अपवर्तन का परिणाम नहीं है ? (a) सूर्य का अपने वास्तविक उदय से दो या तीन मिनट पहले दिखायी पड़ना (b) सूर्य का सूर्यास्त के समय लाल दिखायी देना (c) सूर्य का आकाश में अपनी वास्तविक ऊँचाई से ज्यादा ऊँचाई पर दिखना (d) रात में तारों का टिमटिमाना Ans. B 14. रोगियों के दांत देखने में दन्त चिकित्सकों द्वारा प्रयुक्त दर्पण होता है- (a) उत्तल (b) अवतल (c) समतल (d) इनमें कोई नहीं Ans. B 15. वाहनों के अग्रदीपों (हेडलाइटो) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है ? (a) समतल दर्पण (b) उत्तल दर्पण (c) अवतल दर्पण (d) परावलयिक दर्पण Ans. D 16. दाढ़ी बनाने के लिये काम में लेते हैं- (a) अवतल दर्पण (b) समतल दर्पण (c) उत्तल दर्पण (d) इनमें से कोई नहीं Ans. A 17. इनमें से कौन सही है ? (a) 1/f=1/u-1/v (b) f= D/2 (c) 1/f=1/u+1/v (d) f=u+v Ans. C 18. मानव नेत्र का वह भाग जिस पर प्रतिबिम्ब बनता है, क्या कहलाता है ? (a) पुतली (b) कॉर्निया (c) रेटिना (d) आइरिस Ans. C 19. रेटिना पर नेत्र द्वारा निर्मित प्रतिबिम्ब होता है- (a) वास्तविक, उल्टा, छोटा (b) वास्तविक, सीधा, बड़ा (c) वास्तविक, सीधा, छोटा (d) अवास्तविक, उल्टा, छोटा Ans. A 20. किसी व्यक्ति का पूरा प्रतिबिम्ब देखने के लिए एक समतल दर्पण की न्यूनतम ऊँचाई होती है- (a) व्यक्ति की ऊँचाई के बराबर (b) व्यक्ति की ऊँचाई की आधी (c) व्यक्ति की ऊँचाई की एक चौथाई (d) व्यक्ति की ऊँचाई की दोगुनी Ans. B 21. एक वस्तु दो समानान्तर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है, तो बने प्रतिबिम्बों की संख्या है- (a) 4 (b) 1 (c) 2 (d) अनंत Ans. D 22. दो समतल दर्पणों को 90 deg के कोण पर रखा गया है और उनके मध्य एक मोमबत्ती जल रही है। दर्पण में मोमबत्ती के कितने प्रतिबिम्ब बनेंगे ? (a) 2 (b) 3 (c) 4 (d) अनन्त Ans. B 23. जब समतल दर्पणों की सहायता से किसी वस्तु के तीन प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिये दर्पणों के बीच कितना कोण होना चाहिए ? (a) 0⁰ (b) 60⁰ (c) 90⁰ (d) 45⁰ Ans. C 24. यदि एक व्यक्ति दो समतल दर्पण जो 60 deg कोण पर आनत है, के बीच खड़ा हो तब उसे कितने प्रतिबिम्ब दिखेंगे ? (a) 3 (b) 4 (c) 5 (d) 6 Ans. C 25. एक-दूसरे पर 120⁰ पर झुके दो दर्पणों द्वारा कुल कितनी छवियाँ बनेंगी ? (a) 4 (b) 3 (c) 2 (d) 1 Ans. C 26. सूर्य द्वारा उत्सर्जित प्रकाश का रंग कैसा होता है ? (a) सफेद (b) लाल (c) पीला (d) नारंगी Ans. A 27. प्रकाश का रंग निर्धारित होता है, इसके – (a) आयाम से (b) तरंगदैर्ध्य से (c) तीव्रता से (d) वेग से Ans. B 28. पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा, जैसे करता है- (a) उत्तल दर्पण (b) उत्तल लेन्स (c) अवतल दर्पण (d) अवतल लेन्स Ans. D 29. एक लेंस की क्षमता – 2.0 D है। यहाँ D किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ? (a) डायलेशन (b) डिस्टेंस (c) डायोप्टर (d) डिग्री Ans. C 30. डायोप्टर किसकी इकाई है ? (a) लेंस की क्षमता की (b) लेंस की फोकस दूरी की (c) प्रकाश की तीव्रता की (d) ध्वनि की तीव्रता की Ans. A 31. धूप के चश्मे की क्षमता होती है- (a) 0 डायोप्टर (b) 1 डायोप्टर (c) 2 डायोप्टर (d) 4 डायोप्टर Ans. A 32. एक लेंस का फोकसान्तर 25 सेमी है। उसकी क्षमता होगी- (a) +2 D (b) +4 D (c) -2 D (d) -4D Ans. B 33. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 0.2 मीटर है। इसकी क्षमता होगी- (a) +2 D (b) -2 D (c) -4D (d) +5D Ans. D 34. यदि किसी ऐनक के लेन्स का पावर + 2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी (a) 200 सेमी (b) 100 सेमी (c) 50 सेमी (d) 2 सेमी Ans. C 35. एक उत्तल लेन्स को जब पानी में डुबाया जाता है तो उसकी क्षमता- (a) घट जाती है (b) बढ़ जाती है (c) अपरिवर्तित रहती है (d) इनमें से कोई नहीं Ans. A 36. प्रिज्म (Prism) में प्रकाश के विभिन्न रंगों का विभाजन कहलाता है- (a) प्रकाश का परावर्तन (b) प्रकाश का अपवर्तन (c) प्रकाश का विवर्तन (d) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण Ans. D 37. प्रिज्म से गुजरने पर सूर्य के प्रकाश की किरणें विभिन्न रंगों में विभक्त हो जाती है, क्योंकि- (a) प्रकाश किरणें विद्युत् चुम्बकीय तरंगें हैं (b) प्रिज्म की दो सतहों पर किरणों का विचलन होता है (c) प्रिज्म की दो सतहों पर किरणों का अपवर्तन होता है (d) विभिन्न रंगों की किरणों का विचलन भिन्न-भिन्न होता है Ans. D 38. श्वेत प्रकाश कितने रंगों के मेल से बना होता है ? (a) 3 (b) 4 (c) 5 (d) 7 Ans. D 39. श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से होकर गुजरता है तो जो वर्ण सबसे अधिक विचलित होता है, वह है- (a) लाल (b) बैंगनी (c) पीला (d) आसमानी Ans. B 40. प्रकाश का निम्न में से कौन-सा रंग प्रिज्म में होकर सबसे कम अपसरित होता है? (a) लाल (b) हरा (c) बैंगनी (d) पीला Ans. A 41. प्राथमिक रंग है- (a) प्रकृति में पाये जाने वाले रंग (b) इन्द्रधनुष के रंग (c) श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम के रंग (d) वे रंग जो अन्य रंगों के मिश्रण से उत्पन्न नहीं किये जा सकते हैं। Ans. D 42. तीन मूल रंग हैं- (a) हरा, पीला, लाल (b) नीला, पीला, लाल (c) नीला, लाल, हरा (d) नीला, पीला, हरा Ans. C 43. श्वेत प्रकाश का अपने विभिन्न रंगों में अलग होने की क्रिया को कहते हैं- (a) प्रकीर्णन (b) परिक्षेपण (c) विवर्तन (d) वर्ण विक्षेपण Ans. D 44. निम्न में से कौन-सा प्राथमिक रंग नहीं है ? (a) हरा (b) पीला (c) लाल (d) नीला Ans. B 45. निम्नलिखित में से किस रंग का तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है ? (a) नीला (b) पीला (c) हरा (d) लाल Ans. D 46. निम्नलिखित में से कौन-सा रंग सम्मिश्रण दिन और रात के समय सर्वाधिक सुविधाजनक होता है ? (a) नारंगी और नीला (b) श्वेत और काला (c) पीला और नीला (d) लाल और हरा Ans. D 47. किसी अपारदर्शी वस्तु का रंग उस रंग के कारण होता है, जिसे वह – (a) अवशोषित करता है (b) अपवर्तित करता है (c) परावर्तित करता है (d) प्रकीर्णित करता है Ans. C 48. हरी पत्तियों का पौधा लाल रोशनी में रखने पर कैसा दिखायी देगा ? (a) हरा (b) बैंगनी (c) काला (d) लाल Ans. C 49. कुछ परिवहन वाहनों में अतिरिक्त पीली बत्तियां होती है। ऐसा इसलिये किया जाता है, क्योंकि – (a) बत्ती पीली होने से वाहन सुन्दर दिखलायी देता है (b) पीली बत्ती कम विद्युत् ऊर्जा खर्च करती है (c) पीला प्रकाश कोहरे को बेधता है जिससे सड़क साफ दिखायी देता है अतः कोहरे वाली रातों में पीली बत्ती काम आती है (d) पीली प्रकाश सड़क पर चलते हुए व्यक्तियों की आंखों में चमक उत्पन्न नहीं करता है Ans. C 50. प्रकाश में सात रंग होते हैं। रंगों को अलग करने का क्या तरीका है ? (a) एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है (b) फिल्टर से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है (c) पौधों से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है (d) रंगों को अलग-अलग नहीं किया जा सकता है Ans. A |
● Railway Group D 2025 Science practice set 37 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-science-practice-set-37-cbt-1/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 01 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-01/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 02 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-02/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-03/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 04👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-04/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 05👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-mechanics-pyq-question-set-05/
● Railway Group D 2025 Science Heat PYQ Question set 06👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-heat-pyq-question-in-hindi-set-06/
● Railway Group D 2025 Science Heat PYQ Question set 06👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-heat-pyq-question-set-07/
● Railway Group D 2025 Science Heat PYQ Question set 08👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-heat-pyq-question-set-08/
● Railway Group D 2025 Science Heat PYQ Question set 09👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-heat-pyq-question-in-hindi/
● Railway Group D 2025 Science Sound PYQ Question set 10👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-sound-pyq-question-set-10
● Railway Group D 2025 Science Sound PYQ Question set 11👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-sound-pyq-question-set-11/
● Railway Group D 2025 Science Sound PYQ Question set 12👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-light-pyq-question-set-12/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇