Railway Group D 2025 Heat PYQ Question in Hindi set 09 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 30 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. थर्मामीटरों में आमतौर पर पारद का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि इसमें- (a) उच्च (अधिक) तरलता होती है (b) उच्च सघनता होती है (c) उच्च चालकता होती है (d) उच्च विशिष्ट ऊष्मा होती है Ans. C 2. अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक (B.P) (a) बढ़ जाता है (b) घट जाता है (c) वही रहता है (d) कोई संबंध नहीं है Ans. A 3. एक धूप वाले दिन किसी स्थान का तापमान फॉरेनहाइट पैमाने पर 113 है। इस तापमान का केल्विन स्केल पाठ्यांक कितना होगा ? (a) 318 K (b) 45 K (c) 62.8 K (d) 335.8 K Ans. A 4. प्रेशर कुकर में खाना कम समय में पकता है, क्योंकि – (a) अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप कम हो जाता (b) चारों ओर से बंद होने के कारण वायु का प्रभाव नहीं पड़ता है (c) अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप बढ़ जाता है (d) प्रयुक्त पानी का वाष्पन बहुत कम होता है Ans. C 5. किसी वस्तु की विशिष्ट ऊष्मा किस पर निर्भर करती है ? (a) पिण्ड के द्रव्य पर (b) पिण्ड को उपलब्ध करायी गई ऊष्मा पर (c) पिण्ड के द्रव्यमान पर (d) पिण्ड के तापमान पर Ans. A 6. गर्मियों में सफेद कपड़े पहनना आरामदेह है, क्योंकि- (a) ये अपने ऊपर पड़ने वाली सभी ऊष्मा को परावर्तित कर देते हैं (b) ये शरीर से स्थानांतरित होने वाली सारी ऊष्मा को विकसित कर देते हैं (c) ये पसीना सोख लेते हैं (d) ये आँखों को शीतलता प्रदान करते हैं Ans. A 7. खाना पकाने के बर्तनों के नीचे का बाहरी हिस्सा काला क्यों छोड़ा जाता है ? (a) उसे रोजाना साफ करना मुश्किल होता है (b) काली सतह ऊष्मा की सुचालक होती है (c) काली सतह ऊष्मा की कुचालक होती है (d) काली सतह ऊष्मा की अच्छी अवशोषक होती है Ans. D 8. एक श्वेत और चिकनी सतह कैसी होती है ? (a) ताप की खराब अवशोषक तथा खराब परावर्तक (b) ताप की अच्छी अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक (c) ताप की खराब अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक (d) ताप की अच्छी अवशोषक तथा खराब परावर्तक Ans. C 9. किसी द्रव के वाष्पन की दर किसपर निर्भर नहीं होती है ? (a) तापमान पर (b) आर्द्रता पर (c) उसके द्रव्यमान पर (d) वायुमंडल में उघड़े हुए उसके पृष्ठीय क्षेत्रफल पर Ans. D 10. एक थर्मामीटर जो 2000°C मापने हेतु उपयुक्त हो, वह है- (a) वाष्प दबाव थर्मामीटर (b) पारे का थर्मामीटर (c) पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर (d) गैस थर्मामीटर Ans. C 11. थर्मामीटर (तापमापी) में निम्नलिखित में से किसका उपयोग पारा के विकल्प के रूप में किया जाता है ? (a) आर्सेनिक (b) गैलिस्टन (c) सिलिनियम (d) ब्रोमीन Ans. B 12. शीतकाल में एक मोटी कमीज की अपेक्षा दो पतली कमीजें हमें अधिक गरम क्यों रख सकती हैं ? (a) दो पतली कमीजें अधिक मोटी हो जाती हैं, अतः ऊष्मा के संचरण को रोकती है (b) दो कमीजों के बीच वायु की परत सुचालक के रूप में काम करती है (c) दो कमीजों के बीच वायु की परतरोधी के माध्यम के रूप में काम करती है (d) ऊष्मा का विकिरण नहीं होता है Ans. C 13. निम्नलिखित में से किसकी ऊष्मा धारिता अधिक है? (a) लोहे का टुकड़ा (b) जल (c) स्वर्ण का टुकड़ा (d) बेन्जीन Ans. B 14. यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षिक आर्द्रता – (a) बढ़ती है (b) घटती है (c) स्थिर रहती है (d) घटती-बढ़ती रहती है Ans. B 15. सेल्सियस में माप का कौन-सा तापक्रम 300 K के बराबर है ? (a) 30°C (b) 27°C (c) 300°C (d) इनमें कोई नहीं Ans. B 16. बिना किसी ताप-परिवर्तन के किसी पदार्थ को द्रव से गैस में परिवर्तित करने के लिए अपेक्षित ऊष्मा को किसकी गुप्त ऊष्मा कहा जाता है ? (a) वाष्पन (b) ऊर्ध्वपातन (c) संघनन (d) वाष्पीभवन Ans. A 17. ब्लैक बॉडी किसकी विकिरण को अवशोषित कर सकती है ? (a) केवल निम्न तरंगदैर्ध्य (b) केवल मध्यवर्ती तरंगदैर्ध्य (c) केवल उच्च तरंगदैर्ध्य (d) सभी तरंगदैर्ध्य Ans. C 18. शीत ऋतु के दिनों में हम मौसम किस प्रकार का होने पर ज्यादा ठंड महसूस करते हैं ? (a) साफ मौसम (b) मेघाच्छन्न मौसम (c) आर्द्र मौसम (d) अनार्द्र मौसम Ans. A 19. केल्विन पैमाने पर लिए गए ताप को सेल्सियस पैमाने पर बदलने के लिए दिए गए ताप में होगा। (a) 273 जोड़ना (b) 273 से विभाजित करना (c) 273 से गुणा करना (d) 273 घटाना Ans. D 20. बर्फ को बुरादे में पैक क्यों किया जाता है ? (a) बुरादा बर्फ से चिपकता नहीं है (b) बुरादा आसानी से पिघलने नहीं देता (c) बुरादा ऊष्मा का कुचालक होता है (d) बुरादा ऊष्मा का सुचालक होता है Ans. C 21. मिट्टी के घड़े में निम्न में से किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है ? (a) द्रवण (b) वाष्पीकरण (c) ऊर्ध्वपातन (d) इनमें कोई नहीं Ans. B 22. शीतलन की दर किसपर निर्भर करती है ? (a) बॉडी और उसके आस-पास की चीजों के बीच तापमान में अंतर (b) विकिरणकारी सतह का क्षेत्रफल (c) विकिरणकारी सतह की प्रकृति (d) उपर्युक्त सभी Ans. A 23. गैसों के दो विशिष्ट ताप इसके द्वारा संबंधित हैं- (a) Cp – Cv = R / J (b) Cp + Cv = RJ (c) Cp – Cv = RJ (d) Cp / Cv = R Ans. A 24. पसीना शरीर को ठंडा करता है, क्योंकि – (a) त्वचा पर पानी की मौजूदगी शीतलता देती है (b) वाष्पीकरण के लिए गुप्त ऊष्मा की आवश्यकता होती है (c) पानी की विशिष्ट ऊष्मा उच्च होती है (d) पानी ऊष्मा का हीन चालक है Ans. B 25. यदि एक प्रणाली (निकाय/सिस्टम) का तापमान केल्विन में x है तथा °C में है, तो उनके बीच सम्बन्ध है- (a) x = 273 – y (b) x = 273 + y (c) x = 173 + y (d) x = 173 – y Ans. B 26.14 डिग्री फॉरेनहाइट कितने डिग्री सेंटीग्रेड के बराबर है ? (a) – 20 (b) + 20 (c) – 10 (d) + 10 Ans. C 27. दो पिंडों के तापमान में अंतर 30 डिग्री सेंटीग्रेड है। डिग्री फॉरनहाइट में यह अंतर कितना होगा ? (a) 72 (b) 86 (c) 54 (d) 64 Ans. C 28. फॉरेनहाइट पैमाने पर तापमान 200 deg * F है। इसका मान सेल्सियस पैमाने पर क्या होगा ? (a) 93.3 ⁰C (b) 40 ⁰C (c) 99 ⁰C (d) 30 ⁰C Ans. A 29. सूर्य से आने वाले विकिरण मुख्यतः इस रूप में होते हैं— (a) केवल प्रकाश (b) प्रकाश और दीर्घ तरंगदैर्ध्य अवरक्त विकिरण (c) प्रकाश और लघु तरंगदैर्ध्य अवरक्त विकिरण (d) लघु और दीर्घ तरंगदैर्ध्य अवरक्त विकिरण दोनों Ans. C 30. पसीना शरीर को ठंडा करता है, क्योंकि – (a) त्वचा पर पानी की मौजूदगी शीतलता देती है (b) वाष्पीकरण के लिए गुप्त ऊष्मा की आवश्यकता होती है (c) पानी की विशिष्ट ऊष्मा उच्च होती है (d) पानी ऊष्मा का हीन चालक है Ans. B |
● Railway Group D 2025 Science practice set 37 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-science-practice-set-37-cbt-1/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 01 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-01/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 02 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-02/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-03/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 04👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-railway-group-d-2025-science-mechanics-pyq-question-set-04/
● Railway Group D 2025 Science mechanics PYQ Question set 05👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-mechanics-pyq-question-set-05/
● Railway Group D 2025 Science Heat PYQ Question set 06👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-heat-pyq-question-in-hindi-set-06/
● Railway Group D 2025 Science Heat PYQ Question set 06👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-heat-pyq-question-set-07/
● Railway Group D 2025 Science Heat PYQ Question set 08👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-heat-pyq-question-set-08/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇