UP Police SI Previous Year Papers in Hindi

UP Police SI Previous Year Papers in Hindi यूपी एसआई परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों की प्रवृत्ति, कठिनाई स्तर और महत्वपूर्ण विषयों को समझना आवश्यक होता है। पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अध्ययन करने से उम्मीदवारों को निम्नलिखित लाभ मिलते हैं

इस आर्टिकल की मदद से हम प्रत्येक उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रीवियस क्वेश्चन पेपर 2021 की सभी पीडीएफ उपलब्ध करा रहे हैं। यदि आपको उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रीवियस क्वेश्चन पेपर 2023 की पीडीएफ चाहिए तो आप निचे दिए गए Teligram लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

UP Police SI Previous Year Papers in Hindi 14 November 2021 Shift-3 

1. इनमें से किस वाक्य में भविष्य काल है?

(a) मैं आपकी प्रतीक्षा करूंगा।

(b) मैं पुस्तक पढ़ने वाला था।

(c) मैं आपका आभारी रहूँगा।

(d) मैंने एक पेड़ काट लिया।

Ans. (a) मैं आपकी प्रतीक्षा करूंगाभविष्य काल के भेद:-

(1) सामान्य भविष्य काल

(2) संभाव्य भविष्य काल

(3) हेतुहेतुमद् भविष्य काल

2. “खग जाने खग की भाषा” इस लोकोक्ति का अर्थ क्या है?

(a) वाचाल खग

(b) सब अपने-अपने संपर्क के लोगों का हाल समझते हैं

(c) बोलने में सक्षम खग

(d) बड़ा भाषाविद

Ans. (b) सब अपने-अपने संपर्क के लोगों का हाल समझते हैं।

अनुच्छेद पढ़कर दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर चुनिएः (3 से 5)

सभ्यता का कोशगत अर्थ है – भलमानसी-सज्जनता अतः सभ्यता के अंतर्गत सामाजिक व्यवहार, रहन-सहन, शिष्टाचार, अभिवादन की प्रणालियाँ, सम्मानजनक व्यवहार की रीतियाँ, विनम्रता, कृतज्ञता ज्ञापन आदि उदात्त मानवीय तत्व आ जाते हैं। इसके साथ ही रहन-सहन, खान-पान, रीति-रिवाज तथा उत्सव आदि का जो भी समावेश किसी देश या जाति विशेष में उपलब्ध होता है, सभ्यता के अंतर्गत आता है। किसी देश, जाति का चिन्तन, धार्मिक क्रियाएँ आदि भी सभ्यता में समाहित हो जाते हैं। अतः संक्षेप में सभ्यता किसी देश विशेष के बाह्याचार, शिष्टाचार और व्यवहार को कहते हैं। सभ्यता की प्रणालियाँ किसी जाति विशेष की सामाजिक प्रथाओं से संबद्ध होती हैं।

3. सामाजिक व्यवहार, रहन-सहन, शिष्टाचार, अभिवादन की प्रणालियाँ, सम्मानजनक व्यवहार की रीतियाँ, विनम्रता, कृतज्ञता ज्ञापन आदि उदात्त मानवीय तत्वों को कुल मिलाकर क्या कहा जाता है?

(a) राष्ट्र प्रेम

(b) सभ्यता

(c) मनुष्यता

(d) भाईचारा

Ans. (b) सभ्यता

4. धार्मिक क्रियाओं को किसका भाग माना जाता है?

(a) धर्म प्रचार का

(b) पूजा-पाठ का

(c) शिष्टाचार का

(d) सभ्यता का

Ans. (d) सभ्यता का

5. किसी भी समाज में किसी जाति विशेष में फैली हुई प्रथाओं का संबंध किससे होता है?

(a) जातिप्रथा से

(b) धार्मिक व्यवहारों से

(c) मनुष्यता से

(d) सभ्यता की प्रणालियों से

Ans. (d) सभ्यता की प्रणालियों से

6. इनमें से कौन-सा शब्द ‘कनक’ का अर्थ नहीं है?

(a) धतूरा

(b) सोना

(c) खजूर

(d) केश

Ans. (d) केश● कनक के अनेकार्थी-धतूरा, सोना, गेहूँ, पलाश।

7. ‘क्षणभंगुर’ किस प्रकार का विशेषण है?

(a) दशाबोधक

(b) स्वादबोधक

(c) कालबोधक

(d) गुणबोधक

Ans. (c) कालबोधक● क्षणभंगुर का अर्थ है-क्षण भर में अर्थात् कुछ ही समय में नष्ट होने वाला। अतः स्पष्ट है कि क्षणभंगुर ‘कालबोधक’ विशेषण है।

8. ‘परोपकार’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?

(a) परो

(b) पर

(c) उपकार

(d) परोप

Ans. (b) पर● पर + उपकार = परोपकार यहाँ मूल शब्द ‘उपकार’ है।

9. ‘लिखित’ का विलोम शब्द क्या है?

(a) मौखिक

(b) निरक्षर

(c) संचलित

(d) स्वलिखित

Ans. (a) मौखिक● निरक्षर का विलोम-साक्षर

10. इनमें स्त्रीलिंग शब्द कौन-सा है?

(a) संस्मरण

(b) वाङ्मय

(c) साहित्य

(d) व्याख्या

Ans. (d) व्याख्या● दिए गए विकल्पों में ‘व्याख्या’ शब्द स्त्रीलिंग शब्द है जबकि संस्मरण, वाङ्मय एवं साहित्य पुल्लिंग शब्द हैं।

11. ‘कीर्तिलता’ किस भाषा की रचना है?

(a) मगही

(b) मैथिली

(c) अपभ्रंश

(d) खड़ी बोली

Ans. (c) अपभ्रंश● ‘कीर्तिलता’ आदिकालीन कवि विद्यापति द्वारा रचित अपभ्रंश भाषा की रचना है।

● विद्यापति की प्रमुख रचनाएँ-कीर्तिलता, कीर्तिपताका, पदावली, गोरक्षविजय।

12. मुख्य क्रिया के अर्थ को स्पष्ट करने वाली क्रिया को क्या कहते हैं?

(a) नामबोधक क्रिया

(b) प्रेरणार्थक क्रिया

(c) नामधातु क्रिया

(d) सहायक क्रिया

Ans. (d) सहायक क्रियाउदाहरणः वह गाता है।, वह गाता था। उक्त उदाहरणों में ‘है’, ‘था’ सहायक क्रियाएँ हैं।

13. ‘गाड़ीवाला’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?

(a) ड़ीवाला

(b) गाड़ी

(c) वाला

(d) ला

Ans. (c) वाला

14. ‘संभव है कि कल हमारा परिणाम निकलेगा’ इस वाक्य में क्रिया किस काल का बोध करा रही है?

(a) सामान्य भविष्यत्

(b) सामान्य भूत

(c) संभाव्य भविष्यत्

(d) अपूर्ण वर्तमान

Ans. (c) संभाव्य भविष्यत्● जिस क्रिया से भविष्य में किसी कार्य के होने की संभावना हो, संभाव्य भविष्यत् काल कहलाता है।

15. ‘अंकुश न मानना’ मुहावरे का अर्थ क्या है?

(a) न डरना

(b) खुश हो जाना

(c) पाबंदी लगाना

(d) अपेक्षा करना

Ans. (a) न डरना

16. सूरदास की कृतियों की भाषा कौन-सी है?

(a) मैथिली

(b) सधुक्कड़ी

(c) ब्रज

(d) अवधी

Ans. (c) ब्रज● सूरदास ब्रजभाषा के श्रेष्ठ कवि माने जाते हैं। इनकी प्रमुख रचनाएँ साहित्य लहरी, सूरसागर, सूर सारावली हैं।

17. केंद्रीय हिंदी निदेशालय की पत्रिका का नाम क्या है?

(a) बहुवचन

(b) भारतीय साहित्य

(c) गगनांचल

(d) भाषा

Ans. (d) भाषा◆ ‘भाषा’ पत्रिका एक साहित्यिक पत्रिका है जिसका संचालन केन्द्रीय हिंदी निदेशालय नई दिल्ली द्वारा किया जाता है।

18. ‘सर्वोपरि’ का सही संधि-विच्छेद कौन-सा है?

(a) सर्व+उपरि

(b) सर्वे+परि

(c) स+ऊपरी

(d) सर्वो+परि

Ans. (a) सर्व + उपरि।अ + उ = ओ (गुण स्वर संधि)

19. ‘मैंने आहुति बनकर देखा, यह प्रेम यज्ञ की ज्वाला है।’- यह उक्ति किस रचनाकार की है?

(a) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

(b) महादेवी वर्मा

(c) जयशंकर प्रसाद

(d) अज्ञेय

Ans. (d) अज्ञेय● अज्ञेय की प्रमुख रचनाएँ – त्रिशंकु, आँगन के पार द्वारा, शेखर-एक जीवनी इत्यादि।

20. ‘डॉक्टर साहब कितनी देर में आएंगे?’ – इस वाक्य में किस प्रकार के क्रियाविशेषण का प्रयोग हुआ है?

(a) स्थानवाचक

(b) कालवाचक

(c) रीतिवाचक

(d) परिमाणवाचक

Ans. (b) कालवाचक“डॉक्टर साहब कितनी देर में आएँगे” इस वाक्य में ‘देर’ शब्द समय को संबोधित कर रहा है इसलिए यहाँ कालवाचक क्रियाविशेषण होगा।

21. ‘बात बोलेगी’ के रचनाकार कौन हैं?

(a) शमशेर बहादुर सिंह

(b) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

(c) कुँवर नारायण

(d) रघुवीर सहाय

Ans. (a) शमशेर बहादुर सिंह● शमशेर बहादुर सिंह को 1977 ई. में “चुका भी हूँ मैं नही” के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

● शमशेर बहादुर सिंह की प्रमुख रचनाएँ:-टूटी हुई बिखरी हुई, कत्थई गुलाब, बात बोलेगी, एक पीली शाम, सींग और नाखून आदि।

22. ‘यहाँ प्रदर्शित वस्तुओं को छूना मना है।’ यह किस प्रकार का वाक्य है?

(a) संकेतवाचक वाक्य

(b) निषेधवाचक वाक्य

(c) विधानवाचक वाक्य

(d) प्रश्नवाचक वाक्य

Ans. (b) निषेधवाचक वाक्यप्रश्न वाक्य में किसी वस्तु को छूने से मना किया जा रहा है इसलिए यह वाक्य निषेधवाचक वाक्य है।

23. ‘Minutes (मिनिट्स)’ का हिंदी पर्याय क्या है?

(a) कार्योत्तर

(b) कार्यसूची

(c) कार्यवृत्त

(d) संकल्प

Ans. (c) कार्यवृत्त● Agenda – कार्यसूची

◆ Post facto – कार्योत्तर

◆ Resolution – संकल्प

24. जिस समास में दोनों पदों के माध्यम से एक विशेष यानी तीसरे अर्थ का बोध होता है, तो वह किस प्रकार का समास कहलाता है?

(a) बहुब्रीहि समास

(b) कर्मधारय समास

(c) अव्ययीभाव समास

(d) द्विगु समास

Ans. (a) बहुव्रीहि समास

25. इनमें से ‘वस्तु’ का बहुवचन क्या होगा?

(a) सारी वस्तु

(b) वस्तुओं

(c) वस्तुएँ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c) वस्तुएँवस्तु का बहुवचन वस्तुएँ होता है।

26. सही वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है?

(a) शमिती

(b) समीती

(c) समिति

(d) समीति

Ans. (c) समिति

27. इनमें से कौन-सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है?

(a) सिंधी

(b) कन्नड़

(c) नेपाली

(d) तुळु

Ans. (d) तुळु● तुळु भाषा दक्षिण भारत में कर्नाटक राज्य के उडुपि तथा दक्षिण कन्नड़ जिले तथा केरल के कुछ भागों में प्रचलित है। तुळु द्रविड़ परिवार की भाषा है।

28. रौद्र रस का स्थायीभाव क्या होता है?

(a) क्रोध

(b) रति

(c) भय

(d) शोक

Ans. (a) क्रोध● रौद्र रस का स्थायीभाव ‘क्रोध’ होता है।

● रस की उत्पत्ति मन की विभिन्न प्रवृत्तियों से होती है और इन प्रवृत्तियों को ही स्थायीभाव कहते हैं।

29. हिंदी साहित्य के किन्हें प्राप्त हुआ? लिए प्रथम व्यास सम्मान

(a) रामचंद्र शुक्ल

(b) धर्मवीर भारती

(c) शिवप्रसाद सिंह

(d) रामविलास शर्मा

Ans. (d) रामविलास शर्मा● रामविलास शर्मा को 1991 ई. में उनकी रचना “भारत के प्राचीन भाषा परिवार और हिन्दी” के लिए व्यास सम्मान दिया गया।

● रामविलास शर्मा की प्रमुख कृतियाँ:- चार दिन (उपन्यास), पाप के पुजारी, प्रेमचंद और उनका युग, अपनी धरती अपने लोग (आत्मकथा) आदि।

30. ‘जिस पर आक्रमण न किया गया हो’ वाक्यांश के लिए सही शब्द कौन-सा है? 

(a) जीवट

(b) भयानक

(c) अछूता

(d) अनाक्रांत

Ans. (d) अनाक्रांत

31. ‘आज मुझे बहुत काम है।’ इस वाक्य में ‘बहुत’ किस प्रकार का विशेषण है?

(a) परिमाणवाचक विशेषण

(b) संख्यावाचक विशेषण

(c) गुणवाचक विशेषण

(d) सार्वनामिक विशेषण

Ans. (a) परिमाणवाचक विशेषण

32. ‘यह मेरी पुस्तक है’- इस वाक्य में कौन-सा कारक है?

(a) संबंध कारक

(b) अधिकरण कारक

(c) अपादान कारक

(d) संप्रदान कारक

Ans. (a) संबंध कारक● संबंध कारक के परसर्ग का, की, के रा, री, रे, ना, नी, ने आदि हैं।

33. इनमें से कौन-सा शब्द ‘आलोचना’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?

(a) समीक्षा

(b) टिप्पणी

(c) नुक्ताचीनी

(d) सोचना

Ans. (d) सोचना● सोचना, आलोचना का पर्यायवाची शब्द नहीं है।

● आलोचना के पर्यायवाची शब्द-निरूपण, छिद्रान्वेषण, समीक्षा, नुक्ताचीनी, टिप्पणी आदि हैं।

34. तालव्य, महाप्राण, घोष व्यंजन वर्ण का उदाहरण कौन – सा है?

(a) व्

(b) छ

(c) झ्

(d) थ्

Ans. (c) झ्● र् – मूर्द्धन्य, महाप्राण, अघोष व्यंजन वर्ण

● छ्-  तालव्य, महाप्राण, अघोष व्यंजन वर्ण

● थ् – दन्त्य, महाप्राण, अघोष व्यंजन वर्ण

35. ‘Notification (नोटिफिकेशन)’ का हिंदी पर्याय क्या है?

(a) सूचना

(b) संकल्प

(c) जानकारी

(d) अधिसूचना

Ans. (d) अधिसूचना◆ जानकारी – Information

● अधिसूचना – Notification

● संकल्प – Resolution

36. ‘हरिद्रा’ शब्द का तद्भव रूप क्या है?

(a) हरी

(b) हार

(c) हरा

(d) हल्दी

Ans. (d) हल्दीहल्दी का तत्सम् रूप हरिद्रा होता है।

37. छठा विश्व हिंदी सम्मेलन कहाँ संपन्न हुआ था?

(a) नई दिल्ली

(b) पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद)

(c) पोर्ट लुई (मॉरिशस)

(d) लंदन (ब्रिटेन)

Ans. (d) लंदन (ब्रिटेन)● छठा विश्व हिन्दी सम्मेलन वर्ष 1999 में लंदन (UK) में हुआ था। इस सम्मेलन में 21 देशों ने भाग लिया था।

38. “गीता जल्दी-जल्दी मुँह में लड्डू ठूसने लगी।” वाक्य में ‘जल्दी-जल्दी’ किस प्रकार का क्रिया विशेषण है?

(a) स्थानवाचक क्रियाविशेषण

(b) परिमाणवाचक क्रियाविशेषण

(c) रीतिवाचक क्रियाविशेषण

(d) कालवाचक क्रियाविशेषण

Ans. (c) रीतिवाचक क्रियाविशेषण

39. जिन पंक्तियों में समानार्थक शब्दों या वाक्यांशों की आवृत्ति हो परंतु अन्वय करने पर अर्थ में अंतर हो तो वहाँ कौन-सा अलंकार होता है?

(a) छेकानुप्रास अलंकार

(b) लाटानुप्रास अलंकार

(c) श्रुत्यनुप्रास अलंकार

(d) वृत्यानुप्रास अलंकार

Ans (b) लाटानुप्रास अलंकार

40. किस कृति के लिए अमृतलाल नागर को साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ?

(a) अमृत और विष

(b) अग्निगर्भा

(c) महाकाल

(d) करवट

Ans. (a) अमृत और विष● ‘अमृत और विष’ कृति के लिए अमृतलाल नागर को 1967 ई. में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

● अमृतलाल नागर को ‘अमृत और विष’ के लिए सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

● प्रमुख रचनाएँ – बूँद और समुद्र, एकदा नैमिषारण्ये, मानस का हंस, खंजन नयन, नाच्चौ बहुत गोपाल आदि।

 

UP SI 2025 Hindi Previous Year Question Papers
UP SI 2025 Hindi Previous Year Question Paper👇👇👇👇

● UPSI दरोगा भर्ती 2025 Hindi PYQ 14 November 2021 Shift-2 Click here 

 

 

UP SI 2025 Moolvidhi Previous Year Paper with solution
UP SI 2025 Moolvidhi Previous Year Paper with solution👇👇👇👇

● UPSI दरोगा भर्ती 2025 मूलविधि- आयकर अधिनियम, 1961 Click here 

 

● Teligram Channel Link Click here 

 

 

 

 

पिछले 2 व अधिक सालों से जीवित, सजीव, बेबाक और ठोस लेखनी की छाप छोड़ते आये इंजीनियर उमेश यादव, जिला फिरोज़ाबाद, उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। आगरा विश्वविघालय से B.A और UPBTE से पॉलीटेक्निक डिप्लोमा (ME) और UPBTE से B.Tech (ME)करने के बाद आजकल फिरोज़ाबाद, उत्तर प्रदेश मे रहते हुए स्वतंत्र लेखन कार्य के प्रति प्रतिबद्ध व समर्पित है। सरकारी नौकरी, प्राईवेट नौकरी, के सभी विषय बार + Chepter Wise Study material सहित अन्य सभी विषयों पर गंभीर, जुझारू और आलोचनात्मक / समीक्षात्मक लेखनी के लिए इंजीनियर उमेश यादव कई बार विवादों का शिकार होते हुए निडरतापूर्वक लेखन करने के लिए जाने जाते है।

Leave a Comment