UP SI 2025 Hindi Previous Year Question Papers: 14 November 2021 Shift-2

UP SI 2025 Hindi Previous Year Question Papers 14 November 2021 Shift-2 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB) उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, एक लिखित और एक शारीरिक परीक्षा।

इस आर्टिकल में UP SI 2025 Hindi Previous Year Question Papers प्रश्न दिए गए हैं जो कि UPSI की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस www.gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे

UP SI 2025 Hindi Previous Year Question Papers 14 November 2021 Shift-2

1. 2019 का साहित्य अकादमी पुरस्कार इनमें से किसको दिया गया?

(a) पत्थर फेंक रहा हूं-चंद्रकांता देवताले

(b) रेहन पर रग्घू-काशीनाथ सिंह

(c) संशय आत्मा-ज्ञानेंद्रपति

(d) छीलते हुए अपने को-नंदकिशोर आचार्य

Ans. (d) छीलते हुए अपने को-नंद किशोर आचार्य
● नंद किशोर आचार्य को इनकी कविता ‘छीलते हुए अपने को’ के लिए वर्ष 2019 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया।

2. मीराबाई के पद राजस्थानी भाषा की किस बोली में लिखे गए हैं?

(a) मालवी

(b) जयपुरी

(c) मेवाती

(d) मारवाड़ी

Ans. (d) मारवाड़ी
● मारवाड़ी पश्चिमी राजस्थान की प्रधान बोली है। मारवाड़ी का आरम्भ काल 8वीं सदी से माना जा सकता है। विशुद्ध मारवाड़ी केवल जोधपुर एवं आसपास के क्षेत्र में ही बोली जाती है।

3. रामचन्द्र शुक्ल ने ‘हिंदी साहित्य का प्रथम महाकाव्य’ इनमें से किसे माना है?

(a) पृथ्वीराज विजय

(b) पृथ्वीराज रासो

(c) रामचरितमानस

(d) बीसलदेव रासो

Ans. (b) पृथ्वीराज रासो
● पृथ्वीराज रासो हिंदी भाषा में लिखा गया एक महाकाव्य है, जिसमें पृथ्वीराज चौहान के जीवन चरित्र का वर्णन किया गया है। यह कवि चंदबरदाई की रचना है।

4. ‘कवि’ का स्त्रीलिंग इनमें से क्या है?

(a) कवियाइन

(b) कवियानी

(c) कवियित्री

(d) कवयित्री

Ans. (d) कवयित्री

5. खड़ी बोली या कौरवी का उद्भव शौरसेनी अपभ्रंश के निम्नलिखित में से किस रूप से हुआ है?

(a) उत्तरी रूप

(b) दक्षिणी रूप

(c) मध्यवर्ती रूप

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a) उत्तरी रूप
● खड़ीबोली पश्चिमी हिंदी की प्रमुख बोली है, जिसका विकास शौरसेनी अपभ्रंश के उत्तरी रूप से हुआ। राहुल सांकृत्यायन ने खड़ीबोली को ‘कौरवी’ नाम दिया।

6. निम्न में से कौन-सा शब्द स्पर्शबोधक विशेषण है?

(a) जहरीला

(b) कोमल

(c) उत्तरी

(d) बड़ा

Ans. (b) कोमल

7. ‘मैं नीर भरी दुख की बदली’ यह काव्य पंक्ति किनकी है?

(a) गजानन माधव मुक्तिबोध

(b) सुमित्रानंदन पंत

(c) महादेवी वर्मा

(d) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’

Ans. (c) महादेवी वर्मा
● ‘मैं नीर भरी दुख की बदली’ यह काव्य पंक्ति महादेवी वर्मा द्वारा रचित ‘मैं नीर भरी दुख की बदली’ कविता से है।
◆ महादेवी वर्मा को आधुनिक युग की मीरा ‘के नाम से भी जाना जाता है।

8. इनमें से किस विद्वान ने अपभ्रंश के लिए ‘पुरानी हिंदी’ शब्द का प्रयोग किया?

(a) रामकुमार वर्मा

(b) धीरेन्द्र वर्मा

(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(d) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

Ans. (d) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
◆ ‘चंद्रधर शर्मा गुलेरी’ ने ‘अपभ्रंश’ के लिए ‘पुरानी हिंदी’ शब्द का प्रयोग किया।

9. ‘स्पर्शजन्य बीमारी’ के लिए इनमें से उपयुक्त शब्द कौन-सा है?

(a) संक्रमित

(b) संक्रमणीय

(c) संक्रांति

(d) संक्रामक

Ans. (d) संक्रामक
● जो संक्रामक रोग से ग्रस्त हो-संक्रमित
● सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में जाना संक्रान्ति कहलाता है।

10. किस वाच्य में क्रियाएँ सदैव एकवचन, पुल्लिंग तथा अन्य पुरुष में होती हैं?

(a) कर्मवाच्य

(b) कर्तृवाच्य

(c) भाववाच्य

(d) सभी में

Ans. (c) भाववाच्य
● जब वाक्य की क्रिया के लिंग, वचन और पुरुष ‘कर्म’ के लिंग, वचन और पुरुष के अनुसार हों, तब कर्मवाच्य का प्रयोग होता है।
● जब वाक्य की क्रिया के लिंग, वचन और पुरुष ‘कर्ता’ के लिंग, वचन और पुरुष के अनुसार हों, तब कर्तृवाच्य का प्रयोग होता है।

11. ‘त्रिलोचन’ में इनमें से कौन-सा समास है?

(a) बहुव्रीहि

(b) द्विगु

(c) अव्ययीभाव

(d) कर्मधारय

Ans. (a) बहुव्रीहि
● समास विग्रह- तीन हैं लोचन जिसके अर्थात् शिव

12. इनमें से किसे उज्ज्वल रस या मधुर रस भी कहते हैं?

(a) भक्ति

(b) श्रृंगार

(c) हास्य

(d) वत्सल

Ans. (a) भक्ति
● नाट्य शास्त्र में ‘श्रृंगार रस’ की परिभाषा में ‘उज्ज्वल रस’ शब्द का प्रयोग किया गया है तथा कई ग्रन्थों में शृंगार रस का वर्णन मधुर एवं उज्ज्वल रस के रूप में किया गया है। लेकिन UPPRPB द्वारा विकल्प (a) को सही माना गया है।

13. इनमें से उर्दू का उपसर्ग कौन-सा है?

(a) उप

(b) भर

(c) अन

(d) अल

Ans. (d) अल

● ‘अल’ उर्दू का उपसर्ग है जबकि उप, अन तथा भर हिन्दी के उपसर्ग हैं।

● अल – अलबत्ता, अलबेला

● उप – उपदेश

● अन – अनमोल

● भर – भरपेट

14. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द तत्सम है?

(a) पंख

(b) पत्थर

(c) पंछी

(d) प्रकट

Ans. (d) प्रकट
तत्सम       तद्भव
पक्ष           पंख
प्रस्तर        पत्थर
पक्षी          पंछी
प्रकट         प्रगट

15. इनमें से कौन-सा शब्द ‘अतिथि’ शब्द का समानार्थी नहीं है?

(a) यात्री

(b) यज्ञ में सोमलता लाने वाला

(c) उत्तर

(d) साधु

Ans. (c) उत्तर
● अतिथि के अन्य समानार्थी शब्द आगंतुक, मेहमान, गृहागत आदि।

16. जब किसी पद की व्याख्या करनी हो या उसके संबंध में विस्तार से कुछ कहना हो तो इनमें से किस विराम चिह्न का उपयोग किया जायेगा?

(a),

(b) =

(c):

(d) :-

Ans. (d) :- (विवरण चिह्न)
● अल्प विराम (,)
● तुल्यता सूचक → (=)
● उप विराम → (:)

17. ‘पूर्वी हिंदी’ का विकास निम्न में से किस अपभ्रंश से हुआ है?

(a) शौरसेनी

(b) पैशाची

(c) अर्धमागधी

(d) मागधी

Ans. (c) अर्धमागधी
● पूर्वी हिन्दी का विकास ‘अर्धमागधी अपभ्रंश’ से हुआ है।
● अपभ्रंश के मुख्यतः 7 भेद हैं-
(1) शौरसेनी
(2) ब्राचड़
(3) मागधी
(4) अर्द्धमागधी
(5) पैशाची
(6) खस
(7) महाराष्ट्री

18. “कोहली द्वारा शतक लगाया गया” इस वाक्य का कर्तृवाच्य में रूपांतरित वाक्य क्या होगा?

(a) कोहली शतक लगाएगा

(b) कोहली ने शतक लगाया

(c) कोहली ने शतक मारा

(d) कोहली का शतक बना

Ans. (b) कोहली ने शतक लगाया।

19. इनमें से किस शब्द की वर्तनी शुद्ध है?

(a) उज्जवल

(b) उज्ज्वल

(c) उजज्वल

(d) उज्जल

Ans. (b) उज्ज्वल

20. इनमें से ‘तंद्रालु’ में प्रयुक्त प्रत्यय कौन-सा है?

(a) अल

(b) लु

(c) आलु

(d) अलू

Ans. (b) लु
● तंद्रालु में ‘लु’ प्रत्यय का प्रयोग किया गया है।
● प्रत्यय वे शब्दांश होते हैं जो किसी शब्द के अंत में जुड़कर उसके अर्थ में विशिष्टता ला देते हैं।

अनुच्छेद पढ़कर दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर चुनिएः (21 से 23)

देश-प्रेम, प्रेम का वह अंश है जिसका आलंबन है सारा देश-उसमें व्याप्त प्रत्येक कण अर्थात् मनुष्य, पशु, पक्षी, नदी, नाले, वन, पर्वत इत्यादि। यह एक साहचर्यगत प्रेम है अर्थात् जिसके सानिध्य का हमें अभ्यास पड़ जाता है उनके प्रति लोभ या राग हो जाता है। कोई भी व्यक्ति सच्चा देश-प्रेमी कहला सकने का सामर्थ्य तभी रखेगा जब वह देश के प्रत्येक मनुष्य, पशु, पक्षी, लता, गुल्म, पेड़, पत्ते, वन, पर्वत, नदी, निर्झर आदि सभी को अपनत्व की भावना से देखेगा। इन सबकी सुधि करके विदेश में भी आँसू बहायेगा। जो व्यक्ति राष्ट्र के मूलभूत जीवन को भी नहीं जानता और उसके बाद भी देश-प्रेमी होने का दावा करे तो यह उसकी भूल है। जब तुम किसी के सुख-दुःख के भागीदार ही नहीं बने तो उसे सुखी देखने के स्वप्न की तुम कैसे कल्पना करोगे? उससे अलग रहकर अपनी बोली में तुम उसके हित की बात करो पर उसमें प्रेम के माधुर्य जैसे भाव नहीं होंगे। प्रेम को तराजू में तोला नहीं जा सकता। ये भाव तो मनुष्य के अंतःकरण से जुड़े हुए हैं। परिचय से प्रेम की उत्पत्ति होती है। यदि आप समझते हैं कि आपके अंतःकरण में राष्ट्र-प्रेम के भाव उजागर हों तो आप राष्ट्र के स्वरूप से परिचित हो जाइए और अपने को उसके स्वरूप में समा जाने दीजिए। तभी आपके अंतरतम में इस इच्छा का सचमुच उदय होगा कि वह हमसे कभी न छूटे। उसके धनधान्य की वृद्धि हो। सब सुखी हों।

21. उपर्युक्त गद्यांश के अनुसार देश-प्रेम का आलंबन क्या है?

(a) देश के लोग

(b) देश के जंगल

(c) देश के पशु-पक्षी

(d) पूरा देश

Ans. (d) पूरा देश।

22. उपर्युक्त गद्यांश के अनुसार ‘साहचर्यगत प्रेम’ का क्या अर्थ है?

(a) साथ-साथ रहकर विकसित हुआ प्रेम

(b) जब पहाड़ों को अपना समझेगा

(c) सभी मनुष्यों से प्रेम करना

(d) आश्चर्य के साथ प्रेम करना

Ans. (a) साथ-साथ रहकर विकसित हुआ प्रेम ।

23. उपर्युक्त गद्यांश के अनुसार प्रेम को कैसे मापा जाता है?

(a) तराजू से

(b) परिचय से

(c) कल्पना से

(d) अंतःकरण के सच्चे भावों से

Ans. (d) अंत:करण के सच्चे भावों से

24. ‘चंदन’ का पर्यायवाची शब्द इनमें से कौन-सा है?

(a) मलयज

(b) मंडन

(c) सोम

(d) मरीचि

Ans. (a) मलयज
● चंदन के पर्यायवाची गंधराज, मलयज, गंधसार।

25. इनमें से कौन-सा छंद वर्णिक है?

(a) सोरठा

(b) सवैया

(c) बरवै

(d) छप्पय

Ans. (b) सवैया
● यह एक वर्णिक छंद है। इसके एक चरण में 22 से 26 वर्ण होते हैं।
● अन्य वर्णिक छंद हैं- इंद्रवज्रा (11 वर्ण), द्रुतविलम्बित (12 वर्ण)

26. स्पर्श वर्णों की संख्या कितनी है?

(a) 11

(b) 14

(c) 3

(d) 25

Ans. (d) 25
क वर्ग क, ख, ग, घ, ङ
च वर्ग च, छ, ज, झ, ञ
ट वर्ग ट, ठ, ड, ढ, ण
त वर्ग- त, थ, द, ध, न
प वर्ग- प, फ, ब, भ, म

27. इनमें से कौन-सा शब्द ‘आमिष’ का विलोम है?

(a) सामिष

(b) शुष्क

(c) निरामिष

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c) निरामिष

28. साधारणीकरण की व्याख्या में ‘मधुमती की भूमिका’ की परिकल्पना किस विद्वान की है?

(a) भगीरथ मिश्र

(b) श्यामसुंदर दास

(c) रामचन्द्र शक्ल

(d) राममूर्ति त्रिपाठी

Ans. (b) श्यामसुंदर दास
● साधारणीकरण की व्याख्या में ‘मधुमती की भूमिका’ की परिकल्पना ‘श्यामसुंदर दास’ द्वारा की गई है। साधारणीकरण की अवधारणा को सर्वप्रथम ‘भट्टनायक’ द्वारा प्रस्तुत किया गया इसीलिए इन्हें साधारणीकरण का प्रवर्तक माना जाता है।

29. इनमें से किसे ‘कवियों में राजकुमार’ के रूप में जाना जाता है?

(a) जगनिक

(b) जयदेव

(c) अमीर खुसरो

(d) विद्यापति

Ans. (c) अमीर खुसरो
● अमीर खुसरो मुस्लिम कवि थे जिन्होंने हिन्दी खड़ी बोली के शब्दों का स्वतंत्र रूप से प्रयोग किया। खड़ी बोली के प्रथम प्रयोग का श्रेय भी अमीर खुसरो को दिया जाता है।

30. ‘वह रोज देर से उठता है।’ इस वाक्य में किस काल का उदाहरण है?

(a) तात्कालिक वर्तमान

(b) संदिग्ध वर्तमान

(c) सामान्य वर्तमान

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c) सामान्य वर्तमान

31. इनमें से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?

(a) श्याम सोता है।

(b) ये चीजें तुम्हारा जी ललचाती हैं।

(c) वह अपना सिर खुजलाता है।

(d) मैं पुस्तक पढ़ता हूँ।

Ans. (a) श्याम सोता है।

32. “अब-तब करना” मुहावरे का क्या अर्थ है?

(a) शीघ्र मदद करना

(b) बहाना बनाना

(c) परेशान करना

(d) मरने के करीब होना

Ans. (b) बहाना बनाना

33. ‘खुदाबख्श’ पुस्तकालय कहाँ स्थित है?

(a) जयपुर

(b) अलीगढ़

(c) पटना

(d) आगरा

Ans. (c) पटना
● खुदाबख्श पुस्तकालय भारत के राष्ट्रीय पुस्तकालयों में से एक है। यह वर्ष 1891 में खान बहादुर खुदाबक्श द्वारा बिहार राज्य के पटना में जनता के लिए खोला गया था।

34. जिस क्रिया का फल कर्ता पर न पड़कर कर्म पर पड़े, उसे कौन-सी क्रिया कहते हैं?

(a) सकर्मक क्रिया

(b) अकर्मक क्रिया

(c) पूर्वकालिक क्रिया

(d) प्रेरणार्थक क्रिया

Ans. (a) सकर्मक क्रिया
● जिस क्रिया शब्द से इस बात का बोध हो कि कर्त्ता स्वयं कार्य न करके किसी दूसरे को कार्य करने के लिए प्रेरित करता है, वह ‘प्रेरणार्थक क्रिया’ कहलाती है।

● जब कोई कर्त्ता एक क्रिया समाप्त कर उसी वक्त दूसरी क्रिया में प्रवृत्त होता है, तब पहली क्रिया ‘पूर्वकालिक क्रिया’ कहलाती है।

35. इनमें से ‘विधेय-विशेषण’ का उदाहरण कौन-सा है?

(a) मेरा लड़का आलसी है।

(b) मेरा घोड़ा काला है।

(c) वैरागियों का यह संसार मिथ्या प्रतीत होता है।

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d) उपर्युक्त सभी।
● जो विशेषण विशेष्य के बाद और क्रिया से पहले आते हैं, उन्हें विधेय विशेषण कहते हैं।

36. माधुर्य गुण में किस तरह के वर्ण रहते हैं?

(a) ऊष्ण वर्ण वाले

(b) र-ल आदि कोमल वर्ण

(c) ह-ठ वाले

(d) समासयुक्त बड़े शब्द

Ans. (b) र-ल आदि कोमल वर्ण
● माधुर्य गुण में ‘ट’ वर्ग को छोड़कर क से भ तक के वर्णों से युक्त, अनुनासिक वर्णों की अधिकता, अल्प समास अथवा समास का अभाव, कोमलकांत पदावली युक्त, श्रुति मधुर शब्दों का प्रयोग होता है।

37. इनमें से कौन-सा शब्द बहुवचन है?

(a) लड़का

(b) प्राण

(c) माता

(d) किताब

Ans. (b) प्राण
शब्द         बहुवचन
लड़का       लड़के
किताब       किताबें
माता          माताएँ

38. बांसुरी बज रही थी। यह वाक्य किस काल का उदाहरण है?

(a) पूर्ण वर्तमान

(b) सामान्यभूत

(c) अपूर्णभूत

(d) अपूर्ण वर्तमान

Ans (c) अपूर्ण भूत

39. अलंकार के सन्दर्भ में इनमें से कौन-सा कथन सही है?

(a) तात्पर्यमात्र के भेद से शब्द और अर्थ दोनों की पुनरुक्ति को लाटानुप्रास कहते हैं।

(b) श्लिष्ट पदों में अनेक अर्थों का कथन श्लेष अलंकार है।

(c) भिन्नार्थ अर्थात निरर्थक स्वर-व्यंजन समुदाय की आवृत्ति को यमक कहते हैं।

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d) उपर्युक्त सभी

40. देखो, बाहर कोई आया है- में कौन-सा सर्वनाम है?

(a) निश्चयवाचक सर्वनाम

(b) निजवाचक सर्वनाम

(c) संबंधवाचक सर्वनाम

(d) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

Ans. (d) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

 

 

Upsi 2025 Hindi Previous Year question
Upsi 2025 Hindi Previous Year question 👇👇👇👇

● UPSI दरोगा भर्ती 2025 Hindi PYQ 14 November 2021 Shift-1 Click here 

 

 

UP Police SI 2025 Moolvidhi Previous Year Question
UP Police SI 2025 Moolvidhi Previous Year Question 👇👇👇👇

● UPSI दरोगा भर्ती 2025 मूलविधि- आयकर अधिनियम, 1961

 

● Teligram Channel Link Click here

 

 

 

पिछले 2 व अधिक सालों से जीवित, सजीव, बेबाक और ठोस लेखनी की छाप छोड़ते आये इंजीनियर उमेश यादव, जिला फिरोज़ाबाद, उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। आगरा विश्वविघालय से B.A और UPBTE से पॉलीटेक्निक डिप्लोमा (ME) और UPBTE से B.Tech (ME)करने के बाद आजकल फिरोज़ाबाद, उत्तर प्रदेश मे रहते हुए स्वतंत्र लेखन कार्य के प्रति प्रतिबद्ध व समर्पित है। सरकारी नौकरी, प्राईवेट नौकरी, के सभी विषय बार + Chepter Wise Study material सहित अन्य सभी विषयों पर गंभीर, जुझारू और आलोचनात्मक / समीक्षात्मक लेखनी के लिए इंजीनियर उमेश यादव कई बार विवादों का शिकार होते हुए निडरतापूर्वक लेखन करने के लिए जाने जाते है।

Leave a Comment