RRB Group D 2025 Science PYQ Questions Solve आरआरबी ग्रुप डी के विज्ञान पाठ्यक्रम में रसायन विज्ञान, भौतिकी और जीव विज्ञान से प्रश्न शामिल हैं। परीक्षा में कुल 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर कक्षा 10 के स्तर का है। आरआरबी ग्रुप डी विज्ञान पाठ्यक्रम 2025 के बारे में अधिक जानकारी पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
RRB संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 40 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस www.gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. मानव त्वचा का अध्ययन करने वाली विज्ञान की शाखा कहलाती है- (a) फीजियोलॉजी (b) एनाटॉमी (c) बायोकेमिस्ट्री (d) डर्मेटोलॉजी Ans. D 2. अस्थियों का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है ? (a) ओरोलॉजी (b) ऑस्टियोलॉजी (c) सेरेमोलॉजी (d) जियोलॉजी Ans. B 3. जीवों के संक्रमण के विरुद्ध प्रतिरोध का अध्ययन किया जाता है- (a) हीमोलॉजी (b) इम्यूनोलॉजी (c) क्रिप्टोलॉजी (d) पैथोलॉजी Ans. B 4. ‘पैलीओन्टोलॉजी’ के अन्तर्गत किसका अध्ययन किया जाता है ? (a) मस्तिष्क (b) पादप (c) प्राइमेट्स (d) जीवाश्म Ans. D 5. कीड़ों के अध्ययन को कहते हैं- (a) एन्थ्रोपोलॉजी (b) एण्टोमोलॉजी (c) ओण्टोलॉजी (d) इक्थियोलॉजी Ans. B 6. तितलियों का अध्ययन कहलाता है- (a) इक्थियोलॉजी (b) नियोण्टोलॉजी (c) लैपीडेटेरियोलॉजी (d) पोलीनोलॉजी Ans. C 7. मछलियों से सम्बन्धित अध्ययन कहलाता है- (a) लैपीडेटेरियोलॉजी (b) सीक्रोटोलॉजी (c) इक्थियोलॉजी (d) क्रिप्टोलॉजी Ans. C 8. ‘ऑर्निथोलॉजी’ (Ornithology) में किसका अध्ययन होता है ? (a) पक्षी (b) स्तनधारी (c) चमगादड़ (d) मछली Ans. A 9. ‘हिस्टोलॉजी’ (Histology) किससे सम्बन्धित है ? (a) ऊतक (b) विषाणु (c) जीवद्रव्य (d) कोशिका Ans. A 10. घाव (Wound) का अध्ययन क्या कहलाता है? (a) कालोलॉजी (b) ओंकोलॉजी (c) ट्रोमेटोलॉजी (d) डर्मेटोलॉजी Ans. C 11. कैंसर (Cancer) सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है- (a) न्यूरोलॉजी (b) ऑरगेनोलॉजी (c) ओंकोलॉजी (d) सीरोलॉजी Ans. C 12. मोलस्का समुदाय के जन्तुओं के कवच का अध्ययन कहलाता है- (a) इकोलॉजी (b) कॉन्कोलॉजी (c) पोरोलॉजी (d) मैलेकोलॉजी Ans. B 13. वंशागति के नियमों के अध्ययन को कहते हैं- (a) वर्गीकरण विज्ञान (b) कोशिका विज्ञान (c) आनुवंशिकी (d) पारिस्थितिकी Ans. C 14. मनुष्य के वातावरण को सुधारने से नस्ल सुधारना कहलाता है- (a) यूजेनिक्स (b) यूथेनिक्स (c) जीवाश्म विज्ञान (d) उद्विकास Ans. B 15. नलिकाविहीन ग्रन्थियों का अध्ययन करने वाली जन्तु-विज्ञान की शाखा को कहते हैं- (a) एम्ब्रियोलॉजी (b) एण्डोक्राइनोलॉजी (c) इकोलॉजी (d) यूथेनिक्स Ans. B 16. उस विज्ञान को जो आनुवंशिकता के नियमों द्वारा मानव जाति की उन्नति का अध्ययन करता है, कहते हैं- (a) एम्ब्रियोलॉजी (b) एण्डोक्राइनोलॉजी (c) यूजेनिक्स (d) यूथेनिक्स Ans. C 17. कीटों से सम्बन्धित जीव विज्ञान की शाखा कहलाती है- (a) इन्टैमोलॉजी (b) ऑर्निथोलॉजी (c) मैमोलॉजी (d) इक्थियोलॉजी Ans. A 18. मछलियों तथा उनसे संबंधित उद्योगों का अध्ययन कहलाता है- (a) हैलमिन्थोलॉजी (b) प्रोटोजुलॉजी (c) इक्थियोलॉजी (d) मैमोलॉजी Ans. C 19. जन्तु विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत जन्तु की बाह्य आकृति एवं बाह्य संरचना का अध्ययन किया जाता है, कहलाती है- (a) फिजियोलॉजी (b) एम्ब्रियोलॉजी (c) मॉर्फोलॉजी (d) इक्थियोलॉजी Ans. C 20. जन्तु विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत आनुवंशिक लक्षणों तथा उसकी वंशागति का अध्ययन किया जाता है, कहलाती है- (a) इकोलॉजी (b) साइटोलॉजी (c) जिओलॉजी (d) जेनेटिक्स Ans. D 21. जन्तु तथा उसके आस-पास के वातावरण सम्बन्धी अध्ययन को कहते हैं – (a) पारिस्थितिकी (b) परजीवी विज्ञान (c) जन्तु भूगोल (d) आनुवंशिकी Ans. A 22. मांसपेशियों का अध्ययन करते हैं— (a) माइकोलॉजी में (b) मॉयोलॉजी में (c) मैस्टोलॉजी में (d) नेफ्रोलॉजी में Ans. B 23. जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है- (a) जीवाश्म विज्ञान (b) कार्टोग्राफी (c) जियोग्राफी (d) डेमोग्राफी Ans. D 24. मधुमक्खियों का पालना कहलाता है- (a) एपीकल्चर (b) सेरीकल्चर (c) हॉर्टीकल्चर (d) पीसीकल्चर Ans. A 25. रेशम पालन कहलाता है- (a) एपीकल्चर (b) सेरीकल्चर (c) पीसीकल्चर (d) हॉर्टीकल्चर Ans. B 26. ऊतकों की रचना के अध्ययन से सम्बद्ध विज्ञान कहलाता है- (a) साइटोलॉजी (b) मायोलॉजी (c) हिस्टोलॉजी (d) एनाटॉमी Ans. C 27. विज्ञान की शाखा न्यूरोलॉजी से कौन-सा अंग का अध्ययन किया जाता है ? (a) स्नायु तंत्र (b) सीना (c) आँखों (d) निपुल्स Ans. A 28. ‘जेरेन्टोलॉजी’ निम्नलिखित में से किसके अध्ययन से सम्बन्धित है ? (a) शिशु (b) महिलाएँ (c) त्वचा (d) वृद्ध Ans. D 29. पीडियाट्रिक्स’ निम्नलिखित में से किसके अध्ययन से सम्बन्धित है ? (a) अस्थि रोग (b) हृदय रोग (c) शिशु रोग (d) नेत्र रोग Ans. C 30. ‘ओनकॉलोजी’ (Oncology) किनका अध्ययन है ? (a) पक्षियाँ (b) कैंसर (c) स्तनपायी (d) भूमि Ans. B 31. जेनेटिक्स में किसका अध्ययन किया जाता है ? (a) आनुवंशिकता एवं गुणसूत्र (b) मांसपेशियों का अध्ययन (c) निद्रा का अध्ययन (d) कोशिका Ans. A 32. ‘आनुवंशिकी’ किससे सम्बन्धित है ? (a) आनुवंशिकता (b) रक्त चाप (c) पाचन तंत्र (d) श्वसन तंत्र Ans. A 33. रक्त में एण्टीबॉडी एवं एण्टीजन के अध्ययन को क्या कहते हैं ? (a) हिस्टोलॉजी (b) गाइनीकोलॉजी (c) सीरोलॉजी (d) बायोलॉजी Ans. C 34. पारिस्थितिक विज्ञान ‘इकोलॉजी’ का किससे सम्बन्ध है ? (a) चिड़ियाँ (b) कोशिका संरचना (c) शरीर संरचना और वातावरण (d) तन्तु Ans. C 35. ‘ऐरेनियोलॉजी’ किसका अध्ययन है ? (a) माहूं का अध्ययन (b) मकड़ों का अध्ययन (c) मक्खीपालन (d) बरुथी का अध्ययन Ans. B 36. निम्नलिखित में से किस शब्द का अर्थ पालतू कुत्तों का वैज्ञानिक अध्ययन है ? (a) साइनोलॉजी (b) क्रनियोलॉजी (c) क्रिमैटिस्टिक्स (d) कार्पोलॉजी Ans. A 37. विज्ञान की एक शाखा ‘चिरोपॉडी’ शरीर के किस भाग से सम्बन्धित है ? (a) फेफड़ा (b) वृक्क (c) पैर (d) यकृत Ans. C 38. जन्तु तथा उसके आस-पास के वातावरण सम्बन्धी अध्ययन को कहते हैं – (a) पारिस्थितिकी (b) परजीवी विज्ञान (c) जन्तु भूगोल (d) आनुवंशिकी Ans. A 39. मांसपेशियों का अध्ययन करते हैं— (a) माइकोलॉजी में (b) मॉयोलॉजी में (c) मैस्टोलॉजी में (d) नेफ्रोलॉजी में Ans. B 40. जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है- (a) जीवाश्म विज्ञान (b) कार्टोग्राफी (c) जियोग्राफी (d) डेमोग्राफी Ans. D |
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Biology Set 15👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-previous-year-question-paper-4/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://t.me/Gyanseva1