RRB Group D 2025 Previous Year Question Paper रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) विभिन्न भारतीय रेलवे क्षेत्रों में विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन करते हैं। आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 को आधिकारिक तौर पर घोषित किया गया है, जिसमें 32,438 रिक्तियां उपलब्ध हैं। प्रारंभिक तैयारी उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है, जो किसी पद को सुरक्षित करने के लिए है। अपनी परीक्षा की तैयारी में उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए, आरआरबी ग्रुप डी पिछले वर्ष के प्रश्न तैयरी के लिए प्रदान किए जाते हैं।
● इस Set में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस www.gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. वायु प्रदूषकों का विश्वसनीय संकेतक (Indicators) है- (a) फर्न तथा साइकस (b) हरे शैवाल तथा लिवरवर्ट (c) लाइकेन्स तथा मॉस (d) नीम तथा समुद्र सोख Ans. C 2. मोटर कार से उत्पन्न प्रदूषक जो मानसिक रोग पैदा करता है, होता है- (a) NO2 (b) SO2 (c) Pb (d) Hg Ans. C 3. कार्बन मोनो ऑक्साइड एक प्रदूषक है, क्योंकि यह – (a) ऑक्सीजन से संयोग करती है (b) ग्लायकोलिसिस का संदमन करती है (c) तंत्रिकाओं को निष्क्रिय करती है (d) हीमोग्लोबिन से संयोग करती है Ans. D 4. मुख्य वायु प्रदूषक होता है- (a) CO (b) CO2 (c) N2 (d) गंधक Ans. A 5. मुम्बई और कोलकाता जैसे शहरों में प्रमुख वायु प्रदूषक हैं- (a) CO एवं SO2 (b) हाइड्रोकार्बन्स (c) शैवालीय बीजाणु (d) ओजोन Ans. A 6. निम्नलिखित में से कौन-सा वायुमण्डलीय प्रदूषक नहीं होता है ? (a) हाइड्रोकार्बन्स (b) कार्बन मोनो ऑक्साइड (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) सल्फर डाइऑक्साइड Ans. C 7. हरित गृह गैसें (Green house gases) कहलाने वाली गैसें हैं- (a) CO₂ ,O₂ , NO₂ , NH₃ (b) CFC, CO₂ , NH₃, N₂ (c) CH 4, N₂ , CO₂ , NH₃ (d) CFC, CO₂ ,CH4,NO₂ Ans. D 8. कौन-सी गैस पृथ्वी पर ‘हरित गृह प्रभाव’ में सर्वाधिक योगदान करती है ? (a) फ्रिओन (b) मीथेन (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) क्लारोफ्लूओरोकार्बन Ans. C 9. मेट्रोपोलिटन नगरों में प्रदूषण का प्रमुख स्रोत है- (a) रेडियोधर्मी पादप (b) स्वतःचालित वाहन (c) उद्योग (d) कीटनाशक Ans. B 10. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हीमोग्लोबीन से संयोग कर रक्त में एक विषैला पदार्थ बनाती है ? (a) CO₂ (b) CH4 (c) CO (d) O2 Ans. C 11. निम्नलिखित में से कौन-सा जैव निम्नीकरणीय है ? (a) प्लास्टिक (b) पॉलीथिन (c) पारा (d) रबर Ans. D 12. निम्न प्रदूषकों में कौन जैव विघटित है? (a) पारा (b) वाहित मल (c) प्लास्टिक (d) एसबेस्टस Ans. B 13. निम्नलिखित में से किस वायु प्रदूषक के कारण मनुष्य में तंत्रिका तंत्र सम्बन्धी रोग पैदा होता है ? (a) सीसा (b) कैडमियम (c) पारा (d) सिलिका Ans. A 14. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु प्रदूषक मनुष्य में रक्तदाब (Blood pressure) को बढ़ा देता है तथा हृदय सम्बन्धी रोग पैदा करता है ? (a) पारा (b) सीसा (c) कैडमियम (d) तांबा Ans. C 15. लोहे की खानों में काम करने वाले मजदूरों में लौह-सकितमयता रोग होने का कारण है- (a) सीसा (b) मरकरी (c) कैडमियम (d) सिलिका Ans. D 16. वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड का निर्माण मुख्यतः हुआ है- (a) वनों की अग्नि से (b) जीवों के श्वसन से (c) सूक्ष्म जीवों की क्रियाओं से (d) कारखानों के धुएं से Ans. B 17. ताजमहल को क्षति पहुंच रही है- (a) यमुना में बाढ़ से (b) अधिक ताप पर संगमरमर के अपघटन द्वारा (c) मथुरा तेल शोधनशाला से निकले वायु प्रदूषकों से (d) उपर्युक्त किसी से भी नहीं Ans. C 18. कहा जाता है कि ताजमहल ‘मार्बल कैंसर’ से ग्रस्त है। यह मार्बल कैंसर क्या है? (a) निकटस्थ उद्योगों से ताजमहल में धुआँ भरना (b) ताजमहल के मार्बल में बड़ी संख्या में कवक लगना (c) अम्लीय वर्षा जो मार्बल का क्षरण करती है (d) कज्जल कणों के कारण मार्बल का पीला होना Ans. C 19. पृथ्वी के वायुमण्डल में उपस्थित ओजोन स्तर – (a) पराबैंगनी किरणों के प्रवेश को कम करता है (b) ऑक्सीजन की मात्रा को नियंत्रित करता है (c) CO को CO2 में परिवर्तित करता है (d) वायु प्रदूषण के लिए उत्तरदायी है Ans. A 20. मिनामाता महामारी जिसके कारण 1965 में जापान में अनेक लोग मरे थे, पानी में इसके प्रदूषण के कारण हुई- (a) सीसा (b) पारद (c) फ्लुओराइड (d) डीडीटी Ans. B 21. जलं प्रदूषण को मापने हेतु निम्नलिखित में से कौन-सी जांच की जाती है ? (a) बायोमेडिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड (b) बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड (c) बायोमैकेनिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं Ans. B 22. डी.डी.टी. होता है- (a) प्रतिजैविक (b) जैव अपघटनीय प्रदूषक (c) अजैव अपघटनीय प्रदूषक (d) उपर्युक्त में कोई नहीं Ans. C 23. सूर्य से आने वाले हानिकारक पराबैंगनी विकिरणों से होता है- (a) फेफड़े का कैंसर (b) मुख का कैंसर (c) त्वचा का कैंसर (d) यकृत का कैंसर Ans. C 24. यदि जल का प्रदूषण वर्तमान गति से होता रहा तो अन्ततः – (a) चल चक्र बन्द हो जाएगा (b) वर्षा रुक जाएगी (c) जल पापदों के लिए ऑक्सीजन के अणु अप्राप्य हो जाएंगे (d) जल पापदों के लिए नाइट्रेट अप्राप्य हो जाएंगे Ans. C 25. नदियों में जल प्रदूषण की माप की जाती है- (a) Cl2 की घुली हुई मात्रा से (b) O3 की घुली हुई मात्रा से (c) N2 की घुली हुई मात्रा से (d) O2 की घुली हुई मात्रा से Ans. D 26. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस वायु को प्रदूषित नहीं करती है ? (a) O2 (b) CO (c) NO2 (d) SO2 Ans. A 27. प्रकश-रसायन स्मॉग इस आम क्रिया का परिणाम है- (a) सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में CO, O2 तथा परओक्सी एसिटिल नाइट्रेट (b) सायं के समय NO2, O3 तथा CO की उच्च आद्रता (c) सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में NO2, O3 तथा परओक्सी एसिटिल नाइट्रेट (d) लघु ताप पर CO, CO2 तथा NO2 Ans. C 28. निम्नलिखित में से कौन एक वाहन प्रदूषण का भाग नहीं है ? (a) H2 (b) CO (c) NO2 (d) SO2 Ans. A 29. ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है ? (a) कोयला (b) परमाणु (c) पेट्रोल (d) सौर Ans. D 30. निम्नांकित में कौन अधिकतम ध्वनि प्रदूषण का कारण है ? (a) भारी ट्रक यातायात (b) निर्वाचन सभायें (c) पॉप संगीत (d) जेट उड़ान Ans. D 31. राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी संस्थान कहाँ स्थित है ? (a) नागपुर में (b) पुणे में (c) लखनऊ में (d) नई दिल्ली में Ans. A 32. मानव जनित पर्यावरण प्रदूषण कहलाते हैं- (a) पीड़ाहारी (b) परजैविक (c) प्रतिजैविक (d) ह्यूमेलिन Ans. B 33. वैश्विक तापन के फलस्वरूप हो सकता है- (a) समुद्र तल में वृद्धि (b) फसल के स्वरूप में परिवर्तन (c) तट रेखा में परिवर्तन (d) उपर्युक्त सभी Ans. D 34. वायुमण्डल में जिस ओजोन छिद्र का पता लगाया गया है, वह कहाँ स्थित है ? (a) आर्कटिक महासागर के ऊपर (b) अण्टार्कटिका के ऊपर (c) भारत के ऊपर (d) अलास्का के ऊपर Ans. B 35. निम्न में से कौन-सी गैस वैश्विक उष्णता के लिए उत्तरदायी है ? (a) केवल ऑक्सीजन (b) ऑक्सीजन और CO2 (c) CO2 और मिथेन (d) केवल मिथेन Ans. C 36. वायुमण्डल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है- (a) कॉस्मिक किरणों को (b) इन्फ्रारेड किरणों को (c) अल्ट्रावायलेट किरणों को (d) सभी विकिरणों को Ans. C 37. तेजाब वर्षा पर्यावरण में निम्न प्रदूषण से होती है- (a) कार्बन मोनोक्साइड एवं CO2 (b) CO2 एवं नाइट्रोजन (c) ओजोन एवं CO2 (d) CO2 एवं नाइट्रस ऑक्साइड Ans. D 38. ‘हरित गृह प्रभाव’ का अर्थ है- (a) वायुमण्डल में ग्रीन हाउस गैसों के घनीकरण के कारण वायुमण्डल के तापमान का बढ़ना (b) बढ़े हुए तापमान में सब्जियों तथा फूलों का उत्पादन (c) शीशे के मकानों में खाद्य फसलों का उत्पादन (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. A 39. ‘ब्राउन एयर’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया जाता है? (a) अम्लीय धुआँ (b) प्रकाशरासायनिक धुआँ (c) औद्योगिक धुआँ (d) सल्फर धुआँ Ans. B 40. निम्न में से कौन-सा जैव-निम्नकरणीय है ? (a) कागज (b) डी.डी.टी. (c) एल्युमीनियम (d) प्लास्टिक Ans. A 41. पराध्वनिक जेट प्रदूषण पैदा करता है, पतला करके – (a) O₃ परत को (b) O₂ परत को (c) SO₂ परत को (d) CO₂ परत को Ans. A 42. फ्लाइ ऐश (Fly ash) वातावरणीय प्रदूषक है, जो इसके द्वारा उत्पन्न होता है- (a) थर्मल पावर प्लांट (b) आटा मिल (c) उर्वरक संयंत्र (d) सीमेंट उद्योग Ans. A 43. निम्न में से कौन-सा जैव निम्नीकरणीय प्रदूषक है ? (a) वाहित मल (b) भारी धातुएँ (c) रंजक बहिःस्राव (d) विरंजक बहिःस्राव Ans. A 44. ‘पेरोक्सीऐसीटिल नाइट्रेट’ (PAN) क्या है ? (a) एसिडिक डाई (b) पादप हार्मोन (c) गौण प्रदूषक (d) विटामिन Ans. C 45. सबसे खराब वायु प्रदूषण उत्पन्न करने वाला पदार्थ है- (a) धुआँ (b) सल्फर डाइऑक्साइड (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) कार्बन मोनोक्साइड Ans. C 46. इसके द्वारा जल के प्रदूषण को साफ करने में बायो फिल्टर के रूप में पाइला ग्लोबोसा प्रयुक्त किया जाता है- (a) शैवालीय पुष्प पुंज (b) मर्करी (पारा) (c) आर्सेनिक (d) कैडमियम Ans. D 47. वायु प्रदूषण के फलस्वरूप लोगों को फुफ्फुस कैंसर से अधिक मारने वाला रोग है- (a) हृदयघात (b) दीर्घकाली श्वसनी शोथ (c) दमा (d) वातस्फीति Ans. D 48. उर्वरक के अत्यधिक प्रयोग से होता है- (a) मृदा प्रदूषण (b) जल प्रदूषण (c) वायु प्रदूषण (d) उपर्युक्त सभी Ans. D 49. पर्यावरण संरक्षण के लिए कौन-सी अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी कार्य कर रही है ? (a) नासा (b) यू. एन. ओ. (c) ग्रीनपीस (d) चिपको Ans. C 50. भूमिगत जल को दूषित करने वाले अजैविक प्रदूषक है- (a) बैक्टीरिया (b) शैवाल (c) आर्सेनिक (d) विषाणु Ans. C |
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Biology Set 14👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/ecology-mcq-objective-question-answer-for-ecology/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://t.me/Gyanseva1