RRB Group D 2025 Science Subject-wise CBT Topics रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने भारतीय रेलवे में ट्रैक मेंटेनर ग्रेड- IV, पॉइंट्समैन, असिस्टेंट, असिस्टेंट लोको शेड, असिस्टेंट ऑपरेशन, असिस्टेंट ऑपरेशन और असिस्टेंट TL & AC के पदों के लिए 32438 RRB ग्रुप D लेवल-1 रिक्तियों की घोषणा की है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को रेलवे ग्रुप डी के सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB/RRC ग्रुप D लेवल-I 2025 परीक्षा के लिए Biology PYQ दिये गये है और Science PYQ Questions की हमने नीचे इस पर चर्चा की है।
● इस Set में 30 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस www.gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. प्राकृतिक वरणवाद (Natural Selection) से विशेष संबंध था- (a) डार्विन का (b) रॉबर्ट हुक का (c) डी ब्रीज का (d) लैमार्क का Ans. A 2. आनुवंशिकता के नियम के जन्मदाता हैं— (a) डार्विन (b) वैलेस (c) मेंडल (d) लैमार्क Ans. C 3. DNA संश्लेषण का प्रतिपादन किसने किया था ? (a) ओचोआ (b) कॉर्नबर्ग (c) लैमार्क (d) वीसमैन Ans. B 4. प्लवमान जीन के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था ? (a) मेंडल (b) मॉर्गन (c) मैक्लिंटाक (d) हर्ट्ज Ans. C 5. ‘फिलॉसफिक जूलॉजी’ के लेखक कौन है ? (a) मेंडल (b) लैमार्क (c) डार्विन (d) डी ब्रीज Ans. B 6. जीवाणु (Bacteria) की खोज किसने की थी ? (a) लुई पाश्चर (b) ल्यूवेनहॉक (c) रॉबर्ट हुक (d) टोरीसेली Ans. B 7. हरगोविन्द खुराना को किस क्षेत्र में प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार मिला ? (a) भौतिकी (b) चिकित्सा विज्ञान (c) साहित्य (d) अर्थशास्त्र Ans. B 8. निम्नलिखित में से किसने ‘प्राकृतिक वरण’ या ‘सर्वोत्तम की उत्तरजीविता’ के सिद्धान्तों पर आधारित विकास का सिद्धान्त प्रतिपादित किया था ? (a) लैमार्क (b) डी. ब्रीज (c) मेंडल (d) डार्विन Ans. D 9. स्टेथोस्कोप का आविष्कार किसने किया था ? (a) जेनर ने (b) लैनेक ने (c) सेबीन ने (d) पाश्चर ने Ans. B 10. एडवर्ड जेनर निम्नलिखित में से किस रोग से जुड़े हैं ? (a) विषूचिका (b) आन्त्र ज्वर (c) चेचक (d) लकवा Ans. C 11. निम्नलिखित में से वह वैज्ञानिक कौन हैं, जिसने पहली बार रूधिर परिसंचरण की व्याख्या की थी ? (a) ल्यूवेनहॉक (b) हार्वे (c) मेंडल (d) रोनाल्ड रॉस Ans. B 12. क्रिस्टियन बर्नार्ड किसलिए प्रसिद्ध हैं ? (a) विश्व का पहला मानव हृदय प्रत्यारोपण करने के लिए (b) सबसे पहले स्तनधारी का प्रतिरूपण (क्लोनिंग) करने के लिए (c) लघुगणक की तालिकाओं का पहला प्रकाशन करने के लिए (d) विश्व की प्रथम परखनली शिशु का जन्म देने के लिए Ans. A 13. DNA की संरचना को सबसे पहले किसने रेखांकित किया ? (a) मेघनाथ साहा (b) एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग (c) वाटसन व क्रिक (d) स्टीफन हॉकिंग Ans. C 14. ‘विकास का सिद्धान्त’ किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था ? (a) पाश्चर (b) अरस्तू (c) मेंडल (d) डार्विन Ans. D 15. किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को ‘आनुवंशिकी’ कहा गया ? (a) मेंडल (b) कॉरेन्स (c) मुलर (d) बेटसन Ans. D 16. आधुनिक ऐन्टीसेप्टिक सर्जरी का जनक कौन है ? (a) लिस्टर (b) जेनर (c) पाश्चर (d) हार्वे Ans. A 17. लुई पाश्चर ने किसकी खोज की ? (a) पोलियो टीका (b) इंसुलिन (c) रेबीज़रोधी टीका (d) पेनिसिलिन Ans. C 18. प्रथम ऐन्टीबायटिक की खोज किसने की थी ? (a) डब्ल्यू. फ्लेमिंग (b) सी. वॉक्स्मैन (c) लुई पाश्चर (d) ए. फ्लेमिंग Ans. D 19. ‘पेनिसिलिन’ की खोज किसने की थी ? (a) एडवर्ड जेनर (b) ए. फ्लेमिंग (c) इयान फ्लेमिंग Ans. B(d) लुई पाश्चर 20. मानव शरीर में कोशिकाओं की खोज किसने (a) चार्ल्स डार्विन (b) रॉबर्ट हुक (c) हरबर्ट स्पेंसर (d) आइन्स्टाइन Ans. B 21. किस वैज्ञानिक ने खोज की थी कि मलेरिया मच्छरों द्वारा होता है ? (a) रोनाल्ड रॉस (b) सी. वी. रमन (c) ए. फ्लेमिंग (d) मैक्स प्लांक Ans. A 22. लेप्रॉसी बेसिलस का आविष्कार किया था – (a) कोच ने (b) हेन्सेन ने (c) फ्लेमिंग ने (d) हार्वे ने Ans. B 23. ‘रक्त समूह’ का आविष्कारक है- (a) लैण्डस्टीनर (b) विलियम हार्वे (c) रॉबर्ट कोच (d) लुई पाश्चर Ans. A 24. मधुमेह के उपचार हेतु प्रयुक्त हॉर्मोन इन्सुलिन का आविष्कार किया था – (a) एफ. जी. बैन्टिंग ने (c) ब्राउन ने (b) श्लाइडेन एवं श्वान ने (d) हुक ने Ans. A 25. ‘पुनरावर्तन सिद्धांत’ (Recapitulation theory) किसने प्रस्तुत किया था ? (a) मूलर (b) वीसमैन (c) अर्स्ट हैकेल (d) मॉर्गन Ans. C 26. इनमें से कौन-से वैज्ञानिक ने चिकित्सा की दुनिया में प्रतिरक्षण की संकल्पना प्रस्तुत की ? (a) एडवर्ड जेनर (b) रॉबर्ट कोच (c) रॉबर्ट हुक (d) लीनियस Ans. A 27. निम्नलिखित में से किसने यह मूल अवधारणा प्रस्तुत की थी कि सभी जीव कोशिकाओं के बने हैं ? 1. लुई पाश्चर 2. श्लाइडेन 3. राबर्ट हुक 4. टी. श्वान कूट : (a) केवल 2 (b) 1 और 2 (c) 2 और 3 (d) 2 और 4 Ans. D 28. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए- सूची-I (खोज) सूची-II (वैज्ञानिकों के नाम) A. DNA की संरचना 1. जैकब और मोनॉड B. ABO रक्त समूह 2. बारबरा मैक्लिन्टॉक C. जम्पिंग जीन 3. वाटसन और क्रिक D. रेग्युलेटरी जीन 4. कार्ल लैण्डस्टीनर कूट :ABCD (a)4312 (b)3412 (c)3421 (d)4321 Ans. C 29. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए- सूची-1 (खोजकर्ता) सूची-II (खोज) A. जेनर 1. रुधिर वर्ग B. वाटसन 2. पेनिसिलीन C. लैंडस्टीनर 3. टीकाकरण D. फ्लेमिंग 4. द्विकुण्डली कूट :ABCD (a)3124 (b)3421 (c)3412 (d)3241 Ans. C 30. आधुनिक ऐन्टीसेप्टिक सर्जरी का जनक कौन है ? (a) लिस्टर (b) जेनर (c) पाश्चर (d) हार्वे Ans. A |
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Biology Set 16👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-science-pyq-questions-solve/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://t.me/Gyanseva1