UPSI 2025 Hindi PYQ Question: 13 November 2021 Shift-3 यूपीएसआई Hindi PYQ Questions प्रश्न, या उप -इंस्पेक्टर Hindi PYQ प्रश्न, संबंधित प्रश्नों को देखें जो आमतौर पर उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर (यूपीएसआई) परीक्षा में पाए जाते हैं। ये प्रश्न एक पुलिस अधिकारी की भूमिका के लिए प्रासंगिक कानूनी अवधारणाओं और सिद्धांतों के बारे में उम्मीदवारों की समझ का आकलन करते हैं।
UPSI 2025 Hindi PYQ Question उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और पदोन्नति बोर्ड (UPPRB) उत्तर प्रदेश पुलिस में उप-निरीक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा का संचालन करने जा रहा है। परीक्षा दो चरणों, एक लिखित और एक भौतिक परीक्षण में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा के लिए, उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न और परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के प्रकारों को समझना चाहिए।
UPSI 2025 Hindi PYQ Question: 13 November 2021 Shift-3
1. ‘संयुक्त सर्वनाम’ नामक सर्वनाम की एक पृथक श्रेणी का उल्लेख इनमें से किस विद्वान ने किया है?
(a) भोलानाथ तिवारी
(b) हरदेव बाहरी
(c) डॉ. दीमशित्स
(d) जॉर्ज ग्रियर्सन
Ans. (c) डॉ. दीमशित्स ● सर्वनाम के सभी भेदों से इनकी भिन्नता इसलिए है, क्योंकि इनमें एक से अधिक शब्द होते हैं। जैसे- सब कोई, जो कोई, कुछ-न-कुछ आदि। |
2. जो क्रिया अभी हो रही है उसे क्या कहते हैं?
(a) संदिग्ध वर्तमान
(b) संदिग्ध भूत
(c) अपूर्ण वर्तमान
(d) सामान्य वर्तमान
Ans. (c) अपूर्ण वर्तमान ● उदाहरण :- राधा खाना खा रही है। राम खेल रहा है। |
3. इनमें से कौन-सा नाम मिश्रबन्धुओं में सम्मिलित नहीं हैं?
(a) गणेश बिहारी
(b) शुकदेव बिहारी
(c) श्याम बिहारी
(d) कृष्ण बिहारी
Ans. (d) कृष्ण बिहारी ● मिश्रबंधु नामक तीन भाई थे – गणेश बिहारी, श्याम बिहारी तथा शुकदेव बिहारी। ● ये तीनो भाई कोई भी रचना साथ मिलकर ही किया करते थे। |
4. ‘कोई आ रहा है’ – वाक्य में कौन-सा सर्वनाम है?
(a) निजवाचक
(b) निश्चयवाचक
(c) अनिश्चयवाचक
(d) संबंधवाचक
Ans. (c) अनिश्चयवाचक ● जिस सर्वनाम से किसी वस्तु का निश्चित या स्पष्ट बोध न हो, उसे ‘अनिश्चयवाचक सर्वनाम’ कहते हैं। |
5. “राम बाजार जा रहा है” का संदिग्ध भूतकाल में रूपांतरण क्या होगा?
(a) राम बाजार जाएगा
(b) राम बाजार गया था
(c) शायद राम बाजार जाए
(d) राम बाजार गया होगा
Ans. (d) राम बाजार गया होगा। |
6. ‘श्याम पेन्सिल से लिखता है’ इसमें कौन-सा कारक है?
(a) सम्प्रदान कारक
(b) अपादान कारक
(c) करण कारक
(d) कर्म कारक
Ans. (c) करण कारक ● करण कारक की विभक्ति – से, के द्वारा। |
7. इनमें से ‘लड़ाई’ में प्रयुक्त प्रत्यय कौन-सा हैं?
(a) इ
(b) अइ
(c) ई
(d) आई
Ans. (d) आई प्रत्यय मूलतः दो प्रकार के होते हैं- (1) कृदंत प्रत्यय – क्रियापद या धातु के अंत् में जुड़ने वाले प्रत्यय। (2) तद्धित प्रत्यय -संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण के पीछे लगने वाले प्रत्यय तद्धित प्रत्यय कहलाते हैं। |
8. इनमें से ‘अपेक्षा’ के संपादक कौन थे?
(a) एन. सिंह
(b) तेज सिंह
(c) श्योराज सिंह बेचैन
(d) राजेन्द्र यादव
Ans. (b) तेज सिंह ● ‘अपेक्षा’ अम्बेडकरवादी साहित्य पत्रिका है जिसके संपादक प्रसिद्ध आलोचक डॉ. तेज सिंह थे। |
9. इनमें से अमानक वर्णों का विकल्प कौन-सा है?
(a) अ
(b) भ
(c) र य
(d) झ अ
Ans. (b) भ ● वे वर्ण जो पूर्व में तो मान्य रहे हों परन्तु वर्तमान वर्णमाला के दृष्टिकोण से मान्य न हों, अमानक वर्ण कहलाते है। ◆ UPPRPB के अनुसार ‘भ’ को सही उत्तर माना गया है। |
10. कुण्डलिया छंद किन दो छंदों के योग से बनता है?
(a) दोहा-रोला
(b) रोला-उल्लास
(c) दोहा-सोरठा
(d) दोहा-उल्लास
Ans. (a) दोहा-रोला ● कुण्डलिया विषम मात्रिक और संयुक्त छंद है। इसके छः चरण होते हैं। मुख्यतः यह छंद रोला तथा दोहा से बनता है। |
11. ‘भाषा संवर्धिनी सभा’ कहाँ स्थापित की गई थी?
(a) वाराणसी
(b) अलीगढ़
(c) प्रयाग
(d) देवरिया
Ans. (b) अलीगढ़ ● वर्ष 1877 में भाषा संवर्धिनी सभा अलीगढ़ (उ. प्र.) में स्थापित की गई जिसके संस्थापक बाबू तोताराम थे। |
12. पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार किस लेखक को प्रदान किया गया था?
(a) ताराशंकर बंदोपाध्याय
(b) जी. शंकर कुरूप
(c) उमाशंकर जोशी
(d) के. वी. पुत्तपा
Ans. (b) जी. शंकर कुरुप ● पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार वर्ष 1965 में मलयालम लेखक जी. शंकर कुरूप को प्रदान किया गया। |
13. सकर्मक क्रिया में इनमें से किस पर प्रभाव पड़ता है?
(a) कर्म पर
(b) क्रिया पर
(c) कर्त्ता पर
(d) किसी पर भी नहीं
Ans. (a) कर्म पर |
14. इनमें से ‘छाया’ शब्द का बहुवचन क्या होगा?
(a) छाया
(b) छायें
(c) छाओं
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a) छाया |
15. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘भाषण’ के लिए उपयुक्त विशेषण होगा?
(a) कड़कड़ाती
(b) तेज
(c) ओजस्वी
(d) तेजस्वी
Ans. (c) ओजस्वी ● ओजस्वी का अर्थ – प्रभावशाली ,शक्तिशाली, ● कड़कड़ाती का अर्थ- जोरदार ● तेजस्वी का अर्थ- तेजवाला, प्रतापी |
16. इनमें से शुद्ध शब्द कौन-सा है?
(a) इन्द्रवज्रा
(b) इन्दर्वज्रा
(c) इन्दवज्र
(d) इंदवज्रा
Ans. (a) इन्द्रवज्रा |
17. निरीह का संधि विच्छेद इनमें से क्या है?
(a) निः + रीह
(b) निः + ईह
(c) निरि + ईह
(d) निर + ईह
Ans. (b) निः+ईह (विसर्ग संधि) |
18. ‘कविता का अर्थात’ किस विधा की रचना है?
(a) संस्मरण
(b) आलोचना
(c) काव्य
(d) निबंध
Ans. (b) आलोचना ● परमानंद श्रीवास्तव द्वारा रचित ‘कविता का अर्थात’ आलोचना के लिए इन्हें व्यास सम्मान प्रदान किया गया था। |
19. इनमें से शुद्ध शब्द कौन-सा है?
(a) दर्शनाभिलाशी
(b) दर्शनाभिलाषी
(c) दर्शनाभिलासी
(d) दर्शानाभिलाशी
Ans. (b) दर्शनाभिलाषी |
अनुच्छेद पढ़कर, दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए- (20 से 22)
“वास्तव में हृदय वही है जो कोमल भावों और स्वदेश प्रेम से ओतप्रोत हो। प्रत्येक देशवासी को अपने वतन से प्रेम होता है, चाहे उसका देश सूखा, गर्म या दलदलों से युक्त हो।, देश-प्रेम के लिये किसी आकर्षण की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि वह तो अपनी भूमि के प्रति मनुष्य मात्र की स्वाभाविक ममता है। मानव ही नहीं पशु-पक्षियों तक को अपना देश प्यारा होता है। संध्या समय पक्षी अपने नीड़ की ओर उड़ चले जाते हैं। देश-प्रेम का अंकुर सभी में विद्यमान होता है। कुछ लोग समझते हैं कि मातृभूमि के नारे लगाने से ही देश-प्रेम व्यक्त होता है। दिन-भर वे त्याग, बलिदान और वीरता की कथा सुनाते नहीं थकते, लेकिन परीक्षा की घड़ी आने पर भाग खड़े होते हैं। ऐसे लोग स्वार्थ = त्यागकर, जान जोखिम में डालकर, देश की सेवा क्या करेंगे? आज ऐसे लोगों की आवश्यकता नहीं हैं।”
20. उपर्युक्त गद्यांश के अनुसार देश-प्रेम का अंकुर किसमें विद्यमान है?
(a) सभी पक्षियों में
(b) सभी पशुओं में
(c) सभी प्राणियों में
(d) सभी मानवों में
Ans. (c) सभी प्राणियों में |
21. उपर्युक्त गद्यांश के अनुसार सच्चा देश-प्रेमी क्या करता है?
(a) वीर सपूतों की कहानियाँ सुनाता है।
(b) मातृभूमि की जयघोष करता है।
(c) परीक्षा की कसौटी पर खरा उतरता है।
(d) अपनी भूमि देश के लिए दान कर देता है।
Ans. (c) परीक्षा की कसौटी पर खरा उतरता है। |
22. उपर्युक्त गद्यांश के अनुसार देश-प्रेम से क्या अभिप्राय है?
(a) देश के प्रति कोमल भावों का उदय
(b) देश के प्रति व्यक्ति का स्वाभाविक ममत्व
(c) अनथक प्रयत्न करके देश का निर्माण करना
(d) देशहित के लिए शत्रु से संघर्ष करना
Ans. (b) देश के प्रति व्यक्ति का स्वाभाविक ममत्व। |
23. इनमें से कौन-सा शब्द ‘शिव’ का पर्यायवाची नहीं है?
(a) विशिख
(b) कामारि
(c) अंतक
(d) सोमेश्वर
Ans. (a) विशिख ● शिव के पर्यायवाची – महादेव, नीलकंठ, महाकाल, शंकर, रुद्र, महेश आदि। |
24. इनमें से किस शब्द की वर्तनी शुद्ध है?
(a) द्वारका
(b) द्वारिका
(c) दवारका
(d) द्वारीका
Ans. (a) द्वारका |
25. इनमें से कौन-सा शब्द ‘पुत्र’ का अनेकार्थी शब्द है?
(a) पुरुष
(b) ईश्वर
(c) राधा
(d) पूत
Ans. (d) पूत ● पूत के अनेकार्थी शब्द पुत्र, पवित्र किया हुआ, शंख आदि। |
26. निम्नलिखित में से अर्धविराम का चिह्न कौन-सा है?
(a) –
(b)_
(c);
(d) :-
Ans. (c); ● विवरण चिह्न → (:-) ● निर्देशक चिह्न → (一) ● योजक चिह्न → (-) |
27. ‘आलंबनत्व धर्म का साधारणीकरण होता है’ पंक्ति किस विद्वान की है?
(a) राममूर्ति त्रिपाठी
(b) विश्वनाथ मिश्र
(c) रामचन्द्र शुक्ल
(d) गुलाबराय
Ans. (c) रामचंद्र शुक्ल ● रामचंद्र शुक्ल की प्रमुख रचनाएँ- चिंतामणि, रस मीमांसा, हिंदी साहित्य का इतिहास आदि। |
28. इनमें से कौन-सी बोली अर्धमागधी अपभ्रंश से निकली है?
(a) बुन्देली
(b) भोजपुरी
(c) कौरवी
(d) बघेली
Ans. (d) बघेली ● शौरसेनी अपभ्रंश- बुन्देली, कौरवी ● मागधी अपभ्रंश- भोजपुरी |
29. इनमें से किस एक पत्रिका का संपादन प्रेमचंद ने नहीं किया?
(a) सुधा
(b) मर्यादा
(c) माधुरी
(d) जागरण
Ans. (a) सुधा |
30. इनमें से क्रमवाचक विशेषण का उदाहरण कौन-सा है?
(a) दूसरा
(b) दोनों
(c) दूना
(d) दो
Ans. (a) दूसरा ● दोनों – समुदायवाचक विशेषण ● दूना – आवृत्तिवाचक विशेषण ● दो – गणनावाचक विशेषण |
31. जहाँ उपमेय और उपमान वाक्यों के अर्थ में भिन्नता होते हुए भी उनमें समानता की कल्पना की जाती है, वहाँ कौन-सा अलंकार होता है?
(a) अर्थान्तरन्यास
(b) द्रष्टांत
(c) निदर्शना
(d) प्रतिवस्तूपमा
Ans. (c) निदर्शना ● जब किसी सामान्य बात का विशेष बात से तथा विशेष बात का सामान्य बात से मत या समर्थन किया जाए, तब अर्थान्तरन्यास अलंकार होता है। ● जहाँ उपमेय और उपमान तथा उनके सामान्य गुणों में मिलता जुलता भाव हो, वहाँ दृष्टांत अलंकार होता है। |
32. इनमें से कौन-सा शब्द तद्भव है?
(a) पंडित
(b) कोयल
(c) पवन
(d) कपि
Ans. (b) कोयल तत्सम् तद्भव कोकिल कोयल पवन पौन पंडित पंडा |
33. इनमें से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा है?
(a) मनुष्य
(b) परिवार
(c) मोहन
(d) कृष्ण
Ans. (a) मनुष्य मोहन – व्यक्तिवाचक संज्ञा कृष्ण – व्यक्तिवाचक संज्ञा परिवार – समूहवाचक संज्ञा |
34. “जिन ढूँढ़ा तिन पाइयाँ गहरे पानी पैठ” लोकोक्ति का अर्थ है
(a) परिश्रम का फल अवश्य मिलता है।
(b) जल समाधि ले लेना
(c) परिश्रम करते रहना
(d) पानी में ढूंढना
Ans. (a) परिश्रम का फल अवश्य मिलता है। |
35. इनमें से कौन-सा शब्द ‘एकत्र’ का विलोम है?
(a) एकता
(b) विकीर्ण
(c) अनेकता
(d) संकीर्ण
Ans. (b) विकीर्ण शब्द विलोम एकता अनेकता संकीर्ण विस्तीर्ण |
36. पूर्वी हिन्दी के अन्तर्गत कौन-सी बोली नहीं आती है?
(a) भोजपुरी
(b) अवधी
(c) छत्तीसगढ़ी
(d) बघेली
Ans. (a) भोजपुरी ● पूर्वी हिन्दी-अवधी, बघेली, छत्तीसगढ़ी ● बिहारी हिन्दी-भोजपुरी, मगही, मैथिली |
37. इनमें से संबंध सूचक अव्यय का उदाहरण कौन-सा है?
(a) धन के बिना किसी का काम नहीं चलता है
(b) उसने परिश्रम किया इसलिए वह सफल हुआ
(c) मैं घर जा रहा हूँ ताकि वहाँ आराम कर सकूं
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. (a) धन के बिना किसी का काम नहीं चलता है। |
38. इनमें से किस राज्य की मुख्य राजभाषा हिंदी नहीं है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) झारखंड
(c) असम
(d) छत्तीसगढ़
Ans. (c) असम ● असम की मुख्य राजभाषा ‘असमिया’ है। ● असम में बोली जाने वाली अन्य भाषाएँ-बांग्ला, हिन्दी, बोडो, नेपाली। |
39. इनमें से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
(a) लता ने दो चिट्ठियाँ लिखीं
(b) लता ने दो चिठ्ठी लिखी
(c) लता ने दो चिठ्ठी लिखी
(d) लता दो चिठ्ठी लिखी
Ans. (a) लता ने दो चिट्ठियाँ लिखीं। |
40. ‘थोड़ा-बहुत’ में इनमें से कौन-सा समास है?
(a) इतरेतर द्वंद्व
(b) वैकल्पिक द्वंद्व
(c) अव्ययीभाव
(d) समाहार द्वंद्व
Ans. (b) वैकल्पिक द्वंद्व ● द्वंद्व समास के मुख्यतः तीन भेद हैं- (1) इतरेतर द्वंद्व समास (2) समाहार द्वंद्व समास (3) वैकल्पिक द्वंद्व समास |
● UPSI दरोगा भर्ती 2025 Hindi PYQ 13 November 2021 Shift-2 Click here
● UPSI दरोगा भर्ती 2025 मूलविधि- राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 Click here
● Teligram Channel Link Click here