उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) दो प्रमुख पदों: RO (समीक्षा अधिकारी) और ARO (सहायक समीक्षा अधिकारी) के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए प्रतिवर्ष RO/ARO परीक्षा आयोजित करता है। UPPSC RO ARO Previous Year Hindi Question Paper UPPSC RO ARO पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र और नमूना पत्र आपको परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद कर सकते हैं।
पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करने से उम्मीदवारों को परीक्षा के पाठ्यक्रम और मुख्य विषयों को समझने में मदद मिलती है और उम्मीदवारों की तैयारी के स्तर में सुधार होता है। आगामी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारी करने वाले लोग बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए UPPSC RO ARO पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र डाउनलोड करके अभ्यास कर सकते हैं।
● इस Set में Hindi के 60 प्रश्न दिए गए हैं जो कि UPPSC की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस www.gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. निम्नलिखित में से विलोम शब्दों का अशुद्ध युग्म है- (a) अधिकतम – अत्यल्प (b) अधी – अनघ (c) अधः – उपरि (d) ईषत् – अलम् Ans. B 2. ‘रात्रि’ का पर्यायवाची है- (a) सौदामिनी (b) क्षणप्रभा (c) चपला (d) शर्वरी Ans. D 3. बरसता विल्कुल न होने को अभिव्यक्त करने के लिए प्रयुक्त होने वाला उपयुक्त एक शब्द होता है- (a) अल्पवृष्टि (b) अनावृष्टि (c) अकाल (d) अनवृष्टि Ans. B 4. ‘अवसाद’ शब्द का विलोम है- (a) अनादर (b) उल्लास (c) उदास (d) अनुल्लास Ans. B 5. ‘जो किसी कार्य के सम्पादन में मनोयोगपूर्वक लगा हुआ हो’ – इस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होने वाला एक शब्द है- (a) स्थितिप्रक्ष (b) दत्तात्मा (c) दतावधान (d) दत्तचित्त Ans. D 6. ‘क्वाथ’ शब्द का तद्भव है- (a) काढ़ा (b) काच (c) काठ (d) काँटा Ans. A 7. सूची-1 (तद्भव शब्दों) को सूची-II (तत्सम शब्दों) के साथ सुमेलित करते हुए सही कूट चुनिए- सूची-।। सूची-II (A) पत्थर (1) प्रस्तर (B) भौजाई (2) धूम (C) सुहाग (3) भ्रातृजाया (D) धुआँ (4) सौभाग्य (5) सधवा कूट: ABCD (a) 1234 (b) 1342 (c) 5234 (d) 3215 Ans. B 8. निम्नलिखित दोनों कथनों पर ध्यानपूर्वक विचार करते हुए सही कूट को पहचानिए- A. संस्कृत और प्राकृत से विकृत होकर हिन्दी में आने वाले शब्द तद्भव कहलाते है। B. तद्भव शब्द संस्कृत से उत्पन्न हैं। (a) A सही B गलत (b) A और B दोनों गलत (c) A गलत B सही (d) A और B दोनों सही Ans. D 9. विशेषण के संदर्भ में निम्नलिखित में से अशुद्ध कथन है- (a) यह सर्वनाम की विशेषता बताता है। (b) यह संज्ञा की विशेषता बताता है। (c) यह संज्ञा के लिंगानुसार सदैव परिवर्तित होता है। (d) यह संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित करता है। Ans. C 10. ‘भीतर’ शब्द का तत्सम है- (a) अन्तरंग (b) अभिरंग (c) वहिरंग (d) अभ्यन्तर Ans. D 11. विशेषण की विशेषता बताने वाले शब्द कहलाते हैं- (a) प्रविशेषण (b) विशिष्ट विशेषण (c) पद-विशेषण (d) प्रति विशेषण Ans. A 12. निम्नलिखित में से तत्सम तद्भव का कौन-सा युग्म त्रुटिपूर्ण है? (a) वचन-बैन (b) गंभीर – गहरा (c) पुराण – पुराना (d) कपाट – कपड़ा Ans. D 13. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म विपरीतार्थक नहीं है? (a) कोमल-मृदुल (b) तरल- ठोस (c) कर्कश-मधुर (d) कठिन-सरल Ans. A 14. ‘मक्षिका’ किसका तत्सम शब्द है? (a) मक्खी (b) मिट्टी (c) मछली (d) मच्छर Ans. A 15. ‘वह खम्भा गिर जाएगा’ इस पंक्ति में कौन-सा विशेषण है? (a) परिमाणवाचक विशेषण (b) गुणवाचक विशेषण (c) संख्यावाचक विशेषण (d) निश्चयवाचक सार्वनामिक विशेषण Ans. D 16. ‘व्याकरण का ज्ञान रखने वाले व्यक्ति’ के लिए प्रयुक्त होने वाले शब्द की शुद्ध वर्तनी है- (a) वय्याकरण (b) वैयाकरण (c) व्याकरणज्ञ (d) व्याकरणी Ans. B 17. प्रत्यक्ष का सटीक विलोम है- (a) प्रतिमुख (b) परोक्ष (c) सम्मुख (d) मुखामुखम Ans. B 18. घोटक का सटीक पर्यायवाची है- (a) अश्व (b) शम्बूक (c) अनलस (d) श्वेतद्युति Ans. A 19. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है- (a) अनुग्रहीत (b) अनग्रहित (c) अनग्रहीत (d) अनुगृहीत Ans. D 20. ‘समास’ शब्द का विलोम होगा- (a) व्यास (b) भेदक (c) विभाजन (d) संधि Ans. A 21. सूर्यसुता पर्यायवाची है – (a) नर्मदा का (b) कावेरी का (c) गंगा का (d) यमुना का Ans. D 22. ‘नारियल शब्द का तत्सम होगा- (a) नवनीत (b) निर्वहण (c) नारिकेल (d) कठोर Ans. C 23. खूबसूरत और काला ईरानी घोड़ा मैदान में दौड़ रहा है इस वाक्य में है- (a) तीन विशेषण एक विशेष्य (b) तीन विशेषण दो विशेष्य (c) दो विशेषण दो विशेष्य (d) दो विशेषण एक विशेष्य Ans. A 24. निम्नलिखित शब्दों में शुद्ध शब्द है- (a) महात्म्य (b) माहात्म्य (c) महात्म (d) माहातम्य Ans. B 25. ‘मसृण’ का विलोम है – (a) मलिन (b) रुक्ष (c) रूमाक्ष (d) स्निग्ध Ans. B 26. अशुद्ध विलोम युग्म का चयन कीजिए- (a) ऐश्वर्य-अनैश्वर्य (b) ऋजु-वक्र (c) कर्कश-मधुर (d) ऐहिक-लौकिक Ans. D 27. परित्यक्ता शब्द का प्रयोग होता है- (a) उस स्वी के लिए जिसके पुत्र-पति हो। (b) उस स्वी के लिए जो पर पुरुष से प्रेम करती हो। (c) उस स्वी के लिए जो पति के द्वारा छोड़ दी गई हो। (d) उस स्वी के लिए जिसका पति मर गया हो। Ans. C 28. युद्ध लड़ने की उत्सुकता’ के भाव अभिव्यक्त करने के लिए प्रयुक्त होने वाला एक शब्द होता है- (a) युद्धोन्मख (b) जिज्ञासु (c) युयुत्सा (d) उत्कंठी Ans. C 29. विशेषण के द्वारा जिस संज्ञा की व्याप्ति निर्धारित होती है, उसे कहते हैं- (a) विशेषण (b) अव्यय (c) विशेष्य (d) क्रिया-विशेषण Ans. C 30. हरीतकी का तद्भव शब्द है- (a) हरड़ (b) हार (c) हरियाली (d) हरा Ans. A 31. ‘अहि’ का पर्यायवाची है- (a) सर्प (b) कान (c) मुख (d) पृथ्वी Ans. A 32. ‘प्रशंसा’ का पर्यायवाची है – (a) कृशानु (b) कुम्भिल (c) श्लाघा (d) अमर्ष Ans. C 33. ‘मूक’ का विलोम शब्द है – (a) मृदु स्वर (b) कटुभाषी (c) बधिर (d) वाचाल Ans. D 34. निम्नलिखित वाक्यों में एक वाक्य अशुद्ध है, उसे पहचानिए- (a) सब्जी मंहगी है। (b) उपरोक्त पंक्ति अच्छी नहीं है। (c) मोहन पौधे सींच रहा है। (d) गीता ने पत्र लिखा। Ans. A/B 35. ‘स्वेद से उत्पन्न होने वाला के लिए एक शब्द है- (a) उष्मज (b) स्वेदज (c) अण्डज (d) द्विज Ans. B 36. ‘जो युद्ध में स्थिर रहता है’ के लिए प्रयुक्त होने वाला एक शब्द है- (a) युधिष्ठिर (b) युद्धस्थिर (c) युद्धाभ्यासी (d) युद्धष्ठिर Ans. A 37. ‘दृश्य मनोरम था’ इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण है- (a) भाववाचक विशेषण (b) गुणवाचक विशेषण (c) संख्यावाचक विशेषण (d) निर्देशक विशेषण Ans. B 38. ‘औरस’ का विलोम है- (a) प्रापक (b) विरस (c) नीरस (d) दत्तक Ans. D 39. ‘कामदेव’ का पर्यायवाची है- (a) पुष्पधन्वा (b) पुरन्दर (c) भूतेश (d) जनार्दन Ans. A 40. ‘बाएँ हाथ से तीर चलाने वाला’ के लिए प्रयुक्त होने वाला एक शब्द होता है- (a) सव्यसाची (b) वामउदग्र (c) वामहस्ती (d) वामशर Ans. A 41. वर्तनी के अनुसार शुद्ध शब्द का चयन कीजिए। (a) अकार (b) अतिथी (c) वधू (d) कुआँ Ans. C 42. ‘नित्य दीन दुखियों को भोजन देने की व्यवस्था’ के लिए प्रयुक्त होने वाला एक शब्द होता है- (a) सदावर्त (b) प्रसादी (c) नित्य भोजनम् (d) आहार व्यवस्था Ans. A 43. ‘जिसे कभी बुढ़पा न आए’ के लिए प्रयुक्त होने वाला -उपयुक्त शब्द होगा- (a) अमर (b) अविनाशी (c) अवृद्ध (d) अजर Ans. D 44. ‘सन्देह’ का विशेषण होगा – (a) संदिग्ध (b) सन्देहास्पद (c) शंकालु (d) शक Ans. A 45. ‘प्रतिबिम्बित’ में विशेष्य होगा – (a) प्रत्येक बिम्ब (b) बिम्बित (c) बिम्ब (d) प्रतिबिम्ब Ans. D 46. नीचे दिए गए विकल्पों में तत्सम शब्द चुनिए – (a) गयन्द (b) सगुन (c) सकल (d) मयंक Ans. C 47. निम्नलिखित शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है – (a) अच्छौहिणी (b) अक्षोहिणी (c) अक्क्षोहिणी (d) अक्षौहिणी Ans. D 48. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य है – (a) कुछ लोग मिष्टन्न के प्रिय होते हैं। (b) महारानी लक्ष्मीबाई महाराज गंगाधर राव की महिषी थीं। (c) व्यवसाय के लिए मुझे आपकी सहायता उपेक्षित है। (d) वे ग्राम जनता को जगाने के लिए प्रयासरत है। Ans. B 49. ‘जंगम’ शब्द का सटीक विलोम है – (a) भयावह (b) स्थूल (c) स्थिर (d) स्थावर Ans. D 50. निम्नलिखित में से आवृत्तिवाचक विशेषण नहीं है – (a) तिगुना (b) सब-कुछ (c) चौगुना (d) दूना Ans. B 51. ‘द्रौपदी’ का पर्यावाची नहीं है – (a) पांचाल (b) सैरन्ध्री (c) कृष्णा (d) याज्ञसेनी Ans. A 52. निम्नलिखित में से ‘अवनि’ का सही पर्यायवाची है- (a) अचला (c) अम्बर (b) उदधि (d) अचल Ans. A 53. ‘विद्युत’ का पर्यायवाची है- (a) शर्वरी (b) दामिनी (c) तनया (d) रमणी Ans. B 54. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्सम तद्भव युग्म त्रुटिपूर्ण है? (a) कर्कट – केकड़ा (b) जगज्जाल – जंजाल (c) पिप्पल – पीपल (d) फुल्ल – फुड़िया Ans. D 55. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प चुनिए- सूची-1(विशेषण) सूची-2(विशेष्य) (A) ऐतिहासिक (1) महिलाएँ (B) विदुषी (2) कथा (C) महती (3) घटना (D) रोचक (4) पुस्तक कूट :ABCD (a) 1234 (b) 1243 (c) 3214 (d) 3124 Ans. D 56. उच्छिष्ट का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द है- (a) अभक्ष (b) अनुच्छिष्ट (c) अखाद्य (d) अभुक्त Ans. B 57. निम्नलिखित वाक्यों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए कूट के अनुसार उत्तर दीजिए- (A) संजीव ने मिठाई और पापड़ खाए। (B) सीतांशु ने दूध और रोटी खिलाई। (C) श्याम ने बैल और घोड़ा मोल लिए। (D) तुमने रुपये दिया। कूट : (a) केवल A और C शुद्ध वाक्य है। (b) A और B शुद्ध वाक्य है। (c) A, B, C शुद्ध और D अशुद्ध वाक्य है। (d) C और D शुद्ध वाक्य है। Ans. C 58. ‘आपको चाहिए था कि आप रोगी को देख आएं’ इस वाक्य का शुद्ध रूप होगा- (a) आपको चाहिए था कि आप रोगी को देखने जाएं (b) आपको चाहिए था कि आप रोगी को देखने गए थे। (c) आपको चाहिए था कि आप रोगी को देख आते। (d) आपको चाहिए था कि आप रोगी को देखने जाएंगे। Ans. C 59. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है? सूची-1(शब्द) सूची-II(पर्याय) (a) खर गर्दभ (b) आँख लोचन (c) इंद्र पुरंदर (d) गंगा मृगांक Ans. D 60. ‘अप्रत्याशित’ शब्द के लिए कौन-सा वाक्य उपयुक्त है? (a) जिसकी आशा की गई हो। (b) जिसकी आशा न की गई हो। (c) जिसकी संभावना हो। (d) जो श्रृवश्य होने वाला हो। Ans. B |
● UPPSC RO ARO GS Previous Year Question Paper 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/uppsc-ro-aro-previous-year-question-paper/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://t.me/Gyanseva1