UP SI 2025 Hindi Previous Year Question Papers

● UP SI 2025 Hindi Previous Year Question Papers UP SI पिछले वर्ष के पेपर की समीक्षा करके, उम्मीदवार प्रश्न के रुझान, कठिनाई के स्तर और समग्र परीक्षा पैटर्न का विश्लेषण कर सकते हैं. ये पेपर उन प्रमुख विषयों को जानने में भी मदद करते हैं जो परीक्षा में सबसे अधिक पूछे जाते हैं. UP SI पिछले वर्ष के पेपर हिंदी में इस लेख में उपलब्ध हैं

● यूपी एसआई परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों की प्रवृत्ति, कठिनाई स्तर और महत्वपूर्ण विषयों को समझना आवश्यक होता है। पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अध्ययन करने से उम्मीदवारों को निम्नलिखित लाभ मिलते हैं

UP SI 2025 Hindi Previous Year Question Papers: 14 November 2021 Shift-1

1. इनमें से कौन-सा वाक्य अकर्मक क्रिया का उदाहरण नहीं है?

(a) मोहन सोता है

(b) राम खेलता है

(c) राम क्रिकेट खेलता है

(d) सीता गाती है

Ans. (c) राम क्रिकेट खेलता है।

● जिस वाक्य में क्रिया का परिणाम स्वयं कर्त्ता पर पड़ता है, उसे अकर्मक क्रिया कहते हैं। जैसे- मोहन सोता है, सीमा हँसती है।

● जिस वाक्य में क्रिया का परिणाम कर्त्ता पर न पड़कर कर्म पर पड़ता है, उसे सकर्मक क्रिया कहते हैं। जैसे- श्याम फल खाता है।

2. इनमें से किस पुस्तक को व्यास सम्मान प्राप्त हुआ था?

(a) व्योमकेश दरवेश

(b) अनामदास का पोथा

(c) कामायनी

(d) मधुशाला

Ans. (a) व्योमकेश दरवेश

● विश्वनाथ त्रिपाठी को उनकी रचना ‘व्योमकेश दरवेश’ के लिए वर्ष 2013 में व्यास सम्मान से सम्मानित किया गया।

3. इनमें से कौन-सा शब्द ‘उदय’ का विलोम है?

(a) डूब

(b) अप्रकट

(c) परोक्ष

(d) अस्त

Ans. (d) अस्त
शब्द          विलोम
प्रकट        अप्रकट
परोक्ष       प्रत्यक्ष/अपरोक्ष

4. उदय प्रकाश इनमें से किस विधा के चर्चित लेखक हैं?

(a) कहानी

(b) निबंधकार

(c) नाटककार

(d) महाकाव्य

Ans. (a) कहानी
● उदय प्रकाश को ‘मोहनदास’ के लिए वर्ष 2010 में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया था।

5. इनमें से सर्वनाम की उपयुक्त परिभाषा कौन-सी है?

(a) क्रिया के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द

(b) विशेषण के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द

(c) संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द

(d) क्रिया विशेषण के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द

Ans. (c) संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द।

6. इनमें से सोलह मात्राओं वाला छंद कौन-सा है?

(a) चौपाई

(b) घनाक्षरी

(c) दोहा

(d) रोला

Ans. (a) चौपाई
● चौपाई में चार चरण होते हैं और प्रत्येक चरण में 16 मात्राएँ होती हैं।

7. इनमें से किसका उच्चारण-स्थान ‘कंठ’ है?

(a) त

(b) ग

(c) प

(d) च

Ans. (b) ग।
● कण्ठ्य व्यंजन – क, ख, ग, घ, ङ

8. शब्दों की आवृत्ति इनमें से किस अलंकार में होती है?

(a) यमक

(b) वक्रोक्ति

(c) अनुप्रास

(d) श्लेष

Ans. (c) अनुप्रास
● जहाँ शब्दों/वर्णों की आवृत्ति होती है वहाँ अनुप्रास अलंकार होता है। अनुप्रास अलंकार के पाँच भेद हैं-
(1) छेकानुप्रास
(2) वृत्यानुप्रास
(3) अन्त्यानुप्रास
(4) श्रुत्यानुप्रास
(5) लाटानुप्रास

9. ‘यथासंभव’ में इनमें से कौन-सा समास है?

(a) कर्मधारय

(b) तत्पुरूष

(c) बहुब्रीहि

(d) अव्ययीभाव

Ans. (d) अव्ययीभाव समास।
● जिस समास में प्रथम पद अव्यय होता है और जिसका अर्थ प्रधान होता है उसे अव्ययीभाव समास कहते हैं। जैसे- यथासंभव – संभावना के अनुसार

10. प्रयत्न के आधार पर ‘ल’ किस प्रकार की ध्वनि है?

(a) उत्क्षिप्त

(b) पार्श्विक

(c) प्रकम्पित

(d) संघर्षहीन

Ans. (b) पार्श्विक
उत्क्षिप्त वर्ण- ‘ङ’, ‘ढ’
प्रकम्पित/लुंठित वर्ण- ‘र’

11. इनमें से घुमक्कड़ के रूप में प्रसिद्ध लेखक कौन हैं?

(a) राहुल सांकृत्यायन

(b) रामवृक्ष बेनीपुरी

(c) कुंवर नारायण

(d) निर्मल वर्मा

Ans. (a) राहुल सांकृत्यायन
● राहुल सांकृत्यायन की प्रमुख रचनाएँ- मेरी लद्दाख यात्रा, मेरी यूरोप यात्रा, सतमी के बच्चे, वोल्गा से गंगा।

अनुच्छेद पढ़कर दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए: (12 से 14)

“निकम्मे रहकर मनुष्यों की चिन्तन-शक्ति थक गई है। बिस्तरों और आसनों पर सोते सोते मन के घोड़े हार गये हैं। सारा जीवन-रस निचुड़ चुका है। स्वप्न पुराने हो चुके हैं। आजकल कविता में नयापन नहीं। उसमें पुराने जमाने की पुनरावृत्ति मात्र है। इस नकल में असल की पवित्रता का अभाव है। अब तो एक नये प्रकार का कलाकौशलपूर्ण संगीत साहित्य संसार में प्रचलित होने वाला है। यदि वह न प्रचलित हुआ तो मशीनों के पहियों के नीचे दबकर हमें मरा समझिये। यह नया साहित्य मजदूरों के हृदय से निकलेगा। उन मजदूरों के कंठ से यह नयी कविता निकलेगी जो अपने जीवन आनंद के साथ खेत की मेड़ों का, कपड़ों के धागों का, जूते के टांकों का, लकड़ी के रंगों का भेदभाव दूर करेंगे। नंगे सर और पाँव, धूल से पिटे हुए और कीचड़ से रंगे हुए वे बेजुबान कवि जब जंगल में लकड़ी काटेंगे तब लकड़ी काटने के शब्द इनके असभ्य स्वरों से मिश्रित होकर वायुयान पर चढ़ दसों दिशाओं में ऐसा अद्भुत गान करेगा कि भविष्य के कलावन्तों के लिये वही ध्रुपद और मल्हार का काम देगा। कलारूपी धर्म की तभी वृद्धि होगी, तभी नए कवि पैदा होंगे, तभी नए औलियों का उद्भव होगा। परन्तु ये सब के सब मजदूरी के दूध से पलेंगे। शुद्धाचरण, सभ्यता और कविता आदि के फूल इन्हीं ऋषियों के उद्यान में प्रफुल्लित होंगे।”

12. उपर्युक्त गद्यांश के अनुसार कविता में नवीन विषयों के अभाव का मुख्य कारण क्या है?

(a) मनुष्य का सारा जीवन रस निचुड़ चुका है, स्वप्न पुराने हो चुके हैं।

(b) श्रमहीनता की स्थिति ने मनुष्य की चिन्तन-शक्ति क्षीण कर दी है।

(c) मनुष्य ने नवीन विषयों पर विचार करना बंद कर दिया है।

(d) मनुष्य ने नवीन कल्पनाएं करनी बंद कर दी हैं।

Ans. (b) श्रमहीनता की स्थिति ने मनुष्य की चिंतन-शक्ति क्षीण कर दी है।

13. उपर्युक्त गद्यांश के अनुसार यदि संगीत नवीन साहित्य संसार में प्रचलित नहीं हुआ तो मनुष्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

(a) वह नवीन कला कौशलपूर्ण संगीत से वंचित रह जाएगा।

(b) वह भौतिकता के आधिक्य के कारण भावहीन हो जाएगा।

(c) वह भविष्य में कभी साहित्यिक प्रगति न कर पाएगा।

(d) वह मशीनों का गुलाम बनकर रह जाएगा।

Ans. (d) वह मशीनों का गुलाम बनकर रह जाएगा।

14. मनुष्यों की चिन्तन-शक्ति क्यों थक गई है?

(a) बहुत ज्यादा सोचकर

(b) निकम्मे रहकर

(c) अत्यधिक कार्य करके

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b) निकम्मे रहकर।

15. इनमें से कौन-सा शब्द अशुद्ध है?

(a) ज्योत्स्ना

(b) संतुष्ट

(c) शूर्पणखा

(d) पृष्टभूमि

Ans. (d) पृष्टभूमि।
● शुद्ध शब्द ‘पृष्ठभूमि’ होगा।

16. इनमें से कौन-सा शब्द तत्सम है?

(a) नाक

(b) धूरि

(c) जनवास

(d) जंबुल

Ans. (d) जंबुल

तत्सम            तद्भव

नासिका         नाक

धूलि              धूरि

जन्यवास       जनवास

जंबुल            जामुन

17. इनमें से कौन-सा शब्द ‘अग्नि’ का विलोम है?

(a) वायु

(b) घृत

(c) तेल

(d) जल

Ans. (d) जल
● वायु का विलोम ‘निर्वात’ होता है।

18. जिन संज्ञाओं की विशेषता बताई जाती है, उन्हें क्या कहते हैं?

(a) सर्वनाम

(b) कारक

(c) विशेष्य

(d) सार्वनामिक विशेषण

Ans. (c) विशेष्य
● जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताएँ, उन्हें विशेषण कहते हैं तथा जिसकी विशेषता बताई जाए, वह विशेष्य कहलाता है।

19. इनमें से किस साप्ताहिक का संपादन महात्मा गाँधी ने किया था?

(a) हिंदी नवजीवन

(b) हंस

(c) देश

(d) भारत

Ans. (a) हिंदी नवजीवन
● अपने जीवनकाल में महात्मा गाँधी ने चार अखबारों का प्रकाशन किया। इसमें यंग इंडिया, इंडियन ऑपिनियन, नवजीवन और हरिजन शामिल हैं।

20. इनमें से कौन-सा शब्द ‘वीरांगना’ का पुल्लिंग रूप है?

(a) वीरांगन

(b) वीरता

(c) वीर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c) वीर

21. भारतीय संविधान के अनुसार हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी का प्रयोग कितने वर्षों तक करने का सुझाव दिया गया था?

(a) 14 वर्षों तक

(b) 15 वर्षों तक

(c) 20 वर्षों तक

(d) हमेशा

Ans. (b) 15 वर्षों तक

22. क्रमवाचक विशेषण का उदाहरण कौन-सा है?

(a) तीन

(b) चौगुना

(c) दो

(d) दूसरा

Ans. (d) दूसरा
● दो, तीन – गणनावाचक विशेषण
● चौगुना – आवृत्तिवाचक विशेषण

23. श्रृंगार रस का स्थायी भाव कौन-सा है?

(a) शोक

(b) भय

(c) रति

(d) हास

Ans. (c) रति
रस         स्थायीभाव
करुण       शोक
भयानक    भय
हास्य         हास

24. इनमें से हिन्दी की वह चर्चित रचना कौन-सी है जिस पर लोकप्रिय टीवी सीरियल बना था?

(a) परीक्षागुरू

(b) चंद्रकांता

(c) गोदान

(d) आधा गाँव

Ans. (b) चंद्रकांता
● चंद्रकांता हिन्दी के शुरुआती उपन्यासों में से है जिसके लेखक देवकीनन्दन खत्री हैं।
● लोकप्रिय टीवी सीरीयल चंद्रकांता आंशिक रूप से देवकीनन्दन खत्री के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है।

25. ‘जिस पर हमला न किया गया हो’ इस वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द इनमें से कौन-सा है?

(a) अनाक्रांत

(b) आक्रामक

(c) आक्रान्ता

(d) अयोध्या

Ans. (a) अनाक्रांत

26. इनमें से किसके बिना कोई व्यंजन उच्चारित नहीं किया जा सकता?

(a) स्वर के बिना

(b) अनुस्वार के बिना

(c) उपसर्ग के बिना

(d) विसर्ग के बिना

Ans. (a) स्वर के बिना

27. इनमें से कौन-सा शब्द तद्भव है?

(a) आश्चर्य

(b) इलायची

(c) उल्लास

(d) अग्नि

Ans. (b) इलायची
तत्सम         तद्भव
एला         इलायची
आश्चर्य      अचरज
अग्नि         आग

28. इनमें से किस वाक्य में प्रश्नवाचक सर्वनाम का प्रयोग हुआ है?

(a) आप कहेंगे तो ही बैठूंगा

(b) पुस्तक किससे मँगवाऊँ?

(c) कुछ काम किया करो

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. (b) पुस्तक किससे मँगवाऊँ?

29. ‘कमल’ का पर्यायवाची इनमें से कौन-सा है?

(a) अनल

(b) पंचशर

(c) पुष्प

(d) पंकज

Ans. (d) पंकज

● कमल के पर्यायवाची- जलज, नलिन, राजीव, अरविंद, उत्पल, सरोज।

30. निम्न वाक्यों में से कौन-सा वाक्य एकवचन है?

(a) अध्यापकगण यहाँ बैठें

(b) महात्मा बुद्ध महान थे

(c) कल बहुत वर्षा हुई थी

(d) भय से उसके तो प्राण ही गए

Ans. (c) कल बहुत वर्षा हुई थी।

31. यशोधरा, कैकेयी, उर्मिला इत्यादि नारी पात्रों पर कविता लिखने वाले कवि इनमें से कौन हैं?

(a) प्रसाद

(b) महादेवी वर्मा

(c) सियारामशरण गुप्त

(d) मैथिलीशरण गुप्त

Ans. (d) मैथिलीशरण गुप्त
● मैथिलीशरण गुप्त की प्रमुख रचनाएँ-जयद्रथ वध, साकेत, पंचवटी, यशोधरा, सैरन्ध्री।

32. ‘जो किये गये उपकारों को मानता है’- वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए।

(a) अज्ञ

(b) कृतज्ञ

(c) कृतकार्य

(d) कृतघ्न

Ans. (b) कृतज्ञ
● जो किए गए उपकारों को नहीं मानता कृतघ्न।

33. इनमें से कौन-सा शब्द ‘अतिवृष्टि’ का विलोम है?

(a) रेगिस्तान

(b) आर्द्र

(c) बाढ़

(d) अनावृष्टि

Ans. (d) अनावृष्टि
शब्द        विलोम
आर्द्र        शुष्क
रेगिस्तान    नखलिस्तान

34. निम्नलिखित में से हिंदी/संस्कृत का उपसर्ग कौन-सा है?

(a) बे

(b) बिल

(c) हम

(d) परा

Ans. (d) परा
● परा हिंदी/संस्कृत का उपसर्ग है।
जैसे- पराजय, पराक्रम आदि।
● बे, बिल तथा हम अरबी/फारसी के उपसर्ग हैं।

35. निम्नलिखित शब्दों में से सही शब्द कौन-सा है?

(a) दुग्धोज्ज्वल्य

(b) दुगद्योजल

(c) दुग्धोउज्जवल

(d) दुग्धोज्ज्वल

Ans. (d) दुग्धोज्ज्वल

36. इनमें से कौन-सा शब्द ‘आनंद’ का अनेकार्थी शब्द है?

(a) खुशी

(c) वस्त्र

(b) कबूतर

(d) पानी

Ans. (a) खुशी
● आनन्द के अनेकार्थी – मदिरा, शिव, एक छंद।

37. इनमें से चौरासी सिद्धों में प्रथम सिद्ध कौन हैं?

(a) शबरपा

(b) डोम्भिपा

(c) सरहपा

(d) लुईपा

Ans. (c) सरहपा
● सरहपा को ‘हिंदी का प्रथम कवि’ माना जाता है।
● सरहपा के अन्य नाम सरोजवज्र और शरोरुहवज्र हैं।

38. ‘रश्मिरथी’ इनमें से किसके जीवन पर केन्द्रित कृति है?

(a) राम

(b) कृष्ण

(c) कर्ण

(d) अर्जुन

Ans. (c) कर्ण
● ‘रश्मिरथी’ हिंदी के प्रसिद्ध कवि ‘रामधारी सिंह दिनकर’ द्वारा रचित खण्डकाव्य है। इसमें ‘कर्ण’ के चरित्र के सभी पक्षों का सजीव चित्रण किया गया है।

39. प्रत्यय का प्रयोग इनमें से कहाँ किया जाता है?

(a) शब्दों के पहले

(b) शब्दों के बाद

(c) शब्दों के बीच में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b) शब्दों के बाद

40. मुल्लादाउद कृत ‘लोरकहा’ ‘की भाषा इनमें से कौन-सी है?

(a) ब्रजभाषा

(b) अवधी

(c) अपभ्रंश

(d) राजस्थानी

Ans. (b) अवधी
● ‘लोरकहा’ को ही वर्तमान में ‘चंदायन’ के नाम से जाना जाता है। यह हिन्दी का ज्ञात प्रथम सूफी प्रेमकाव्य माना गया है।

 

UPSI 2025 Hindi PYQ Question 13 Nov 2021

● UPSI दरोगा भर्ती 2025 Hindi PYQ 13 November 2021 Shift-3 click here 

UPSI 2025 Mool Vidhi Chapterwise Topics
UPSI 2025 Mool Vidhi Chapterwise Topics

● UPSI दरोगा भर्ती 2025 मूलविधि- भ्रस्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 Click here 

 

● Teligram Channel Link Click here

 

 

 

पिछले 2 व अधिक सालों से जीवित, सजीव, बेबाक और ठोस लेखनी की छाप छोड़ते आये इंजीनियर उमेश यादव, जिला फिरोज़ाबाद, उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। आगरा विश्वविघालय से B.A और UPBTE से पॉलीटेक्निक डिप्लोमा (ME) और UPBTE से B.Tech (ME)करने के बाद आजकल फिरोज़ाबाद, उत्तर प्रदेश मे रहते हुए स्वतंत्र लेखन कार्य के प्रति प्रतिबद्ध व समर्पित है। सरकारी नौकरी, प्राईवेट नौकरी, के सभी विषय बार + Chepter Wise Study material सहित अन्य सभी विषयों पर गंभीर, जुझारू और आलोचनात्मक / समीक्षात्मक लेखनी के लिए इंजीनियर उमेश यादव कई बार विवादों का शिकार होते हुए निडरतापूर्वक लेखन करने के लिए जाने जाते है।

Leave a Comment