Ecology MCQ- Objective Question Answer for Ecology Quiz पारिस्थितिकी विज्ञान की शाखा है जो एक दूसरे के साथ और परिवेश के साथ जीवों के संबंध से संबंधित है। पारिस्थितिकी का अध्ययन जीव, जनसंख्या, समुदाय, पारिस्थितिकी तंत्र और जीवमंडल के स्तर पर किया जाता है। यह जैव विविधता के किसी भी रूप को संदर्भित करता है। पारिस्थितिकी का अध्ययन आनुवंशिकी, शरीर विज्ञान, विकास और व्यवहार के क्षेत्र से निकटता से संबंधित है।
नीचे दिए गए विषय की आपकी समझ का विश्लेषण करने के लिए पारिस्थितिकी पर महत्वपूर्ण MCQ हैं। उत्तर आपके संदर्भ के लिए भी दिए गए हैं
● इस Set में 45 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस www.gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. ‘रेड डाटा बुक’ में किसका विवरण दिया गया है ? (a) केवल विलुप्त जीव-जन्तु (b) संकटापन्न पादप और जीव-जन्तु (c) जीवाश्म पादप (d) केवल संकटापन्न पादप Ans. B 2. रेड डाटा बुक उन जातियों के बारे में जानकारी देती है, जो- (a) लुप्त है (b) संकटापन्न है (c) खतरनाक है (d) विरली है Ans. B 3. इनमें से कौन-सा जैव विविधता के लिए खतरा है ? (a) भंगुर पारितंत्र जैसे-मैन्यूव और नम भूमि (b) हिमालय में अगम्य आवास (c) प्राकृतिक आवासों और वनस्पति का विनाश तथा झूम खेती (d) आरक्षित जीवमंडल बनाना Ans. C 4. भारत में पारिस्थितिक असंतुलन का कौन-सा एक प्रमुख कारण है ? (a) वनोन्मूलन (b) वर्षा की परिवर्तनता (c) बाढ़ एवं अकाल (d) मरुस्थलीकरण Ans. A 5. ताल पारिस्थितिक तंत्र की स्थिरता निर्भर करती है- (a) सूक्ष्मजीवों और मछलियों पर (b) सूक्ष्मजीवों और प्राणिप्लवकों पर (c) मछलियों और सरीसृपों पर (d) उत्पादकों और उपभोक्ताओं पर Ans. D 6. प्रकृति के संतुलन को तय करने वाला मुख्य कारक है- (a) मानव गतिविधियाँ (b) रेबिट और आवास (c) पर्यावरणीय परिस्थितियाँ (d) खाद्य की उपलब्धता Ans. A 7. निम्न में से किसे ‘वैश्विक विरासत का वन’ माना जाता है ? (a) ओडिशा में नंदन कानन (b) असम में काजीरंगा (c) पश्चिम बंगाल में सुन्दर वन (d) पश्चिम बंगाल में भारतीय वनस्पति उद्यान, शिवपुर Ans. C 8. वह वर्णक जो वनस्पति को पराबैंगनी किरणों के दुष्प्रभाव से बचाता है, कौन-सा है ? (a) क्लोरोफिल (b) कैरोटिनाइड (c) फाइकोसायनिन (d) प्लास्टिड Ans. C 9. सर्वाधिक जैव विविधता कहाँ पायी जाती है ? (a) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन (b) शीतोष्ण कटिबंधीय वन (c) शंकुधारी वन (d) उत्तर ध्रुवीय वन Ans. A 10. ‘काजीरंगा’ किसलिए जाना जाता है ? (a) गैंडा के लिए (b) बाघ के लिए (c) पक्षी के लिए (d) शेर के लिए Ans. A 11. पारिस्थितिक तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं ? (a) रासायनिक चक्र (b) जैव भूरासायनिक चक्र (c) भूवैज्ञानिक चक्र (d) भूरासायनिक चक्र Ans. B 12. ‘चिपको आन्दोलन’ मूल रूप से किसके विरुद्ध था ? (a) जल प्रदूषण के (b) सांस्कृतिक प्रदूषण के (c) वन कटाई के (d) ध्वनि प्रदूषण के Ans. C 13. ‘इकोमार्क’ उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है, जो- (a) शुद्ध एवं मिलावट रहित हो (b) आर्थिक दृष्टि से व्यवहार्य हो (c) पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हो (d) प्रोटीन समृद्ध हो Ans. C 14. वातावरण में ग्रीनहाउस गैसों के बढ़ते बाहुल्य के कारण निम्नलिखित प्रभावित हुए हैं; सिवाय – (a) भूमण्डलीय गर्मी (b) समतापमंडल में ओजोन की परत व अवक्षय (c) ऑक्सीजन निषेचन प्रभाव (d) कार्बन डाइऑक्साइड निषेचन प्रभाव Ans. C 15. विश्व का सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाला जल पादप है- (a) वाटर चेस्टनट (b) अमेजनी जलनलिनी (c) जल हायासिन्थ (d) यूट्रिक्यूलेरिया Ans. C 16. निम्नलिखित में से किस कार्य से पारिस्थितिक सन्तुलन बिगड़ता है ? (a) लकड़ी काटना (b) सामाजिक वानिकी (c) वन-महोत्सव (d) वनरोपण Ans. A 17. यदि विश्व के सभी पादप मर जाते हैं, तो सभी पशु भी इनकी कमी के कारण मर जायेंगे- (a) आश्रय स्थान (b) शीतल वायु (c) भोजन (d) ऑक्सीजन Ans. D 18. जब पादप विविधता को प्राकृतिक आवास में संक्षारित किया जाता है, तो इस संरक्षण को कहते हैं- (a) स्थान-रहित (b) स्व-स्थाने (c) जीवे (d) पात्रे Ans. B 19. अत्यधिक वनोन्मूलन का सबसे अधिक खतरनाक प्रभाव है- (a) जंगली जानवरों के निवास स्थलों का नाश (b) मृदा अपरदन (c) वन सम्पत्ति की क्षति (d) अनेक मूल्यवान पादपों की क्षति Ans. B 20. चारण आहार श्रृंखला के आधार तल में जीव होते हैं- (a) उत्पादक (b) शाकाहारी (c) मांसाहारी (d) अपघटक Ans. A 21. पर्यावरणीय आयोजन के साथ मूलतः सम्बन्धित संगठन है- (a) CSIR (b) NEERI (c) CIFRI (d) ICAR Ans. B 22. मैंग्रोव वनों पर वैश्विक तापन का क्या प्रभाव होगा ? (a) वे अधिक प्रचुरता से पैदा होंगे (b) मैंग्रोव के विशाल क्षेत्र जलमग्न हो जायेंगे (c) कार्बन सिंक्स के रूप में उनकी भूमिका अधिक महत्वपूर्ण हो जायेगी (d) उपर्युक्त a और c दोनों Ans. B 23. भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पाद का सबसे अच्छा स्रोत कौन-सा है ? (a) कोयला (b) खनिज-तेल एवं गैस (c) जल-विद्युत (d) परमाणु ऊर्जा Ans. C 24. धारणीय विकास जिनके उपयोग के संदर्भ में अंतर-पीढ़ीगत संवेदनशीलता का विषय है ? (a) प्राकृतिक संसाधन (b) सामाजिक संसाधन (c) औद्योगिक संसाधन (d) भौतिक संसाधन Ans. A 25. दो भिन्न समुदायों के बीच का संक्रान्ति क्षेत्र कहलाता है- (a) इकोटाइप (b) इकेड (c) इकोस्फीयर (d) इकोटोन Ans. D 26. एक मनुष्य के जीवन को पूर्णरूप से धारणीय करने के लिए आवश्यक न्यूनतम भूमि को क्या कहते हैं ? (a) जीवजात (b) पारिस्थितिकीय पदछाप (c) जीवोम (d) निकेत Ans. B 27. निम्न में से कौन एक प्रवाल विरंजन का सबसे अधिक प्रभावी कारक है ? (a) सागरीय प्रदूषण (b) सागरों की लवणता में वृद्धि (c) सागरीय जल के सामान्य तापमान में वृद्धि (d) रोगों एवं महामारियों का फैलना Ans. C 28. निम्नलिखित पदार्थों में से कौन-से ओजोन रिक्तिकारक है ? 1. क्लोरोफ्लोरो कार्बन 2. हैलान्स 3. कार्बन टेट्राक्लोराइड कूट : (a) केवल 1 (b) केवल 1 एवं 2 (c) केवल 2 एवं 3 (d) 1, 2 एवं 3 Ans. D 29. भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन-से जैव-विविधता की दृष्टि से उत्तेजनशील माने जाते हैं ? नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए- 1. पूर्वी हिमालय 2. पूर्वी घाट 3. पश्चिमी घाट 4. पश्चिमी हिमालय कूट : (a) केवल 1 एवं 2 (b) केवल 1 एवं 3 (c) केवल 2 एवं 4 (d) केवल 3 एवं 4 Ans. B 30. ‘इकोसिस्टम’ (Ecosystem) के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से क्या सत्य है ? (a) प्राथमिक उपभोक्ता उत्पादक पर न्यूनतम रूप से आश्रित हैं (b) प्राथमिक उपभोक्ता उत्पादकों से संख्या में अधिक होते हैं (c) उत्पादक प्राथमिक उपभोक्ता से अधिक है (d) द्वितीयक उपभोक्ता अधिकतम होने के साथ-साथ बहुत ही शक्तिशाली हैं Ans. C 31. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु प्रदूषण के जैविक सूचक का प्रसिद्ध उदाहरण है ? (a) लाइकेन्स (b) सूरजमुखी का पुष्प (c) गुलाब का पौधा (d) मेथिल मरक्यूरी Ans. A 32. ‘खाद्य श्रृंखला’ है– (a) स्वपोषित जीवों के बीच सम्बन्ध (b) दो जीवों के बीच आनुवंशिक पदार्थ का विनिमय (c) एक जीव से दूसरे जीव का खाद्य (और इस प्रकार ऊर्जा) का पारण (d) खाद्य बिक्री केंद्र उपलब्ध कराने वाला आधुनिक उद्यमी प्रतिष्ठान Ans. C 33. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ? (a) जैवमण्डलीय पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह एकदिशीय होता है (b) जैवमण्डलीय पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह चक्रीय होता है (c) प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र में बढ़ते पोषण स्तर के साथ ऊर्जा का सापेक्षिक क्षय घटता जाता है (d) प्रगामी बढ़ते पोषण स्तरों के साथ प्रजातियाँ सुलभ ऊर्जा का उपभोग करने में कम दक्ष होती है Ans. A 34. निम्नलिखित में से कौन-सी हरित गृह गैस नहीं है ? (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) मिथेन (c) नाइट्रस ऑक्साइड (d) नाइट्रोजन Ans. D 35. निम्नलिखित में से कौन पारिस्थितिक तंत्र के विषय में सही नहीं है ? (a) यह अजैविक एवं जैविक दोनों संघटकों से युक्त होता है (b) इसकी अपनी स्वयं की उत्पादकता होती है (c) यह एक बन्द तंत्र होता है (d) यह प्राकृतिक संसाधन तंत्र होता है Ans. C 36. खाद्य-श्रृंखला (फूड चेन) में मानव है- (a) एक निर्माता (b) केवल प्राथमिक उपभोक्ता (c) केवल द्वितीयक उपभोक्ता (d) प्राथमिक तथा द्वितीयक उपभोक्ता Ans. D 37. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करते हैं ? (a) घास, गेहूँ तथा आम (b) घास, बकरी तथा मानव (c) बकरी, गाय तथा हाथी (d) घास, मछली तथा बकरी Ans. B 38. ‘पारिस्थितिकी विज्ञान केंद्र’ कहाँ स्थित है ? (a) नई दिल्ली (b) इलाहाबाद (c) करनाल (d) बेंगलुरु Ans. D 39. ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ? (a) 7 अप्रैल (b) 6 अगस्त (c) 5 जून (d) 16 जून Ans. C 40. प्रथम विश्व पर्यावरण दिवस किस वर्ष मनाया गया था ? (a) 1973 ई. (b) 1972 ई. (c) 1980 ई. (d) 1974 ई. Ans. D 41. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव समूह आहार श्रृंखला बनाता है? (a) घास, मानव और मछली (b) घास, बकरी और मानव (c) पेड़, पेड़ काटने वाला और बाघ (d) बकरी, गाय और मानव Ans. B 42. किसी भी पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का पिरामिड होता है- (a) हमेशा सीधा (b) शायद सीधा और उल्टा (c) हमेशा उल्टा (d) इनमें से कोई नहीं Ans. A 43. पारिस्थितिक तंत्र का प्रेरक बल होता है- (a) कार्बोहाइड्रेट (b) बायोमास (c) कार्बन (d) सौर ऊर्जा Ans. D 44. ‘पारिस्थितिकी संक्रमण’ अवधारणा का सर्वप्रथम प्रयोग किया गया- (a) एल्टन द्वारा (b) बेनेट द्वारा (c) बर्कले द्वारा (d) रेटजेल द्वारा Ans. B 45. एक पारिस्थितिकी तंत्र के विभिन्न घटकों से होकर पोषक तत्वों का गुजरना कहलाता है- (a) जैव-भू-रसायन चक्र (b) जैव-भूगर्भिक चक्र (c) पारिस्थितिक अनुक्रम (d) जैवीय चक्र Ans. A |
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Biology Set 13👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/important-mcqs-on-ecology-and-ecosystem/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://t.me/Gyanseva1