Railway Group D Science Practice set 13 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस टेस्ट में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. निम्नलिखित में से क्या किसी बड़े शहर की वायु को प्रदूषित करते हैं ? (a) तांबा (b) क्रोमियम (c) सीसा (d) कैडमियम Ans. C 2. ऑटोमोबाइल एग्ज्हॉस्ट में समाविष्ट महत्वपूर्ण तत्व है। (a) फ्लोरीन (b) सोडियम (c) मैग्नीशियम (d) लेड Ans. D 3. लेड पेंसिल में लेड का प्रतिशत कितना होता है ? (a) 0 (b) 100 (c) 77 (d) 65 Ans. A 4. निम्नलिखित में से क्या जल में घुलनशील नहीं है ? (a) लेड सल्फेट (b) जिंक सल्फेट (c) पोटैशियम (d) सोडियम Ans. A 5. मोनाजाइट बालू में निम्न में से कौन-सा खनिज पाया जाता है ? (a) पोटैशियम (b) यूरेनियम (c) थोरियम (d) सोडियम Ans. C 6. थोरियम का सबसे बड़ा भंडार कहाँ है ? (a) चीन (b) यू.एस.ए. (c) भारत (d) फ्रांस Ans. C 7. केरल में समुद्री तट को रेत में भरपूर मात्रा में क्या पाया जाता है? (a) कैल्सियम (b) रेडियम (c) थोरियम (d) मैंगनीज Ans. C 8. कार्नोटाइट किसका अयस्क है ? (a) यूरेनियम (b) रेडियम (c) थोरियम (d) सीसा Ans. A 9. युरेनीनाइट का एक अयस्क/खनिज है। (a) जिंक (b) यूरेनियम (c) टाइटेनियम (d) ऐलुमिनियम Ans. B 10. रेडियम किस खनिज से प्राप्त किया जाता है ? (a) रूटाइल (b) हेमाटाइट (c) चूना पत्थर (d) पिचब्लैंड Ans. D 11. पिचब्लैंड संबंधित है- (a) रेडियम (b) यूरेनियम (c) थोरियम (d) प्लूटोनियम Ans. B 12. परमाणु रिएक्टरों में प्रयुक्त यूरेनियम का समस्थानिक है- (a) U²³⁵ (b) U²³⁶ (c) U²³⁷ (d) U²³² Ans. A 13. यूरेनियम अंततः किस तत्व के स्थायी समस्थानिक में बदल जाता है ? (a) रेडियम (b) थोरियम (c) सीसा (d) पोलोनियम Ans. C 14. निम्नलिखित में से कौन-सा कमरे के तापमान पर द्रव रूप में है ? (a) लिथियम (b) सोडियम (c) फ्रेंसियम (d) सीरियम Ans. C 15. निम्नलिखित में से कौन-सी अर्द्धचालक की भाँति ट्रान्जिस्टर में प्रयुक्त होती है ? (a) ताँबा (b) जर्मेनियम (c) ग्रेफाइट (d) चाँदी Ans. B 16. निम्नलिखित में से किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी में रंग प्राप्त होते हैं ? (a) Zn एवं S (b) K एवं Hg (c) Sr एवं Ba (d) Cr एवं Ni Ans. C 17. आतिशबाजी में हरा रंग किसके क्लोराइड लवण के कारण दिखाई देता है ? (a) सोडियम (b) बेरियम (c) कैल्सियम (d) स्ट्रॉन्शियम Ans. B 18. आधुनिक चर्म शोधन उद्योगों में ऐसी कौन-सी भारी धातु पायी जाती है, जो विषैली होती है ? (a) निकेल (b) जस्ता (c) क्रोमियम (d) सीसा Ans. C 19. निम्नलिखित धात युग्मों में से किसी एक में क्रमशः सबसे हल्की धातु एवं सबसे भारी धातु है ? (a) लिथियम एवं पारा (b) लिथियम एवं ऑस्मियम (c) ऐलुमिनियम एवं ऑस्मियम (d) ऐलुमिनियम एवं पारा Ans. B 20. पोटैशियम नाइट्रेट, चूर्णीकृत चारकोल और गंधक के मिश्रण को क्या कहते हैं ? (a) काँच (b) सीमेंट (c) पेन्ट (d) गन पाउडर Ans. D 21, टैल्क (Talc) में निम्नलिखित में से क्या होते हैं ? (a) जिंक, कैल्सियम व ऑक्सीजन (b) कैल्सियम, ऑक्सीजन व टिन (c) मैग्नीशियम, ऑक्सीजन व सिलिकॉन (d) जिंक, टिन व गंधक Ans. C 22. बारूद का आविष्कार किसने किया था ? (a) रोजर बेकन ने (b) कोस्ट ने (c) सी.वी. रमण ने (d) डॉ. गेटिंग ने Ans. A 23. इलेक्ट्रॉनिक सर्किटों को जोड़ने के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले ‘टांके’ (Solder) में होते हैं- (a) सीसा और टिन (b) टिन और लोहा (c) तांबा और सीसा (d) सीसा और ऐलुमिनियम Ans. A 24. कौन-सा तत्व धात्विक और अधात्विक दोनों रूपों में रासायनिक व्यवहार करता है ? (a) ज़ेनॉन (b) बोरॉन (c) ऑर्गन (d) कार्बन Ans. B 25. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ? (a) क्लोरोफिल ——– मैग्नीशियम (b) हीमोग्लोबिन ——- आयरन (c) खाने का नमक ——– सोडियम (d) कपड़े धोने का सोडा ——- पोटैशियम Ans. D 26. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है ? (a) सिल्वर आयोडाइड हॉर्न सिल्वर (b) सिल्वर क्लोराइड कृत्रिम वर्षा (c) जिंक फॉस्फाइड चूहे का विष (d) जिंक सल्फाइड फिलॉस्फर वुल Ans. C 27. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए- सूची-I (प्राकृतिक रूप से प्राप्त पदार्थ)सूची-II (उपस्थित तत्व) A. हीरा. 1. कैल्सियम B. संगमरमर. 2. सिलिकॉन C. रेत 3. ऐलुमिनियम D. रूबी. 4. कार्बन कूट:ABCD (a)3124 (b)4213 (c)2134 (d) 4123 Ans. D 28. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए – सूची-I. सूची-II A. मॉरफीन1. एन्टिसेप्टिक B. सोडियम2.मिश्रधातु C. बोरिक अम्ल3.एनालजेसिक D. जर्मन सिल्वर4. किरोसिन तेल कूट :ABCD (a)4312 (b)2431 (c)3142 (d)3412 Ans. D 29. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है ? (a) हाइड्रोजन एक तत्व है। (b) हाइड्रोजन सबसे हल्का तत्व है। (c) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन एक विस्फोटक मिश्रण बनाते हैं। (d) हाइड्रोजन के कोई समस्थानिक नहीं होते । Ana. D 30. हाइड्रोजन अणु का नाभिक किस से बना होता है ? (a) केवल 1 प्रोटॉन (b) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन (c) 2 इलेक्ट्रॉनों और 1 प्रोटॉन (d) इसमें कुछ भी नहीं होता है Ans. A 31. एक हाइड्रोजन एटम में कितने न्यूट्रॉन होते हैं ? (a) एक (b) दो (c) तीन (d) कुछ नहीं Ans. D 32. तनु गन्धकाम्ल की जस्ते के साथ प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप उत्पन्न होती है- (a) हाइड्रोजन सल्फाइड (b) सल्फर डाइऑक्साइड (c) सल्फर ट्राइऑक्साइड (d) हाइड्रोजन Ans. D 33. जब एक क्षार धातु जल से अभिक्रिया करती है, तो कौन-सी गैस उत्पन्न होती है ? (a) हाइड्रोजन (b) ऑक्सीजन (c) हाइड्रोजन पेरॉक्साइड (d) ओजोन Ans. A 34. हाइड्रोजन को जलाने पर क्या बनेगा ? (a) ऑक्सीजन (b) राख (c) मिट्टी (d) पानी Ans. D 35. निम्नलिखित में से हाइड्रोजन के बड़े खंडों को कौन अवशोषित करेगा ? (a) पैलेडियम का कोलॉइडी विलयन (b) कोलॉइडी फेरिक हाइड्रॉक्साइड (c) परिष्कृत विभाजित प्लेटिनम (d) परिष्कृत विभाजित निकिल Ans. A 36. खाना पकाने का तेल, वनस्पति घी में किस प्रक्रिया द्वारा बदल आता जाता है? (a) क्रिस्टलन द्वारा (b) ऑक्सीकरण द्वारा (c) हाइड्रोजनीकरण द्वारा (d) संघनन द्वारा Ans. C 37. वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त होने वाली गैस है- (a) हाइड्रोजन (b) ऑक्सीजन (c) नाइट्रोजन (d) कार्बन डाइऑक्साइड (e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक Ans. A 38. निम्नलिखित में से किस उत्प्रेरक का उपयोग वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण के लिए किया जाता है ? (a) जिंक चूर्ण का (b) निकेल का (c) प्लेटिनम का (d) तांबा का Ans. B 39. निम्नलिखित में से कौन-सी एक गैस ग्रीनहाउस नहीं है ? (a) ओजोन (b) नाइट्रस ऑक्साइड (c) जलवाष्प (d) हाइड्रोजन Ans. D 40. प्रकृति में पानी का सबसे शुद्ध रूप क्या है? (a) वर्षा का जल (b) झील का जल (c) नदी का जल (d) समुद्र का जल Ans. A 41. पानी से हाइड्रोजन को अलग करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ? (a) विद्युत विघटन (b) ओसमोसिस (c) ओजोनीकरण (d) ऑक्सीकरण Ans. A 42. जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन का अनुपात भार के अनुसार है- (a) 2:1 (b) 1:2 (c) 8:1 (d) 1:8 Ans. D 43. शुद्ध पानी किस प्रकार का विद्युतीय चालक (Conductor) है ? (a) औसत (b) अच्छा (c) खराब (d) सुपर Ans. C 44. निम्न में से कौन-सा विद्युत का चालक है ? (a) रबड़ (b) शुद्ध जल (c) लवण जल (d) बेंजीन Ans. C 45. लगभग किस तापमान पर पानी का घनत्व अधिकतम होगा ? (a) 0 ⁰C (b) 4 ⁰C (c) 39 ⁰C (d) 110 ⁰C Ans. B 46. पानी का घनत्व क्या है ? (a) 1000 किलो/घन मीटर (b) 10 किलो/घन मीटर (c) 1 किलो/घन मीटर (d) 100 किलो/घन मीटर Ans. A 47. पानी का क्वथनांक (Boiling Point) है। (a) 210 deg ⁰F (b) 212 deg ⁰F (c) 214 deg ⁰F (d) 208 deg ⁰F Ans. B 48. पानी का हिमांक बिन्दु है। (a) 40 ⁰F (b) 42 ⁰F (c) 34 ⁰F (d) 32 ⁰F Ans. D 49. निम्न कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है ? (a) जब जल का वाष्प-दाब वायुमण्डलीय दाब के समान हो जाता है, तब जल का क्वथन प्रारंभ हो जाता है। (b) जल सार्विक विलायक के रूप में जाना जाता है। (c) जल में स्थायी कठोरता MgCl₂, CaCl₂, MgSO4 और CaSO की उपस्थिति के कारण होती है। (d) बर्फ का घनत्व जल के घनत्व से अधिक होता है। Ans. D 50. पानी का कथनांक ऊँचाई पर कम क्यों हो जाता है ? (a) उच्च तापमान के कारण (b) कम वायुमंडलीय दबाव के कारण (c) कम तापमान के कारण (d) उच्च वायुमंडलीय दबाव के कारण Ans. B |
● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
● Railway Group D Mock Test 01👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 02👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-03/
● Railway Group D Mock Test 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-04/
● Railway Group D Mock Test 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-test-05/
● Railway Group D Science Mock Test 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-06/
● Railway Group D Science Mock Test 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-07/
● Railway Group D Mock Test 08 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-08/
● Railway Group D Mock Test 09👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-09/
● Railway Group D Science Mock Test 10 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-10/
● Railway Group D Mock Test 11 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-11/
● Railway Group D Science Mock Test 12👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-12/
