Railway Group D Science Mock Test 06

1. निम्नलिखित युक्तियों में से किसको मोटरगाड़ियों के इंजन को ठण्डा करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
(a) पॉलीग्राफ
(b) टरबाइन
(c) रेडिएटर
(d) क्वाईन्ट
Ans. C

2. रिकॉर्ड करने और रिकॉर्ड की हई डिक्टेशन को पुनः रिप्रोड्यूश करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहा जाता है-
(a) ऑडियोफोन
(b) डिक्टाफोन
(c) ग्रामोफोन
(d) माइक्रोफोन
Ans. B

3. सापेक्षता का सिद्धांत (Theory of Relativity) किसने दिया ?
(a) न्यूटन
(b) पास्कल
(c) आइन्स्टीन
(d) आर्किमिडीज
Ans. C

4. ‘Law of Floating’ सिद्धान्त की खोज किसने की थी ?
(a) न्यूटन
(b) राइटर ब्रदर्स
(c) गैलीलियो
(d) आर्किमिडीज
Ans. D


5. मेघाच्छादित रातें, स्वच्छ रातों की तुलना में किसके कारण से अधिक गर्म होती हैं ?
(a) ग्रीन हाउस प्रभाव
(b) ओजोन परत में अवक्षय
(c) आतपन
(d) स्थलीय विकिरण
Ans. D

6. ध्वनि का एक अभिलक्षण ‘तारत्व’ (pitch) है, जो निर्भर करता है, उसकी –
(a) तीव्रता पर
(b) आवृत्ति पर
(c) गुणता पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. B

7. अभिदृश्यक की फोकस दूरी का नेत्रिका की फोकस दूरी से अनुपात किसके लिए एक से अधिक होता है?
(a) सूक्ष्मदर्शी
(b) दूरदर्शक
(c) सूक्ष्मदर्शी एवं दूरदर्शक दोनों
(d) न तो सूक्ष्मदर्शी, न ही दूरदर्शक
Ans. B

8. समान्तर क्रम में जुड़े, प्रत्येक प्रतिरोध के, तीन एकसमान प्रतिरोधकों का प्रभावी प्रतिरोध क्या होगा ?
(a) 3/r
(b) r/3
(c) 3r
(d) r³
Ans. B

9. गर्म मौसम में पंखा आराम का एहसास दिलाता है, क्योंकि
(a) हमारा शरीर हवा में अपेक्षाकृत अधिक ऊष्मा विकीर्ण करता है
(b) पंखा ठण्डी हवा देता है
(c) हवा की चालकता बढ़ जाती है
(d) हमारा पसीना द्रुतता से वाष्पित होता है
Ans. D

10. कॉस्मिक किरणें हैं-
(a) आवेशित कण
(b) अनावेशित कण
(c) आवेशित तथा अनावेशित दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. C

11. निम्नलिखित किरण-युग्मों में से कौन-सी, प्रकृति में विद्युत्चुम्बकीय होती हैं ?
(a) बीटा-किरणें एवं गामा-किरणें
(b) कैथोड-किरणें एवं एक्स-किरणें
(c) एल्फा-किरणें एवं बीटा-किरणें
(d) एक्स-किरणें एवं गामा-किरणें
Ans. D

12. एक छड़ चुम्बक द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय बल-रेखाएँ-
(a) चुम्बक-पिण्ड के अंदर प्रतिच्छेद करती हैं
(b) केवल उदासीन बिन्दुओं पर प्रतिच्छेद करती हैं
(c) केवल उत्तरी एवं दक्षिणी ध्रुवों पर प्रतिच्छेद करती हैं
(d) बिलकुल प्रतिच्छेद नहीं कर सकती हैं
Ans. D

13. एक चालक तार का विशिष्ट प्रतिरोध किन पर निर्भर करता है-
(a) तार की लंबाई, तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र तथा तार के पदार्थ पर
(b) तार की लंबाई एवं तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र पर, किन्तु तार के पदार्थ पर नहीं
(c) केवल तार के पदार्थ पर, लेकिन न तो तार की लंबाई पर न ही तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र पर
(d) केवल तार की लंबाई पर, लेकिन न तो तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र पर न ही तार के पदार्थ पर
Ans. C

14. जब एक्स-किरणें उत्पादित होती हैं, तो-
(a) लक्ष्य पर ऊष्मा ऊत्पन्न होती है
(b) लक्ष्य पर ऊष्मा अवशोषित होती है
(c) लक्ष्य का ताप स्थिर रहता है
(d) लक्ष्य पर चमकीला प्रकाश देखा जाता है
Ans. C

15. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) मुक्ततः निलम्बित चुम्बक के अक्ष से जाते एक ऊर्ध्वाधर तल को चुम्बकीय याम्योत्तर कहते हैं।
(b) पृथ्वी के घूर्णन अक्ष से जाते ऊर्ध्वाधर तल को भौगोलिक याम्योत्तर कहते हैं।
(c) जिस मात्रा में चुम्बकीय क्षेत्र एक माध्यम का वेधन करता है, वह माध्यम की आपेक्षिक पारगम्यता कहलाती है।
(d) आपेक्षिक पारगम्यता एक विमारहित राशि नहीं होती है।
Ans. D

16. एक अवतल दर्पण के वक्रता-केन्द्र पर रखे वस्तु का प्रतिबिम्ब कहाँ बनेगा ?
(a) मुख्य फोकस पर
(b) मुख्य फोकस तथा वक्रता केन्द्र के बीच
(c) वक्रता-केन्द्र पर
(d) वक्रता-केन्द्र के परे
Ans. C

17. एक समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या क्या है ?
(a) शून्य
(b) अनन्त
(c) शून्य व अनन्त के बीच कुछ भी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. B

18. जल से भरे एक बीकर में एक सिक्का ऊपर उठा प्रतीत होता है। यह परिघटना किस गुण के कारण होती है ?
(a) प्रकाश का परावर्तन
(b) प्रकाश का अपवर्तन
(c) प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(d) प्रकाश का व्यतिकरण
Ans. B

19. प्रकाश की एक किरण एक पारदर्शी ग्लास प्लेट पर गिरती है। इसका एक अंश परावर्तित और एक अंश अपवर्तित हो जाता है। परावर्तित एवं अपवर्तित किरणें आपस में लम्बवत् होंगी-
(a) 90⁰ आपतन कोण के लिए
(b) शून्य आपतन कोण के लिए
(c) केवल एक आपतन कोण के लिए
(d) एक से अधिक आपतन कोणों के लिए
Ans. C

20. एक साँवली त्वचा का व्यक्ति, एक गोरी त्वचा के व्यक्ति की तुलना में-
(a) कम गर्मी तथा कम सर्दी अनुभव करेगा
(b) कम गर्मी तथा अधिक सर्दी अनुभव करेगा
(c) अधिक गर्मी तथा कम सर्दी अनुभव करेगा
(d) अधिक गर्मी तथा अधिक सर्दी अनुभव करेगा
Ans. C

21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, न्यूनतम ताप द्योतित करता है ?
(a) 1⁰ सेल्सियस मापक्रम पर
(b) 1 केल्विन मापक्रम पर
(c) 1⁰ फारेनहाइट मापक्रम पर
(d) 1⁰ रिऑमर मापक्रम पर
Ans. B

22. यदि एक पिण्ड सरल आवर्त गति में गतिशील हो, तो वेग एवं त्वरण में कलान्तर (phase difference) कितना होगा ?
(a) 0⁰
(b) 90⁰
(c) 180⁰
(d) 270⁰
Ans. B

23. एक पिण्ड ऊर्ध्वाधर दिशा में ऊपर प्रक्षेपित किया जाता है तथा यह पुनः धरातल पर गिरता है। इसकी स्थितिज ऊर्जा –
(a) धरातल पर अधिकतम होगी
(b) सर्वाधिक ऊँचाई पर अधिकतम होगी
(c) वापसी यात्रा के दौरान अधिकतम होगी
(d) धरातल तथा अधिकतम ऊँचाई दोनों पर अधिकतम होगी
Ans. B

24. निम्नलिखित युग्मों में से किस एक की एकसमान विमा नहीं है ?
(a) स्थितिज ऊर्जा एवं गतिज ऊर्जा
(b) घनत्व एवं विशिष्ट घनत्व
(c) फोकस दूरी एवं ऊँचाई
(d) गुरुत्वीय बल एवं घर्षण बल
Ans. B

26. सरल आवर्त गति में एक सरल लोलक के लिए, निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है ?
(a) माध्य स्थिति में गतिज ऊर्जा अधिकतम है।
(b) माध्य स्थिति में स्थितिज ऊर्जा अधिकतम है।
(c) माध्य स्थिति में त्वरण अधिकतम है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) 2 और 3
Ans. A

27. ऊष्मा के सर्वोत्तम एवं निकृष्टतम चालक क्रमशः क्या हैं?
(a) चाँदी एवं सीसा
(b) ताम्र एवं ऐल्यूमिनियम
(c) चाँदी एवं स्वर्ण
(d) ताम्र एवं स्वर्ण
Ans. A

28. मोटर कार में शीतलन तंत्र (रेडिएटर) किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(a) केवल चालन
(b) केवल संवहन
(c) केवल विकिरण
(d) चालन एवं विकिरण दोनों
Ans. B

29. अत्यधिक ऊँचाइयों पर भोजन बनाने के लिए प्रेशर कुकरबेहतर है, क्योंकि जल का क्वथनांक-
(a) उच्चतर वायुमण्डलीय दाब के कारण कम हो जाता है।
(b) निम्नतर वायुमण्डलीय दाब के कारण कम हो जाता है।
(c) लघुकृत गुरुत्वाकर्षण बल के कारण बढ़ जाता है।
(d) वायुमण्डल में बढ़ी हुई ओज़ोन मात्रा के कारण कम हो जाता है।
Ans. B

30. सौरप्रकाश में सर्वाधिक सामान्य प्रकार की विकिरण ऊर्जा, जो मनुष्यों में त्वचा की धूप-ताम्रता का कारण होती है, क्या कहलाती है ?
(a) पराबैंगनी विकिरण
(b) दृश्य विकिरण
(c) अवरक्त विकिरण
(d) सूक्ष्मतरंग विकिरण
Ans. A

31. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. निकटदृष्टि वाला व्यक्ति दूरस्थ वस्तुओं को सुस्पष्टता से देख सकता है परन्तु निकटस्थ वस्तुओं को स्पष्टता से नहीं देख सकता
2. दीर्घदृष्टि वाला व्यक्ति दूरस्थ वस्तुओं को स्पष्टता से नहीं देख सकता ।
3. जरा-दूरदर्शिता वाला व्यक्ति निकटस्थ वस्तुओं को बिना संशोधक चश्मे के देख सकता है।उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही नहीं है / हैं ?

(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 3
Ans. A

32. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. साफ आसमान दृश्य प्रकाश के नीले तरंगदैर्ध्य के अल्प प्रकीर्णन के कारण नीला दिखता है।
2. वायुमण्डल में प्रकाश का रक्त भाग नीले प्रकाश की अपेक्षा अधिक प्रकीर्णन प्रदर्शित करता है।
3. वायुमण्डल की अनुपस्थिति में प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं होगा और आकाश कृष्ण दिखेगा ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / से सही है / हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
Ans. C

33. जब किसी शेविंग ब्रुश को पानी में से निकाला जाता है, तब उसके बाल आपस में किस कारण चिपक जाते हैं ?
(a) श्यानता
(b) पृष्ठ तनाव
(c) घर्षण
(d) प्रत्यास्थता
Ans. B

34. सरल आवर्ती गति कर रहे कण पर कार्यशील बल-
(a) विस्थापन के अनुक्रमानुपाती होता है और माध्य स्थिति से दूर निदेशित होता है।
(b) विस्थापन के अनुक्रमानुपाती होता है और माध्य स्थिति की ओर निदेशित होता है।
(c) विस्थापन के अनुक्रमानुपाती होता है और माध्य स्थिति की ओर निदेशित होता है।
(d) विस्थापन के व्युत्क्रमानुपाती होता है और माध्य स्थिति से दूर निदेशित होता है।
Ans. C

35. एक मनुष्य द्वारा भूमि पर लगाया गया दबाव सबसे अधिक कब होता है ?
(a) जब वह नीचे भूमि पर लेट जाता है।
(b) जब वह एक पैर की पादांगुलि पर खड़ा होता है।
(c) जब वह दोनों पादों को भूमि पर सपाट रख कर खड़ा होता है।
(d) उपर्युक्त सभी समान दबाव उत्पन्न करते हैं।
Ans. B

36. संचार में प्रयुक्त फाइबर ऑप्टिक केवल किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(a) प्रकाश के नियमित परावर्तन
(b) प्रकाश के विकीर्ण परावर्तन
(c) प्रकाश के अपवर्तन
(d) प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन
Ans. D

37. श्री सी.वी. रमण को किस क्षेत्र में कार्य करने के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(a) ध्वनिमापी
(b) प्रकाश प्रकीर्णन
(c) रेडियोधार्मिता
(d) क्रायोजेनिकी
Ans. B

38. क्रीस्कोग्राफ (Crescograph) का आविष्कार किसने किया ?
(a) एस.एन. बोस
(b) पी.सी. राय
(c) जे.सी. बोस
(d) पी.सी. महालनोबिस
ANS. C

39.0° C पर पारद (mercury) के 760 mm कॉलम द्वारा लगने वाला दाब क्या कहलाता है ?
(a) 1 पास्कल
(b) 1 ऐटमोस्फियर
(c) 1 बार
d) 1 प्वाज
Ans. B

40. ‘द मैन हू न्यू इनफिनिटि’ (The man who knew infinity) शीर्षक वाला फिल्म (चलचित्र) किसकी जीवनी पर आधारित है ?
(a) एस. रामानुजन
(b) एस. चन्द्रशेखर
(c) एस.एन. बोस
(d) सी.वी. रमण
Ans. A

41. कण ‘बोसोन’ (Boson) नाम का संबंध किस नाम से है ?
(a) जे.सी. बोस
(b) एस.एन. बोस
(c) आइजक न्यूटन
(d) एल्बर्ट आइन्सटीन
Ans. B

42. रेडियोधार्मिता नापी जाती है-
(a) गिगर-मूलर काउंटर
(b) पोलरिमीटर
(c) कैलोरी मीटर
(d) बैरोमीटर
Ans. A

43. निम्नलिखित युक्तियों में से किसको मोटरगाड़ियों के इंजन को ठण्डा करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
(a) पॉलीग्राफ
(b) टरबाइन
(c) रेडिएटर
(d) क्वाईन्ट
Ans. C

44. रिकॉर्ड करने और रिकॉर्ड की हई डिक्टेशन को पुनः रिप्रोड्यूश करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहा जाता है-
(a) ऑडियोफोन
(b) डिक्टाफोन
(c) ग्रामोफोन
(d) माइक्रोफोन
Ans. B

45. सापेक्षता का सिद्धांत (Theory of Relativity) किसने दिया ?
(a) न्यूटन
(b) पास्कल
(c) आइन्स्टीन
(d) आर्किमिडीज
Ans. C

46. ‘Law of Floating’ सिद्धान्त की खोज किसने की थी ?
(a) न्यूटन
(b) राइटर ब्रदर्स
(c) गैलीलियो
(d) आर्किमिडीज
Ans. D

47. मेघाच्छादित रातें, स्वच्छ रातों की तुलना में किसके कारण से अधिक गर्म होती हैं ?
(a) ग्रीन हाउस प्रभाव
(b) ओजोन परत में अवक्षय
(c) आतपन
(d) स्थलीय विकिरण
Ans. D

48. ध्वनि का एक अभिलक्षण ‘तारत्व’ (pitch) है, जो निर्भर करता है, उसकी –
(a) तीव्रता पर
(b) आवृत्ति पर
(c) गुणता पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. B

49. अभिदृश्यक की फोकस दूरी का नेत्रिका की फोकस दूरी से अनुपात किसके लिए एक से अधिक होता है?
(a) सूक्ष्मदर्शी
(b) दूरदर्शक
(c) सूक्ष्मदर्शी एवं दूरदर्शक दोनों
(d) न तो सूक्ष्मदर्शी, न ही दूरदर्शक
Ans. B

50. निम्नलिखित किरण-युग्मों में से कौन-सी, प्रकृति में विद्युत्चुम्बकीय होती हैं ?
(a) बीटा-किरणें एवं गामा-किरणें
(b) कैथोड-किरणें एवं एक्स-किरणें
(c) एल्फा-किरणें एवं बीटा-किरणें
(d) एक्स-किरणें एवं गामा-किरणें
Ans. D

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇

https://t.me/Gyanseva1

● Railway Group D Mock Test 01👇👇👇👇

https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test/

● Railway Group D Mock Test 02👇👇👇👇

https://gyanseva24.com/railway-group-d-mock-test/

● Railway Group D Mock Test 03 👇👇👇👇

https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-03/

● Railway Group D Mock Test 04 👇👇👇👇

https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-04/

● Railway Group D Mock Test 05 👇👇👇👇

https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-test-05/

Leave a Comment