Railway Group D Science Mock Test 07 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस टेस्ट में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. ‘आधुनिक रसायन शास्त्र का जनक’ किसे माना जाता है ? (a) अर्नेस्ट रदरफोर्ड (b) ओटो हॉन (c) मेंडलीफ (d) एंटोनी लवोइसिएर Ans. D 2. द्रव्य की अवस्थाओं की अधिकतम संख्या क्या है ? (a) तीन (b) चार (c) पाँच (d) परिवर्तनशील Ans. C 3. सामान्यतः द्रव्य की अवस्थाओं के भौतिक वर्गीकरण में अवस्था शामिल नहीं होती है। (a) कोलाइडल (b) गैसीय (c) द्रव (d) ठोस Ans. A 4. पदार्थ की उन अवस्थाओं में से एक है, जो बहुत ही कम घनत्व वाली गैस को अत्यंत कम तापमान के तहत ठंडा करके प्राप्त होती है। (a) प्लाज्मा घनीभूत (b) प्लाज्मा (c) बोस आईस्टीन घनीभूत (d) गैस Ans. C 5. विज्ञान के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा गुण मिश्रण का नहीं है ? (a) इसकी संरचना नियत होती है। (b) यह दो या अधिक तत्वों अथवा यौगिकों द्वारा बनता है। (c) इसे भौतिक तरीकों से अलग किया जा सकता है। (d) किसी मिश्रण के घटक अपने गुणों को बनाए रखते हैं। Ans. A 6. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सत्य है ? (a) पानी हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का मिश्रण है। (b) पानी नाइट्रोजन और ऑक्सीजन का एक यौगिक है। (c) पानी ऑक्सीजन और हाइड्रोजन का एक यौगिक है। (d) पानी एक मूल तत्व है। Ans. C 7. हवा एक है। (a) शुद्ध मिश्रण (b) केवल यौगिकों का मिश्रण (c) केवल तत्वों का मिश्रण (d) दोनों तत्वों और यौगिकों का मिश्रण Ans. D 8. किसी तत्व का परमाणु भार ज्ञात करने के लिए, निम्नलिखित में से किसके साथ उस तत्व के परमाणु भार की तुलना की जाती है ? (a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन (c) हाइड्रोजन (d) कार्बन Ans. C 9. CO_{2} के 1 मोल में होते हैं- (a) 6×10²³ परमाणु (b) 18×10²³ CO_{2} अणु (c) CO_{2} के 3 g परमाणु (d) 6×10²³ C- परमाणु Ans. D 10. इसमे 6×10²³ परमाणु नहीं है- (a) 35.5 ग्रा. क्लोरीन (b) 1 ग्रा. हाइड्रोजन (c) 10 ग्रा. नाइट्रोजन (d) 6 ग्रा. कार्बन Ans. D 11. सोडियम-23 के 46 g में परमाणुओं की संख्या कितनी है N = आवोगाद्रो नियतांक) ? (a) N/2 (b) N (c) 2N (d) 23N Ans. C 12. पदार्थ का परमाण्विक सिद्धांत सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किया ? (a) जॉन डाल्टन (b) रदरफोर्ड (c) जे. जे. थॉमसन (d) नील्स बोर Ans. A 13. किसी परमाणु के लिए ‘प्लम पुडिंग मॉडल’ किसके द्वारा दिया गया था ? (a) एन्टोनी लवोइसिएर (b) जे.जे. थॉमसन (c) अर्नेस्ट रदरफोर्ड (d) रॉबर्ट बॉयल Ans. B 14. एक परमाणु के तीन आधारभूत अवयव कौन-से हैं ? (a) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा आयन (b) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन (c) प्रोटियम, ड्यूटीरियम तथा ट्राइटियम (d) प्रोटॉन, न्यूट्रिनो तथा आयन Ans. B 15. ‘द्रव्यमान संख्या’ किसका योग है ? (a) केवल प्रोटॉन (b) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन (c) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन (d) इलेक्ट्रॉन और प्रोट्रॉन Ans. B 16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक न्यूक्लिऑन नहीं है ? (a) प्रोटॉन (b) न्यूट्रॉन (c) इलेक्ट्रॉन (d) पोजिट्रॉन Ans. C 17. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ? (a) अर्नेस्ट रदरफोर्ड (b) नील्स बोह्र (c) अल्बर्ट (d) जे.जे. थॉमसन Ans. D 18. एक इलेक्ट्रॉन क्या है ? (a) नेट आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो उदासीन है (b) नेट आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो सकारात्मक है (c) नेट आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो नकारात्मक है (d) नेट आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो शून्य है Ans. C 19. जिन एक परमाणु कणों में सामान्य उप परमाणु कणों से विपरीत गुण होते हैं, उन्हें किस नाम से जाना जाता है ? (a) पोजिट्रान (b) प्रतिकण (c) फोटोन (d) न्यूट्रिनो Ans. B 20. इलेक्ट्रॉन का एन्टी-पार्टिकल क्या है ? (a) पॉजिट्रान (b) प्रोटोन (c) एल्फा-पार्टिकल (d) बीटा-पार्टिकल Ans. A 21. किसी पदार्थ में मुक्त सुचालक बनाती है-की उपस्थिति उसे विद्युत का (a) पॉजिट्रॉन (b) इलेक्ट्रॉन (c) न्यूट्रॉन (d) प्रोटॉन Ans. B 22. न्यूट्रॉन की खोज की थी- (a) चैडविक ने (b) रदरफोर्ड ने (c) नील्स बोह्र ने (d) न्यूटन ने Ans. A 23. कण ‘बोसॉन’ नाम का संबंध किस नाम से है ? (a) जे. सी. बोस (b) एस. एन. बोस (c) आइजेक न्यूटन (d) अल्बर्ट आइंस्टीन Ans. B 24.निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ? (a) एक परमाणु के नाभिक में केवल इलेक्ट्रॉन विद्यमान रहते हैं। (b) एक परमाणु के नाभिक में इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन दोनों विद्यमान रहते हैं। (c) एक परमाणु के नाभिक में केवल न्यूट्रॉन विद्यमान रहते हैं। (d) एक परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन दोनों विद्यमान रहते हैं। Ans. D 25. निम्नलिखित कथनों से कौन-सा एक सही नहीं है ? (a) विभिन्न तत्वों के परमाणुओं की द्रव्यमान संख्याएँ समान हो सकती हैं। (b) किसी तत्व के परमाणुओं की द्रव्यमान संख्याएँ भिन्न-भिन्न हो सकती हैं। (c) किसी तत्व के सभी परमाणुओं में प्रोटॉनों की संख्या समान होती है। (d) किसी तत्व के सभी परमाणुओं में न्यूट्रॉनों की संख्या सदैव समान होगी। Ans. D 26. किसी परमाणु की परमाणविक संख्या से निम्नलिखित में से किसकी संख्या का पता चलता है ? (a) इलेक्ट्रॉन (b) प्रोटॉन (c) न्यूट्रॉन (d) न्यूट्रॉन और प्रोटॉन Ans. B 27. किसी तत्व का सर्वाधिक अभिलाक्षणिक गुणधर्म निम्नलिखित में से कौन-सा है ? (a) घनत्व (b) क्वथनांक (c) द्रव्यमान (d) परमाणु क्रमांक Ans. D 28. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या फॉस्फोरस की तुलना में अधिक है ? (a) ऐलुमिनियम (b) सिलिकॉन (c) क्लोरीन (d) मैग्नीशियम Ans. C 29. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या नियॉन की तुलना में अधिक है ? (a) ऑक्सीजन (b) मैग्नीशियम (c) नाइट्रोजन (d) बोरॉन Ans. B 30. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या आयरन की तुलना में अधिक है ? (a) मैंगनीज (b) कोबाल्ट (c) कैल्सियम (d) क्रोमियम Ans. B 31. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या क्लोरीन की तुलना में अधिक है ? (a) पोटेशियम (b) सल्फर (c) ऐलुमिनियम (d) फॉस्फोरस Ans. A 32. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या मैग्नीशियम की तुलना में अधिक है ? (a) नियॉन (b) फ्लोरीन (c) सोडियम (d) ऐलुमिनियम Ans. D 33. ऋणावेशित परमाणु (ऋणायन) में प्रोटॉनों की संख्या क्या है ? (a) तत्व के परमाणु क्रमांक से अधिक (b) तत्व के परमाणु क्रमांक से कम (c) परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या से अधिक (d) परमाणु में इलेक्ट्रानों की संख्या से कम Ans. B 34. किसी तत्व के एक परमाणु की द्रव्यमान संख्या 23 एवं परमाण्विक संख्या 11 है, तो उसमें होंगे- (a) 11 न्यूट्रॉन, 12 प्रोटॉन एवं 11 इलेक्ट्रॉन (b) 11 प्रोटॉन, 12 न्यूट्रॉन एवं 11 इलेक्ट्रॉन (c) 11 न्यूट्रॉन, 11 प्रोटॉन एवं 12 इलेक्ट्रॉन (d) 23 प्रोटॉन एवं 11 इलेक्ट्रॉन Ans. B 35. एक परमाणु की परमाणु संख्या क्या होती है, जिसमें 10 प्रोटॉन और 11 न्यूट्रॉन होते हैं ? (a) 1 (b) 10 (c) 11 (d) 21 Ans. B 36. कार्बन के एक परमाणु में 6 प्रोटॉन होते हैं। इसकी द्रव्यमान संख्या 12 होती है। कार्बन के एक परमाणु में कितने न्यूट्रॉन होते हैं ? (a) 12 (b) 6 (c) 10 (d) 14 Ans. B 37. Fe के न्युक्लियस में 26 प्रोटॉन होते हैं। Fe2+ (II) आयन में इलेक्ट्रोनों की संख्या कितनी होती है ? (a) 24 (b) 26 (c) 28 (d) 13 Ans. A 38. निम्नलिखित किन कणों में कणीय तरंग की द्विप्रकृति पायी जाती है ? (a) मेसॉन (b) प्रोटॉन (c) न्यूट्रॉन (d) इलेक्ट्रॉन Ans. D 39. कितने प्रकार की क्वान्टम संख्याएँ होती है ? (a) 5 (b) 2 (c) 3 (d) 4 Ans. D 40. चक्रन क्वान्टम संख्या के कितने मान संभव है ? (a) 2 (b) 3 (c) 4 (d) 5 Ans. A 41. परमाणु जिसमें प्रोटोनों की संख्या समान, परन्तु न्यूट्रानों की संख्या भिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते हैं ? (a) समदाबिक (b) समावयवी (c) समन्यूट्रॉनिक (d) समस्थानिक Ans. D 42. दो परमाणुओं को समस्थानिक कहा जाता है, यदि – (a) उनका परमाणु क्रमांक समान हो, परन्तु उनकी द्रव्यमान संख्या भिन्नू हो (b) उनमें न्यूट्रॉनों की संख्या समान हो, परन्तु द्रव्यमान संख्या भिन्न हो (c) उनमें प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या का योगफल समान हो, परन्तु प्रोटॉनों की संख्या भिन्न हो (d) उनमें न्यूट्रॉनों की संख्या समान हो, परन्तु रेडियोएक्टिव क्षण विधियाँ भिन्न हो Ans. A 43. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से समस्थानिकों तथा समभारकों के सम्बन्ध में सही है/हैं ? 1. समस्थानिक की समान द्रव्यमान संख्या होती है। 2. समभारकों की समान परमाणु संख्या होती है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2 Ans. D 44. एक तत्व के समस्थानिकों के अणु के द्रव्यमान में अंतर का कारण’ क्या है ? (a) उनके नाभिक में प्रोटॉन की अलग-अलग संख्या (b) उनके नाभिक में न्यूट्रॉन को अलग-अलग संख्या (c) उनके नाभिक में इलेक्ट्रॉनों की अलग-अलग संख्या (d) संयोजक इलेक्ट्रॉनों की अलग-अलग संख्या Ans. B 45. समान तत्व के सभी आइसोटोप में क्या होता है ? (a) भिन्न परमाणविक क्रमांक और भिन्न परमाणविक संहति (b) भिन्न परमाणविक क्रमांक (c) एक जैसी परमाणविक क्रमांक, किन्तु भिन्न परमाणविक संहति (d) एक जैसी परमाणविक क्रमांक और एक जैसा परमाणविक संहति Ans. C 46. जब किसी तत्व के परमाणु की एक से ज्यादा द्रव्यमान संख्या होती है, तो उसे क्या कहते हैं ? (a) आइसोबार (b) आइसोटोप (c) आइसोटोन (d) आइसोमर Ans. B 47. आइसोटोप्स के रासायनिक गुण- (a) समान होने चाहिये (b) भिन्न-भिन्न होने चाहिये (c) समान होना आवश्यक नहीं है (d) भिन्न-भिन्न होना आवश्यक नहीं है Ans. A 48. हाइड्रोजन के रेडियोसक्रिय समस्थानिक को कहते हैं- (a) ड्यूटीरियम (b) प्रोटियम (c) रेडियम (d) ट्राइटियम Ans. D 49. समभारकों में होता है। (a) समान भार संख्याएँ, किंतु विभिन्न परमाणु संख्याएँ (b) विभिन्न भार संख्याएँ, किन्तु समान परमाणु संख्याएँ (c) समान भार और परमाणु संख्याएँ (d) विभिन्न भार एवं परमाणु संख्याएँ Ans. A 50. इलेक्ट्रॉनों की समान संख्या वाले परमाणु/अणु/आयन होते हैं। (a) आइसोटोन्स (b) आइसोटोप (c) आइसोइलेक्ट्रॉनिक (d) वैलेंस आइसोइलेक्ट्रॉनिक Ans. C |
● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
● Railway Group D Mock Test 01👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 02👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-03/
● Railway Group D Mock Test 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-04/
● Railway Group D Mock Test 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-test-05/
