Railway Group D Science Practice set 12 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस टेस्ट में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. लोहा का शुद्ध रूप क्या है ? (a) कच्चा लोहा (b) पिटवां लोहा (c) ढलवां लोहा (d) स्टील Ans. B 2. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है ? (a) आयरन सल्फेट और कॉपर सल्फेट के क्रिस्टलों में क्रिस्टलन-जल की समान संख्या होती है (b) आयरन सल्फेट और जिंक सल्फेट के क्रिस्टलों में क्रिस्टलन-जल की समान संख्या होती है (c) जिंक सल्फेट और कॉपर सल्फेट के क्रिस्टलों में क्रिस्टलन-जल की समान संख्या होती है (d) आयरन सल्फेट, कॉपर सल्फेट और जिंक सल्फेट, प्रत्येक के क्रिस्टलों में क्रिस्टलन-जल की समान संख्या होती है Ans. C 3. लोहे की जंग होती है। (a) भौतिक प्रक्रिया (b) रासायनिक प्रक्रिया (c) प्रतिवर्ती प्रक्रिया (d) मिश्रण Ans. B 4. लौह धातु के जंग लगने के लिए वायु में आवश्यकता होती है। (a) ऑक्सीजन और ग्रीस (b) ऑक्सीजन और नमी (c) जल और पेंट (d) कार्बन डाइऑक्साइड और नमी Ans. B 5. लोहे में जंग लगने से क्या होता है ? (a) विघटन (b) विस्थापन (c) ऑक्सीकरण (d) अपचयन Ans. C 6. जब लोहे में जंग लग जाता है, तो उसका वजन – (a) घट जाता है (b) बढ़ जाता है (c) वही रहता है (d) पहले बढ़ता है और फिर घटता है Ans. B 7. जब लोहे की कील में जंग लगती है, तब आयरन ऑक्साइड बनता है। ऐसी स्थिति निर्मित होती है- (a) कील के भार में बिना कोई परिवर्तन हुए (b) कील के भार में कमी के साथ (c) कील के भार व रंग में बिना कोई परिवर्तन हुए (d) कील के भार के बढ़त के साथ Ans. D 8. गैल्वनीकरण एक प्रक्रिया है, जिसमें लोहे की वस्तुओं पर से बचाने के लिए जिंक की परत चढ़ाई जाती है। (a) विघटित होने (b) जंग लगने (c) संक्षरित होने (d) मुड़ने Ans. B 9. इलेक्ट्रिक बल्ब में फिलामेंट (Filament) बना होता है- (a) टंगस्टन (b) नाइक्रोम (c) सीसा (d) ऐलुमिनियम Ans. A 10. सर्वप्रथम मानव ने निम्न धातु का उपयोग किया – (a) सोना (b) चांदी (c) तांबा (d) लोहा Ans. C 11. मैलाकाइट का एक अयस्क खनिज है। (a) लेड (b) मैंगनीज (c) पारा (d) कॉपर Ans. D 12. वे कौन-सी दो धातुएँ हैं जो सिल्वर रंग की नहीं होतीं ? (a) सोडियम और मैग्नीशियम (b) ताँबा और सोना (c) पैलेडियम और प्लैटिनम (d) निकल और जिंक Ans. B 13. नीला थोथा है- (a) कॉपर सल्फेट (b) कैल्सियम सल्फेट (c) आयरन सल्फेट (d) सोडियम सल्फेट Ans. A 14. पीतल एक मिश्रधातु है जिसके अवयव हैं- (a) ताँबा और जस्ता (b) जस्ता और टिन (c) ताँबा और टिन (d) ताँबा, टिन और जस्ता Ans. A 15. काँसा मिश्रित धातु (Alloy) है- (a) ताँबा एवं टिन का (b) ताँबा एवं चाँदी का (c) ताँबा एवं जस्ता का (d) ताँबा एवं सीसा का Ans. A 16. गैल्वनाइज़्ड (Galvanized) लोहा क्या होता है ? (a) स्टील का एक रूप (b) जिंक लेपित लोहा (c) कच्चा लोहा (d) खनिज लोहा Ans. B 17. गैल्वनीकरण जंग से बचाने वाली एक प्रक्रिया है, जिसमें स्टील और लोहे पर की कोटिंग का इस्तेमाल किया जाता है। (a) निकेल (b) मैग्नीशियम (c) कॉपर (तांबा) (d) जिंक Ans. D 18. वह धातु जो एसिड एवं एल्कली के साथ क्रिया करके हाइड्रोजन निकालती है- (a) जिंक (b) सोडियम (c) पोटैशियम (d) कैल्सियम Ans. A 19. निम्नलिखित तत्वों में से कौन-सा एक अम्लों से हाइड्रोजन प्रतिस्थापित कर लवण बनाएगा ? (a) फॉस्फोरस (P) (b) सिलिकॉन (Si) (c) जस्ता (Zn) (d) गंधक (S) Ans. C 20. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जलशोधन के लिए उपयुक्त है ? (a) सिलिकॉन (b) जियोलाइट (c) एस्बेस्टस (d) क्वार्ट्ज Ans. B 21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक यशद पुष्प कहलाता है ? (a) जिंक ब्रोमाइड (b) जिंक क्लोराइड (c) जिंक ऑक्साइड (d) जिंक नाइट्रेट Ans. C 22. कृंतकनाशी (रोडेंटनाशी) के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ? (a) जिंक कार्बोनेट (b) जिंक क्लोराइड (c) जिंक सल्फाइड (d) जिंक फॉस्फाइड Ans. D 23. इस्पात या आयरन की वस्तु में जिंक की पतली परत के लेपन का नाम क्या है ? (a) तप्त निमज्जन करना (b) कलई करना (c) यशद लेपन (d) विद्युत् लेपन Ans. C 24. निम्नलिखित युग्म में से कौन-सा साधारण टॉर्च सेल के टर्मिनलों को बनाता है ? (a) जिंक-कार्बन (b) कार्बन-कॉपर (c) जिंक-कैडमियम (d) कॉपर-जिंक Ans. A 25. निम्नलिखित में से कौन-सी एक उत्कृष्ट (नोबेल) धातु है ? (a) लोहा (b) चाँदी (c) ऐलुमिनियम (d) कांस्य Ans. B 26. निम्नलिखित में से कौन विद्युत् का सर्वोत्तम चालक है ? (a) माइका (b) ताँबा (c) स्वर्ण (d) चाँदी Ans. D 27. चांदी के बर्तन कुछ अवधि के बाद काले क्यों पड़ जाते हैं ? (a) चांदी पर नाइट्रेट का लेप बन जाने के कारण (b) चांदी पर सल्फर का लेप बन जाने के कारण (c) चांदी पर क्लोराइड का लेप बन जाने के कारण (d) चांदी पर ऑक्साइड का लेप बन जाने के कारण Ans. B 28. फोटोग्राफीय प्लेटों में सिल्वर हैलाइड का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि वे- (a) वायु में ऑक्सीकृत होती हैं (b) हाइपो सोल्यूशन में विलेय होती हैं (c) प्रकाश से रूपान्तरित हो जाती है (d) बिल्कुल रंगविहीन हो जाती हैं Ans. B 29. फोटोग्राफी में उपयोगी यौगिक तत्व है- (a) सिल्वर नाइट्रेट (b) सिल्वर ब्रोमाइड (c) सल्फ्यूरिक अम्ल (d) साइट्रिक अम्ल Ans. B 30. निम्नलिखित सिल्वर लवणों में किसको कृत्रिम वर्षा उत्पन्न करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ? (a) सिल्वर क्लोराइड (b) सिल्वर ब्रोमाइड (c) सिल्वर नाइट्रेट (d) सिल्वर आयोडाइड Ans. D 31. निम्नलिखित में से किस एक में रजत (Silver) नहीं होता ? (a) हॉर्न सिल्वर (b) जर्मन सिल्वर (c) रूबी सिल्वर (d) लूनर कॉस्टिक Ans. B 32. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व जर्मन सिल्वर में उपस्थित नहीं होता है ? (a) ताँबा (b) ऐलुमिनियम (c) जस्ता (d) निकेल Ans. B 33. ‘जर्मन सिल्वर’ का उपयोग सजावटी वस्तुओं, मुद्रा धातु, आभूषणों आदि के बनाने में होता है। इसको यह नाम देने का कारण क्या है ? (a) यह ताम्र की मिश्र धातु है और इसमें चाँदी एक घटक के रूप में होती है। (b) चाँदी का उपयोग सर्वप्रथम जर्मनों ने किया। (c) यह देखने में चाँदी जैसी होती है। (d) यह चाँदी की मिश्रधातु है। Ans. C 34. फोटोग्राफी की प्लेट पर निम्नलिखित में से किसकी परत चढ़ाई जाती है ? (a) सिल्वर ऑक्साइड (b) सिल्वर ब्रोमाइड (c) सिल्वर क्लोराइड (d) सिल्वर आयोडाइड Ans. B 35. निम्नलिखित धातुओं में से कौन-सा फोटो फिल्मों में इस्तेमाल किया जाता है ? (a) मैग्नीशियम (b) रजत (c) प्लेटिनम (d) पारा Ans. B 36. निम्नलिखित में स कौन-सी धातु सबसे भारी होता है ? (a) सोना (b) चाँदी (c) लोहा (d) ताँबा Ans. A 37. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु स्वतंत्र अवस्था में पायी जाती है ? (a) ऐलुमिनियम (c) लोहा (b) सोना (d) सीसा Ans. B 38. ‘धातुओं का राजा’ क्या है ? (a) सोना (b) चाँदी (c) लोहा (d) ऐलुमिनियम Ans. A 39. सोने को घोला जा सकता है- (a) सल्फ्यूरिक एसिड में (b) नाइट्रिक एसिड में (c) तीन भाग हाइड्रोक्लोरिक एसिड तथा एक भाग नाइट्रिक एसिड के मिश्रण में (d) हाइड्रोक्लोरिक एसिड में Ans. C 40. क्विक सिल्वर (Quick Silver) कहा जाने वाला धातु है- (a) सिल्वर (b) ऐलुमिनियम (c) पारा (d) सीसा Ans. C 41. कमरे के ताप पर कौन-सी धातु तरल अवस्था में बनी रहती है ? (a) पारद (b) प्लैटिनम (c) सीसा (d) जिंक Ans. A 42. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु पारदधातु मिश्रण का गठन करती है, जब इसे किसी धातु के साथ मिश्रित किया जाता है ? (a) ऐलुमिनियम (b) सोना (c) चाँदी (d) पारा Ans. D 43. किसी अमलगम का एक घटक सदा होता है- (a) आयरन (b) जिंक (c) कॉपर (d) मरकरी Ans. D 44. इनमें से किसका प्रयोग थर्मामीटर में किया जाता है ? a) जस्ता (b) लेड (c) पारा (d) टिन Ans. C 45. रासायनिक दृष्टिकोण से ‘सिंदूर’ है- (a) कैल्सियम कार्बोनेट (b) पोटैशियम नाइट्रेट (c) पोटैशियम सल्फाइड (d) मरकरी(II) सल्फाइड Ans. D 46. निम्नलिखित में से कौन-सा एक काँच के पात्र की, जिसमें कि वह रखा होता है, दीवार को गीला नहीं करता ? (a) जल (b) ऐल्कोहॉल (c) पारा (d) फिनॉल Ans. C 47. कार के इंजन में नॉकिंग से बचने के लिये प्रयोग में लाया जाता है- (a) इथाइल ऐल्कोहॉल (b) ब्यूटेन (c) लेड टेट्राइथाइल (d) श्वेत पेट्रोल Ans. C 48. टेट्रा इथाइल लेड (TEL) निम्नलिखित में से क्या है ? (a) फॉसिल ईंधन दहन में उत्प्रेरक (b) प्रति ऑक्सीकारक (c) अपस्फोटरोधी यौगिक (d) अपचायक Ans. C 49. निम्नलिखित में से किसमें सीसे (Lead) की मात्रा अधिक पायी जाती है? (a) कोयला (b) खाना पकाने की गैस (c) उच्च ऑक्टेन वाला ईंधन (d) निम्न ऑक्टेन वाला ईंधन Ans. C 50. फ्यूज तार किससे बनती है ? (a) टिन और तांबे की मिश्रधातु (b) टिन और सीसा की मिश्रधातु (c) टिन और एलुमिनियम की मिश्रधातु (d) निकेल और क्रोमियम की मिश्रधातु Ans. B |
● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
● Railway Group D Mock Test 01👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 02👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-03/
● Railway Group D Mock Test 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-04/
● Railway Group D Mock Test 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-test-05/
● Railway Group D Science Mock Test 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-06/
● Railway Group D Science Mock Test 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-07/
● Railway Group D Mock Test 08 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-08/
● Railway Group D Mock Test 09👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-09/
● Railway Group D Science Mock Test 10 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-10/
● Railway Group D Mock Test 11 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-11/
