Railway Group D Science Practice set 11 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस टेस्ट में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. बारूद बनाने में निम्नलिखित में से किस एक का इस्तेमाल किया जाता है ? (a) मैग्नीशियम सल्फेट (b) पोटैशियम नाइट्रेट (c) सोडियम स्टिएरेट (d) कैल्सियम सल्फेट Ans. B 2. ‘गन-पाउडर’ किस मिश्रण से बनता है ? (a) पोटैशियम एवं सोडियम का नाइट्रेट (b) पोटैशियम एवं मैग्नीशियम का सल्फेट (c) चारकोल, सल्फर एवं पोटैशियम नाइट्रेट (d) पोटैशियम सल्फेट एवं चारकोल Ans. C 3. समुद्र के पानी से कौन-सी धातु निकाली जाती है ? (a) पोटैशियम (b) मैग्नीशियम (c) एलुमिनियम (d) बेरीलियम Ans. B 4. अति मुलायम खनिज ‘टाल्क’ (सोप स्टोन) मुख्यतः है- (a) मैंगनीज सिलिकेट (b) सोडियम सिलिकेट (c) सोडियम फॉस्फेट (d) मैग्नीशियम सिलिकेट Ans. D 5. निम्नलिखित में किस एक पदार्थ का उपयोग रंगाई तथा चर्म उद्योग में रंगबंधक के रूप में किया जाता है ? (a) मैग्नीशियम ऑक्साइड (b) मैग्नीशियम कार्बोनेट (c) मैग्नीशियम क्लोराइड (d) मैग्नीशियम सल्फेट Ans. D 6. ‘मिल्क ऑफ मैग्नीशिया’ के रूप में बाज़ार में लाए जा रहे प्रति-अम्ल का मुख्य तत्व क्या है ? (a) MgCl2 (b) MgCO3 (c) Mg(OH)2 (d) MgSO4 Ans. C 7. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का प्रयोग किस प्रकार किया जाता है ? (a) लैक्सेटिव (b) दर्दनाशक (c) सिडेटिव (d) एंटीबायोटिक Ans. A 8. एप्सम लवण इसका यौगिक है- (a) Ca (b) Mg (c) Ba (d) Pb Ans. B 9. पृथ्वी की पपड़ी में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन-सा है ? (a) जिंक (b) ताँबा (c) ऐलुमिनियम (d) लोहा Ans. C 10. बॉक्साइट अयस्क है- (a) लोहे का (b) ऐलुमिनियम का (c) ताँबे का (d) सोने का Ans. B 11. क्रायोलाइट किस धातु का अयस्क है ? (a) एन्टीमनी (b) बेरियम (c) आर्सेनिक (d) ऐलुमिनियम Ans. D 12. किस उद्योग द्वारा ‘बॉक्साइट’ कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है ? (a) ऐलुमिनियम (b) लोहा (c) स्टील (इस्पात) (d) सोना Ans. A 13. यद्यपि भूपटल में ऐलुमिनियम की मात्रा लोहे से अधिक है, फिर भी ऐलुमिनियम लोहे से महँगा है, क्योंकि- (a) ऐलुमिनियम लोहे की अपेक्षा अधिक प्रयुक्त होता है। (b) ऐलुमिनियम लोहे की अपेक्षा अधिक मिश्रधातु बनाता है। (c) ऐलुमिनियम निर्मित उपकरणों की माँग लोहे के उपकरणों से अधिक है। (d) ऐलुमिनियम उत्पादन की धात्विक विधियाँ लोहे की अपेक्षा अधिक खर्चीली है। Ans. D 14. ऐलुमिनियम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ? (a) ऐलुमिनियम हाइड्रॉक्साइड प्रकृति से एम्फॉटरिक होता है। (b) ऐलुमिनियम प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में रहता है। (c) नाइट्रिक अम्ल ऐलुमिनियम पर कोई प्रभाव नहीं डालता है। (d) गर्म सान्द्र गन्धकाम्ल ऐलुमिनियम के साथ SO₂ देता है। Ans. B 15. रक्तस्राव को रोकने के लिए आमतौर पर किस ऐलुमिनियम लवण का प्रयोग किया जाता है ? (a) ऐलुमिनियम क्लोराइड (b) ऐलुमिनियम नाइट्रेट (c) ऐलुमिनियम सल्फेट (d) पोटाश ऐलम Ans. D 16. जल शोधन के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ? (a) सिरका (b) बेकिंग सोडा (c) एलम (d) टारटेरिक एसिड Ans. C 17. निम्नलिखित में से किस यौगिक का उपयोग अग्निरोधक कपड़ा बनाने में किया जाता है ? (a) सोडियम सल्फेट (b) मैग्नीशियम सल्फेट (c) फेरस सल्फेट (d) ऐलुमिनियम सल्फेट Ans. D 18. जियोलाइट क्या है ? (a) हाइड्रेटेड फेरिक ऑक्साइड (b) हाइड्रेटड सोडियम ऐलुमिनियम सिलिकेट (c) सोडियम हेक्सामेटा फॉस्फेट (d) सोडियम टेट्राबोरेट Ans. B 19. पसीनारोधी पदार्थों में सामान्यतः निम्नलिखित में से क्या होता है ? (a) ऐलुमिनियम यौगिक (b) मैग्नीशियम यौगिक (c) कैल्सियम यौगिक (d) लौह यौगिक Ans. A 20. ऐलुमिनियम नाइट्राइड का रासायनिक सूत्र क्या है ? (a) AIN (b) Al₂N (c) AIN₂ (d) AlN₂ Ans. A 21. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है- (a) CaSO4.5H₂O (b) 2CaSO4 H₂O (c) (CaSO4)22H₂O (d) CaSO4 MgO Ans. B 22. प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) का रासायनिक नाम है- (a) कैल्सियम क्लोराइड (b) कैल्सियम नाइट्रेट (c) कैल्सियम सल्फेट हाइड्रेट (d) इनमें से कोई नहीं Ans. C 23. टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ? (a) सफेद सीमेंट (b) सफेद लेड (c) जिंक ऑक्साइड (d) प्लास्टर ऑफ पेरिस Ans. D 24. क्वार्ट्ज (Quartz) किससे बनता है ? (a) कैल्सियम सल्फेट से (b) कैल्सियम सिलिकेट से (c) सोडियम सल्फेट से (d) सोडियम सिलिकेट से Ans. B 25. ब्लीचिंग पाउडर का सर्वाधिक सक्रिय घटक है- (a) आयोडीन (b) कैल्सियम हाइपोक्लोराइड (c) नाइट्रिक एसिड (d) अमोनियम सल्फेट Ans. B 26.X पीले रंग का एक पाउडर है और यदि इसे हवा में खुला छोड़ दिया जाता है, तो इसमें से तीक्ष्ण गंध आती है। यह पीने के पानी को कीटाणुमुक्त करता है। यह कास्टिक चूने की क्लोरीन गैस से प्रतिक्रिया करके तैयार किया जाता है। X की पहचान करें। (a) CaCO3 (b) CaCl₂ (c) Ca (OH)₂ (d) CaOCl₂ Ans. D 27. ब्लीचिंग पाउडर निम्नलिखित में से किसे गुजारकर तैयार किया जाता है ? (a) बुझे चूने पर से क्लोरीन (b) बुझे चूने पर से ऑक्सीजन (c) बुझे चूने पर से CO₂ (d) बिना बुझे चूने पर से क्लोरीन Ans. A 28. विरंजन पाउडर को तैयार करने में प्रयुक्त होने वाली गैस कौन-सी है ? (a) ऑक्सीजन (b) हाइड्रोजन (c) नाइट्रोजन (d) क्लोरीन Ans. D 29. जल के निर्जलीकरण के लिए निम्नलिखित में से किसका व्यापक प्रयोग किया जाता है ? (a) ब्लीचिंग पाउडर (b) फिटकरी (c) बोरेक्स पाउडर (d) सोडा पाउडर Ans. A 30. निम्नलिखित में से कौन-सा रसायन फल पकाने के लिए उपयोग में लाया जाता है ? (a) सोडियम क्लोराइड (b) कैल्सियम कार्बाइड (c) पोटैशियम क्लोराइड (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं Ans. B 31. बिना बुझे चूने का रासायनिक नाम क्या है ? (a) कैल्सियम क्लोराइड (b) कैल्सियम ऑक्साइड (c) कैल्सियम कार्बोनेट (d) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड Ans. B 32. चॉक का रासायनिक नाम क्या है ? (a) कैल्सियम सल्फेट (b) कैल्सियम नाइट्रेट (c) कैल्सियम कार्बोनेट (d) कैल्सियम फॉस्फाइड Ans. C 33. निम्न में से क्या पानी में घुलनशील है ? (a) सोडियम क्लोराइड (b) लीथियम ब्रोमाइड (c) कैल्सियम कार्बेनेट (d) मैग्नीशियम आयोडाइड Ans. C 34. मार्बल का प्रयोग भवन-निर्माण सामग्री के रूप में भी किया जाता है और मूर्ति बनाने के लिए भी इसका रासायनिक नाम क्या है ? (a) कैल्सियम कार्बोनेट (b) कैल्सियम क्लोराइड (c) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड (d) कैल्सियम बाइकार्बोनेट Ans. A 35. निम्नलिखित में से कौन-सा लवण मानव हड्डियों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है? (a) मैग्नीशियम क्लोराइड (b) कैल्सियम कार्बोनेट (c) कैल्सियम फॉस्फेट (d) सोडियम क्लोराइड Ans. C 36. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संक्रमण धातु है ? (a) ऐलुमिनियम (b) मैंगनीज (c) मैग्नीशियम (d) कैल्सियम Ans. B 37. बर्तनों तथा कपड़ों पर बादामी धब्बे पानी में……..की अत्यधिक मात्रा के संकेतक हैं। (a) मैग्नीशियम (b) कैल्सियम (c) मैंगनीज (d) क्रोमियम Ans. C 38. गहरा जामुनी यौगिक पदार्थ जो ऐन्टीसेप्टिक एवं डिसइन्फेक्टेंट की तरह उपयोग होता है- (a) पोटैशियम नाइट्रेट (b) सोडियम थायोसल्फेट (c) पोटैशियम परमैंगनेट (d) कैल्सियम फॉस्फेट Ans. C 39. पोटैशियम परमैंगनेट का प्रयोग पेयजल के शुद्धीकरण के लिए किया जाता है, क्योंकि वह – (a) अवकृत एजेंट है (b) एक ऑक्सिडाइसिंग एजेंट है (c) बंधयीकरण एजेंट है (d) जल की अशुद्धियों को घोल देता है Ans. B 40. पृथ्वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन-सा है ? (a) लौह (b) ऐलुमिनियम (c) तांबा (d) जस्ता Ans. A 41. निम्नलिखित में से कौन-सा लौह अयस्क है ? (a) बॉक्साइट (b) मैग्नेटाइट (c) लिग्नाइट (d) नाइट्राइट Ans. B 42. मैग्नेटाइट है— (a) Fe2O3 (b) Fe3O4 (c) FeCO3 (d) 2Fe2O3.3H2O Ans. B 43. निम्नलिखित में से किस खनिज द्वारा लोहा प्राप्त किया जाता है? (a) चूने का पत्थर (b) पिच ब्लैंड (c) मोनाजाइट रेत (d) हेमाटाइट Ans. D 44. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प अन्य तीन से भिन्न है ? (a) हेमाटाइट (b) मैग्नेटाइट (c) लिमोनाइट (d) बॉक्साइट Ans. D 45. लोहा अयस्क से लोहा विनिर्मित करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ? (a) ऑक्सीकरण (b) प्रभाजी आसवन (c) विद्युत अपघटन (d) अपचयन Ans. D 46. कठोर स्टील में होता है- (a) 2 से 5% कार्बन (b) 0.5 से 1.5% कार्बन (c) 0.1 से 0.4% कार्बन (d) 0.01 से 0.04% कार्बन Ans. B 47. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए मिलायी जाती है- (a) कार्बन (b) मैंगनीज (c) सिलिकॉन (d) क्रोमियम Ans. D 48. स्टेनलेस स्टील को बनाने में लोहे के साथ कौन-सी महत्वपूर्ण धातु का प्रयोग किया जाता है ? (a) ऐलुमिनियम (b) क्रोमियम (c) टिन (d) कार्बन Ans. B 49. विद्युततापी साधन के लिए तापी घटक बनाने के लिए जिस मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है, वह कौन-सी है ? (a) जर्मन सिल्वर (b) सोल्डर (c) मिश्रधातु इस्पात (d) नाइक्रोम Ans. D 50. जौहरी का रूज (Jeweller’s Rouge) क्या होता है ? (a) फेरिक ऑक्साइड (b) फेरस ऑक्साइड (c) फेरिक कार्बोनेट (d) फेरस कार्बोनेट Ans. A |
● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
● Railway Group D Mock Test 01👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 02👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-03/
● Railway Group D Mock Test 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-04/
● Railway Group D Mock Test 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-test-05/
● Railway Group D Science Mock Test 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-06/
● Railway Group D Science Mock Test 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-07/
● Railway Group D Mock Test 08 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-08/
● Railway Group D Mock Test 09 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-09/
