Railway Group D Science Mock Test 14 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस टेस्ट में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. पानी में नमक मिलाने पर पानी के क्वथनांक और हिमांक- (a) बढ़ जाएँगें (b) घट जाएँगें (c) क्रमशः बढ़ और घट जाएँगे (d) क्रमशः घट और बढ़ जाएँगे Ans. C 2. नीचे दिये गये कथनों में से कौन-सा/से सही है / हैं ? जल की स्थायी कठोरता होती है – 1. कैल्सियम के विलेय क्लोराइड की विद्यमानता के कारण 2. कैल्सियम के विलेय बाइकार्बोनेट की विद्यमानता के कारण 3. मैग्नीशियम के विलेय सल्फेट की विद्यमानता के कारण 4. मैग्नीशियम के विलेय बाइकार्बोनेट की विद्यमानता के कारण नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- कूट : (a) केवल 1 (b) केवल 1 और 3 (c) 2 और 4 (d) 1, 2 और 3 Ans. B 3. जल में स्थायी कठोरता किसकी उपस्थिति के कारण होती है? (a) सोडियम और पोटैशियम के सल्फेट (b) मैग्नीशियम और कैल्सियम के सल्फेट (c) सोडियम और मैग्नीशियम के कार्बोनेट (d) मैग्नीशियम और कैल्सियम के बाइकार्बोनेट Ans. B 4. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग पानी की स्थायी कठोरता को दूर करने के लिए किया जा सकता है ? (a) सोडियम कार्बोनेट (b) पोटैशियम परमैंगनेट (c) क्लोरीन (d) एलम Ans. A 5. पानी की कठोरता की जाँच करने के लिए किस विधि का प्रयोग किया जाता है ? (a) क्वथन (b) आसवन (c) साबुन से झाग बनाना (d) इनमें से कोई नहीं Ans. C 6. कागज उद्योग में लुगदी को रंगहीन करने के लिए निम्नलिखित में से सामान्यतः किसका प्रयोग किया जाता है ? (a) हल्के सल्फ्यूरिक एसिड का (b) ग्लूकोज आइसोमेक्सास का (c) हाइड्रोजन पेरोक्साइड का (d) आयोडीन व पानी का Ans. C 7. निम्नलिखित में से किसने भारी पानी की खोज की ? (a) हेनरिक हर्ट्ज (b) एच.सी.यूरे (c) जोसेफ प्रीस्टले (d) जी. मेण्डल Ans. B 8. भारी जल क्या है ? (a) वर्षा जल (b) ट्राइटियम ऑक्साइड (c) डयूटीरियम ऑक्साइड (d) डयूटीरियम Ans. C 9. भारी जल का रासायनिक नाम है- (a) डयूटीरियम मोनोक्साइड (b) डयूटीरियम ऑक्साइड (c) ट्रिटियम ऑक्साइड (d) ट्रिटियम मोनोक्साइड Ans. B 10. ‘भारी पानी’ (गुरु जल) का रासायनिक संघटन क्या होता है? (a) H₂O₂ (b) H₂O (c) HDO (d) D₂O Ans. D 11. निम्नलिखित में से कौन-सा गुण भारी पानी में नहीं होता ? (a) भारी पानी का क्वथनांक साधारण पानी से कम होता है (b) भारी पानी का घनत्व साधारण पानी से अधिक होता है (c) भारी पानी का हिमांक साधारण पानी से अधिक होता है (d) यह संक्षारण उत्पन्न करता है Ans. A 12. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व सभी कर्बानिक यौगिकों में मिलता है ? (a) कार्बन (b) कैल्सियम (c) नाइट्रोजन (d) ऑक्सीजन Ans. A 13. कार्बन का एक रूप नहीं है। (a) हीरा (b) सिलिकॉन (c) फुलरीन (d) ग्राफीन Ans. B 14. निम्नलिखित में से किसमें कार्बन नहीं है ? (a) हीरा (b) ग्रेफाइट (c) कोयला (d) इनमें से कोई नहीं Ans. D 15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सबसे कठोर पदार्थ है ? (a) पुखराज (b) हीरा (c) माणिक्य (d) नीलम Ans. B 16. हीरा का एक अपरूपी स्वरूप है। (a) जर्मेनियम (b) कार्बन (c) सिलिकॉन (d) सल्फर Ans. B 17. हीरा निम्नलिखित का सख्त रूप है— (a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन (c) पारा (d) कार्बन Ans. D 18. हीरा के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. यह सिलिकॉन का अपरूप है 2. यह ताप व विद्युत का कुचालक है 3. यह सबसे कठोर पदार्थ है 4. यह जलकर CO₂ उत्पन्न करता है उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं ? (a) 1, 2, 3 और 4 (b) केवल 2, 3 और 4 (c) केवल 1 और 2 (d) केवल 1,3 और 4 Ans. B 19. निम्नलिखित में से हीरे की चमक में किसका योगदान नहीं है ? (a) कुल आंतरिक प्रतिबिंब (b) हीरे का उच्च अपवर्तक सूचकांक (c) बिखराव (d) हीरे का निम्न अपवर्तक सूचकांक Ans. D 20. हीरा विद्युत प्रवाहित नहीं करता है, क्योंकि- (a) इसकी संरचना बहुत सघन होती है (b) यह क्रिस्टलीय होता है (c) उसके अन्दर केवल कार्बन परमाणु मौजूद होते हैं (d) इसमें कोई स्वतन्त्र इलेक्ट्रॉन नहीं होता है Ans. D 21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्व है ? (a) एलुमिना (b) पीतल (c) ग्रेफाइट (d) सिलिका Ans. C 22. सीसा पेन्सिल के निर्माण में किस सामग्री का प्रयोग किया जाता है? (a) ग्रेफाइट (b) सीसा (c) कार्बन (d) अभ्रक Ans. A 23. निम्नलिखित में से कौन-सा अच्छा विद्युत-चालक है ? (a) ग्रेफाइट (b) लकड़ी का कोयला (c) पीट (d) हीरा Ans. A 24. इनमें से किसका प्रयोग एक स्नेहक के रूप में किया जाता है ? (a) ग्रेफाइट (b) सिलिका (c) आयरन ऑक्साइड (d) हीरा Ans. A 25. अधातुएँ सामान्यतः विद्युत की कुचालक होती हैं, परन्तु ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक है, क्योंकि – (a) यह कार्बन का प्रतिरूप है (b) इसमें शिथिलतः बद्ध इलेक्ट्रॉन होते हैं (c) यह भंगुर है (d) यह प्राथमिक ऑक्साइड बनाता है Ans. B 26. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन CO₂ के सम्बन्ध में सही है ? 1. चूने पर जल की क्रिया द्वारा इसका वृहत पैमाने पर उत्पादन होता है 2. ठोस अवस्था में इसका प्रशीतक के रूप में प्रयोग होता है नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2 Ans. C 27. ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ का क्या अभिप्राय है ? (a) उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में घरों का प्रदूषण (b) ओजोन परत द्वारा बैंगनी किरणों को रोकना (c) वायुमंडलीय गैसों के कारण सौर ऊर्जा को रोकना (d) हरे रंग की इमारतों को नुकसान Ans. C 28. निम्न में से कौन ‘हरित गृह प्रभाव’ पर ज्यादा असर डालता है? (a) ओजोन (b) कार्बन मोनोक्साइड (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) जलवाष्प Ans. C 29. निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी गैस पृथ्वी पर ग्रीन हाउस गैस के प्रभाव के लिए जिम्मेदार है ? (a) जलवाष्प और कार्बन डाइऑक्साइड (b) कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन (c) कार्बन डाइऑक्साइड और मिथेन (d) ओजोन और मिथेन Ans. C 30. नीचे एक अभिकथन (A) और एक कारण (R) दिया गया है। अभिकथन (A) : कार्बन डाइऑक्साइड में वृद्धि से ध्रुवीय बर्फ पिघल जाएगा। कारण (R) : सही विकल्प चुनें। वैश्विक तापमान में वृद्धि होगी। (a) A सही है लेकिन R गलत है। (b) A गलत है लेकिन R सही है। (c) A और R दोनों सही है और R, A को उचित व्याख्या है। (d) A और R दोनों सही है लेकिन R, A की उचित व्याख्या नहीं है। Ans. C 31. किसकी उपस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दुधिया हो जाता है ? (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) सल्फर डाइऑक्साइड (c) ऑक्सीजन (d) नाइट्रोजन Ans. A 32. अग्निशमन के लिए हम किसका प्रयोग करते हैं ? (a) हाइड्रोजन (b) कार्बन मोनोक्साइड (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) मार्श गैस Ans. C 33. वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की वृद्धि निम्न में से किसके कारण होती है ? 1. जीवाश्म ईंधन के ज्यादा इस्तेमाल से 2. वनों की कटाई 3. वाहनों की संख्या में वृद्धि 4. सौर हीटरों के ज्यादा इस्तेमाल से (a) 1 और 2 (b) 1, 2 और 4 (c) 1, 2 और 3 (d) 1, 2, 3 और 4 Ans. C 34. मीठे शीतल पेय (Soft Drink) का प्रमुख घटक है- (a) कार्बोनेटेड पानी (b) हाइड्रक्लोरिक एसिड (c) फॉस्फोरिक एसिड (d) कैफीन Ans. A 35. वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यतः है- (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) कार्बन मोनोक्साइड (c) मार्श गैस (d) नाइट्रोजन ऑक्साइड Ans. B 36. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु प्रदूषक ऑक्सीजन की अपेक्षा अधिक शीघ्रता से रक्त के हीमोग्लोबिन में घुल जाता है ? (a) पैन (PAN) (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) कार्बन मोनोक्साइड (d) ओजोन Ans. C 37. नीचे एक अभिकथन (A) और एक कारण (R) दिया गया है। अभिकथन (A): साँस के साथ कार्बन मोनोक्साइड जाने पर यह मौत का कारण बनता है। कारण (R) : कार्बन मोनोक्साइड हीमोग्लोबिन में मिल जाती है। सही विकल्प चुनें। (a) A सही है लेकिन R गलत है। (b) A गलत है लेकिन R सही है। (c) A और R दोनों सही हैं और R, A को उचित व्याख्या है। (d) A और R दोनों सही हैं लेकिन R, A की उचित व्याख्या नहीं है। Ans. C 38. निम्नलिखित में से कौन-सी किस्म कोयले की किस्म नहीं है ? (a) बिटुमिनस (b) लिग्नाइट (c) पीट (d) डोलोमाइट Ans. D 39. सामान्य किस्म का कोयला है- (a) एन्थ्रासाइट (b) लिग्नाइट (c) बिटुमिनस (d) पीट Ans. C 40. कोयले के किस रूप में अधिकतम प्रतिशत कार्बन पाया जाता है? (a) एन्थ्रासाइट (b) बिटुमिनस (c) पीट (d) लिग्नाइट Ans. A 41. निम्नलिखित में से किसके द्वारा सक्रिय काठकोयला का प्रयोग करते हुए शुद्ध तत्वों में से रंजक पदार्थों को दूर किया जाता है ? (a) विरंजन (b) उपचयन (c) अधिपोषण (d) न्यूनीकरण Ans. C 42. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे अच्छा अधिशोषक है ? (a) काष्ठ कोयला (b) सक्रियित काष्ठ कोयला (c) सक्रियित नारियल काष्ठ कोयला (d) कार्बन कज्जल Ans. C 43. जब किसी बंद कमरे में कोयला जलाया जाता है कौन-सी गैस घुटन और मृत्यु का कारण बनती है ? (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) कार्बन मोनोक्साइड (c) इथेन (d) मिथेन Ans. B 44. सूखी बर्फ (Dry Ice) क्या है ? (a) सूखा हुआ बर्फ (b) रेगिस्तान (Deserts) में जमी हुई बर्फ (c) कार्बन डाइऑक्साइड का ठोस रूप (d) हाईड्रोजन पेरॉक्साइड का ठोस रूप Ans. C 45. निम्नलिखित में से कौन-सा बहुलक बुलेट प्रूफ खिड़की बनाने में उपयोग किया जाता है ? (a) पॉलिकार्बोनेट (b) पॉलियूरिथेन (c) पॉलिस्टाइरीन (d) पॉलिऐमाइड Ans. A 46. चारकोल घर में क्या जलाकर बनाया जा सकता है ? (a) हवा की अनुपस्थिति में लकड़ी को (b) हवा की अनुपस्थिति में कोयले को (c) हवा की पर्याप्त आपूर्ति न होने पर कोयले को (d) हवा की पर्याप्त आपूर्ति न होने पर लकड़ी को Ans. A 47. भू-पर्पटी में दूसरा सर्वाधिक पाया जानेवाला तत्व है- (a) कार्बन (b) सिलिकॉन (c) ऑक्सीजन (d) हाइड्रोजन Ans. B 48. कम्प्यूटर में प्रयुक्त आई.सी. चिप्स किससे बनी होती है ? (a) तांबा (b) सिलिकॉन (c) स्टील (d) प्लास्टिक Ans. B 49. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है ? (a) सिलिकॉन (b) सीरियम (c) ऐस्टैटीन (d) वैनेडियम Ans. A 50. निम्नलिखित खनिजों में से किस एक में मुख्यतः सिलिका होता है? (a) माइका (b) क्वार्ट्ज (c) ऑलिवीन (d) पाइरॉक्सीन Ans. B |
● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
● Railway Group D Mock Test 01👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 02👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-03/
● Railway Group D Mock Test 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-04/
● Railway Group D Mock Test 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-test-05/
● Railway Group D Science Mock Test 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-06/
● Railway Group D Science Mock Test 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-07/
● Railway Group D Mock Test 08 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-08/
● Railway Group D Mock Test 09👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-09/
● Railway Group D Science Mock Test 10 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-10/
● Railway Group D Mock Test 11 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-11/
● Railway Group D Science Mock Test 12👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-12/
● Railway Group D Science Mock Test 13👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-13/
