Railway Group D Science Mock Test 10 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस टेस्ट में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. एक घरेलू गैस सिलेंडर में LPG 2011 में संग्रहित की जाती है- (a) ठोस अवस्था (b) गैस अवस्था (c) तरल अवस्था (d) किसी भी अवस्था की जा सकती है Ans. D 2. निम्नलिखित में से किसका उपयोग खाना पकाने के लिए किया जाता है ? (a) द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (b) संपीडित प्राकृतिक गैस (c) द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (d) संपीड़ित पेट्रोलियम गैस Ans. C 3. नीचे एक अभिकथन (A) और एक कारण(R) दिया गया है। अभिकथन (A): घरेलू गैस सिलेंडरों में होने वाले रिसाव का पता लगाया जा सकता है। कारण (R) : सही विकल्प चुनें। एलपीजी की गंध तीव्र होती है। (a) A और R दोनों सही हैं और R, A की उचित व्याख्या है। (b) A और R दोनों सही हैं, लेकिन R, A की उचित व्याख्या नहीं है। (c) A और R दोनों गलत हैं। (d) A सही है, लेकिन R गलत है। Ans. D 4. ………की उपस्थिति के कारण हमें वह गंध महसूस होता है, जिससे हैं एलपीजी सिलेंडर लीक होने का पता चलता है ? (a) नाइट्रोजन पेरोक्साइड (b) कार्बन मोनोक्साइड (c) सल्फर यौगिक (d) कार्बन डाइऑक्साइड Ans. C 5. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए सूची-1 (ईंधन गैस) सूची-II (प्रमुख घटक) A. CNG 1. कार्बन मोनोक्साइड, हाइड्रोजन B. LPG. 2. ब्यूटेन, प्रोपेन C. कोल गैस. 3. मिथेन, इथेन D. जल गैस. 4.हाइड्रोजन, मिथेन, कार्बन मोनोक्साइड कूट :ABCD (a) 2134 (b)241 (c) 3241 (d)3214 Ans. C 6. निम्नलिखित में से कौन संपीडित प्राकृतिक गैस में अनुपस्थित होती है ? (a) इथेन (b) ब्यूटेन (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) मिथेन Ans. C 7. बायो गैस संयंत्र से निष्कासित निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ईंधन गैस के रूप में उपयोग में आती है ? (a) ब्यूटेन (b) प्रोपेन (c) मिथेन (d) इथेन Ans. C 8. बायो गैस को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ? (a) हीलियम गैस (b) कार्बन गैस (c) गोबर गैस (d) इथेन गैस Ans. C 9. निम्नलिखित में से किसने ‘गोबर गैस’ प्रणाली का आविष्कार किया ? (a) सी. वी. रमण (b) एच. खुराना (c) सी.बी. देसाई (d) जे.सी. बोस Ans. C 10. न्यूलैंड्स, मैंडलीफ और मेयर नामक वैज्ञानिक ने विकास किया था ? (a) धातु विज्ञान (b) आवर्त सारणी विषय-वस्तु (c) परमाणु संरचना (d) तत्वों की खोज Ans. B 11. आधुनिक आवर्त सारणी का आविष्कार किसने किया था ? (a) फैराडे (b) मेंडलीफ (c) न्यूटन (d) बोह्र Ans. B 12. मूल तत्वों की आवर्त सारणी बनाने वाले पहले वैज्ञानिक कौन थे ? (a) हेनरी मोसले (b) रॉबर्ट बॉयल (c) मेंडलीफ (d) जॉन न्यूलैंड्स Ans. C 13. दमित्री मेंडलीफ ने क्या तैयार किया था ? (a) अराजकता सिद्धांत (b) रासायनिक तत्वों की आवर्त सारणी (c) अल्फा प्रभाव (d) सुनहरा मध्यवर्ती बिन्दु Ans. B 14. नील बोह्र (Neil Bohr) के आधुनिक आवर्त सारणी के संदर्भमें निम्न में से क्या सही नहीं है (a) हर आवर्त के अंतिम तत्व में 8 संयोजक इलेक्टॉन होते हैं सिवाए हीलियम के, जिसमें 2 होते हैं। (b) समूह 3 से 12 के तत्वों को पारगमन तत्व कहा जाता है। (c) वह तत्व जिनकी अणु संख्या 57 से 70 होती है, उन्हें लंथानाइड श्रृंखला कहा जाता है। (d) वह तत्व जिनकी अणु संख्या 89 से 103 होती है, उन्हें एक्टिनाइड श्रृंखला कहा जाता है। Ans. C 15. Hf चिन्ह के एलीमेंट हैफ्नियम (Hafnium) का नाम निम्नलिखित में से किस स्थान पर दिया गया है ? (a) जर्मनी (b) कोपेनहेगन (c) स्वीडन (d) फ्रांस Ans. B 16. आधुनिक आवर्त सारणी की तीसरी अवधि का सबसे विद्युत धन तत्व है और सबसे ऋणात्मक तत्व है। (a) सोडियम, पोटैशियम (b) मैग्नेशियम, ऐलुमिनियम (c) सोडियम, क्लोरीन (d) ऐलुमिनियम, क्लोरीन Ans. C 17. आवर्त सारणी में कौन से तत्व की उच्चतम इलेक्ट्रॉन बन्धुता होती है ? (a) कॉपर (b) क्लोरीन (c) आयरन (d) मर्करी Ans. B 18. निम्नलिखित में से किस परमाणु का व्यास सबसे बड़ा है ? (a) आयोडीन (b) फ्लोरीन (c) क्लोरीन (d) ब्रोमीन Ans. A 19. किस तत्व का परमाणु क्रमांक 3 है ? (a) बोरोन (b) लिथियम (c) बेरीलियम (d) सोडियम Ans. B 20. आवर्त सारणी के न्यूनतम प्रतिक्रियाशील तत्व हैं- (a) संक्रमण धातु (b) क्षारीय भू-धातु (c) उत्कृष्ट गैस (d) क्षारीय धातु Ans. C 21. क्षारीय धातुओं का गुण क्या है ? (a) कमरे के तापमान पर अति अस्थिर (b) कमरे के तापमान पर वाष्पीकृत होती है (c) इलेक्ट्रोन्स को आसानी से प्राप्त करती है (d) इलेक्ट्रोन्स को आसानी से छोड़ देती है Ans. D 22. धातुएँ विद्युत् का वाहन क्यों करती हैं ? (a) कम गलनांक के कारण (b) उच्च तनन सामर्थ्य के कारण (c) मुक्त इलेक्ट्रॉन के कारण (d) उच्च परमाणु घनत्व के कारण Ans. C 23. पीरियड में बाँए से दाँए संचलन करते समय इलेक्ट्रॉन बन्धुता – (a) कम हो जाती है (b) बढ़ जाती है (c) समान रहती है (d) शून्य हो जाती है Ans. B 24. निम्नलिखित तत्वों में से किसका गलनांक सबसे कम है ? (a) ब्रोमीन (b) जिंक (c) लेड (d) कैल्सियम Ans. A 25. निम्नलिखित तत्वों में से किसका गलनांक सबसे कम है ? (a) टाइटेनियम (b) गंधक (c) ऑर्गन (d) जिंक Ans. C 26. निम्नलिखित तत्वों में से किसका सबसे कम गलनांक है ? (a) आयोडीन (b) लेड (c) टिन (d) पारा Ans. D 27. सोडियम धातु का संग्रह निम्नलिखित में डुबोकर किया जाता है- (a) केरोसिन में (b) अमोनिया में (c) जल में (d) हवा में Ans. A 28. आजकल सड़कों पर रोशनी के लिए प्रायः पीले लैम्पों का प्रयोग किया जाता है। उन लैम्पों में निम्न में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है ? (a) सोडियम (b) नियॉन (c) हाइड्रोजन (d) नाइट्रोजन Ans. A 29. निम्नलिखित में से किसी आमतौर पर वॉशिंग सोडा के रूप में जाना जाता है ? (a) कैल्सियम कार्बोनेट (b) कैल्सियम ऐसिटेट (c) मैग्नीशियम सल्फेट (d) सोडियम कार्बोनेट Ans. D 30. धोने का सोडा किसका प्रचलित नाम है ? (a) कैल्सियम कार्बोनेट (b) मैग्नीशियम कार्बोनेट (c) सोडियम कार्बोनेट (d) पोटैशियम कार्बोनेट Ans. C 31. सोडियम कार्बोनेट सामान्यतया जाना जाता है- (a) लाइम (b) सोडा (c) ग्लास (d) क्वार्ट्ज Ans. B 32. वॉशिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। (a) पेयजल के कीटाणुशोधन के लिए (b) पकाने के लिए (c) कठोर जल को नरम करने के लिए (d) एक गैर जहरीले घटक के रूप में घरेलू देखभालपरक उत्पाद के तौर पर Ans. C 33. धोने के सोडा का रासायनिक सूत्र है- (a) Na₂SO₄ 10H2O (b) NaHCO3 (c) Na2CO3.10H₂O (d) Ca(OH)₂ Ans. C 34. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है ? (a) सोडियम बाइकार्बोनेट (b) सोडियम कार्बोनेट (c) पोटैशियम बाइकार्बोनेट (d) पोटैशियम कार्बोनेट Ans. A 35. सोडियम बाइकार्बोनेट का सामान्य नाम क्या है ? (a) बेकिंग सोडा (b) सोडा ऐश (c) सोडा लाइम (d) बेकिंग पाउडर Ans. A 36. खाने का सोडा है- (a) सोडियम कार्बोनेट (b) सोडियम बाइकार्बोनेट (c) सोडियम सल्फेट (d) सोडियम हाइड्रॉक्साइड Ans. B 37. गूँथे आटे में बेकिंग सोडा किसलिए मिलाया जाता है ? (a) नमी उत्पन्न करने के लिए (b) अच्छी सुवास देने के लिए (c) अच्छा रंग देने के लिए (d) CO₂ उत्पन्न करने के लिए Ans. D 38. जब सोडियम बाइकोर्बोनेट की अत्यधिक गर्म किया जाता है, तो क्या उत्पाद बनता है ? (a) सोडियम कार्बोनेट (b) सोडियम हाइड्रोऑक्साइड (c) सोडियम पेरोक्साइड (d) सोडियम मोनोक्साइड Ans. A 39. फोटोग्राफी में सामान्यतः प्रयोग किए जाने वाले ‘हाइपो’ (Hypo) का रासायनिक नाम है- (a) सोडियम थायोसल्फेट (b) सिल्वर आयोडाइड (c) सोडियम नाइट्रेट (d) सिल्वर नाइट्रेट Ans. A 40. फोटोग्राफी में सोडियम थायोसल्फेट (Na₂S₂O₃) विलयन का प्रयोग क्यों किया जाता है ? (a) अपचित चांदी को निकालने के लिए (b) सिल्वर ब्रोमाइड कणों का चांदी में अपचयन करने के लिए (c) अनपघटित सिल्वर ब्रोमाइड को विलेय सिल्वर थायोसल्फेट संकुल के रूप में निकालने के लिए (d) धात्विक सिल्वर को सिल्वर लवण में रूपांतरित करने के लिए Ans. C 41. निम्नलिखित पदार्थों में से कौन-सा फोटोग्राफी में तथा एक एन्टिक्लोर के रूप में प्रयुक्त होता है ? (a) क्रोम रेड (b) सोडियम थायोसल्फेट (c) हाइड्रोजन पेरॉक्साइड (d) कैलोमेल Ans. B 42. फोटोग्राफी में, स्थायीकर (फिक्सर)/विकासक (डेवेलपर) के रूप में उपयोग होने वाला रसायन क्या है ? (a) सोडियम सल्फेट (b) सोडियम सल्फाइड (c) सोडियम थायोसल्फेट (d) सोडियम सल्फाइट Ans. C 43. कार चालक की सुरक्षा के लिए प्रयोग में आने वाला वायु थैला (Air bag) में क्या होता है ? (a) सोडियम बाइकार्बोनेट (b) सोडियम एंजाइड (c) सोडियम नाइट्राइट (d) सोडियम पेरॉक्साइड Ans. B 44. प्रकृति में पाया जाने वाला सोडियम क्लोराइड अथवा टेबल नमक कौन-सा खनिज होता है ? (a) टैल्क (b) हैलाइट (c) सिल्वाइट (d) स्फैलेराइट Ans. B 45. NaCl किसका रासायनिक सूत्र है ? (a) अमोनिया (b) पानी (c) नमक (d) चीनी Ans. C 46. खाने वाले सामान्य नमक का रासायनिक नाम क्या है ? (a) सोडियम बाइकार्बोनेट (b) सोडियम क्लोराइड (c) सोडियम सैलिसिलेट (d) सोडियम हाइड्रॉक्साइड Ans. B 47. ‘चिली शीरा’ (Chile saltpeter) किसका सामान्य नाम है ? (a) पोटैशियम नाइट्रेट (b) सोडियम नाइट्रेट (c) सोडियम नाइट्राइट (d) पोटैशियम नाइट्राइट Ans. B 48. कॉस्टिक सोड़ा का रासायनिक नाम है। (a) सोडियम थायोसल्फेट (b) सोडियम कार्बोनेट (c) सोडियम क्लोराइड (d) सोडियम हाइड्रॉक्साइड Ans. D 49. निम्नलिखित तत्वों में से कौन-सा एक, ठोस हाइड्रोजन कार्बोनेट नहीं बनाता है ? (a) सोडियम (b) पोटैशियम (c) सीजियम (d) लीथियम Ans. B 50. पोटैशियम नाइट्रेट का प्रयोग के उत्पादन में होता है। (a) स्वास्थ्य पेय (b) उर्वरक (c) सिंथेटिक कपड़े (d) इनमें से कोई नहीं Ans. B |
● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
● Railway Group D Mock Test 01👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 02👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-03/
● Railway Group D Mock Test 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-04/
● Railway Group D Mock Test 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-test-05/
● Railway Group D Science Mock Test 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-06/
● Railway Group D Science Mock Test 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-07/
● Railway Group D Mock Test 08 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-08/
● Railway Group D Mock Test 09👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-09/
