Railway Group D 2025 Science Practice Set 26 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस टेस्ट में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना की थी- (a) सी.सी. पार्क ने (b) जे.एन.एन. जेफर्स ने (c) जोसेफ फ्रोरियर ने (d) एल. जाब्लर ने Ans. C 2. हरित गृह प्रभाव (Green house effect) का अर्थ है- (a) वायुमण्डल में ग्रीन हाउस गैसों के घनीकरण के कारण वायुमण्डल के तापमान का बढ़ना (b) बढ़े हुए तापमान में सब्जियों तथा फूलों का उत्पादन (c) शीशे के मकानों में खाद्य फसलों का उत्पादन (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans. A 3. निम्न समुच्चय में से कौन-सी गैसें ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है ? (a) कार्बन डाइऑक्साइड, मिथेन, क्लोरीन, नाइट्रिक ऑक्साइड (b) नाइट्रिक ऑक्साइड, मिथेन, नाइट्रस ऑक्साइड, कार्बन्स (c) कार्बन डाइऑक्साइड, मिथेन, इथेन, क्लोरोफ्लोरोकार्बन्स (d) कार्बन डाइऑक्साइड, मिथेन, नाइट्रस ऑक्साइड, जलवाष्प Ans. C 4. निम्नलिखित में से कौन-सी प्राकृतिक रूप से पायी जाने वाली ग्रीन हाउस गैस सर्वाधिक ग्रीन हाउस इफेक्ट करती है ? (a) CO₂ (b) मिथेन (c) ओजोन (d) जलवाष्प Ans. A 5. निम्नलिखित में से कौन एक वायुमण्डल के ओजोन परत की मोटाई नापने वाली इकाई है ? (a) नॉट (b) डॉब्सन (c) प्वॉज (d) मैक्सवेल Ans. B 6. वायुमण्डल में जिस ओजोन छिद्र का पता लगाया गया है, वह कहाँ स्थित है ? (a) आर्कटिक महासागर के ऊपर (b) अण्टार्कटिका के ऊपर (c) अलास्का के ऊपर (d) भारत के ऊपर Ans. B 7. अंटार्कटिका में ओजोन छिद्र निम्न में से किस मौसम में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है ? (a) भीषण गर्मी (b) पतझड़ (c) सर्दी (d) वसंत Ans. A 8. वायुमण्डल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है- (a) कॉस्मिक किरणों को (b) इन्फ्रारेड किरणों को (c) अल्ट्रावायलेट किरणों को (d) सभी विकिरणों को Ans. C 9. ओजोन परत के क्षरण के कारण क्या होता है? (a) स्तन कैंसर (b) त्वचा कैंसर (c) फेफड़ों का कैंसर (d) रक्त कैंसर Ans. B 10. कौन-सी किरणें त्वचा को क्षति पहुँचाती है ? (a) इंफ्रारेड रेज (b) यू.वी. रेज (c) X-रेज (d) यलो रेज Ans. B 11. ओजोन परत के न होने पर वायुमंडल में कौन होता है ? (a) अवरक्त (b) दृश्य (c) पराबैंगनी (d) X-किरणें Ans. C 12. निम्न में से कौन-सी गैस वैश्विक उष्णता के लिए उत्तरदायी है ? (a) केवल ऑक्सीजन (b) केवल मिथेन (c) कार्बन डाइऑक्साइड और मिथेन (d) ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड Ans. C 13. भूमंडलीय ताप वृद्धि में निम्नलिखित में से किसका कम प्रभाव होने की संभावना होती है ? (a) तूफानों (हरिकेन) का बार-बार होना (b) कृषि के लिए उर्वर डेल्टा क्षेत्रे का क्षय होना (c) वनस्पति में प्रकाश-संश्लेषण की दर में कमी होना (d) ध्रुवीय हिम क्षेत्रों का सिकुड़ना Ans. C 14. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्लोबल वार्मिंग से निपटने का उपाय नहीं होता है ? (a) जीवाश्म (Fossil) ईंधन का कम उपयोग (b) खाना पकाने के लिए ईंधन के रूप में लकड़ी का उपयोग करना (c) सौर और पवन (Wind) ऊर्जा का अधिक उपयोग (d) वनीकरण Ans. B 15. निम्न में से क्या वायु प्रदूषण का कारक नहीं है ? (a) कृषि गतिविधियाँ (b) अम्लीय वर्षा (c) जीवाश्म ईंधन का जलना (d) खनन कार्य Ans. B 16. कैडमियम प्रदूषण किससे संबद्ध है? (a) मिनामाता रोग (b) ब्लैक फुट रोग (c) डिस्लेक्सिया (d) इटाई-इटाई Ans. D 17. कोयला, पेट्रोल, डीजल आदि का दहन किसका मूल स्रोत है ? (a) जल प्रदूषण (b) ध्वनि प्रदूषण (c) वायु प्रदूषण (d) भू-प्रदूषण Ans. C 18. सल्फर डाइऑक्साइड का प्रदूषण निम्नलिखित में से किसके अत्यधिक वृद्धि होने का सूचक है ? (a) शैवाल (b) लाइकेन्स (c) ब्रायोफाइट (d) प्रोटोजोआ Ans. B 19. वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड के संचयीकरण को कम करने का एक उपाय वनरोपण है क्योंकि, – (a) पेड़ों से कार्बन सिंक बनती है (b) पेड़ श्वास लेते समय कार्बन डाइऑक्साइड सोख लेते हैं (c) पेड़, मनुष्यों के लिए हितकारी उत्पाद प्रदान करते हैं (d) पेड़ ऑक्सीजन छोड़ते हैं Ans. A 20. कहा जाता है कि ताजमहल ‘मार्बल कैंसर’ से ग्रस्त है। यह मार्बल कैंसर क्या है ? (a) निकटस्थ उद्योगों से ताजमहल में धुआँ भरना। (b) ताजमहल के मार्बल में बड़ी संख्या में कवक लगना । (c) कज्जल कणों के कारण मार्बल का पीला होना। (d) अम्लीय वर्षा जो मार्बल का क्षरण करती है। Ans. D 21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वायु प्रदूषक मानव एक के हीमोग्लोबिन के साथ संयोजित होकर ऑक्सीजन ले जाने की इसकी क्षमता को कम करता है, जिससे श्वासवरोध होता है और मृत्यु भी हो सकती है ? (a) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (b) सल्फर डाइऑक्साइड (c) कार्बन मोनोक्साइड (d) फ्लाई Ans. C 22. पर्यावरण में प्रदूषकों की उपस्थिति को सामान्यतः पी.पी.एम. में व्यक्त किया जाता है, यहाँ ‘पी.पी.एम.’ का पूर्ण रूप क्या है ? (a) पॉल्यूटेंट पर्सेट मैज़र्स (b) पार्टिकल्स पर मोल (c) पार्ट्स पर मिलियन (d) प्योरिटी पर माइक्रोग्राम Ans. C 23. प्रदूषण में सूचकांक SPM का पूर्ण रूप क्या है ? (a) Solid Pollution Matter (b) Suspended Particulate Matter (c) Soluble Particle Method (d) Surrounding Pollution Matter Ans. B 24. वायु प्रदूषण के संदर्भ में, पीएम (PM) क्या तात्पर्य है ? (a) प्रदूषक पदार्थ (b) खार जलाने वाला पदार्थ (c) कणिकीय पदार्थ (d) प्रसरण पदार्थ Ans. C 25. पर्यावरण अध्ययन के संदर्भ में CER किसे संदर्भित करता है ? (a) सर्टिफाइड इमिसन रिडक्शन (b) कैप्ड इमिसन रिपोजीटरी (c) सर्टिफाइड एमिशन रिपोजीटरी (d) कैप्ड एमिशन रिडक्शन Ans. A 26. ‘पेरोक्सीऐसीटिल नाइट्रेट’ (PAN) क्या है? (a) एसिडिक डाई (b) पादप हार्मोन (c) गौण प्रदूषक (d) विटामिन Ans. C 27. निम्नलिखित किस विकल्प का अर्थ है कि कोहरा जो धुएं से मिलकर प्रदूषित हो गया है ? (a) स्कॉग (b) प्रदूषक (c) क्लॉग (d) स्मॉग Ans. D 28. पृथ्वी शिखर सम्मेलन हुआ था- (a) शिकागो में (b) एडिलेड में (c) रियो-डि-जेनेरियो में (d) लंदन में Ans. C 29. क्योटो प्रोटोकॉल क्या है ? (a) यह अम्लीय वर्षा को कम करने के उपाय करने के लिए देशों के बीच करार होता है। (b) यह प्रदूषण नियंत्रण के लिए वृक्षारोपण करने के उपाय के लिए देशों के बीच करार होता है। (c) यह न्यूक्लियर ऊर्जा का प्रयोग शुरु करने के लिए देशों के बीच करार होता है। (d) यह ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के उपाय करने के लिए देशों के बीच करार होता है। Ans. D 30. क्योटो प्रोटोकॉल किस वर्ष में प्रभावी हुआ था ? (a) 2005 ई. (b) 1997 ई. (c) 2000 ई. (d) 2002 ई. Ans. A 31. ‘मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल’ किससे संबंधित है ? (a) ओजोन परत के क्षय को रोकना (b) फोटोकेमिकल स्मॉग (c) अम्ल वर्षा (d) ग्लोबल वार्मिंग Ans. A 32. वातावरण में क्लोरो-फ्लोरोकार्बन उत्सर्जन पर प्रतिबंध लगाने संबंधी प्रथम प्रोटोकाल कहाँ बना था ? (a) मॉन्ट्रियल (b) ओसाका (c) जेनेवा (d) फ्लोरिडा Ans. A 33. मांट्रियल सम्मेलन 1987 में कौन-सा बड़ा फैसला लिया गया था ? (a) विकसित देश 2000 तक पूरी तरह से CFC उत्पादन पर प्रतिबंध लगायेंगे (b) विकसित देश 2010 तक पूरी तरह से CFC उत्पादन पर प्रतिबंध लगायेंगे (c) विकासशील देश 2000 तक पूरी तरह से CFC उत्पादन पर प्रतिबंध लगायेंगे (d) विकासशील देश 2020 तक पूरी तरह से CFC उत्पादन पर प्रतिबंध लगायेंगे Ans. A 34. कार्टाजेना प्रोटोकॉल का संबंध है- (a) जैव सुरक्षा समझौते से (b) जलवायु परिवर्तन से (c) ओजोन क्षरण से (d) प्रदूषण से Ans. A 35. उर्वरक के अत्यधिक प्रयोग से होता है- (a) मृदा प्रदूषण (b) जल प्रदूषण (c) वायु प्रदूषण (d) उपर्युक्त सभी Ans. D 36. निम्नलिखित में से कौन-सा जल प्रदूषण का कारण नहीं है ? (a) समुद्री डम्पिंग (b) घर का कचरा (c) तट पर मछली पकड़ना (d) तेल फैलना Ans. C 37. पेय जल आपूर्ति में कोलिफॉर्म की उपस्थिति का लक्षण है। (a) फ्लोराइड संदूषण (b) फॉस्फोरस संदूषण (c) पानी के स्रोत का खारापन (d) मानव अपशिष्ट से संदूषण Ans. D 38. निम्नलिखित में से कौन-सी खरपतवार औद्योगिक बहि-स्राव से होने वाले जल प्रदूषण को नियंत्रित कर सकती है ? (a) पार्थेनियम (b) हाथी घास (c) जलकुंभी (d) मोगर घास Ans. A 39. जल उपचार संयंत्र में क्लोरामाइन के प्रयोग से क्या सुनिश्चित किया जाता है ? (a) स्वाद और गंध नियंत्रण को (b) रिजर्वायर में खरपतवार नियंत्रण को (c) विसंक्रमण को (d) स्थायी कठोरता दूर करना Ans. D 40. जल में प्रदूषकों के रूप में मौजूद लोहे और मैंगनीज को किसके द्वारा नहीं हटाया जा सकता है ? (a) निस्पंदक लगाकर किए गए ऑक्सीकरण से (b) क्लोरीनीकरण (c) चूना सोडा प्रक्रिया या मैंगनीज जियोलाइट प्रक्रिया (d) आयन विनिमय प्रक्रिया Ans. B 41. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा जल प्रदूषण का उपचार है ? (a) बैग हाउस निस्यन्दक (b) विंडो कम्पोस्टिंग (c) प्रतिवर्ती परासरण (d) वैनच्यूरी स्क्रवर Ans. C 42. शोर के किस स्तर से ऊपर का शोर कान में दर्द एवं क्षति का कारण होता है ? (a) लगभग 80 डेसीबल (b) लगभग 130 डेसीबल (c) लगभग 150 डेसीबल (d) लगभग 180 डेसीबल Ans. B 43. निम्नलिखित में से कौन-सा ध्वनि प्रदूषण का प्रभाव नहीं है ? (a) पशुओं की मौत (b) ओजोन क्षय (c) उच्च रक्तचाप (d) कर्णनाद Ans. B 44. निम्नलिखित में से कौन-सा ध्वनि प्रदूषण का एक प्रभाव नहीं है ? (a) उच्च रक्तचाप (b) त्वचा रोग (c) श्रवण ह्रास (d) टिन्निटस Ans. B 45. हठीले (Persistent) कार्बनिक प्रदूषकों का परिवहन ज्यादातर द्वारा किया जाता है। (a) जानवरों और पक्षियों (b) मनुष्य (c) हवा और पानी (d) पौधे Ans. C 46. कचरे में एक कार्बनिक अपशिष्ट (Waste) होता है। (a) प्लास्टिक बैग (b) धातु (c) सब्जी के छिलके (d) ग्लास Ans. C 47. निम्नलिखित में से कौन-सा बिजली उत्पादन का एक पर्यावरण के अनुकूल ढंग नहीं है ? (a) थर्मल पावर (b) सोलर पावर (c) विंड एनर्जी (d) जैव अपशिष्ट Ans. A 48. जैव आवर्धन (या जैव-संचय) का कारण क्या है ? (a) ओजोन (b) ऑर्गेनो-क्लोरीन (c) लाइकेन (d) प्रोटीन Ans. B 49. निम्नलिखित में से कौन-सी समस्या पर्यावरण संबंधी नहीं है ? (a) वनरोपण (b) अम्लीय वर्षा (c) भोजन का आनुवंशिक संशोधन (d) जैव विविधता की हानि Ans. A 50. चर्नोबिल महापिदा किसके प्रदूषण का परिणाम है ? (a) तेल छितराव (b) रेडियोधर्मी अपशिष्ट (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) अम्ल वर्षा Ans. B |
● Railway Group D Mock Test 01👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 02👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-03/
● Railway Group D Mock Test 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-04/
● Railway Group D Mock Test 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-test-05/
● Railway Group D Science Mock Test 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-06/
● Railway Group D Science Mock Test 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-07/
● Railway Group D Mock Test 08 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-08/
● Railway Group D Mock Test 09👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-09/
● Railway Group D Science Mock Test 10 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-10/
● Railway Group D Mock Test 11 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-11/
● Railway Group D Science Mock Test 12👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-12/
● Railway Group D Science Mock Test 13👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-13/
● Railway Group D Science Mock Test 14 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-14/
● Railway Group D 2025 Science practice set 15 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mock-test-15/
● Railway Group D 2025 Science Mock Test 16 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-16/
● Railway Group D 2025 Science Mock Test 17 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mock-test-17/
● Railway Group D 2025 Science Mock Test 18 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mock-test-18/
● Railway Group D 2025 Science practice set 19 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-19/
● Railway Group D 2025 Science practice set 20 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-20/
● Railway Group D 2025 Science practice set 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-21/
● Railway Group D 2025 Science practice set 22 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-22/
● Railway Group D 2025 Science practice set 23 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-23/
● Railway Group D 2025 Science practice set 24 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-24/
● Railway Group D 2025 Science practice set 25 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-25/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇