Railway Group D 2025 Science Practice Set 25 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस टेस्ट में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. पारिस्थितिकी तंत्र के दो घटक कौन-से हैं ? (a) खरपतवार और सूक्ष्मजीव (b) पौधे और जीव (c) पौधे और प्रकाश (d) जैविक और अजैविक Ans. D 2. फ्लोरा और फॉना का अर्थ है- (a) पक्षी और पशु (b) मानव और पशु (c) पर्वत और नदियाँ (d) पौधे और पशु Ans. D 3. निम्नलिखित में से कौन कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र है ? (a) धान का खेत (b) वन (c) घास का मैदान (d) झील Ans. A 4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कृत्रिम पारितंत्र है ? (a) तालाब (b) खेत (c) वन (d) इनमें कोई नहीं Ans. B 5. एक कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र निरूपित किया जाता है- (a) मत्स्य पालन टंकी द्वारा (b) कृषि भूमि द्वारा (c) जलजीवशाला द्वारा (d) चिड़ियाघर द्वारा Ans. C 6. एक खाद्य श्रृंखला में प्राथमिक उपभोक्ताओं और द्वितीयक उपभोक्ताओं में क्या अंतर है ? (a) प्राथमिक उपभोक्ताओं पौधे और अन्य उपभोक्ताओं को खाते हैं; द्वितीयक उपभोक्ता पौधे और अपघटित पदार्थ खाते हैं। (b) प्राथमिक उपभोक्ता पौधे और अपघटित पदार्थ खाते हैं; द्वितीयक उपभोक्ता पौधे और अन्य उपभोक्ताओं को खाते हैं। (c) प्राथमिक उपभोक्ता केवल पौधे खाते हैं; द्वितीयक उपभोक्ता पौधे और अन्य उपभोक्ताओं को खाते हैं। (d) प्राथमिक उपभोक्ता अन्य उपभोक्ताओं को खाते है; द्वितीयक उपभोक्ता केवल पौधे खाते हैं। Ans. C 7. खाद्य-श्रृंखला (Food Chain) में मानव है- (a) एक निर्माता (b) केवल प्राथमिक उपभोक्ता (c) केवल द्वितीयक उपभोक्ता (d) प्राथमिक तथा द्वितीयक उपभोक्ता Ans. D 8. जब हम बकरी या भेंड का मांस खाते है. तब हम- (a) प्राथमिक उपभोक्ता हैं (b) द्वितीयक उपभोक्ता हैं (c) तृतीयक उपभोक्ता हैं (d) इनमें से कोई नहीं Ans. B 9. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करते हैं ? (a) घास, गेहूँ तथा आम (b) घास, बकरी तथा मानव (c) बकरी, गाय तथा हाथी (d) घास, मछली तथा बकरी Ans. B 10. भोजन, प्रकाश, और स्थान की प्रतिस्पर्धा कहाँ पर सबसे अधिक गंभीर है ? (a) एक ही स्थान पर पैदा होने वाली दूरवर्ती संबंधित प्रजातियाँ (b) विभिन्न स्थानों में पैदा होने वाली दूरवर्ती संबंधित प्रजातियाँ (c) विभिन्न स्थानों में पैदा होने वाली निकट संबंधित प्रजातियाँ (d) एक ही क्षेत्र में या निच में पैदा होने वाली निकट संबंधित प्रजातियाँ Ans. D 11. घटती उत्पादनशीलता के क्रम में पारिस्थितिक तंत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है ? (a) मैंग्रोव, सागर, घास मैदान, झील (b) सागर, झील, घास मैदान, मैंग्रोव (c) मैंग्रोव, घास मैदान, झील, सागर (d) सागर, मैंग्रोव, झील, घास मैदान Ans. C 12. निम्नलिखित में से किस कार्य से पारिस्थितिक सन्तुलन बिगड़ता है ? (a) लकड़ी काटना (b) सामाजिक वानिकी (c) वन-महोत्सव (d) वनरोपण Ans. A 13. भारत में पारिस्थितिक असन्तुलन का निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रमुख कारण है ? (a) वनोन्मूलन (b) मरुस्थलीकरण (c) बाढ़ एवं अकाल (d) वर्षा की परिवर्तनता Ans. A 14. ऐसा वृक्ष जो ‘ग्रीन गोल्ड’ के नाम से लोकप्रिय है, लेकिन जोपारिस्थितिकी की दृष्टि से अनर्थकारी है, कौन-सा है ? (a) यूकेलिप्टस (b) पीपल (c) वट वृक्ष (बरगद) (d) इनमें से कोई नहीं Ans. A 15. निम्नलिखित वृक्षों में कौन पारिस्थितिकी मित्र नहीं है ? (a) बबूल (b) यूकेलिप्टस (c) नीम (d) पीपल Ans. B 16. निम्नलिखित में से किस विकल्प का अर्थ प्राकृतिक या कृत्रिम रूप से जंगलों की पुनः स्थापना है ? (a) डीफॉरेस्टेशन (b) एफॉरेस्टेशन (c) रीफॉरेस्टेशन (d) हीफॉरेस्टेशन Ans. C 17. सौर ऊर्जा का अधिकतम स्थिरीकरण किसके द्वारा किया जाता है ? (a) कवक (b) प्रोटोजोआ (c) हरे पादप (d) जीवाणु Ans. C 18. अधिकतम ऑक्सीजन किससे उपलब्ध होती है ? (a) पादपप्लवक पुंज (b) हरे जंगल (c) घास के मैदान (d) रेगिस्तान Ans. A 19. वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा अपेक्षाकृत नियत रहती है, क्योंकि यह किसके द्वारा छोड़ी जाती है ? (a) चट्टान (b) जानवर (c) सागर (d) पौधे Ans. D 20. निम्न में से कौन-सा किसी पारिस्थितिक तंत्र में एकदिशीय प्रवाह दर्शाता है ? (a) प्रकाश (b) ऊर्जा (c) जल (d) बायोमास Ans. B 21. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ? (a) जैवमण्डलीय पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह एकदिशीय होता है (b) जैवमण्डलीय पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह चक्रीय होता है (c) प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र में बढ़ते पोषण स्तर के साथ ऊर्जा का सापेक्षिक क्षय घटता जाता है (d) प्रगामी बढ़ते पोषण स्तरों के साथ प्रजातियाँ सुलभ ऊर्जा का उपभोग करने में कम दक्ष होती है Ans. A 22. निम्नलिखित ऊर्जा स्रोतों में से कौन-सा पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सर्वोत्तम है ? (a) पेट्रोलियम उत्पाद (b) वन उत्पाद (c) नाभिकीय विखंडन (d) सौर सेल Ans. D 23. ‘ऐड डाटा बुक’ का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता है ? (a) यू.एस.ई.पी.ए. (b) आई.यू.सी.एन. (c) डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ. (d) आई.जी.बी.पी. Ans. B 24. लुप्तप्राय या दुर्लभ प्रजातियों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए उन्हें उनके प्राकृतिक निवास से किसी दूसरे व्यवस्था क्षेत्रों में ले जाने को कहा जाता है- (a) एक्स-सीटू संरक्षण (b) इन-सीटू संरक्षण (c) प्रवास संरक्षण (d) प्रवास संरक्षण Ans. A 25. निम्नलिखित में से क्या भारत में बाघों की आबादी के लिए खतरा नहीं है ? (a) प्राकृतिक वास का विखंडन (b) मवेशियों की चराई (c) वन्यजीव गलियारों का संयोजन (d) उपलब्ध शिकार में कमी Ans. C 26. जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र का सबसे सही विवरण है- (a) वनों की कटाई से प्रभावित स्थल (b) बायो गैस उत्पादक स्थल (c) सतत् विकास के अध्ययन स्थल (d) खनिजों की कमी वाले भंडार Ans. C 27. बायोलोजिकल हॉटस्पॉट की मुख्य विशेषता निम्नलिखित है- (a) स्थानीय फूलों के पौधे और उनसे जुड़े खतरे (b) वनस्पतियों और जीव की विविधता (c) कुछ प्रजातियों की फिलहाल विलुप्तता की स्थिति (d) विविध जीन कुण्ड की उपलब्धि Ans. C 28. प्रजातियाँ संकटग्रस्त प्रजातियाँ के IUCN द्वारा किए गए वर्गीकरण में शामिल नहीं है। (a) लुप्तप्राय (b) हानिकारक (c) विलुप्त (d) असुरक्षित Ans. B 29. इकोटोन (ECOTONE) का अर्थ क्या होता है? (a) इकोटोन (ECOTONE) वो है जहाँ दो बायोमास मिलते हैं (b) यह एक कम अस्तित्व वाले प्रजाति का क्षेत्र है (c) सीमित वनस्पतियों और जीवों वाला क्षेत्र (d) उच्च बायोमास उत्पादन का क्षेत्र Ans. A 30. ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ? (a) 7 अप्रैल (b) 6 अगस्त (c) 5 जून (d) 16 जून Ans. C 31. प्रथम विश्व पर्यावरण दिवस किस वर्ष मनाया गया था ? (a) 1973 ई. (b) 1972 ई. (c) 1980 ई. (d) 1974 ई. Ans. A 32. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) का मुख्यालय कहाँ है ? (a) द हेग (b) नैरोबी (c) वाशिंग्टन डी.सी. (d) न्यूयॉर्क Ans. B 33. राष्ट्रीय पर्यावरणीय इंजीनियरी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ? (a) पुणे (b) दिल्ली (c) नागपुर (d) चेन्नई Ans. C 34. वन अनुसंधान संस्थान स्थित है- (a) शिमला (b) शिलांग (c) देहरादून (d) लखनऊ Ans. C 35. भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहां है ? (a) लखनऊ (b) दार्जिलिंग (c) कोलकाता (d) ऊटकमंड Ans. C 36. एनजीटी (NGT) का पूरा नाम क्या है ? (a) नेशनल जियोग्राफिक टीवी (b) नेशनल ग्रीन ट्रांसपोर्ट (c) नेशनल ग्रीन ट्रस्ट (d) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल Ans. D 37. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) एक है। (a) फास्ट ट्रैक कोर्ट (b) नॉन-गेजेटेड संगठन (c) केंद्र सरकार विभाग (d) निजी कंपनी Ans. A 38. इकोमार्क उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है, जो- (a) शुद्ध एवं मिलावटरहित हो (b) प्रोटीन समृद्ध हो (c) पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हो (d) आर्थिक दृष्टि से व्यवहार्य हो Ans. C 39. चिपको आंदोलन मूल रूप से किसके विरुद्ध था ? (a) सांस्कृतिक प्रदूषण (b) ध्वनि प्रदूषण (c) वन कटाई (d) जल प्रदूषण Ans. C 40. चिपको नारा ‘पारिस्थितिकी स्थायी अर्थव्यवस्था है’ किसने गढ़ा था ? (a) चान प्रसाद भट्ट (b) सुंदरलाल बहुगुणा (c) श्याम प्रसाद बहुगुणा (d) बचनी देवी Ans. B 41. पौधे जो नमक युक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं ? (a) जिरोफाइट (b) हाइड्रोफाइट (c) हैलोफाइट (d) सक्यूलेन्ट Ans. C 42. हाइड्रोफाइट कहते हैं- (a) एक सामुद्रिक जानवर को (b) एक जलीय पौधे को (c) एक पौधीय रोग को (d) एक जड़रहित पौधे को Ans. B 43. मरुद्भिद (Xerophytes) किस दशा में पनपते हैं ? (a) उष्ण व शुष्क (b) शीत व आर्द्र (c) उष्ण व आर्द्र (d) शीत व शुष्क Ans. A 44. मृदा अपरदन रोका जा सकता है- (a) अति चराई द्वारा (b) वनस्पति उन्मूलन द्वारा (c) वनरोपण द्वारा (d) पक्षी संख्या में वृद्धि द्वारा Ans. C 45. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जैव-निम्नीकरणीय नहीं है ? (a) जूट की टोकरी (b) चाँदी की पन्नी (c) चमड़े का थैला (d) ऊनी चटाई Ans. B 46. निम्नलिखित में से क्या जैव अपघटनीय है ? (a) डी.डी.टी. (b) पेपर (c) प्लास्टिक (d) ऐलुमिनियम Ans. B 47. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदूषण कारक जैवीय रूप से अपघटित होता है ? (a) एसबेस्टस (b) डी.डी.टी. (c) प्लास्टिक (d) मल Ans. D 48. निम्न में से कौन-सा जैव निम्नकरणीय है ? (a) कागज (b) DDT (c) ऐलुमिनियम (d) प्लास्टिक Ans. A 49. निम्नलिखित में से कौन-सा जैव निम्नीकरणीय है ? (a) प्लास्टिक (b) पॉलीथिन (c) पारा (d) रबर Ans. D 50. निम्न प्रदूषकों में कौन जैव विघटित है ? (a) पारा (b) वाहित मल (c) प्लास्टिक (d) एसबेस्टस Ans. B |
● Railway Group D Mock Test 01👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 02👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-03/
● Railway Group D Mock Test 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-04/
● Railway Group D Mock Test 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-test-05/
● Railway Group D Science Mock Test 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-06/
● Railway Group D Science Mock Test 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-07/
● Railway Group D Mock Test 08 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-08/
● Railway Group D Mock Test 09👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-09/
● Railway Group D Science Mock Test 10 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-10/
● Railway Group D Mock Test 11 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-11/
● Railway Group D Science Mock Test 12👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-12/
● Railway Group D Science Mock Test 13👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-13/
● Railway Group D Science Mock Test 14 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-14/
● Railway Group D 2025 Science practice set 15 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mock-test-15/
● Railway Group D 2025 Science Mock Test 16 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-16/
● Railway Group D 2025 Science Mock Test 17 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mock-test-17/
● Railway Group D 2025 Science Mock Test 18 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mock-test-18/
● Railway Group D 2025 Science practice set 19 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-19/
● Railway Group D 2025 Science practice set 20 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-20/
● Railway Group D 2025 Science practice set 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-21/
● Railway Group D 2025 Science practice set 22 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-22/
● Railway Group D 2025 Science practice set 23 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-23/
● Railway Group D 2025 Science practice set 24 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-24/

Er. Umesh Yadav
As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇