Railway Group D 2025 Science Practice Set 21 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस टेस्ट में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. जीवन की मूलभूत इकाई (Unit) क्या है ? (a) कोशिका (b) अंग (c) ऊतक (d) नाभिक Ans. A 2. कोशिका के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ? (a) कोशिकाओं के आकार और आमाप विशिष्ट कार्य से संबंधित होते हैं (b) कुछ कोशिकाओं के बदलते आकार होते हैं (c) प्रत्येक कोशिका में निष्पादन की अपनी क्षमता होती है (d) सभी देह ऊतकों में एक ही प्रकार की कोशिकाएँ विद्यमान हैं Ans. D 3. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग पादप कोशिका में पाया जाता है, किन्तु जन्तु कोशिका में नहीं पाया जाता है ? (a) क्लोरोप्लास्ट (b) एन्डोप्लास्मिक रेटीकुलम (c) माइटोकॉण्ड्रिया (d) राइबोसोम Ans. A 4. कोशिका का जीवित अंश ‘जीवद्रव्य’ (Protoplasm) कहलाता है। यह किससे बना होता है ? (a) केवल कोशिकाद्रव्य (b) केवल केन्द्रकद्रव्य (c) कोशिकाद्रव्य और केन्द्रकद्रव्य (d) कोशिकाद्रव्य, केन्द्रकद्रव्य और अन्य कोशिकांग Ans. D 5. 80% से अधिक कोशिका (Cell) में पाया जाने वाला पदार्थ है- (a) प्रोटीन (b) चर्बी (c) खनिज (d) जल Ans. D 6. निम्नलिखित में से किन कोशिकाओं में नाभिक नहीं होता है ? (a) मूल रोम कोशिका (b) लाल रक्त कोशिका (c) प्लेटलेट (d) मोनोसाइट Ans. B 7. निम्न में से कौन-से कोशिकाओं के आत्मघाती बैग कहे जाते हैं ? (a) लाइसोसोम्स (b) राइबोसोम्स (c) डिक्टोसोम्स (d) फैगोसोम्स Ans. A 8. निम्नलिखित कोशिका अंगकों में से कौन-सा एक अर्द्धपारगम्य है ? (a) कोशिका झिल्ली (b) प्लाज्मा झिल्ली (c) कोशिका भित्ति (d) केन्द्रक Ans. A 9. निम्नलिखित में से किसको कोशिका (Cell) का ‘पावर प्लांट’ भी कहा जाता है ? (a) गॉल्जीकाय (b) माइटोकॉण्ड्रिया (c) राइबोसोम (d) लाइसोसोम Ans. B 10. यह श्वसन श्रृंखला का उपयोग कर पादप कोशिकाओं में ऊर्जा का उत्पाद करता है- (a) केंद्रक (b) माइटोकॉण्ड्रिया (c) राइबोसोम (d) हरित लवक Ans. B 11. मानव शरीर में मौजूद निम्नलिखित कोशिकाओं में से किसमें माइटोकॉण्ड्रिया नहीं पाया जाता ? (a) लाल रक्त कोशिका (b) यकृत कोशिका (c) मांसपेशी कोशिका (d) श्वेत रक्त कोशिका Ans. A 12. कोशिका में केन्द्रक के अलावा किस कोशिकांग में DNA होता है ? (a) अन्तःप्रद्रव्यी जालिका (b) गॉल्जी उपकरण (c) लाइसोसोम (d) माइटोकॉण्ड्रिया Ans. D 13. न्यूक्लियस के बाहर DNA कहाँ मिलता है ? (a) गोल्जीकाय (b) अंतर्द्रव्यी जालिका (c) माइटोकॉण्ड्रिया (d) राइबोसोम Ans. C 14. डी.एन.ए. का संबंध जिस अति मूल प्रोटीन से है, उसे क्या कहते हैं ? (a) गैर एल्ब्यूमिन (b) हिस्टोन (c) गैर हिस्टोन (d) एल्ब्यूमिन Ans. B 15. जीव विज्ञान में डीएनए (DNA) का पूर्ण रूप क्या है ? (a) डिऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड (b) डिजिटल नेटवर्क आर्किटेक्चर (c) तेजी से मत चलें (d) मनोनीत राष्ट्रीय प्राधिकरण Ans. A 16. DNA की पॉलिन्यूक्लिओटाइड श्रृंखला में क्या समाविष्ट होता है? (a) एक नाइट्रोजनी क्षारक, डिऑक्सीराइबोस शर्करा और फॉस्फेट समूह (b) एक नाइट्रोजनी क्षारक, राइबोस शर्करा और फॉस्फेट समूह (c) डिऑक्सीराइबोस शर्करा, राइबोस शंकरा और फॉस्फेट समूह (d) केवल एक नाइट्रोजनी क्षारक और फॉस्फेट समूह Ans. A 17. DNA के संबंध में निम्न कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 1. DNA सभी जीवित जीवों का आनुवंशिक पदार्थ होता है। 2. DNA के सभी खंड प्रोटीनों के संश्लेषण को कोडित करते हैं। 3. नाभिकीय DNA प्रति-समांतर चलने वाली दो न्यूक्लिओटाइड श्रृंखलाओं से शुरू द्वि-कुंडली होता है। 4. DNA माइटोकॉण्ड्रिया में भी पाया जाता है। नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- (a) केवल 1, 2 और 3 (b) केवल 3 और 4 (c) केवल 1,3 और 4 (d) केवल 4 Ans. A 18. निम्नलिखित में से क्या डी.एन.ए. में मौजूद रहता है किन्तु आर.एन.ए. में मौजूद नहीं रहता है ? (a) थायमीन (b) ऐडेनीन (c) ग्वानीन (d) साइटोसीन Ans. A 19. RNA का प्राथमिक कार्य होता है- (a) प्रकाश संश्लेषण (b) प्रोटीन संश्लेषण (c) प्रतिकृति बनाना (d) अनुवाद करना Ans. B 20. राइबोजोम्स होते हैं- (a) डी.एन.ए. (b) आर.एन.ए. (c) प्रोटीन्स (d) इनमें से कोई नहीं Ans. B 21. आनुवंशिक यूनिट अर्थात् ‘जीन’ होते हैं- (a) केन्द्रकीय झिल्ली में (b) कोशिका कला में (c) लाइसोसोम में (d) गुणसूत्रों में Ans. D 22. DNA की द्विसूत्री संरचना का पता लगाया था- (a) मॉर्गन ने (b) वाटसन और क्रिक ने (c) हरगोविन्द खुराना ने (d) डी-ब्रीज ने Ans. B 23. सबसे पहले डीएनए (DNA) को अलग किसने किया था ? (a) फ्रेडरिक हॉफमिश्चर (b) अल्ब्रेक्ट कोसेल (c) फोबस लेवेने (d) वाटसन और क्रिक Ans. A 24. DNA के दो स्ट्रैण्ड बंधे होते हैं- (a) हाइड्रोजन बॉण्ड्स द्वारा (b) सहसंयोजक बॉण्ड्स द्वारा (c) स्थिर वैद्युत बल द्वारा (d) वाण्डरवाल्स बलों द्वारा Ans. A 25. DNA के एक तंतुगच्छ (स्ट्रैंड) से RNA में आनुवंशिक सूचना के प्रतिरूपण की प्रक्रिया क्या कहलाती है ? (a) स्थानांतरण (b) अनुलेखन (c) प्रतिकृतियन (d) उत्परिवर्तन Ans. B 26. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किसने किया था ? (a) मिलर ने (b) खुराना ने (c) डी-ब्रीज ने (d) केल्विन ने Ans. B 27. DNA अंगुली छाप का प्रयोग किसकी पहचान के लिए किया जाता है ? (a) माता-पिता (b) बलात्कारी (c) चोर (d) उपर्युक्त सभी Ans. D 28. जीव-कोशिकाओं में आनुवंशिक लक्षणों के नियंत्रण में निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तरदायी है ? (a) एन्जाइम (b) हॉर्मोन (c) आर.एन.ए. (d) डी.एन.ए. (e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक Ans. D 29. पुरुष में पुरुषत्व के लिए कौन-सा गुणसूत्री संयोजन उत्तरदायी है ? (a) XO (b) XXX (c) XX (d) XY Ans. D 30. मनुष्य में कौन से क्रोमोसोम के मिलने से बालक का जन्म होगा ? (a) पुरुष का X व स्त्री काX (b) पुरुष का X व स्त्री का Y (c) पुरुष का Y व स्त्री काX (d) पुरुष का Y व स्त्री का Y Ans. C 31. शरीर में लगी चोट की मरम्मत के लिए किस प्रकार के सेल विभाजन का प्रयोग किया जाता है? (a) केवल समसूत्रण (b) केवल अर्धसूत्री विभाजन (c) माइटोसिस और मियोसिस दोनों (d) न समसूत्रण और न ही अर्धसूत्री विभाजन Ans. A 32. गुणसूत्रों की आकृति विज्ञान का अच्छी तरह से अध्ययन किससे किया जा सकता है ? (a) अंतरावस्था में (b) पूर्वावस्था में (c) मध्यावस्था (d) जाइगोटीन में Ans. C 33. विषाणु में निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशेषता नहीं होती ? (a) DNA या RNA की मौजूदगी (b) परपोषी कोशिका के भीतर प्रजनन (c) स्वभाव से पूरी तरह परजीवी (d) कोशिका भित्ति की मौजूदगी Ans. D 34. विषाणुओं में होता है- (a) केवल DNA (b) केवल RNA (c) केवल DNA (d) या तो RNA या DNA Ans. D 35. पौधों को संक्रमित करने वाले अधिकांश विषाणुओं में क्या होता है ? (a) एकल तंतुगुच्छ वाला DNA (b) एकल तंतुगुच्छ वाला RNA (c) दोहरे तंतुगुच्छ वाला DNA और RNA (d) केवल दोहरे तंतुगुच्छ वाला RNA Ans. D 36. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?विषाणु संक्रमित कर सकते हैं: 1. जीवाणुओं का 2. कवकों को 3. पादपों को नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- (a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3 (c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3 Ans. D 37. निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किस वाइरस की खोज हुई थी ? (a) पोलियो (b) एच.टी.एल.वी. (c) टी.एम.वी. (d) एच.आई.वी. Ans. C 38. AIDS मानव प्रतिरक्षाहीनता विषाणु (HIV) के द्वारा होता है, जो है (a) रिट्रो वायरस (b) प्रतिरक्षा विषाणु (c) अर्बो वायरस (d) लेन्टे वायरस Ans. A 9. जन्तुओं में होने वाली ‘फूट एण्ड माउथ’ रोग किसके कारण उत्पन्न होती है ? (a) जीवाणु (b) कवक (c) प्रोटोजोआ (d) विषाणु Ans. A 40. ‘इबोला’ क्या है ? (a) वायरस (b) बैक्टीरिया (c) प्रोटोजोआ (d) कवक Ans. A 41. दूध के दही के रूप में जमने का कारण है- (a) माइकोबैक्टीरियम (b) स्टैफाइलोकोकस (c) लैक्टोबैसिलस (d) यीस्ट Ans. C 42. निम्नलिखित में से कौन-सा नाइट्रोजन फिक्सिंग बैक्टीरिया है ? (a) सालमोनेल्ला (b) राइज़ोबियम (c) स्यूडोमोनास (d) ई. कोली Ans. B 43. सिम्बिओटिक कीटाणु जो कि वातावरणीय नाइट्रोजन के स्थिरीकरण के लिए उत्तरदायी है, किसमें पाया जाता है ? (a) मटर में (b) गेहूँ में (c) मक्का में (d) जई में Ans. A 44. फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गाँठों में पाये जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु हैं- (a) मृतोपजीवी (b) प्रोटोपघटनी (c) सहजीवी (d) पराश्रयी Ans. C 45. आनुवंशिक हेरफेर द्वारा, प्राकृतिक पृथक्कृतों से विकसित जीवाणुओं का कौन-सा जीवाणु विभेद समुद्र में बिखरे तेल का निवारण करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है ? (a) एग्रोबेक्टीरियम (b) क्लोस्ट्रिडियम (c) नाइट्रोसोमोनास (d) स्यूडोमोनास Ans. D 46. प्रशीतन (Refrigeration) खाद्य परिरक्षण में मदद करता है- (a) जीवाणुओं को मारकर (b) जैव रासायनिक अभिक्रियाओं की दर को कम कर (c) एन्जाइम क्रिया नष्ट कर (d) खाद्य पदार्थ को बर्फ की परत से ढँक कर Ans. B 47. अवायवीय स्थिति में जैविक पदार्थ के जीवाणु अपघटन को क्या कहते हैं ? (a) किण्वनीकरण (b) उर्वरीकरण (c) संदूषण (d) कम्पोस्टिंग Ans. A 48. जीवों के निम्नलिखित प्रकारों में से छत्रक किससे सम्बद्ध है? (a) शैवाल (b) फर्न (c) कवक (d) लाइकेन Ans. C 49. सामान्य खाद्य छत्रक (Mushroom) क्या होता है ? (a) कवकीय बीजाणुओं का पुंज (b) कवक तन्तु का प्रकार (c) कसकर ठसाठस भरे कवक जाल (d) अलैंगिक बीजाणु पैदा करने के लिए प्रयुक्त संरचना Ans. C 50. यीस्ट मिलाने पर गुंथे हुए आटे के उठने का क्या कारण है ? (a) ताप में वृद्धि (b) द्रव्य के परिमाण में वृद्धि (c) यीस्ट कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि (d) कार्बन डाइऑक्साइड गैस का निर्मोचन Ans. D |
● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
● Railway Group D Mock Test 01👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 02👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-03/
● Railway Group D Mock Test 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-04/
● Railway Group D Mock Test 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-test-05/
● Railway Group D Science Mock Test 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-06/
● Railway Group D Science Mock Test 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-07/
● Railway Group D Mock Test 08 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-08/
● Railway Group D Mock Test 09👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-09/
● Railway Group D Science Mock Test 10 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-10/
● Railway Group D Mock Test 11 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-11/
● Railway Group D Science Mock Test 12👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-12/
● Railway Group D Science Mock Test 13👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-13/
● Railway Group D Science Mock Test 14 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-14/
● Railway Group D 2025 Science practice set 15 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mock-test-15/
● Railway Group D 2025 Science Mock Test 16 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-16/
● Railway Group D 2025 Science Mock Test 17 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mock-test-17/
● Railway Group D 2025 Science Mock Test 18 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mock-test-18/
● Railway Group D 2025 Science practice set 19 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-19/
● Railway Group D 2025 Science practice set 20 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-20/

Er. Umesh Yadav
As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.