Railway Group D 2025 Science practice set 16 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस टेस्ट में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. स्वास्थ को संकट में डालने वाला सबसे गंभीर वायु प्रदूषक कौन-सा है ? (a) सल्फर डाइऑक्साइड (b) कार्बन मोनोक्साइड (c) ओजोन (d) नाइट्रोजन Ans. A 2. कार की बैटरी में इसका इस्तेमाल होता है- (a) सल्फ्यूरिक एसिड (b) हाइड्रोक्लोरिक एसिड (c) नाइट्रिक एसिड (d) साइट्रिक एसिड Ans. A 3. हैलोजनों में सर्वाधिक अभिक्रियाशील है- (a) फ्लोरीन (b) क्लोरीन (c) ब्रोमीन (d) आयोडीन Ans. A 4. निम्नलिखित में से कौन-सा ऐसा तत्व है, जो कभी भी अपने किसीभी यौगिक में धनात्मक ऑक्सीकरण अवस्था नहीं दर्शाता है ? (a) ऑक्सीजन (b) क्लोरीन (c) फ्लोरीन (d) कार्बन Ans. C 5. निम्नलिखित में से किस एक की कमी से दन्त क्षरण होता है ? (a) लौह (b) ताम्र (c) फ्लोरीन (d) जस्ता Ans. C 6. निम्नलिखित में से कौन-सी एक गैस रंगहीन एवं गंधहीन नहीं है ? (a) नाइट्रोजन (b) क्लोरीन (c) हाइड्रोजन (d) ऑक्सीजन Ans. B 7. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस रंगीन होती है ? (a) ऑक्सीजन (b) क्लोरीन (c) हाइड्रोजन (d) नाइट्रोजन Ans. B 8. कौन-सा गैस वायुमण्डल का अंग नहीं है ? (a) नाइट्रोजन (b) हीलियम (c) क्लोरीन (d) इनमें कोई नहीं Ans. C 9. पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए निम्नलिखित गैसों में से किसे प्रयोग में लाया जाता है ? (a) सल्फर डाइऑक्साइड (b) क्लोरीन (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) फ्लोरीन Ans. B 10. सर्वाधिक इस्तेमाल में आने वाले विरंजन अभिकर्मक क्या है? (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) क्लोरीन (c) सोडियम क्लोराइड (d) ऐल्कोहॉल Ans. B 11. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का एक अन्य नाम है- (a) गैलिक अम्ल (b) पिक्रिक अम्ल (c) म्यूरिएटिक अम्ल (d) क्लोरिक अम्ल Ans. C 12. वह एकमात्र अधातु कौन-सी है, जो कमरे के तापमान पर द्रव में बदल जाती है ? (a) पारा (b) ब्रोमीन (c) क्लोरीन (d) गैलियम Ans. B 13. ठोस आयोडीन का रंग होता है- (a) लाल-भूरा (b) रंगहीन (c) बैंगनी भूरे से थोड़ा काला (d) सफेद Ans. C 14. निम्न में से कौन एक ऐसा पदार्थ है, जो समुद्र में बहुतायत से प्राप्त होता है और एक विशिष्ट कमी वाली व्याधि में दिया जाता है? (a) लौह (b) विटामिनA (c) फ्लोरीन (d) आयोडीन Ans. D 15. समुद्री खरपतवार निम्नलिखित में से किसका महत्वपूर्ण स्रोत है? (a) गंधक का (b) क्लोरीन का (c) ब्रोमीन का (d) आयोडीन का Ans. D 16. वह हैलोजन जिसका उपयोग पीडाहारी की तरह किया जाता है (a) क्लोरीन (b) ब्रोमीन (c) आयोडीन (d) फ्लोरीन Ans. C 17. आयोडोफॉर्म का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ? (a) ज्वररोधी (b) पीड़ाहारी (c) पूर्तिरोधी (d) संज्ञाहारी Ans. C 18. निम्नलिखित में से कौन-सा पौष्टिक तत्व अस्थि एवं दाँतों के निर्माण एवं मजबूती के लिए आवश्यक नहीं है ? (a) कैल्सियम (b) फॉस्फोरस (c) फ्लोरीन (d) आयोडीन Ans. D 19. आयोडीकृत लवण में रहता है- (a) मुक्त आयोडीन (b) कैल्सियम आयोडाइड (c) मैग्नीशियम आयोडाइड (d) पोटैशियम आयोडाइड Ans. D 20. अक्रिय गैसें होती है। (a) जल में मिश्रणीय (b) अस्थिर (c) रासायनिक रूप से अक्रियाशील (d) रासायनिक रूप से बहुत क्रियाशील Ans. C 21. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस अक्रिय गैस नहीं है ? (a) हीलियम (b) नियॉन (c) रेडॉन (d) हाइड्रोजन Ans. D 22. इनमें से कौन-सी गैस है, जो इनर्ट गैस नहीं है ? (a) हीलियम (b) नियॉन (c) फ्रिऑन (d) ज़ेनोन Ans. C 23. वायु में कौन-सी नोबल गैस नहीं होती है ? (a) हीलियम (b) नियॉन (c) आर्गन (d) रेडॉन Ans. D 24. इस ब्रह्मांड में दूसरा प्रचुर मात्रा में सर्वाधिक तत्व कौन-सा है ? (a) हाइड्रोजन (b) हीलियम (c) नाइट्रोजन (d) आयरन Ans. B 25. वायुमण्डल में सबसे प्रचुर अक्रिय गैस है- (a) हीलियम (b) नियॉन (c) ऑर्गनरसायन (d) क्रिप्टॉन Ans. C 26. कौन-सी अक्रिय गैस गहरे समुद्र के गोताखोरों द्वारा श्वसन के लिए वायु में उपस्थित नाइट्रोजन के स्थान पर प्रयोग की जाती है ? (a) नियॉन (b) ऑर्गन (c) क्रिप्टॉन (d) हीलियम Ans. D 27. गहरे समुद्री गोताखोरों के श्वसन के लिए ऑक्सीजन के तनुकरण के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है ? (a) नियॉन (b) ऑर्गन (c) नाइट्रोजन (d) हीलियम Ans. D 28. गहरे समुद्र के गोताखारों की ऑक्सीजन आपूर्ति में हीलियम मिलायी जाती है क्योंकि – (a) यह नाइट्रोजन से कम जहरीली है। (b) यह नाइट्रोजन से हल्की होती है। (c) यह ऑक्सीजन के साथ जल्दी मिश्रित हो जाती है। (d) यह उच्च दाब पर नाइट्रोजन को अपेक्षा खून में कम घुलनशील होती है। Ans. D 29. वायु भरे गुब्बारों में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता दी जाती है, क्योंकि यह – (a) अपेक्षाकृत सस्ता है (b) अपेक्षाकृत कम घना होता है (c) अपेक्षाकृत अधिक उठाने की शक्ति रखता है (d) वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाता है Ans. D 30. हीलियम परमाणु जब इलेक्ट्रोन खोता है, तब वह यह बनता है- (a) ऋणात्मक हीलियम आयन (b) अल्फ़ा कण (c) धनात्मक हीलियम आयन (d) प्रोटॉन Ans. C 31. हवाई जहाज के टायरों को चौड़ा करने में निम्नलिखित में से कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है ? (a) हाइड्रोजन (b) हीलियम (c) नाइट्रोजन (d) नियॉन Ans. B 32. बिजली के बल्व में क्या भरा होता है ? (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) ऑर्गन (c) ऑक्सीजन (d) नाइट्रोजन Ans. B 33. सबसे प्रचुर मात्रा में मौजूद दुर्लभ गैस कौन-सी है? (a) हीलियम (b) आर्गन (c) नियॉन (d) नाइट्रोजन Ans. B 34. ‘आर्क वेल्डिंग’ में आर्गन का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि- (a) धातु के साथ इसकी उपक्रांतिकता कम होती है। (b) इसमें धातु के गलन बिन्दु को कम करने की क्षमता होती है। (c) इसमें उच्च ज्वलनशीलता होती है। (d) इसमें उच्च उष्मीय मान होता है। Ans. A 35. कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस है- (a) हीलियम (b) ऑर्गन (c) क्रिप्टॉन (d) रेडॉन Ans. D 36. जर्मेनियम आमतौर पर प्रयुक्त होने वाला है। (a) अर्धचालक (b) विद्युत रोधी (c) विमंदक (d) चालक Ans. A 37. अत्यधिक पसीने को रोकने के लिए प्रिकली हीट पाउडर में कौन-से यौगिक का प्रयोग किया जाता है ? (a) सल्फोनिक अम्ल (b) फॉस्फोरिक अम्ल (c) कार्बोनिक अम्ल (d) बोरिक अम्ल Ans. D 38. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अर्धचालक नहीं है ? (a) सिलिकॉन (b) गैलियम आर्सेनाइड (c) क्वार्ट्ज (d) जर्मेनियम Ans. C 39. निम्नलिखित में से कौन-सा एक रासायनिक परिवर्तन नहीं है ? (a) वायु में कोयले का जलना (b) गन्ने के रस का किण्वन (c) समुद्री जल से क्रिस्टलन द्वारा खाने के नमक का बनना (d) पेट्रोलियम का भंजन Ans. C 40. निम्नलिखित में से कौन रासायनिक परिवर्तन निरूपित करता है ? 1. लोहे का चुम्बकन 2. द्रव का संघनन 3. ईथर का ज्वलन 4. लोहे में जंग लगना नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- कूट : (a) 1 और 2 (b) 2 और 3 (c) 3 और 4 (d) 1 और 4 Ans. C 41. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भौतिक पविर्तन है ? (a) कोयले का जलना (b) लकड़ी का जलना (c) प्लैटिनम क्रूसिबल को गर्म करना (d) पोटैशियम क्लोरेट को गर्म करना Ans. C 42. एक रासायनिक परिवर्तन नहीं है। (a) एक अंडा पकाना (b) एक आइस क्यूब पिघलाना (c) केक को बेक करना (d) केला सड़ना Ans. B 43. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है ? (a) कागज का जलना (b) नर्म लोहे का चुम्बकित होना (c) जल में शक्कर का घुलना (d) जल से बर्फ के घनों का बनना Ans. A 44. जब किसी ठोस को गरम करने पर वह सीधे ही गैस में परिवर्तित हो जाता है, तो इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं ? (a) संघनन (b) वाष्पीकरण (c) ऊर्ध्वपातन (d) विसरण Ans. C 45. प्रेशर कुकुर, साँस पैन, आदि जैसी ऐलुमिनियम की वस्तुओं को एनोडाइज (कलई) क्यों किया जाता है। (a) उनकी चालकता बढ़ाने के लिए (b) उनकी तन्यता ताकत बढ़ाने के लिए (c) उन्हें जंग लगने से बचाने के लिए (d) उन्हें हल्का और अधिक चमकदार बनाने के लिए Ans. C 46. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया में जिंक ऑक्साइड बनता है, जो एक सुरक्षा परत के रूप में कार्य करता है और जंग की रोकथाम करता है ? (a) टिन प्लेटिंग (b) क्रोमियम प्लेटिंग (c) मिश्रधातु बनाना (d) गैलवेनाइजेशन Ans. D 47. सीमेंट की खोज किसने की ? (a) अगासिट (b) एल्बर्ट्स मैगनस (c) जोसेफ आस्पडिन (d) जैनसीन Ans. C 48. कैल्सियम एल्युमिनेट तथा कैल्सियम सिलिकेट का मिश्रण कहलाता है- (a) ग्लास (b) सीमेंट (c) गारा (d) कंक्रीट Ans. B 49. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सीमेंट का मुख्य घटक है ? (a) जिप्सम (b) चूना पत्थर (c) मृत्तिका (d) भस्म Ans. B 50. सीमेन्ट का रासायनिक संयोजन क्या है ? (a) चूना पत्थर और मिट्टी (b) चूना पत्थर, मिट्टी और जिप्सम (c) चूना पत्थर और जिप्सम (d) मिट्टी और जिप्सम B |
● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
● Railway Group D Mock Test 01👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 02👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-03/
● Railway Group D Mock Test 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-04/
● Railway Group D Mock Test 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-test-05/
● Railway Group D Science Mock Test 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-06/
● Railway Group D Science Mock Test 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-07/
● Railway Group D Mock Test 08 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-08/
● Railway Group D Mock Test 09👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-09/
● Railway Group D Science Mock Test 10 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-10/
● Railway Group D Mock Test 11 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-11/
● Railway Group D Science Mock Test 12👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-12/
● Railway Group D Science Mock Test 13👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-13/
● Railway Group D Science Mock Test 14 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-14/
● Railway Group D 2025 Science practice set 15 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mock-test-15/
