Railway Group D 2025 Science Mock Test 18 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस टेस्ट में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बायो गैस का घटक नहीं है ? (a) मिथेन (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) हाइड्रोजन (d) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड Ans. D 2. प्रथम विश्वयुद्ध में निम्नलिखित में से किस एक का रासायनिक आयुध के रूप में उपयोग किया गया था ? (a) कार्बन मोनोक्साइड (b) हाइड्रोजन सायनाइड (c) भाप अंगार गैस (d) मस्टर्ड गैस Ans. D 3. विषाक्त मस्टर्ड गैस होती है- (a) गैस (b) द्रव (c) ठोस (d) इनमें कोई नहीं Ans. B 4. निम्नलिखित में से किसका उपयोग पॉलीथीन के संश्लेषण में किया जाता है ? (a) मिथेन (b) एथीन (c) प्रोपेन (d) ब्यूटेन Ans. B 5. बहुप्रयोग प्लास्टिक की पानी की बोतलें की बनी होती हैं। (a) बेकेलाइट (b) पॉलीस्टाइरीन (c) पॉलीथीन (d) सिलिकॉन Ans. C 6. फलों को कृत्रिम तरीके से पकाने वाली गैस है- (a) ईथर (b) अमोनिया (c) ऐसीटिलीन (d) एथिलीन Ans. C 7. इनमें से किसे फल पकाने के लिए प्रयोग किया जाता है ? (a) कैल्सियम कार्बाइड (b) अमोनियम नाइट्रेट (c) ऐसीटिलीन (d) कैल्सियम कार्बाइड व ऐसीटिलीन दोनों Ans. D 8. ऑरलान (Orlon) किससे बनने वाला पॉलीमर है? (a) ऐक्रिलोनाइट्राइल (b) टेट्राफ्लुओरो एथिलीन (c) विनाइल क्लोराइंड (d) निओप्रीन Ans. A 9. टेफ्लॉन (Teflon) क्या है ? (a) फ्लूओरोकार्बन (b) हाइड्रोकार्बन (c) रोगाणुनाशक (d) कीटनाशक Ans. A 10. टेफ्लॉन का सामान्य नाम है- (a) पॉलिटेट्राफ्लुओरो एथिलीन (b) पॉलिविनाइल क्लोराइड (c) पॉलिविनाइल फ्लुओराइड (d) डाइक्लोरो डाइफ्लुओरो मिथेन Ans. A 11. टेफ्लॉन निम्नलिखित में से किस एकलक का बहुलक है ? (a) टेट्राफ्लोरोएथिलीन (b) विनाइल क्लोराइड (c) क्लोरोप्रिन (d) ऐसीटिलीन डाइक्लोराइड (e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक Ans. 12. निम्नलिखित बहुलकों में से किसका उपयोग ना-चिपकने वाली कड़ाही के निर्माण में किया जाता है ? (a) गट्टा-परचा का (b) निओप्रीन का (c) पी.वी.सी. का (d) टेफ्लॉन का Ans. D 13. किसमें sp संकरित कार्बन है ? (a) CH4 (b) CH2 = CH2 (c) CH = CH (d) CH3CH3 Ans. C 14. C6H14 के कितने अचक्रीय श्रृंखला समावयवी संभव है ? (a) 3 (b) 4 (c) 5 (d) 6 Ans. C 15. CH3OH किसका रासायनिक सूत्र है ? (a) एथिल ऐल्कोहॉल (b) मेथिल ऐल्कोहॉल (c) प्रोपिल ऐल्कोहॉल (d) ब्यूटिल ऐल्कोहॉल Ans. B 16. निम्नलिखित में से किसको ‘वुड-स्प्रीट’ भी कहा जाता है ? (a) मेथिल ऐल्कोहॉल (b) एथिल ऐल्कोहॉल (c) इथिलीन ग्लाइकॉल (d) ग्लिसरॉल Ans. A 17. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग एक ऐण्टिफ्रीज के रूप में किया जाता है ? (a) आइसोप्रोपिल ऐल्कोहॉल (b) मिथाइल ऐल्कोहॉल (c) फॉर्मेल्डिहाइड (d) एसिटोन Ans. B 18. निम्नलिखित में से एथेनॉल (Ethanol) किससे प्राप्त किया जा सकता है ? (a) चावल (b) सूरजमुखी (c) गन्ना (d) पेट्रोल Ans. C 19. किण्वन के पश्चत सबसे व्यापक रूप में ‘मोलासे’ का प्रयोग निम्नलिखित में से क्या तैयार करने के लिए किया जाता है ? (a) मेथेनॉल (b) चीनी (c) ऐथेनॉल (d) गन्ना Ans. C 20. संशोधित स्पिरिट होती है- (a) 100% इथाइल ऐल्कोहॉल (b) टिंक्चर आयोडीन (c) 95% इथाइल ऐल्कोहॉल (d) मेथिलिट स्पिरिट Ans. C 21. ऐल्कोहॉल पानी से अधिक वाष्पशील होता है क्योंकि पानी से कम होता है। (a) उसका क्वथांक (b) उसका प्रष्ट तनाव (c) उसकी श्यानता (d) उसका घनत्व Ans. A 22. शक्कर के किण्वन के दौरान कौन-सा यौगिक हमेशा बनता है? (a) मेथिल ऐल्कोहॉल (b) इथाइल ऐल्कोहॉल (c) ऐसीटिक अम्ल (d) एथिलीन Ans. B 23. रसोई गैस के रिसाव का आसानी से पता लगाया जा सकता है हवा में प्रसार करके । (a) मिथाइल आइसोसाइनेट (b) नाइट्रस ऑक्साइड (c) इथाइल मरकेप्टन (d) मिथाइल मरकेप्टन Ans. C 24. स्वचालित इंजनों में कौन-सा एक हिमनिरोधी के रूप में प्रयुक्त होता है ? (a) प्रोपिल ऐल्कोहॉल (b) इथेनॉल (c) एथिलीन ग्लाइकॉल (d) मेथेनॉल Ans. C 25. विमानन गैसोलीन में ग्लाइकॉल मिलाया जाता है, क्योंकि यह- (a) पेट्रोल के वाष्पन को कम करता है (b) पेट्रोल की दक्षता को बढ़ाता है (c) पेट्रोल के हिमीभवन को रोकता है (d) पेट्रोल की खपत घटाता है Ans. C 26. क्लोरोफॉर्म की खोज किसने की ? (a) सिम्पसन (b) वाटसन (c) लिस्टर (d) कोल्बे Ans. A 27. क्लोरोफॉर्म के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? 1. द्रव ईंधन 2. संवेदनाहारक (निश्चेतक) 3. फॉस्जीन उत्पन्न करता है 4. अग्निशामक कूट : (a) 1 व 2 (b) 1 व 3 (c) 2 व 3 (d) 1 व 4 Ans. C 28. क्लोरोफॉर्म सॉल्यूशन में नाइट्रोजन के किस ऑक्साइड का प्रयोग किया जाता है ? (a) नाइट्रिक ऑक्साइड (b) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (c) नाइट्रस ऑक्साइड (d) नाइट्रोजन पेंटॉक्साइड Ans. D 29. निम्नलिखित में से अश्रु गैस (Tear Gas) का घटक कौन-सा है ? (a) इथेन (b) इथेनॉल (c) ईथर (d) क्लोरोपिक्रिन Ans. D 30. अश्रु गैस का रासायनिक नाम है- (a) alfa-क्लोरो एसीटोफिनोन (b) कार्बन टेट्राक्लोराइड (c) ट्राइक्लोरो मिथेन (d) नाइट्रोग्लिसरीन Ans. A 31. ऐल्डेहाइड क्या है ? (a) मृदु ऑक्सीकारक एजेंट (b) प्रबल ऑक्सीकारक एजेंट (c) प्रबल लघुकारी एजेंट (d) मृदु लघुकारी एजेंट Ans. C 32. फॉर्मेल्डिहाइड का 40% जलीय घोल कहलाता है- (a) इथिलीन (b) ऐसीटिलीन (c) पायरीन (d) फॉर्मेलीन Ans. D 33. बैकेलाइट निम्नलिखित के संघनन से बनता है- (a) यूरिया व फॉर्मेल्डिहाइड (b) फिनॉल व फॉर्मेल्डिहाइड (c) फिनॉल व ऐसीटेल्डिहाइड (d) मेलामिन व फॉर्मेल्डिहाइड (e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक Ans. B 34. निम्न में से कौन-सा कार्बोक्सिलिक अम्ल नहीं है ? (a) फॉर्मिक अम्ल (b) सिट्रिक अम्ल (c) पिक्रिक अम्ल (d) टार्टरिक अम्ल Ans. C 35. मधुमक्खी को दंश से एक अम्ल छूटता है जिसके कारण दर्द और जलन होती है। वह अन्तः क्षेपित अम्ल कौन-सा है ? (a) ऐसीटिक अम्ल (b) सल्फ्यूरिक अम्ल (c) सिट्रिक अम्ल (d) मिथेनोइक अम्ल Ans. D 36. चींटी के काटने पर किसका अन्तःक्षेपण होता है ? (a) फॉर्मिक अम्ल (b) ऐसीटिक अम्ल (c) ऑक्जैलिक अम्ल (d) टार्टरिक अम्ल Ans. A 37. फॉर्मिक एसिड किसके द्वारा उत्पन्न होता है – (a) दीमक (b) कॉकरोच (c) लाल चींटी (d) मच्छर Ans. C 38. निम्नलिखित में से किस में एथानोइक एसिड होता है ? (a) नींबू का रस (b) संतरे का रस (c) सफेद सिरका (d) टमाटर कैचप Ans. C 39. सिरके का रासायनिक नाम क्या है ? (a) ऐसीटोन (b) ऐसीटिक अम्ल (c) फॉर्मेल्डीहाइड (d) एथनॉल Ans. B 40. सिरके में निम्नलिखित में से क्या पाया जाता है ? (a) प्रोपियोनिक एसिड (b) ब्यूटिरिक एसिड (c) ऐसीटिक एसिड (d) फॉर्मिक एसिड Ans. C 41. विनेगर किससे बना है ? (a) सल्फ्यूरिक एसिड (b) ऐसिटिक एसिड (c) हाइड्रोक्लोरिक एसिड (d) ऑक्जैलिक एसिड Ans. B 42. सिरका क्या है ? (a) तनु ऐसीटिक एसिड (b) ग्लेसिअल ऐसीटिक एसिड (c) ग्लेसिअल फॉर्मिक एसिड (d) तनु फॉर्मिक एसिड Ans. A 43. निम्नलिखित में से किस एक के संचयन से धावकों को दौड़ने के बाद पैरों की माँसपेशियों में दर्द का अनुभव होता है ? (a) लैक्टिक अम्ल (b) एसीटिक अम्ल (c) मैलिक अम्ल (d) सिट्रिक अम्ल Ans. A 44. दही में मुख्यतः कौन-सा एसिड होता है ? (a) बेन्जोइक (b) फ्यूमेरिक (c) लैक्टिक (d) मैलिक Ans. C 45. जब दूध खट्टा हो जाता है. तो का उत्पादन होता है। (a) लैक्टोज (b) लैक्टिक एसिड (c) सैलिसिलिक एसिड (d) लिनोलिक एसिड Ans. B 46. फोटोग्राफी में कौन-सा अम्ल प्रयोग किया जाता है ? (a) फॉर्मिक अम्ल (b) ऑक्जैलिक अम्ल (c) साइट्रिक अम्ल (d) ऐसीटिक अम्ल Ans. B 47. निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक गुर्दे की पथरी का निर्माण करने वाला सर्वाधिक सामान्य यौगिक है ? (a) कैल्सियम ऑक्जलेट (b) मैग्नीशियम ऑक्साइड (c) सोडियम बाइकार्बोनेट (d) मैग्नेशियम साइट्रेट Ans. A 48. नींबू का खट्टा स्वाद किसकी मौजूदगी के कारण होता है ? (a) साइट्रिक एसिड (b) ऐसीटिक एसीड (c) ऑक्जैलिक एसीड (d) फॉर्मिक एसिड Ans. A 49. खट्टे फलों में होता है- (a) लैक्टिक अम्ल (b) साइट्रिक अम्ल (c) ऑक्जैलिक अम्ल (d) ऐसीटिक अम्ल Ans. B 50. निम्नलिखित में से कौन-सा अंगूर में पाया जाने वाला मुख्य कार्बनिक अम्ल है ? (a) एमिनो ऐसिड (b) टार्टरिक ऐसिड (c) ग्लाइकोलिक ऐसिड (d) म्यूसेनिक ऐसिड Ans. B |
● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
● Railway Group D Mock Test 01👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 02👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-03/
● Railway Group D Mock Test 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-04/
● Railway Group D Mock Test 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-test-05/
● Railway Group D Science Mock Test 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-06/
● Railway Group D Science Mock Test 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-07/
● Railway Group D Mock Test 08 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-08/
● Railway Group D Mock Test 09👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-09/
● Railway Group D Science Mock Test 10 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-10/
● Railway Group D Mock Test 11 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-11/
● Railway Group D Science Mock Test 12👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-12/
● Railway Group D Science Mock Test 13👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-13/
● Railway Group D Science Mock Test 14 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-14/
● Railway Group D 2025 Science practice set 15 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mock-test-15/
● Railway Group D 2025 Science Mock Test 16 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-16/
● Railway Group D 2025 Science Mock Test 17 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mock-test-17/
