Railway Group D 2025 Science Practice Set 23 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस टेस्ट में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. नीचे दिये पौधे और उनके खाद्य भाग के युग्मों में कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ? (a) अदरक – प्रकन्द (b) प्याज – मांसल पर्ण (c) आलू – मूल (d) नारियल – भ्रूणपोष Ans. C 2. फूलों के अध्ययन को कहते हैं- (a) एन्थोलॉजी (b) एग्रोस्टोलॉजी (c) पैलिनोलॉजी (d) फीनोलॉजी Ans. A 3. जीवन चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है- (a) पुष्प (b) पत्ती (c) तना (d) जड़ Ans. A 4. निम्न में से कौन-सा एक उभयलिंगी फूलों के बारे में सही है ? (a) उनमें केवल अंडप होता है (b) उनमें पुंकेसर और अण्डप दोनों होते हैं (c) उनमें केवल पुंकेसर होता है (d) उनमें या तो पुंकेसर या अंडप होता है Ans. B 5. फूलगोभी के पौधे का उपयोगी भाग कौन-सा है ? (a) भूमिगत डंठल (b) जड़ (c) ताजा पुष्प समूह (d) पत्ते Ans. C 6. सबसे छोटा फूलों वाला पौधा कौन-सा है? (a) वोल्फिया (b) लेम्ना (c) एजोला (d) फाइकस Ans. A 7. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा पुष्प है ? (a) कमल (b) ग्लोरी लिली (c) रैफ्लेशिया (d) सूर्यमुखी Ans. C 8. परागण है। (a) स्टिग्मा से परागकोश एक पराग का संचार (b) पौधों में पराग का उत्पादन (c) परागकोश से स्टिग्मा तक पराग का संचार (d) बीजाणु में पराग ट्यूब का विकास Ans. C 9. हवा के परागण (Pollination) को क्या कहा जाता है ? (a) हाइड्रोफिली (b) पोलीनोफिली (c) एनिमोफिली (d) हर्बोफिली Ans. C 10. पक्षियों द्वारा की जानेवाली परागण की प्रक्रिया को नाम से भी जाना जाता है। (a) हाइड्रोफिली (b) एंटोमोफिली (c) एम्ब्रियोफिली (d) ओर्निथोफिली Ans. D 11. आभासी फल (False fruit) का एक उदाहरण है- (a) सेब (b) अमरूद (c) आम (d) टमाटर Ans. A 12. फलों का वह प्रकार जिसमें लीची को रखा जा सकता है, वह है- (a) एकबीजी बेरी (b) हेस्परिडियम (c) नट (d) द्रूप Ans. C 13. टमाटर क्या है ? (a) सब्जी (b) फल (c) फली (d) खाद्य तना Ans. B 14. वह एक संग्रहित फल है- (a) शहतूत (b) स्ट्रॉबेरी (c) शरीफा (d) लीची Ans. A 15. लीची फल का कौन-सा भाग खाया जाता है ? (a) अंतः फलाभित्ति (b) मध्य फलाभित्ति (c) मांसल एरिल (d) फलाभित्ति Ans. C 16. गूदेदार थैलेमस किसमें खाने योग्य होता है ? (a) आम (b) संतरा (c) टमाटर (d) सेब Ans. C 17. पुष्पी पादपों के बीज किससे निर्मित होते हैं ? (a) अंडाशय और अंडाशय-भित्ति (b) भूण, खाद्य निचय और आवरण (c) बीजपत्र (Cotyledons) (d) युग्मनज Ans. C 18. किसी वनस्पति उद्यान में, निम्नलिखित में से किस पर प्रकाश का सीधा प्रभाव बिल्कुल नहीं पड़ता ? (a) फूल निकलने को प्रक्रिया (b) प्रकाश संश्लेषण (c) वाष्पोत्सर्जन (d) निषेचन Ans. D 19. निषेचन के बिना अण्डे में भ्रूण का बनना क्या कहलाता है ? (a) अपबीजाणुता (b) अनिषेकफलन (c) अनिषेकजनन (d) परनिषेचन Ans. C 20. निम्नलिखित में से कौन-सा अलैंगिक प्रजनन का एक प्रकार नहीं है ? (a) परनिषेचन (b) बाइनरी फिजन (c) विखंडन (d) मुकुलन Ans. A 21. युग्मक-संलयन के परिणामस्वरूप क्या बनता है ? (a) अगुणित युग्मनज (b) द्विगुणित युग्मनज (c) गतिशील पुंयुग्मक (d) अचल पुंयुग्मक Ans. B 22. निम्नलिखित में से कौन-सा टमाटर के लाल रंग के लिए उत्तरदायी है ? (a) ẞ-कैरोटीन (b) एन्थोसायनिन (c) लाइकोपिन (d) इनमें कोई नहीं Ans. C 23. गाजर का रंग किसकी मौजूदगी के कारण ऐसा होता है ? (a) क्लोरोफिल (b) फाइकोसायनिन (c) फाइकोइरिथ्रिन (d) कैरोटिन Ans. D 24. पपीते में पीले रंग का कारण है- (a) पैपेन (b) लाइकोपिन (c) कैरिकाजैन्थिन (d) कैरोटिन Ans. C 25. मिर्च की तीक्ष्णता का कारण है- (a) लाइकोपिन की उपस्थिति (b) कैप्सैइसिन की उपस्थिति (c) कैरोटिन की उपस्थिति (d) एन्थोसायनिन की उपस्थिति Ans. B 26. सिनकोना का कौन-सा भाग औषधि देता है ? (a) भ्रूणपोष (b) फलभित्ति (c) छाल (d) पत्तियाँ Ans. C 27. लुप्तप्राय भारतीय औषधीय पौधा प्रजाति है। (a) नापेनडैनथेस (b) पोडोफिल्मस (c) अफीम (d) तुलसी Ans. D 28. धनिया में उपयोगी अंश होते हैं- (a) मूल और पत्ते (b) पुष्प और सूखे फल (c) पत्ते और सूखे फल (d) पत्ते और पुष्प Ans. C 29. अफीम पोस्ता पौधे के किस भाग से प्राप्त की जाती है ? (a) फूल (b) पत्ते (c) अधपके फल (d) मूल Ans. C 30. इस पेड़ की छाल मसाले के रूप में प्रयोग की जाती है- (a) दालचीनी (b) लौंग (c) नीम (d) ताड़ Ans. A 31. केसर मशाला बनाने के लिए पौधे का कौन-सा भाग उपयोग में लाया जाता है ? (a) पत्ती (b) पंखुड़ी (c) बाह्यदल (d) वर्तिकाग्र Ans. D 32. निम्नलिखित में कौन-सा पादप रेशा तने से प्राप्त होता है ? (a) कपास (b) क्वायर (c) सनई (d) सेमल Ans. C 33. निम्न रेशों में से कौन पौधे के तने का उत्पाद नहीं है ? (a) सन (b) पटसन (c) जूट (d) कपास Ans. D 34. लौंग किससे प्राप्त होता है ? (a) जड़ (b) फूल की कली (c) पत्तियाँ (d) तना Ans. B 35. अफीम प्राप्त किया जाता है (a) सूखी पत्तियों से (b) जड़ों से (c) बिना पके फल के लैटेक्स से (d) पके फल के लैटेक्स से Ans. C 36. क्रिकेट के बल्ले बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस लकड़ी का प्रयोग किया जाता है ? (a) सैलिक्स परप्युरिया (b) लिनन यूसीटेटिसोइमम (c) मोरिस एल्बा (d) सेड्रस देवदार Ans. A 37. संवहनी (Vascular) पौधों में पानी ऊपर किससे जाता है ? (a) फ्लोएम टिशू (b) पैरेनकाइमा टिशू (c) मेरिस्टेम (d) जाइलम टिशू Ans. D 38. पौधों में जाइलम की उपस्थिति से निम्नलिखित में से क्या होता है ? (a) जल का वहन (b) खाद्य पदार्थ का वहन (c) अमीनो अम्ल का वहन (d) ऑक्सीजन का वहन Ans. A 39. पौधों में ‘फ्लोएम’ मुख्यतः उत्तरदायी है- (a) आहार वहन के लिए (b) अमीनो अम्ल वहन के लिए (c) ऑक्सीजन वहन के लिए (d) जल वहन के लिए Ans. A 40. निम्नलिखित में से पेड़ की वर्षों में आयु का पता लगाने हेतुकौन-सी तकनीक का प्रयोग किया जाता है ? (a) शाखाओं की संख्या की गणना (b) पेड़ के छल्लों की संख्या की गणना (c) पेड़ की छाल के आकार का मापन (d) उसमें फूल खिलने के मौसम की गणना Ans. B 41. वाणिज्यिक मूल्य वाला कॉर्क किससे प्राप्त होता है ? (a) सीड्रस देवदार (b) साइकस (c) फाइकस (d) क्वेर्कस सुबेर Ans. D 42. पत्तों का हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ? (a) प्रोटीन (b) लिपिड (c) क्लोरोफिल (d) कार्बोहाइड्रेट Ans. C 43. मैग्नीशियम निम्नलिखित में से किसका संघटक धातु है ? (a) क्लोरोफिल (b) डी.एन.ए. (c) माइटोकॉण्ड्रिया (d) राइबोसोम Ans. A 44. पौधों में क्लोरोफिल बनाने के लिए कौन-सा तत्व सहायक होता है ? (a) कैल्सियम (b) मैग्नीशियम (c) पोटैशियम (d) फॉस्फोरस Ans. B 45. हरे रंग का पदार्थ जो पौधों में प्रकाश-संश्लेषण करता है वह निम्नलिखित में कौन है ? (a) क्लोरोफिल (b) क्लोरोप्लास्ट (c) क्लोरोफार्म (d) इनमें कोई नहीं Ans. A 46. अभिकथन (A) और एक कारण (R) नीचे दिए गए हैं। अभिकथन (A) : पत्तियों का रंग हरा है। कारण (R) : क्लोरोफिल एक हरा वर्णक पत्तों में मौजूद है। सही विकल्प चुनें (a) A और R दोनों सत्य हैं और R, A की सही व्याख्या है (b) A और R दोनों सही हैं लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है (c) A सचहै, लेकिन R गलत है (d) A गलत है, लेकिन R सच है Ans. A 47. पौधे व पेड़ का खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है- (a) कार्बोहाइड्रोलिसिस (b) मेटाबोलिक सिन्थेसिस (c) फोटोसेन्सिटाइजेशन (d) फोटोसिन्थेसिस Ans. D 48. पौधे भोजन का निर्माण करने के लिए निम्नलिखित में से किससे ऊर्जा प्राप्त करते हैं ? (a) प्रकाश-संश्लेषण (b) बैक्टेरिया (c) कवक (d) सूर्य Ans. D 49. सौर ऊर्जा का अधिकतम यौगिकीकरण किसके द्वारा होता है ? (a) बैक्टीरिया (b) प्रोटोजोआ (c) फंजाई (d) हरे पौधे Ans. D 50. अभिकथन (A) और कारण (R) नीचे दिए गए हैं। अभिकथन (A) : पत्ती के हरे रंग का कारण एक वर्णक है, जिसे क्लोरोफिल कहते हैं। कारण (R) : प्रकाश संश्लेषण एक प्रक्रिया है, जो प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करती है। सही विकल्प चुनें। (a) A और R दोनों सत्य हैं और R, A को सही व्याख्या है (b) A और R दोनों सही हैं लेकिन R, A को सही व्याख्या नहीं है (c) A सच है, लेकिन R गलत है (d) A गलत है, लेकिन R सच है Ans. B |
● Railway Group D Mock Test 01👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 02👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-03/
● Railway Group D Mock Test 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-04/
● Railway Group D Mock Test 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-test-05/
● Railway Group D Science Mock Test 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-06/
● Railway Group D Science Mock Test 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-07/
● Railway Group D Mock Test 08 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-08/
● Railway Group D Mock Test 09👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-09/
● Railway Group D Science Mock Test 10 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-10/
● Railway Group D Mock Test 11 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-11/
● Railway Group D Science Mock Test 12👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-12/
● Railway Group D Science Mock Test 13👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-13/
● Railway Group D Science Mock Test 14 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-14/
● Railway Group D 2025 Science practice set 15 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mock-test-15/
● Railway Group D 2025 Science Mock Test 16 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-16/
● Railway Group D 2025 Science Mock Test 17 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mock-test-17/
● Railway Group D 2025 Science Mock Test 18 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mock-test-18/
● Railway Group D 2025 Science practice set 19 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-19/
● Railway Group D 2025 Science practice set 20 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-20/
● Railway Group D 2025 Science practice set 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-21/
● Railway Group D 2025 Science practice set 22 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-22/

Er. Umesh Yadav
As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.
