Railway Group D 2025 Science Practice Set 22 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस टेस्ट में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. यीस्ट एक है। (a) ब्रायोफाइटा (b) कवक (c) शैवाल (d) जीवाणु Ans. B 2. ब्रेड बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला खमीर – (a) किण्वन के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है। (b) किण्वन की प्रक्रिया में मदद नहीं करता है। (c) संरक्षक (प्रोजवेंटिव) के रूप में कार्य करता है। (d) इससे स्वादिष्ट बना देता है। Ans. A 3. निम्न में से किसे बडिंग के माध्यम से तैयार किया जाता है ? (a) प्लाज़्मोडियम (b) अमीबा (c) यीस्ट (d) पैरामीशियम Ans. C 4. पेनिसिलीन का आविष्कार किसने किया ? (a) इयान फ्लेमिंग (b) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (c) स्टीफन हॉकिंग (d) अलेक्जेंडर Ans. B 5. प्रतिजीव पेनिसिलीन किससे प्राप्त होता है ? (a) कृत्रिम प्रोसेस से (b) एक जीवाणु से (c) कवक से (d) विषाणु संक्रमित कोशिकाओं से Ans. C 6. एफ्ला विष किससे बनते हैं? (a) कवक (b) जीवाणु (c) शैवाल (d) विषाणु Ans. A 7. खुजली का रोग स्केबीज का कारण निम्नलिखित में से कौन-सा है ? (a) जीवाणु (b) कवक (c) सूक्ष्म कीट (d) प्रोटोजोआ Ans. B 8. लाइकेन, जो एक नग्र चट्टान पर भी पारिस्थितिक अनुक्रम को प्रारंभ करने में सक्षम हैं, वास्तव में किनके सहजीवी साहचर्य हैं ? (a) शैवाल और जीवाणु (b) शैवाल और कवक (c) जीवाणु और कवक (d) कवक और मॉस Ans. B 9. चट्टानी स्तरों पर लाइकेन विकास को क्या कहते हैं ? (a) कॉर्टीकोल्स (b) टेरीकोल्स (c) लिग्नीकोल्स (d) सैक्सीकोल्स Ans. D 10. लिटमस अम्ल क्षार सूचक प्राप्त होता है- (a) जीवाणु से (b) लाइकेन से (c) विषाणु से (d) इनमें से किसी से नहीं Ans. B 11. निम्नलिखित में से कौन प्रदूषण संकेतक पौधा है ? (a) शैवाल (b) कवक (c) लाइकेन (d) फर्न Ans. C 12. आयोडीन किससे प्राप्त होती है ? (a) स्पाइरोगाइरा (b) लेमिनेरिया (c) उडोगोनियम (d) ग्रेसीलेरिया Ans. B 13. ‘शैवाल विज्ञान’ (Algology) किसका अध्ययन है ? (a) कवक (b) शैवाल (c) जीवाणु (d) लाइकेन Ans. B 14. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वपोषित है ? (a) तितली (b) शैवाल (c) मशरूम (d) टिड्डा Ans. B 15. निम्नलिखित में से किसे सामान्यतः ‘पॉन्ड सिल्क’ कहा जाता है ? (a) राइजोपस (b) यीस्ट (खमीर) (c) यूलोथ्रिक्स (d) स्पाइरोगाइरा Ans. D 16. शैवाल के फलने का क्या कारण होता है ? (a) ग्लोबल वार्मिंग (b) लवणता (c) सुपोषण (d) जैव आवर्धन Ans. C 17. निम्न में से किसमें प्रमुख चरण युग्मोद्भिद (Gametophyte) है? (a) ब्रायोफाइटा (b) टेरिडोफाइटा (c) जिम्नोस्पर्म (d) एन्जियोस्पर्म Ans. A 18. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कवक एवं उच्च पादप की जड़ों के बीच उपयोगी कार्यात्मक सम्बन्धन को दर्शाता है ? (a) जैव उर्वरक (b) कोरेलॉयड जड़ (c) लाइकेन (d) माइकोराइजा Ans. D 19. संसार में सबसे तेज बढ़ने वाला पौधा है- (a) बाँस (b) चावल (c) मनी प्लांट (d) टीक Ans. A 20. निम्नलिखित में से किस फसल में एजोला एवं एनाबीना जैव उर्वरक का प्रयोग किया जाता है ? (a) गेंहूँ (b) चावल (c) सरसों (d) कपास Ans. B 21. चिलगोजा निम्न में से किस एक प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है ?(b) पाम(c) साइकस (a) पाइन (b) पाम (c) साइकस (d) देवदार Ans. A 22. सबसे लम्बा जीवित वृक्ष है- (a) यूकेलिप्टस (b) सिकोइया (c) देवदार (d) पर्णांग Ans. B 23. जलीय फर्न, जिसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, वह है (a) साल्विनिया (b) एजोला (c) मार्सिलिया (d) टेरिडियम Ans. B 24. निम्न में से कौन-सी बात अनावृतबीजी के बारे में सच नहीं है ? (a) प्रमुख चरण सेप्रोफाइट्स होता है (b) संवहनी बंडल अनुपस्थित होते हैं (c) बीजाणु हैटेरोस्पोरस होते हैं (d) फूल अनुपस्थित होते हैं Ans. B 25. सहचर कोशिकाएँ निम्नलिखित में से सिर्फ किसमें हैं ? (a) ब्रायोफाइट (b) टेरिडोफाइट्स (c) एंजियोस्पर्म (d) जिम्नोस्पर्म Ans. C 26. दालें पादपों के इस कुल से प्राप्त होती है- (a) लिलिऐसी (b) साइकैडेसी (c) लैग्यूमिनोसी (d) कवक Ans. C 27. किस पौधे का वैज्ञानिक नाम सोलेनम ट्यूबरोसम है ? (a) आलू (b) टमाटर (c) कद्दू (d) प्याज Ans. A 28. मेंगिफेरा इंडिका किसका वैज्ञानिक नाम है ? (a) अमरूद (b) आम (c) आँवला (d) कटहल Ans. B 29. डेलोनिक्स रजिया रफिन का वैज्ञानिक नाम है। (a) बरगद (b) गुलमोहर (c) इमली (d) चीकू Ans. B 30. अजादिराचता इंडिका निम्न में से किसका वानस्पतिक नाम है ? (a) गुलाब का पौधा (b) सेब का पेड़ (c) नीम (d) आम Ans. C31. आर्टोकार्पस इंटीग्रा का वैज्ञानिक नाम है। (a) अमरूद (b) अन्ननास (c) सिल्वर ओक (d) कटहल Ans. D 32. कुछ जड़ें, जिन्हें……. कहा जाता है, वे मूल (Radicle) के अलावा किसी अन्य अंग से उत्पत्र होती है। (a) मुख्य जड़ (b) आकस्मिक जड़ें (c) रेशेदार जड़ें (d) लट्ठा जड़ें Ans. B 33. जड़ आवरण किससे प्राप्त होता है ? (a) डर्मेटोजन (b) कैलिप्ट्रोजन (c) प्रोटोजन (d) हिस्टोजन Ans. B 34. मूली किसका एक उदाहरण है ? (a) गट्टा (b) जड़ (c) कंद (d) फल Ans. B 35. निम्नलिखित में से क्या तने का रूपांतरण नहीं है ? (a) प्याज का बल्ब (b) अरबी का घनकंद (c) शकरकंद का कंद (d) आलू का कंद Ans. C 36. आलू क्या है ? (a) जड़ (b) डंठल (c) कली (d) फल Ans. B 37. निम्नलिखित में से कौन-सा रूपान्तरित तना है ? (a) गाजर (b) शकरकन्द (c) नारियल (d) आलू Ans. D 38. खाना बनाने एवं स्वाद हेतु प्रयोग किया जाने वाला अदरक एक राइजोम (Rhizome) है जो है। (a) भूमिगत तना (b) भूमिगत जड़ (c) भूमि से ऊपर तना (d) भूमि के ऊपर की ओर जड़ Ans. A 39. प्रकंद (Rhizome) का एक उदाहरण है। (a) अदरक (b) शकरकंद (c) लहसून (d) फल Ans. A 40. हल्वी पौधे के इस भाग से प्राप्त होती है- (a) तना (b) जड़ (c) पूल (d) फल Ans. A 41. हल्दी के किस भाग से हल्दी पाउडर प्राप्त किया जाता है ? (a) सुखाया हुआ प्रकंद (b) सुखाया हुआ मूल (c) सुखाया हुआ फल (d) बीज Ans. A 42. किस पादप में तना संचयन तथा चिरकालिकता का कार्य करता है ? (a) शकरकंद (b) प्याज़ (c) हल्दी (d) टमाटर Ans. C 43. काली मिर्च का पौधा क्या है ? (a) झाड़ी (b) छोटा वृक्ष (c) बेल (लता) (d) पेड़ Ans. C 44. प्याज में खाद्य भाग है- (a) मांसल पर्ण (b) जड़ (c) तना (d) पुष्प Ans. A 45. प्याज में खाद्य पदार्थ किस रूप में संचयित होती है ? (a) सेलुलोस (b) प्रोटीन (c) स्टार्च (d) शर्करा Ans. A 46. पौधे की वह कौन-सी विशेषता है, जो एक द्विदलीय पौधे को एक एकदलीय पौधे से भेद करने में मदद करती है ? (a) परागन (b) वेनेशन (c) वर्नेशन (d) एस्टिवेशन Ans. B 47. एक पत्ती है, जहाँ पत्रकों की रचना केन्द्रीय शिरा के आसपास होती है। (a) पिनेटली संयुक्त पत्ती (b) पामेटली संयुक्त पत्ती (c) संयुक्त पत्ती (d) साधारण पत्ती Ans. A 48. एक अक्ष या तने पर पत्तियों की व्यवस्था को क्या कहा जाता है ? (a) फाइलोटैक्सी (b) वर्नेशन (c) वेनेशन (d) फाइटोटैक्सी Ans. A 49. घटपर्णी के निम्नलिखित भागों में कौन-सा एक घट (Pitcher) में रूपान्तरित होता है ? (a) स्तम्भ (b) पत्ता (c) अनुपर्ण (d) पर्णवृन्त Ans. B 50. पादप ऊपर चढ़ते हैं- (a) प्रतान के द्वारा (b) शाखाओं के द्वारा (c) स्त्रीकेसर के द्वारा (d) जड़ों के द्वारा Ans. A |
● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test/
● Railway Group D Science Mock Test 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-06/
● Railway Group D Science Mock Test 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-07/
● Railway Group D Science Mock Test 10 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-10/
● Railway Group D Science Mock Test 12👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-12/
● Railway Group D Science Mock Test 13👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-13/
● Railway Group D Science Mock Test 14 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-14/
● Railway Group D 2025 Science practice set 15 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mock-test-15/
● Railway Group D 2025 Science Mock Test 16 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-16/
● Railway Group D 2025 Science Mock Test 17 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mock-test-17/
● Railway Group D 2025 Science Mock Test 18 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mock-test-18/
● Railway Group D 2025 Science practice set 19 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-19/
● Railway Group D 2025 Science practice set 20 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-20/
● Railway Group D 2025 Science practice set 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-21/

Er. Umesh Yadav
As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.
