Railway Group D 2025 Science Mock Test 17 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस टेस्ट में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. निम्नलिखित में से किस उद्योग द्वारा चूने (चूनाष्म) का प्रयोग कच्चे माल के रूप में किया जाता है ? (a) ऐलुमिनियम (b) उर्वरक (c) सीमेंट (d) शैल रसायन Ans. C 2. सीमेंट बनाने के लिए किसके मिश्रण को खूब तप्त किया जाता है ? (a) चूना-पत्थर और ग्रेफाइट (b) चूना पत्थर और मृत्तिका (c) चाक और ग्रेफाइट (d) मृत्तिका और ग्रेफाइट Ans. B 3. सीमेंट के निर्माण में जिप्सम को क्लिंकर में क्यों मिलाया जाता है ? (a) सीमेंट के जमने की दर कम करने के लिए (b) कैल्सियम सिलिकेट के कणों को बांधने के लिए (c) कोलॉइडी जेल की रचना को सुकर बनाने के लिए (d) सीमेंट में प्रबलता प्रदान करने के लिए Ans. A 4. पोर्टलैंड सीमेंट में जिप्सम मिलाने से मदद मिलती है – (a) सीमेंट की सामर्थ्य बढ़ाने में (b) सीमेंट के शीघ्र जमने में (c) सीमेंट को शीघ्र जमने से रोकने में (d) सीमेंट की लागत कम करने में Ans. C 5. पोर्टलैण्ड सीमेंट के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं ? 1. सिलिका सीमेंट को मजबूती प्रदान करती है। 2. ऐलुमिना से सीमेंट का द्रुत आदृढ़न होता है। 3. चूने की अधिकता से सीमेंट की मजबूती बढ़ती है। 4. कैल्सियम सल्फेट से सीमेंट का प्रारम्भिक आदृढ़न समय घटता है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- (a) 2 और 4 (b) 1 और 3 (c) 1, 2 और 4 (d) 1 और 2 Ans. C 6. शीशा (कांच) है एक (a) शुद्ध ठोस पदार्थ (b) अतिशीतित द्रव (c) बहुलक (पॉलीमर) (d) जेल Ans. B 7. विभिन्न प्रकार के कांच निर्माण में प्रयुक्त होने वाला मुख्य घटक कौन-सा है ? (a) सिलिका (b) सोडियम बोरेट (c) कैल्सियम सिलिकेट (d) सोडियम सिलिकेट Ans. A 8. कांच का सबसे महत्वपूर्ण घटक है। (a) माइका (b) क्वार्ट्ज (c) सिलिका (d) सोडियम बोरेट Ans. C 9. गरम शीशे को धीमे-धीमे ठंडा करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ? (a) एन्नीलिंग (b) हयूमिडिफाइंग (c) कंडन्सेशन (d) डीकैंटेशन Ans. A 10. कोबाल्ट ऑक्साइड काँच को कौन-सा रंग प्रदान करता है ? (a) नीला (b) गहरा लाल (c) गहरा नीला (d) हरा Ans. C 11. पेन्ट में क्रोमियम ऑक्साइड का एक संघटक के रूप में प्रयोग क्या पाने के लिए किया जाता है ? (a) हरा रंग (b) नीला रंग (c) लाल रंग (d) बैंगनी रंग Ans. A 12. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए – सूची-I (धात्विक ऑक्साइड) ऑक्साइडसूची-II (कांच का प्रदत्त रंग) A. यूरेनियम ऑक्साइड 1. लाल B. क्यूप्रस ऑक्साइड 2. नीला C. कोबाल्ट ऑक्साइड. 3. हरा D. क्रोमियम ऑक्साइड 4. पीला कूट :ABCD (a)4123 (b)3214 (c)4213 (d)3124 Ans. A 13. निम्नलिखित प्रकार के काँचों में से कौन-सा एक पराबैंगनी किरणों को विच्छेदन कर सकता है ? (a) सोडा काँच (b) पाइरेक्स काँच (c) जेना काँच (d) क्रुक्स काँच Ans. D 14. लेंस किससे बनता है? (a) पाइरेक्स कांच (b) फ्लिन्ट कांच (c) साधारण कांच (d) कोबाल्ट कांच Ans. B 15. कांच प्रबलित प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के कांच का प्रयोग किया जाता है ? (a) पाइरेक्स कांच (b) फ्लिन्ट कांच (c) क्वार्ट्ज कांच (d) रेशा कांच Ans. D 16. पाइरेक्स कांच के अधिक सामर्थ्य के लिए निम्न में से क्या उत्तरदायी है ? (a) पोटैशियम कार्बोनेट (b) लेड ऑक्साइड (c) फेरिक ऑक्साइड (d) बोरेक्स Ans. A 17. चश्में बनाने में किस काँच का उपयोग किया जाता है ? (a) क्रुक्स काँच (b) पोटाश काँच (c) जेना काँच (d) सोडा काँच Ans. A 18. बोरोसिलीकेट ग्लास बर्तन का माइक्रोवेव ओवन में प्रयोग किया जाता है, क्योंकि (a) यह भंगुर नहीं है (b) यह अत्यधिक गर्मी प्रतिरोध है (c) यह किसी भी अन्य बर्तन से अधिक तेजी से खाना बनाता है (d) यह ऊर्जा कुशल होता है Ans. B 19. तीन तत्व जिनका उपयोग रासायनिक उर्वरकों में सर्वाधिक होता है- (a) नाइट्रोजन, सोडियम, सल्फर (b) नाइट्रोजन, पोटैशियम, फॉस्फोरस (c) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, सोडियम (d) कैल्सियम, सोडियम, सल्फर Ans. B 20. निम्नलिखित में से कौन रासायनिक उर्वरक नहीं है ? (a) यूरिया (b) सोडियम सल्फेट (c) सुपर फॉस्फेट (d) पोटीशियम नाइट्रेट Ans. B 21. निम्नलिखित में कौन नाइट्रोजनीय उर्वरक नहीं है ? (a) अमोनियम सल्फेट (b) यूरिया (c) अमोनियम नाइट्रेट (d) सुपर फॉस्फेट Ans. D 22. रासायनिक उर्वरक नाइट्रोलिम में कौन-से घटक हैं ? (a) नाइट्रोजन और चूना-पत्थर (b) कैल्सियम कार्बाइड और नाइट्रोजन (c) कैल्सियम कार्बाइड और कार्बन (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं Ans. B 23. उर्वरकों के रूपों में कौन से कैल्सियम लवण प्रयुक्त होते हैं ? (a) कैल्सियम कार्बाइड (b) कैल्सियम कार्बोनेट (c) कैल्सियम साइनाइड (d) कैल्सियम सल्फेट Ans. D 24. निम्नलिखित उर्वरकों में से किस एक का अत्यधिक उपयोग भौमजल में आविषालु पदार्थ की उपस्थिति के लिए जिम्मेदार हो सकता है ? (a) नाइट्रोजन (b) फॉस्फेट और पोटैशियम (c) केवल पोटैशियम (d) केवल फॉस्फेट Ans. B 25. निम्नलिखित में से कार्बनिक यौगिकों में हमेशा क्या मौजूद रहता है ? (a) कार्बन (b) नाइट्रोजन (c) सल्फर (d) पोटैशियम Ans. A 26. निम्नलिखित में से किसे मार्श गैस भी कहा जाता है ? (a) प्रोपेन (b) इथेन (c) मिथेन (d) ब्यूटेन Ans. C 27. मार्श गैस के प्रमुख घटक क्या है ? (a) मिथेन (b) नाइट्रोजन (c) हाइड्रोजन (d) ऑर्गन Ans. A 28. सैप्टिक टैंक से निकलने वाली गैसों में मुख्यतः कौन-सी गैस होती है ? (a) मिथेन (b) अमोनिया (c) हाइड्रोजन (d) नाइट्रोजन Ans. A 29. निम्नलिखित में से कौन-सी एक गैस शहरी क्षेत्रों में कचरा-भराव क्षेत्रों से अधिकतर निकलती है ? (a) नाइट्रोजन (b) हाइट्रोजन (c) मिथेन (d) ऑक्सीजन Ans. C 30. जुगाली करने वाले पशुओं से जिस ग्रीन हाऊस गैस का निस्तारण होता है, वह है- (a) CO2 (b) CH4 (c) CFC (d) N2O Ans. B 31. धान के खेतों से कौन-सी गैस मुक्त होती है ? (a) CO2 (b) CH4 (c) H2S (d) NH3 Ans. B 32. निम्नलिखित पर विचार कीजिए- 1. धान के खेत 2. कोयले का खनन 3. पालतू पशु 4. आर्द्र भूमि उपर्युक्त कथनों में कौन प्रमुख ग्रीन हाउस गैस मिथेन का स्रोत है ? कूट : (a) केवल 1 एवं 4 (b) केवल 2 एवं 3 (c) केवल 1, 2 एवं 3 (d) 1,2,3 एवं 4 Ans. D 33. जैव गैस में मुख्यतः क्या होता है ? (a) मिथेन (b) CO2 (c) ब्यूटेन (d) इथेन Ans. A 34. प्राकृतिक गैस का मुख्य अवयव है- (a) मिथेन (b) इथेन (c) ब्यूटेन (d) हाइड्रोजन Ans. A 35. प्रचुर मात्रा में उपलब्ध ज्वलनशील प्राकृतिक गैस कौन-सी है ? (a) प्रोपेन (b) मिथेन (c) इथेन (d) ब्यूटेन Ans. B 36. मिथेन के जलने पर क्या होता है ? (a) कार्बन मोनोक्साइड निकलती है (b) कार्बन राख शेष रह जाती है (c) कार्बन डाइऑक्साइड एवं पानी निकलता है (d) कार्बोनेट बनता है Ans. C 37. खदानों में अधिकांश विस्फोट होते हैं— (a) ऑक्सीजन के साथ नाइट्रोजन के मिश्रण से (b) ऐसीटिलीन के साथ ऑक्सीजन के मिश्रण से (c) हवा के साथ मिथेन के मिश्रण से (d) इथेन के साथ कार्बन डाइऑक्साइड के मिश्रण से Ans. C 38. CO2 के अलावा अन्य ग्रीन हाउस गैस कौन-सी है ? (a) CH4 (b) N2 (c) Ar (d) O2 Ans. C 39. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस या ऐसी गैस है, जो ओजोन परत को नुकसान पहुँचा सकती है ? (a) As (b) Kr (c) C4H8 (d) CH4 Ans. D 40. इनमें से कौन-सी एक ग्रीन हाउस गैस या एक ऐसी गैस है, जो ओजोन परत को क्षति पहुँचा सकती है ? (a) BF3 (b) O₂ (c) CHCIF₂ (d) Cl₂ Ans. C 41. CFC का पूरा नाम क्या है ? (a) क्लोरो फ्लोरो कार्बन (b) क्लोरो फ्लोरो कार्बाइड (c) क्लोरीन फ्लोरीन कार्बन डाइऑक्साइड (d) कार्बो फ्लोरो क्लोराइड Ans. A 42. क्लोरो फ्लोरो कार्बन को निम्नलिखित नाम से भी जाना जाता है- (a) क्लोरोफार्म (b) फ्रिऑन (c) ग्लिसरॉल (d) मार्श गैस Ans. B 43. HCFCs का विस्तार है : (a) हाई डेंसिटी क्लोरोफ्लोरी कार्बन (b) हाइड्रो क्लोरोफ्लोरो कार्बन (c) हाइड्रेटेड कलोरोफ्लोरो कार्बन (d) हीटेड कलोरोफ्लोरो कार्बन Ans. B 44. निम्नलिखित में से किस ग्रीन हाउस गैस में सर्वाधिक ऊष्मा-रोधी क्षमता होती है? (a) क्लोरोफ्लोरो कार्बन (b) नाइट्रस ऑक्साइड (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) मिथेन Ans. A 45. निम्नलिखित में से कौन-सा सामान्य प्रशीतक घरेलू प्रशतित्रों के रूप में प्रयुक्त किया जाता है ? (a) नियॉन (b) ऑक्सीजन (c) फ्रिऑन (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं Ans. C 46. इथेन गैस का स्वाद थोड़ा होता है। (a) मीठा (b) कड़वा (c) खट्टा (d) नमकीन Ans. A 47. गर्म हवा के गुब्बारों में कौन-सी गैस प्रयोग की जाती है ? (a) नाइट्रोजन (b) प्रोपेन (c) CO2 (d) हीलियम Ans. B 48. सिगरेट लाइटर में निम्नलिखित में से कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है ? (a) ब्यूटेन (b) मिथेन (c) प्रोपेन (d) रेडॉन Ans. A 49. तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) का मुख्य आधार घटक क्या है ? (a) मिथेन (b) इथेन (c) प्रोपेन (d) ब्यूटेन Ans. D 50. द्रवित ब्यूटेन और आइसोब्यूटेन का मिश्रण कहलाता है— (a) प्रोड्यूशर गैस (b) प्राकृतिक गैस (c) एलपीजी (d) कोल गैस Ans. C |
● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
● Railway Group D Mock Test 01👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 02👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-03/
● Railway Group D Mock Test 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-04/
● Railway Group D Mock Test 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-test-05/
● Railway Group D Science Mock Test 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-06/
● Railway Group D Science Mock Test 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-07/
● Railway Group D Mock Test 08 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-08/
● Railway Group D Mock Test 09👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-09/
● Railway Group D Science Mock Test 10 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-10/
● Railway Group D Mock Test 11 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-11/
● Railway Group D Science Mock Test 12👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-12/
● Railway Group D Science Mock Test 13👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-13/
● Railway Group D Science Mock Test 14 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-14/
● Railway Group D 2025 Science practice set 15 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-mock-test-15/
● Railway Group D 2025 Science Mock Test 16 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-science-practice-set-16/
