Railway Group D 2025 Science Mock Test 15 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस टेस्ट में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. घड़ियों में इस्तेमाल किया जाने वाला क्वार्ट्ज है। (a) नाइट्रोजन सिलिकेट (b) सिलिकॉन डाइऑक्साइड (c) सोडियम सिलिकेट (d) कैल्सियम सिलिकेट Ans. B 2. ट्रांजिस्टर बनाने के लिए सर्वाधिक प्रयुक्त पदार्थ है- (a) ऐलुमिनियम (b) सिलिकॉन (c) ताँबा (d) चाँदी Ans. B 3. पृथ्वी के वातावरण में सबसे ज्यादा पाये जाने वाला तत्व कौन-सा है ? (a) ऑर्गन (b) नाइट्रोजन (c) ऑक्सीजन (d) क्रॉप्टन Ans. B 4. प्रतिशतता के आधार पर वायुमण्डल में सर्वाधिक पाई जाने वाली गैस कौन-सी है? (a) नाइट्रोजन (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) हाइड्रोजन (d) ऑक्सीजन Ans. A 5. हमारे वातावरण में कितने प्रतिशत नाइट्रोजन है ? (a) 78% (b) 72% (c) 21% (d) 28% Ans. A 6. आलू के चिप्स के तलने पर ऑक्सीडेशन के कारण तेल के बासी होने से रोकने के लिए, चिप्स के लिफाफों को किस गैस से भरा जाता है ? (a) ऑक्सीजन (b) हाइड्रोजन (c) नाइट्रोजन (d) क्लोरीन Ans. C 7. नाइट्रोजन यौगिकीकरण एक प्रक्रिया है, जिसमें (a) नाइट्रेट का स्वांगीकरण होता है (b) नाइट्रोजन गैस का उपयोग होता है (c) ऑर्गेनिक नाइट्रोजन प्रोटीन में रूपांतरित होती है (d) आण्विक नाइट्रोजन अमोनिया में रूपांतरित होती है Ans. C 8. नाइट्रीकरण किसे परिवर्तित करने की जैविक प्रक्रिया है? (a) N2 को नाइट्रेट में (b) N2 को नाइट्राइट में (c) अमोनिया को नाइट्राइट (d) अमोनिया को N2 में Ans. B 9. पौधों के मामले में, मिट्टी से सोखा गया नाइट्रेट- (a) यूरिया में परिवर्तित हो जाता है (b) मुक्त नाइट्रोजन में परवर्तित हो जाता है (c) अमीनो एसिड में परिवर्तित हो जाता है (d) अमोनिया में परिवर्तित हो जाता है Ans. D 10. निम्नलिखित में से कौन हरित गृह गैस नहीं है ? (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) मिथेन (c) नाइट्रस ऑक्साइड (d) नाइट्रोजन Ans. D 11. नाइट्रोजन के निम्नलिखित ऑक्साइडों में से कौन-सा एक, नाइट्रिक अम्ल के ‘ऐनहाइड्राइड’ के रूप में जाना जाता है ? (a) N2O (b) N2O3 (c) NO2 (d) N2O5 Ans. D 12. निम्नलिखित में से कौन-सा हास्य गैस के रूप में प्रयुक्त होता है ? (a) नाइट्रस ऑक्साइड (b) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (c) नाइट्रोजन ट्राइऑक्साइड (d) नाइट्रोजन टेट्राऑक्साइड Ans. A 13. निम्न में से कौन-सा दंत चिकित्सको द्वारा निश्चेतक (Anesthetics) के लिए स्थानापन्न के रूप में इस्तेमाल किया जाता है? (a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन (c) नाइट्रस ऑक्साइड (d) क्लोरीन Ans. C 14. मूत्रालयों के पास प्रायः नाक में चुभनेवाली गंध का कारण है- (a) सल्फर डाइऑक्साइड (b) क्लोरीन (c) अमोनिया (d) यूरिया Ans. C 15. अमोनिया का एक गुण कौन-सा है ? (a) यह जल में अविलेय है (b) यह गंधरहित गैस है (c) यह पीत गैस होती है (d) इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता है Ans. D 16. नाइट्रिक अम्ल निम्नलिखित में से किसके साथ अभिक्रिया नहीं करता है ? (a) स्वर्ण (b) ताँबा (c) जस्ता (d) लोहा Ans. A 17. ऐक्वारेजिया आयतन में 1:3 के अनुपात में निम्नलिखित में से किसका मिश्रण है? (a) सान्द्र HNO3 और सान्द्र HCI (b) सान्द्र HNO3 और सान्द्र H2SO4 (c) तनु HCI और तनु HNO3 (d) सान्द्र HCI और सान्द्र HNO3 Ans. A 18. उत्कृष्ट धातु को घोलने के लिए निम्नलिखित में से किस एक का प्रयोग किया जाता है ? (a) नाइट्रिक एसिड (b) हाइड्रोक्लोरिक एसिड (c) सल्फ्यूरिक एसिड (d) एक्वरेजिया Ans. D 19. किसके द्वारा पर्यावरण प्रदूषण के कारण अम्लीय वर्षा होती है ? (a) ओज़ोन व कार्बन डाइऑक्साइड (b) नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड (c) कार्बन मोनोक्साइड व कार्बन डाइऑक्साइड (d) कार्बन डाइऑक्साइड व नाइट्रोजन Ans. B 20. वह पहला तत्व कौन-सा है जिसकी रासायनिक खोज हंनिंग ब्रांड द्वारा की गई थी ? (a) कोबाल्ट (b) निकेल (c) हाइड्रोजन (d) फॉस्फोरस Ans. D 21. फॉस्फोरस को पानी में क्यों रखा जाता है ? (a) क्योंकि उसका ज्वलन तापमान बहुत अधिक होता है। (b) क्योंकि उसका ज्वलन तापमान बहुत अधिक होता है। (c) क्योंकि उसका क्रांतिक तापमान अधिक होता है। (d) क्योंकि उसका क्रांतिक तापमान कम होता है। Ans. C 22. निम्नलिखित में से कौन-सा सफेद फॉस्फोरस है ? (a) P1 (b) P (c) P4 (d) P5 Ans. C 23. निम्नलिखित में से फॉस्फोरस का कौन-सा रूप सबसे ज्यादा प्रतिक्रियाशील है ? (a) काला फॉस्फोरस (b) श्वेत फॉस्फोरस (c) बैंगनी फॉस्फोरस (d) लाल फॉस्फोरस Ans. B 24. माचिस की तीलियों में होता है। (a) पोटैशियम (b) फॉस्फोरस (c) मैग्नीशियम (d) सल्फर Ans. B 25. निम्नलिखित में से किसे ग्रीन हाउस गैसों में शामिल नहीं किया जा सकता है ? (a) नाइट्रस ऑक्साइड (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) फॉस्फाइन (d) मिथेन Ans. C 26. ऑक्सीजन की खोज किसने की थी ? (a) कार्ल शीले (b) हुक (c) हाइजनबर्ग (d) विलियम्स Ans. A 27. सबसे प्रचुर मात्रा में मिलने वाला तत्व क्या है ? (a) सिलिकॉन (b) कैल्सियम (c) नाइट्रोजन (d) ऑक्सीजन Ans. D 28. एक ऑक्सीजन परमाणु में कितने संयोजी इलेक्ट्रॉन होते हैं ? (a) 2 (b) 6 (c) 8 (d) 16 Ans. B 29. निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी एक ग्रीन हाउस गैस नहीं है ? (a) CO2 (b) CH4 (c) NO2 (d) O2 Ans. D 30. ऑक्सीजन और ओजोन हैं— (a) ऐलोट्रोप्स (b) आइसोटोप्स (c) आइसोमर्स (d) आइसोबार्स Ans. A 31. निम्नलिखित में से कौन-सा त्रिपरमाणुक अणु (ट्राइएटोमिक अणु) है ? (a) क्लोरीन (b) ऑक्सीजन (c) अमोनिया (d) ओज़ोन Ans. D 32. ओजोन के अणु में ऑक्सीजन के……..परमाणु होते हैं। (a) 6 (b) 5 (c) 4 (d) 3 Ans. D 33. ओजोन का रासायनिक (केमिकल) फॉर्मुला क्या है ? (a) O (b) O2 (c) O3 (d) O4 Ans. C 34. ओजोन जीवमंडल को से बचाती है। (a) एक्स किरणें (b) अवरक्त किरणें (c) पराबैंगनी किरणें (d) गामा किरणें Ans. C 35. हानिकारक पराबैंगनी किरणों से रक्षा करने वाली भूमि के चारों ओर मौजूद ओज़ोन परत के क्षय का कारण कौन-सी गैस है ? (a) नाइट्रोजन ऑक्साइड (b) नाइट्रोजन (c) क्लोरोफ्लूरो कार्बन (d) ऑक्सीजन Ans. C 36. सल्फर का साधारण नाम क्या है ? (a) फ्रिऑन (b) गेलीना (c) लाइम (d) ब्रिमस्टोन Ans. D 37. सल्फर (Sulphur) ने अपना नाम किस भाषा से लिया है ? (a) लैटिन (b) संस्कृत (c) यूनानी (d) मंडेरिन Ans. A 38. प्याज काटते समय आँखों में जलन पैदा करने वाला यौगिक कौन है ? (a) कार्बन (b) नाइट्रोजन (c) सल्फर (d) हाइड्रोजन Ans. C 39. रबर को वल्कनित करने के लिए प्रयुक्त तत्व है- (a) सल्फर (b) ब्रोमीन (c) सिलिकॉन (d) फॉस्फोरस Ans. A 40. निम्नलिखित में कौन-से अधातु अपनी तरलीय अवस्था में अपरूपता प्रदर्शित करता है? (a) कार्बन (b) सल्फर (c) फॉस्फोरस (d) ब्रोमीन Ans. B 41. ज्वालामुखी पर्वतों से निम्नलिखित में से कौन-सी गैस निकलती है ? (a) हाइड्रोजन (b) सल्फर डाइऑक्साइड (c) क्लोरीन (d) नाइट्रोजन Ans. B 42. निम्नलिखित में से कौन-सी एक वायु प्रदूषक गैस है और जीवाश्म ईंधन के ज्वलन स्वरूप उत्पन्न होती है ? (a) हाइड्रोजन (b) सल्फर डाइऑक्साइड (c) ऑक्सीजन (d) नाइट्रोजन Ans. B 43. रसायन उद्योग में कौन ‘मूल रसायन’ माना जाता है ? (a) H2CO3 (b) HNO3 (c) H2SO4 (d) HCl Ans. C 44. संपर्क विधि इसके निर्माण में प्रयोग होती है- (a) HNO3 (b) HC1 (c) H3PO4 (d) H2SO4 Ans. D 45. मृत मछली से निकलने वाली दुर्गंध किन योगिकों की कारण होती है ? (a) अमीनो यौगिक (b) एल्डिहाइडिक यौगिक (c) सल्फर यौगिक (d) नाइट्रो यौगिक Ans. C 46. निम्नलिखित में से किसकी गंध सड़े हुए अण्डे जैसी होती है ? (a) सल्फर डाइऑक्साइड (b) नाइट्रस ऑक्साइड (c) हाइड्रोजन सल्फाइड (d) कार्बन मोनोक्साइड Ans. C 47. हवा में मौजूद निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी गैस पीतल के मलिनीकरण के लिए जिम्मेदार है ? (a) हाइड्रोजन सल्फाइड (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) नाइट्रोजन (d) कार्बन मोनोक्साइड Ans. A 48. निम्नलिखित पर विचार कीजिए- 1. हाइड्रोजन के ऑक्साइड3. सल्फर के ऑक्साइड 2. नाइट्रोजन के ऑक्साइड 3. सल्फर के ऑक्साइड उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से अम्लीय वर्षा के कारक हैं ? (a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3 (c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3 Ans. C 49. विद्युत केन्द्रों से उत्सर्जित कौन-सी गैस अम्लीय वर्षा का कारण बनती है ? (a) सल्फर डाइऑक्साइड (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) नाइट्रोजन (d) हीलियम Ans. A 50. अम्लीय वर्षा में निम्नलिखित में से क्या अधिकतम मात्रा में रहता है ? (a) HNO3 (b) HCl (c) H2SO4 (d) H2CO3 Ans. C |
● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
● Railway Group D Mock Test 01👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 02👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-03/
● Railway Group D Mock Test 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-04/
● Railway Group D Mock Test 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-test-05/
● Railway Group D Science Mock Test 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-06/
● Railway Group D Science Mock Test 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-07/
● Railway Group D Mock Test 08 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-08/
● Railway Group D Mock Test 09👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-09/
● Railway Group D Science Mock Test 10 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-10/

● Railway Group D Mock Test 11 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-11/
● Railway Group D Science Mock Test 12👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-12/
● Railway Group D Science Mock Test 13👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-practice-set-13/
● Railway Group D Science Mock Test 14 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-14/
