Railway Group D Science Mock Test 09 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस टेस्ट में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. नाभिकीय संयंत्रों में ग्रेफाइट का उपयोग किया जाता है- (a) ईंधन की तरह (b) स्नेहक की तरह (c) विमंदक की तरह (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं Ans. C 2. न्यूक्लीय रिऐक्टरों में विमंदक और प्रशीतक दोनों की तरह प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है- (a) साधारण पानी (b) द्रव हाइड्रोजन (c) द्रव अमोनिया (d) भारी पानी Ans. D 3. आयनिक यौगिकों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- I. आयनिक यौगिक ऐल्कोहॉल में अघुलनशील होते हैं। II. आयनिक यौगिक ठोस अवस्था में विद्युत के सुचालक होते हैं। उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सही है ? (a) केवल I (b) केवल II (c) I और II दोनों (d) न तो I और न ही II Ans. A 4. NaCl में यह बंध है- (a) आयनिक (b) सहसंयोजी (c) उपसहसंयोजी (d) H-बंध Ans. A 5. दो परमाणुओं के बीच बंध की प्रकृति अधिक होती है, यदि उनकी विद्युत् ऋणात्मकता का अंतर कम होता है। (a) ध्रुवीय (b) धात्विक (c) आयनिक (d) सहसंयोजक Ans. D 6. बंध पानी के अणु के भीतर परमाणुओं को बाँधकर रखता है। (a) अध्रुवीय सहसंयोजक (b) ध्रुवीय सहसंयोजक (c) आयनिक (d) निर्देशांक Ans. B 7. एक धातु के फॉस्फेट का सूत्र MHPO₁₄ है। इसके क्लोराइड का सूत्र होगा- (a) MCl (b) M₂Cl₂ (c) MCl₂ (d) MCl3 Ans. C 8. बेरियम को आदर्श गैस का इलेक्ट्रॉन विन्यास प्राप्त करने के लिए इलेक्ट्रॉनों को खोना होता है। (a) 1 (b) 2 (c) 3 (d) 4 Ans. B 9. ऑक्सीकरण प्रतिक्रिया में निम्नलिखित में से क्या होता है ? (a) इलेक्ट्रॉन में वृद्धि होती है (b) इलेक्ट्रॉन में कमी होती है (c) प्रोटीन में वृद्धि होती है (d) प्रोटीन में कमी होती है Ans. B 10. ऑक्सीकरण (उपचयन) में – 1. किसी पदार्थ से हाइड्रोजन विस्थापित होता है 2. किसी पदार्थ में धन विद्युत तत्व जोड़ा जाता है धन विद्युती तत्व का अनुपात बढ़ता है नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) नतो 1 न ही 2 Ans. A 11. निम्नलिखित रासायनिक तत्वों में से किस एक तत्व की अपने सभी यौगिकों में ऑक्सीकरण अवस्था समान होती है ? (a) कार्बन (b) फ्लोरीन (c) हाइड्रोजन (d) ऑक्सीजन Ans. B 12. इसका ऑक्सीकरण अंक सदैव-1 होता है ? (a) F (b) Cl (c) Br (d) 1 Ans. A 13. OF₂ में ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण अवस्था है- (a) +2 (b) -2 (c) + 1 (d) – 1 Ans. A 14. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ? (a) हाइड्रोजन के लिए ऑक्सीकरण अंक सदैव शून्य होता है। (b) हाइड्रोजन के लिए ऑक्सीकरण अंक सदैव + 1 होता है। (c) हाइड्रोजन के लिए ऑक्सीकरण अंक सदैव 1 होता है। (d) हाइड्रोजन के लिए एक से अधिक ऑक्सीकरण अंक हो सकते हैं। Ans. D 15. निम्नलिखित में सबसे प्रबल ऑक्सीकारक एजेंट क्या है ? (a) ऑक्सीजन (b) क्लोरीन (c) फ्लोरीन (d) आयोडीन Ans. C 16. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अपचायी अभिक्रिया है ? (a) 2 Mg (s) + O2 (g) → 2 MgO (s) (b) S (s) + O2 (g) → SO2 (g) (c) 2HgO (s) ऊष्मा → 2Hg (1) + O2 (g) (d) Mg (s) + S (s) → MgS (s) Ans. C 17. अभिक्रिया ZnO + C → Zn + CO, में ‘C’ निम्नलिखित में से किस एक के रूप में कार्य करता है ? (a) अम्ल (b) क्षार (c) उपचायक (d) अपचायक Ans. D 18. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : सूची-I (यौगिक) सूची-II (प्रकृति) A. सोडियम हाइड्रॉक्साइड 1. प्रबल अम्ल B. कैल्सियम ऑक्साइड 2. क्षार (अल्कली) C. ऐसीटिक अम्ल 3. क्षीण अम्ल D. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल 4. क्षारक (बेस) कूट :ABCD (a)2341 (b)2431 (c)1432 (d)1342 Ans. B 19. ऐम्फोटेरिक (उभयधर्मी) पदार्थ किस रूप में क्रिया करता है ? (a) अम्ल (b) क्षार (c) अम्ल और क्षार दोनों (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं Ans. C 20. यदि एक पदार्थ का pH मान जाएगा-7 से कम होता है तो इसे माना (a) न्यूट्रल-निष्पक्ष (b) आयन (c) एसिड-तेजाब (d) क्षार Ans. C 21. अम्ल वर्षा का pH मान कितना होता है ? (a) 5.5 या कम (b) 12.5 या ज्यादा (c) 10.5 या ज्यादा (d) 8.5 या ज्यादा Ans. A 22. बहु-आसुत जल के एक नमूने का pH मान है- (a) शून्य (b) 14 (c) शून्य के अतिनिकट (d) सात के अतिनिकट Ans. C 23. मानव रक्त के PH का अनुमानित मान क्या है ? (a) 7.4 (b) 7.9 (c) 6.7 (d) 8.1 Ans. A 24. जलीय घोल में निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे अधिक प्रबल क्षारक है ? (a) ट्राइएथिलेमाइन (b) अमोनिया (c) एथिलेमाइन (d) डाइएथिलेमाइन Ans. D 25. निम्नलिखित में से किस अम्ल में क्षारकता तीन है ? (a) डाइसोडियम हाइड्रोजन फॉस्फेट (b) सोडियम फॉस्फेट (c) फॉस्फोरिक अम्ल (d) सोडियम डाइहाइड्रोजन फॉस्फेट Ans. C 26. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबल विद्युत अपघटय है ? (a) हाइड्रोक्लोरिक एसिड (b) ऑक्जैलिक एसिड (c) ऐसीटिक एसिड (d) अमोनियम हाइड्रॉक्साइड Ans. A 27. दूध (Milk) है- (a) पायस (b) निलम्बन (c) फोम (d) जेल Ans. A 28. जब दो तरल पदार्थ एक-दूसरे में घुलते नहीं और सोल्यूशन नहीं बनाते हैं, तो उसे क्या कहते हैं ? (a) सॉल्वेंट (b) डीकैंटेशन (c) अभिश्रणीय(इम्मिसिवल) (d) सोल्यूट Ans. C 29. शक्कर के घोल में शक्कर एक है। (a) विलायक (b) घुला हुआ पदार्थ (c) कोलॉइड (d) सस्पेंशन Ans. B 30. मक्खन, कोलाइड कब बनता है ? (a) जब प्रोटीन पानी में छितरा जाता है। (b) जब पानी में वसा छितरा जाता है। (c) जब वसा की गुलिकाएँ पानी में छितरे जाते हैं। (d) जब कार्बोहाइड्रेट पानी में घुल जाता है। Ans. C 31. स्मोग किसका संयोजन है ? (a) हवा और जलवाष्प (b) पानी और धुआँ (c) आग और पानी (d) धुआँ और कोहरा Ans. D 32. एक घोल किसकी कोलाइडी विलयन होता है ? (a) द्रव में द्रव (b) द्रव में ठोस (c) ठोस में गैस (d) ठोस में ठोस Ans. A 33. निम्न में से कौन-सा नियम गैस से संबंधित नहीं है ? (a) बॉयल का नियम (b) जूल का नियम (c) एवोगेड्रो का नियम (d) चार्ल्स का नियम Ans. B 34. कौन-सा समीकरण चार्ल्स नियम को प्रकट करता है? (a) V∝C/T (b) V∝1/P (c) V∝T (d) V∝1/V Ans. C 35. “समान तापमान एवं दबाव पर सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या बराबर होती है” इस नियम को कहा जाता है- (a) बॉयल का नियम (b) चार्ल्स का नियम (c) एवोगाड्रो का नियम (d) गे-लुसाक का नियम Ans. C 36. किसी गैस का आण्विक द्रव्यमान होता है। (a) उसके वाष्पदाब से दुगुना (b) उसके वाष्पदाब के बराबर (c) उसके वाष्पदाब से आधा (d) इसके वाष्पदाब से असम्बद Ans. A 37. “परम शून्य” को किस प्रकार परिभाषित किया जाता है ? (a) वह तापमान जिस पर सब आण्विक गति बंद हो जाती है (b) जिस पर जल 298 K पर उबलता है (c) जिस पर तरल हीलियस उबलता है (d) जिस पर आयतन शून्य हो जाता है Ans. A 38. जिस रासायनिक अभिक्रिया से ऊष्मा निकलती है, उसे अभिक्रिया कहा जाता है। (a) ऊष्माशोषी (b) संयोजन (c) अपघटन (d) ऊष्माक्षेपी Ans. D 39. निम्न में से कौन-सी रासायनिक प्रतिक्रिया की प्रकृति हमेशा ऊष्माशोषी होती है ? (a) दहन प्रतिक्रिया (b) अपघटन प्रतिक्रिया (c) विस्थापन प्रतिक्रिया (d) संयोजन प्रतिक्रिया Ans. B 40. प्रकाश ऊर्जा से पानी के अणु के विखंडन की प्रक्रिया को कहते हैं। (a) प्रकाश अपघटन (b) विकिरण अपघटन (c) विद्युत अपघटन (d) ताप अपघटन Ans. A 41. वर्तमान में हमारे द्वारा उपयोग किए जाने वाले रासायनिक प्रतिकों की उपयोग विधि किसने तैयार की थी ? (a) लुई पाश्चर (b) रॉबर्ट बॉयल (c) बर्जिलियस (d) जॉन डाल्टन Ans. C 42. निम्नलिखित में से कौन-सा रासायनिक प्रतीकों के बारे में सच नहीं है ? (a) यह तत्वों के नामों के लिए एक आशुलिपि (शोर्ट हैंड) संकेतन हैं। (b) यह प्रतीक एक या दो अक्षरों के होते हैं। (c) क्लोरीन के लिए रासायनिक प्रतीक CI है। (d) ये जेम्स चाडविक और जे. जे. थॉमसन द्वारा प्रस्तावित किये गए थे। Ans. D 43. निम्नलिखित में से किसे ऑरम (Aurum) कहा जाता है? (a) काँसा (b) सोना (c) चाँदी (d) ताँबा Ans. B 44. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प जीवाश्म ईंधन नहीं है? (a) कोयला (b) तेल (c) पीट (d) बिजली Ans. D 45. निम्न में से किस एक का ईंधन मान अधिकतम होता है ? (a) हाइड्रोजन (b) चारकोल (c) प्राकृतिक गैस (d) गैसोलिन Ans. A 46. प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से निम्न में से सर्वोत्तम ईंधन कौन-सा है ? (a) हाइड्रोजन (b) मिथेन (c) एथेनॉल (d) ब्यूटेन Ans. A 47. निम्नलिखित में से कौन-से इंधन से सबसे कम पर्यावरण प्रदूषण होता है ? (a) डीजल (b) केरोसीन (c) हाइड्रोजन (d) कोयला Ans. C 48. जल गैस किसका संयोजन है ? (a) CO और H₂O (b) CO₂ और CO (c) CO और H₂ (d) CO₂ और H₂ Ans. C 49. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, भाप-अंगार गैस है ? (a) कार्बन मोनोक्साइड और हाइड्रोजन का मिश्रण (b) कार्बन मोनोक्साइड और नाइट्रोजन का मिश्रण (c) कार्बन डाइऑक्साइड और जलवाष्प का मिश्रण (d) कार्बन मोनोक्साइड और जलवाष्प का मिश्रण Ans. A 50. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग नोदक या रॉकेटों में ईंधन के रूप में किया जा सकता है ? (a) द्रव हाइड्रोजन + द्रव नाइट्रोजन (b) द्रव ऑक्सीजन + द्रव ऑर्गन (c) द्रव नाइट्रोजन + द्रव ऑक्सीजन (d) द्रव हाइड्रोजन + द्रव ऑक्सीजन Ans. D |
● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
● Railway Group D Mock Test 01👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 02👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-03/
● Railway Group D Mock Test 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-04/
● Railway Group D Mock Test 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-test-05/
● Railway Group D Science Mock Test 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-06/
● Railway Group D Science Mock Test 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-07/
● Railway Group D Mock Test 08 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-08/
