Railway Group D Science Mock Test 08 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस टेस्ट में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. दो तत्व-कैल्सियम (परमाणु क्रमांक 20) और ऑर्गन (परमाणु क्रमांक 18) है। दोनों तत्वो की द्रव्यमान संख्या 40 है। ऐसे तत्वों को क्या कहा जाता है ? (a) समन्यूट्रॉनिक (b) समआयतनिक (c) समभारिक (d) समस्थानिक Ans. C 2. किसी परमाणु के उच्चतम ऊर्जा स्तर में स्थित इलेक्ट्रॉनों की कहा जाता है। (a) संयोजकता प्रोटोंस (b) कक्षीय इलेक्ट्रोन्स (c) संयोजकता इलेक्ट्रोन्स (d) कक्षीय प्रोटोंस Ans. C 3. किसी तत्व के रासायनिक गुणधर्म किस पर निर्भर करते हैं ? (a) तत्व की सबसे बाहरी कोश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या (b) तत्व के समस्थानिकों की संख्या (c) तत्व की द्रव्यमान संख्या (d) तत्व में न्यूट्रॉनों की कुल संख्या Ans. A 4. रेडियोसक्रियता की परिघटना की खोज किसने की ? (a) मेरी क्यूरी (b) पियरे क्यूरी (c) हेनरी बेकेरल (d) जे.जे. थॉमसन Ans. C 5. रेडियोधर्मिता का यूनिट क्या है ? (a) एंग्स्ट्रम (b) कैंडेला (c) फर्मी (d) क्यूरी Ans. D 6. रेडियोधर्मिता नापी जाती है— (a) गिगर-मूलर काउण्टर (b) पोलरीमीटर (c) कैलोरीमीटर (d) बैरोमीटर Ans. A 7. रेडियोधर्मी वस्तुओं को किससे बने पात्र में रखना चाहिए ? (a) सीसा (b) इस्पात (c) लोहा (d) ऐलुमिनियम Ans. A 8. रेडियोधर्मी तत्व किसका उत्सर्जन करते हैं ? (a) पराबैंगनी किरणों का (b) a, ẞ तथा ४ का विकिरण (c) रेडियो तरंगें (d) अवरक्त तरंगें Ans. B 9. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है ? (a) अल्फा किरण (b) बीटा किरण (c) गामा किरण (d) एक्स किरण Ans. B 10. निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं ? (a) अल्फा किरण (b) बीटा किरण (c) गामा किरण (d) एक्स किरण Ans. B 11. रेडियोधर्मी पदार्थ में किस दौरान कोई परिवर्तन (द्रव्यमान या आवेश में) नहीं होता ? (a) ẞ-उत्सर्जन (b) y (गामा)-उत्सर्जन (c) ऑक्सीकरण (d) a (अल्फा)-उत्सर्जन Ans. B 12. α, β तथा ४ की वेधन शक्तियाँ अपने अवरोही क्रम में किस क्रम में होती हैं ? (a) α, β, γ (b) γ, β, α (c) β, α, γ (d) γ, α, β Ans. B 13. न्यूनतम पारगम्य शक्ति किरण कौन-सी है ? (a) α -किरण (b) X-किरण (c) γ -किरण (d) β-किरण Ans. A 14. अल्फा कण में क्या होते हैं ? (a) 2 प्रोटॉन व 2 न्यूट्रॉन (b) 1 प्रोटॉन व 4 इलेक्ट्रॉन (c) 2 प्रोटॉन व 4 न्यूट्रॉन (d) 1 प्रोटॉन व 1 न्यूट्रॉन Ans. A 15. अल्फ़ा पार्टिकल्स होते हैं। (a) बीटा पार्टिकल्स से मात्रा में दोगुने (b) ऋण आवेशित (c) गामा किरणों की तुलना में कम आयनायजिंग क्षमता (d) बिल्कुल हीलियम के केंद्रक के जैसा Ans. D 16. a-कण में दो धनात्मक आवेश (चार्ज) होते हैं। इसका द्रव्यमान निम्न में से किस एक के लगभग बराबर होता है ? (a) दो प्रोटॉन का द्रव्यमान (b) हीलियम के एक परमाणु का द्रव्यमान (c) दो पॉजिट्रॉन तथा दो न्यूट्रॉन के द्रव्यमानों का योग (d) दो पॉजिट्रॉन का द्रव्यमान, क्योंकि प्रत्येक पॉजिट्रॉन में एकल धनात्मक आवेश होता है। Ans. B 17. रेडियोऐक्टिव सामग्री से उत्सर्जित बीटा किरणें क्या हैं ? (a) केन्द्रक द्वारा उत्सर्जित आवेशित कण (b) उदासीन कण (c) विद्युत्-चुम्बकीय विकिरण (d) केन्द्रक (न्यूक्लिअस) के चारों ओर घूमने वाले इलेक्ट्रॉन Ans. D 18. ४-किरणें किससे बनी होती हैं? (a) मेसॉन कण (b) न्यूट्रिनों कण (c) हिग्स बोसॉन (d) विद्युत् चुंबकीय तरंगें Ans. D 19. किसी नाभिक के गामा क्षय से क्या होता है ? (a) नाभिक की द्रव्यमान-संख्या बदलती है, जबकि इसका परमाणु-क्रमांक नहीं बदलता है। (b) नाभिक की द्रव्यमान-संख्या नहीं बदलती है, जबकि इसका परमाणु-क्रमांक बदलता है। (c) नाभिक की द्रव्यमान संख्या और परमाणु-क्रमांक दोनों बदलते हैं। (d) न तो नाभिक की द्रव्यमान-संख्या बदलती है और न ही परमगुण-क्रमांक बदलता है। Ans. D 20. निम्नलिखित में से कौन एक रेडियोसक्रिय तत्व है ? (a) सीसा (b) पोटैशियम (c) प्लूटोनियम (d) मोलिब्डेनम Ans. C 21. कार्बन डेटिंग निम्न की आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होती है- (a) जीवाश्म (b) पौधा (c) चट्टान (d) इनमें कोई नहीं Ans. A 22. कार्बन तिथि निर्धारण में कार्बन का कौन-सा/से समस्थानिक प्रयुक्त होता है/होते हैं ? (a) केवल 6 ^ (C¹⁴) (b) केवल6 ^ (C¹³) (c) केवल6 ^ (C¹²) (d) 6 C¹² 6 ^ (C¹⁴) Ans. A 23. एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्द्ध आयु 10 दिन है, इसका अभिप्राय यह है कि- (a) पदार्थ का पूर्ण विघटन 20 दिनों में हो जाएगा (b) पदार्थ का पूर्ण विघटन 40 दिनों में हो जाएगा (c) पदार्थ के 3/4 भाग का विघटन 20 दिनों में हो जाएगा (d) पदार्थ के 1/4 भाग का विघटन 5 दिनों में हो जाएगा Ans. C 24. रेडियोधर्मी पदार्थ का आधा जीवनकाल 70 दिन का है। उसी पदार्थ का एक ग्राम कितने दिन बाद 0.25 ग्राम रह जायेगा ? (a) 140 दिन (b) 70 दिन (c) 210 दिन (d) 280 दिन Ans. A 25. किसी रेडियो सक्रिय पदार्थ रेडियम की अर्द्ध आयु 1600 वर्ष है। कितने वर्ष बाद रेडियो सक्रिय पदार्थ का 25% अंश बच जाएगा ? (a) 3200 वर्ष (b) 1/4 वर्ष (c) 1/8 वर्ष (d) 1/16 वर्ष Ans. A 26. रक्त कैंसर (ल्यूकीमिया) की रोकथाम में प्रयोग किये जाने वाला रेडियो समस्थानिक है- (a) आयोडीन-131 (b) सोडियम-24 (c) फॉस्फोरस-32 (d) कोबाल्ट-60 (e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक Ans. D 27. निम्नलिखित में कौन-सा सुमेलित नहीं है ? (a) कोबाल्ट-60——— शरीर के अन्तरंग के अर्बुद का उपचार (b) आयोडीन-131 —– थायरॉइड अर्बुद का उपचार (c) फॉस्फोरस-32 —— श्वेतरक्तता का उपचार (d) गोल्ड-198 —– रेटिना दोषों का उपचार Ans. D 28. कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है- (a) अल्फा किरणें (b) बीटा किरणें (c) गामा किरणें (d) एक्स किरणें Ans. C 29. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :सूची-I (तत्व)सूची-II (अनुप्रयोग) A. यूरेनियम का समस्थानिक. 1. कैंसर का उपचार B. कोबॉल्ट का समस्थानिक. 2. गलगण्ड का उपचार C. आयोडीन का समस्थानिक. 3.द्वितीयक कैंसर का उपचार D. रेडियम का समस्थानिक. 4. नाभिकीय ईंधन कूट :ABCD (a)3214 (b)4213 (c)4123 (d)3124 Ans. C 30. किस प्रकार की अभिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है ? (a) संलयन अभिक्रिया (b) विखंडन अभिक्रिया (c) रासायनिक अभिक्रिया (d) प्रकाश-रासायनिक अभिक्रिया Ans. B 30. किस प्रकार की अभिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है ? (a) संलयन अभिक्रिया (b) विखंडन अभिक्रिया (c) रासायनिक अभिक्रिया (d) प्रकाश-रासायनिक अभिक्रिया Ans. B 31. परमाणु विखंडन की प्रक्रिया है। (a) परमाणु रूपांतरण (b) एक भारी परमाणु नाभिक के उपखंड (c) एक नए नाभिक के गठन के लिए दो या दो से अधिक नाभिकों की टक्कर (d) अणुओं के उपखंड Ans. B 32. नीचे एक अभिकथन और एक कारण दिया गया है। अभिकथन (A) : परमाणु विखंडन की घटना अत्यधिक ऊर्जा उत्पन्न करती है।कारण (R) :उत्तर चुनें।वह प्रक्रिया जिसमें एक नाभिक दो भागों में टूट जाता है, परमाणु विखंडन कहलाता है। (a) अभिकथन और कारण दोनों सही है और कारण, अभिकथन की उचित व्याख्या है। (b) अभिकथन और कारण दोनों सही है लेकिन कारण, अभिकथन की उचित व्याख्या नहीं है। (c) अभिकथन और कारण दोनों गलत हैं। (d) अभिकथन सही है, लेकिन कारण गलत है। Ans. B 33. परमाणु बम किस सिद्धांत पर आधारित है ? (a) अनियंत्रित नाभिकीय संलयन (b) अनियंत्रित नाभिकीय विखंडन (c) नियंत्रित नाभिकीय विखंडन (d) नियंत्रित नाभिकीय संलयन Ans. A 34. परमाणु प्रस्फोटन किसके द्वारा प्रेरित होता है ? (a) तापीय न्यूक्लियर अभिक्रिया (b) रासायनिक अभिक्रिया (c) नियन्त्रित श्रृंखला अभिक्रिया (d) अनियंत्रित श्रृंखला अभिक्रिया Ans. D 35. जापान पर गिराए गये परमाणु बमों के नाम क्या थे ? (a) लिटिल बॉय और फैट मैन (b) लिटिल मेन और फैट बॉय (c) लिटिल गर्ल और फैट वुमन (d) लिटिल वुमन और फैट गर्ल Ans. A 36. वर्ष 1945 में नागासाकी में गिराए गए बमों में कौन-सा विस्फोटक प्रयुक्त किया गया था ? (a) सोडियम (b) पोटैशियम (c) प्लूटोनियम (d) यूरेनियम Ans. C 37. न्यूक्लीयर संलयन के दौरान निम्नलिखित में से क्या होता है? (a) न्यूट्रॉन बमबारी से भारी न्यूक्लिअस खंडित होता है (b) एक भारी न्यूक्लिअस स्वतः ही खंडित हो जाता है (c) दो हल्के न्यूक्लाई मिल कर एक भारी न्यूक्लियस बनाते हैं (d) एक हल्का न्यूक्लिअस स्वतः ही खंडित हो जाता है Ans. C 38. निम्नलिखित में से कौन-सा सौर ऊर्जा का स्रोत है ? (a) नाभिकीय विखण्डन (b) नाभिकीय संलयन (c) कृत्रिम रेडियोधर्मिता (d) X-किरण उत्सर्जन Ans. B 39. हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है ? (a) नियंत्रित विखंडन अभिक्रिया (b) अनियंत्रित विखंडन अभिक्रिया (c) नियंत्रित संलयन अभिक्रिया (d) अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया Ans. D 40. ‘हाइड्रोजन बम’ विकसित किया गया था- (a) एडवर्ड टेलर द्वारा (b) बरनर बॉन ब्रॉन द्वारा (c) जे. रॉबर्ट ओपनहीमर द्वारा (d) सैमुअल कोहेन द्वारा Ans. A 41. परमाणु रिएक्टर का आविष्कार किसने किया ? (a) बेनोईट फोर्नीरोन (b) एडॉल्फ गैस्टन यूजेन फिक (c) सैंडफ़ोर्ड फ्लेमिंग (d) एनरिको फर्मी Ans. D 42. एक परमाणु रिएक्टर में नियंत्रण रॉड (कैडमियम की रॉड) क्या काम करती है ? (a) विखंडन (Fission) प्रतिक्रिया के दौरान उत्पन्न अत्यधिक ऊष्मा को अवशोषित करता है और इस प्रकार तापमान में अधिक वृद्धि को रोकता है। (b) चेन रिएक्शन को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त न्यूट्रॉन को अवशोषित करता है। (c) न्यूटॉन की ऊर्जा को कम करता है, ताकि उन्हें आगे विखंडन प्रतिक्रिया के लिए उपयोग किया जा सके । (d) चेन विखंडन प्रतिक्रिया के लिए आवश्यक न्यूटॉन उत्पन्न करता है। Ans. B 43. परमाणु रिएक्टर में विखंडन प्रतिक्रिया की दर को नियंत्रित करने के लिए का प्रयोग किया जाता है, जो खुद में ही विखंडन के बिना न्यूट्रॉन अवशोषित करता है। (a) भारी पानी (b) ग्रेफाइट (c) पानी (d) कैडमियम Ans. D 44. नाभिकीय रिएक्टरों की मूल प्रक्रिया क्या है ? (a) संलयन (b) रेडियोसक्रियता (c) विखंडन (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं Ans. C 45. कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में निम्नलिखित में से कौन-सा एक शीतलक प्रयोग में लाया जाता है ? (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) द्रवित सोडियम (c) समुद्री जल (d) भारी जल Ans. B 46. नाभिकीय अभिक्रिया के दौरान श्रृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्यूट्रॉनों का अवशोषण करने हेतु निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता है ? (a) बोरॉन (b) भारी पानी (c) यूरेनियम (d) प्लूटोनियम Ans. A 47. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ नाभिकीय रिएक्टर में मंदक का काम करता है? (a) ओजोन (b) भारी हाइड्रोजन (c) भारी जल (d) हाइड्रोजन परॉक्साइड Ans. C 48. नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है ? (a) थोरियम को (b) ग्रेफाइट को (c) साधारण जल को (d) रेडियम को Ans. D 49. एक नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का क्या कार्य होता है ? (a) न्यूट्रॉन की गति को कम करना (b) न्यूट्रॉन की गति को बढ़ाना (c) रिएक्टर को ठण्डा करना (d) नाभिकीय क्रिया को रोकना Ans. A 50. किसी परमाणु रिएक्टर में भारी जल क्या होता है ? (a) विआयनित (डिऑयनाइज्ड) जल (b) ऑक्सीजन के अपेक्षाकृत भारी समस्थानिक का एक ऑक्साइड (c) बर्फ और जल का मिश्रण (d) हाइड्रोजन के अपेक्षाकृत भारी समस्थानिक का एक ऑक्साइड Ans. D |
● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
● Railway Group D Mock Test 01👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 02👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-03/
● Railway Group D Mock Test 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-04/
● Railway Group D Mock Test 05 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-test-05/
● Railway Group D Science Mock Test 06 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-06/
● Railway Group D Science Mock Test 07 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-07/
